इराका में सक्रिय इस्लामिक स्टेट (आईएस) के सुन्नी आतंकवादियों द्वारा दूसरे अमेरिकी पत्रकार स्टीवन स्कॉटलॉफ की हत्या किए जाने के बाद यूनेस्को ने गुरुवार को सभी सरकारों से पत्रकारों की सुरक्षा बढ़ाने का आह्वान किया। यूनेस्को की महासचिव इरिना बोकोवा ने एक बयान में कहा है, "मैं स्टीवन की हत्या की घोर निंदा करती हूं।"
फ्लोरिडा के स्वतंत्र पत्रकार स्कॉटलॉफ (31) एक वर्ष पहले सीरिया में लापता हो गए थे। 3 सितंबर को उनकी सिर काट कर हत्या कर दी गई। उनकी हत्या से दो सप्ताह पहले आईएस ने अमेरिका के फोटो पत्रकार जेम्स फोली की हत्या कर दी थी। प्रवक्ता ने कहा, "वे जेम्स फोली की तरह ही बहादुर व्यक्ति थे और दुनिया को यह बताने चले थे कि सच क्या है।"