बिहार के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने शुक्रवार को शिक्षक दिवस के मौके पर राज्य में 40 परिवारों के बीच एक विद्यालय खोलने की घोषणा की। उन्होंने राज्य के प्रत्येक पंचायत में 12 वीं तक (प्लस 2) का एक स्कूल खोलने की भी बात कही। पटना में शिक्षक दिवस के मौके पर शिक्षक सम्मान समारोह में उन्होंने चयनित शिक्षकों को सम्मानित किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि शिक्षक न केवल बच्चों के भविष्य को संवारता है बल्कि उन्हें आकर भी देता है। उन्होंने शिक्षकों से न केवल किताबी शिक्षा बल्कि मानव संस्कारों की भी शिक्षा देने की अपील की।
उन्होंने राज्य में प्रत्येक 40 परिवारों पर एक विद्यालय तथा प्रत्येक पंचायत में 12वीं तक के विद्यालय खोलने की घोषणा करते हुए कहा कि गांव तक शिक्षा और उसके बाद उच्च शिक्षा पहुंचाना सरकार का लक्ष्य है। मुख्यमंत्री ने शिक्षक दिवस के मौके पर राज्य के चयनित 15 शिक्षकों को सम्मानित किया। इन चयनित शिक्षकों को नकद राशि, प्रशस्ति पत्र और शॉल भेंटकर सम्मनित किया गया। इस मौके पर बिहार के शिक्षा मंत्री वृषिण पटेल समेत कई मंत्री भी उपस्थित थे।