राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'शिक्षक दिवस'के मौके पर शुक्रवार को देश के शिक्षकों को शुभकामनाएं दी। राष्ट्रपति ने अपने संदेश में कहा, "शिक्षकों को अपने छात्रों का मित्र, दार्शनिक और मार्गदर्शक होना चाहिए। वे उन मोमबत्तियों की तरह हैं, जो दूसरों को प्रकाश देने के लिए जलते हैं। भारत में हम उस पवित्र परंपरा के उत्तराधिकारी हैं, जिसमें हमारे गुरु, संत तथा ज्ञानियों ने निस्वार्थ भाव से हमारे मस्तिष्क का विकास किया और हमें बुद्धिजीवी बनाया।"
उन्होंने कहा, "हमारे समाज, खासतौर से छात्रों को शिक्षकों के प्रति सम्मान और समर्पण रखना चाहिए, जो खुद को अपने छात्रों के लिए समर्पित कर देते हैं और ज्ञान एवं आवश्यक सभ्यतागत मूल्यों को आत्मसात करने में हमारे युवाओं की मदद करते हैं।"राष्ट्रपति ने कहा, "इस अवसर पर, हमारे देश के सभी शिक्षकों को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं और हमारे देश को उनके अपार योगदान के लिए शुक्रिया।"
वहीं, प्रधानमंत्री मोदी ने ट्विटर पर अपने संदेश में लिखा, "शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं। हम सभी शिक्षकों को नमन करते हैं, जो अथक रूप से ज्ञान का दीपक जलाते हैं।"प्रधानमंत्री ने लिखा, "शिक्षक, विद्वान और राजनेता डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन को श्रद्धांजलि। वह पूरे देश के लिए एक प्रेरणा हैं।"