सर्वोच्च न्यायालय सहारा समूह के प्रमुख सुब्रत राय की याचिका पर सोमवार को सुनवाई करेगा, जिसमें उन्होंने अपनी संपत्तियों की बिक्री के लिए वार्ता करने के उद्देश्य से तिहाड़ जेल परिसर के कांफ्रेंस हॉल में और 10 दिन तक रहने देने की अनुमति मांगी है। सहारा के वकील ने न्यायमूर्ति टी.एस. ठाकुर के समक्ष यह अनुरोध किया।
सहारा समूह अपनी देश-विदेश की संपत्ति की बिक्री कर 10,000 करोड़ रुपये जुटाना चाहता है। न्यायालय ने समूह के प्रमुख सुब्रत राय और दो निदेशकों को जेल से छोड़ने के लिए 10,000 करोड़ रुपये जमा करने की शर्त रखी है।
यह राशि निवेशकों से वैकल्पिक रूप से पूर्ण परिवर्तनीय डिबेंचर (ओएफसीडी) के जरिये जुटाई गई एक बड़ी रकम का हिस्सा है, जो समूह को निवेशकों को वापस करना है।