Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78547

सीधी (मध्यप्रदेश) की खबर (05 सितम्बर)

$
0
0
आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत

सीधी 05 सितम्बर 2014     उपखण्ड अधिकारी गोपद बनास/सिहावल श्री शैलेन्द्र सिंह द्वारा आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है। जारी आदेशानुसार जानकी विश्वकर्मा पत्नी भारत विश्वकर्मा निवासी ग्राम खड़बड़ा तहसील सिहावल की मृत्यु जहरीला कीड़ा (सर्पदंश) के काटने से होने पर मृतिका के वारिस पति भारत विश्वकर्मा को 50 हजार रूपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है। इसी प्रकार विजय लाल कोल आत्मज तुलसी कोल निवासी चमरौंहा तहसील सिहावल की मृत्यु जहरीला कीड़ा (सर्पदंश) के काटने होने पर मृतक के वारिस पत्नी शकुन्तला कोल को 50 हजार रूपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है। इसी प्रकार सुम्पल यादव पुत्री रामनाथ यादव उम्र 13 वर्ष निवासी ग्राम रामनगरकला तहसील सिहावल की मृत्यु जहरीला कीड़ा (सर्पदंश) के काटने के कारण होने पर मृतक के वारिस पिता रामनाथ यादव को 50 हजार रूपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है। 

अन्न उत्सव का आयोजन 7 सितम्बर को

सीधी 05 सितम्बर 2014   शासन के निर्देशानुसार कलेक्टर के मार्गदर्शन में 7 सितम्बर को जिले में अन्न उत्सव का आयोजन किया जाएगा। सार्वजनिक वितरण प्रणाली अंतर्गत खाद्यान्न वितरण को सुनिश्चित एवं उसकी मानीटरिंग करने के लिए जिले की समस्त उचित मूल्य  दुकानों पर पृथक से शासकीय कर्मचारियों को नोडल अधिकारियों के रूप में नियुक्त किया गया है। नोडल अधिकारी अन्न उत्सव दिवस पर शासकीय उचित मूल्य दुकान पर प्रातः 8 बजे उपस्थित होकर दुकान के स्टाक का सत्यापन करेंगे। साथ ही विक्रेताओं से वितरण कार्य कराया जाकर वितरण रजिस्टर को नोडल अधिकारी एवं उपस्थित जनप्रतिनिधियों द्वारा प्रमाणित किया जाएगा। नोडल अधिकारियों को मौके पर निरीक्षण प्रपत्र भरना होगा। इस प्रपत्र को जोनल अधिकारी को सौपा जाएगा। जोनल अधिकारी अपने क्षेत्रान्तर्गत समस्त निरीक्षण प्रपत्रों का संकलन कर संबंधित उपखण्ड अधिकारी को प्रस्तुत करेंगे। क्षेत्र के प्रतिनिधियों से अपेक्षा की गई है कि  वे इस दिन उचित मूल्य दुकान में उपस्थित होकर वितरण कार्य का अवलोकन करें। ज्ञातव्य है कि अन्न उत्सव का तात्पर्य यह नहीं है कि दुकान केवल अन्न उत्सव के दिन ही खोली जाएगी बल्कि माह के समस्त दिवसों में वितरण का कार्य किया जाएगा। अन्न उत्सव के दिन कोई अवकाश रहने पर भी उचित मूल्य दुकान खोली जाएगी और खाद्यान्न का वितरण कराया जाएगा। अन्न उत्सव के सफल संचालन के लिए सेक्टर एवं जोनल अधिकारी भी नियुक्त किए गए हैं। जिला स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है जिसका दूरभाष क्रमांक 07822-250220 है। 

ब्लाक स्तरीय स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन माह सितम्बर में

सीधी 05 अगस्त 2014   कलेक्टर श्री विशेष गढ़पाले के कुशल मार्गदर्शन एवं निर्देशन में ब्लाक स्तरीय स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन माह सितम्बर में किया जाएगा। स्वास्थ्य शिविरों का मुख्य उद्देश्य स्वास्थ्य विभाग की महत्वपूर्ण योजनाओं का क्रियान्वयन, पर्यवेक्षण के व्यापक प्रचार-प्रसार तथा आम जनता की समस्याओं को मौके पर सुनकर उनका तत्काल निराकरण सुनिश्चित कराना है। कलेक्टर द्वारा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया गया है कि उक्त शिविरों में मेडिकल बोर्ड टीम के साथ उपस्थित रहें। शिविर आयोजन की सम्पूर्ण व्यवस्था का दायित्व संबंधित विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी को सौपा गया है। ये स्वास्थ्य शिविर विकासखण्ड सीधी के ग्राम चैफाल पवाई में 13 सितम्बर को, रामपुर नैकिन के ग्राम चरकी में 18 सितम्बर को, मझौली के ग्राम बनियाटोला में 24 सितम्बर को, सिहावल के ग्राम नकझरखुर्द में 27 सितंबर को तथा कुसमी के ग्राम भुइमाड़ में 30 सितम्बर को आयोजित किए जाएंगे।  

पोषण आहार सप्ताह अंतर्गत क्विज प्रतियोगिता आयोजित

सीधी 05 सितम्बर 2014   राष्ट्रीय पोषण आहार सप्ताह का आयोजन एक सितम्बर से 7 सितम्बर तक किया जा रहा है। इसी तारतम्य में एकीकृत बाल विकास परियोजना सीधी क्रमांक-2 के ग्राम रामपुर में जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्रीमती प्रतिभा पाण्डेय द्वारा सखी सहेली एवं किशोरी बालिकाओं के साथ क्विज प्रतियोगिता के माध्यम से जानकारी का आदान प्रदान किया गया। साथ ही सखी सहेली किशोरी बालिकाओं के पोषण तथा स्वास्थ्य के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। कार्यक्रम में उपस्थित किशोरी बालिकाओं को आयरन फोलिक एसिड की गोलियों का वितरण स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से किया गया। इस अवसर पर परियोजना अधिकारी श्रीमती रतन सिंह, एन.ए.एम. श्रीमती मालती पटेल, श्रीमती कमलेश सिंह, एम.पी.डब्लू. ए.के.सोंधिया एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित थे। 

प्रतिभाखोज चयन परीक्षा हेतु आॅनलाईन आवेदन 15 सितम्बर तक

सीधी 05 सितम्बर 2014     जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा बताया गया कि राष्ट्रीय मीन्स कम मैरिट छात्रवृत्ति चयन परीक्षा वर्ष 2014-15 एवं राष्ट्रीय प्रतिभाखोज प्रथम चयन परीक्षा वर्ष 2014-15 का आॅनलाईन आवेदन-पत्र भरने की अंतिम तिथि 15 सितम्बर 2014 है। परीक्षा 2 नवम्बर 2014 दिन रविवार को आयोजित होगी।  

जिले में अब तक 520.1 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

सीधी 05 सितम्बर 2014   जिले में इस वर्ष अब तक 520.1 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। पिछले वर्ष इस अवधि तक 908.5 मि.मी. वर्षा रिकार्ड की गई थी। अधीक्षक भू-अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस वर्ष जिले में तहसीलवार रामपुर नैकिन में 202.2 मि.मी., चुरहट में 276.4 मि.मी., गोपद बनास में 820.8 मि.मी., सिहावल में 674.1, मझौली में 601.4 मि.मी. एवं कुसमी में 546 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है।

कारण बताओ नोटिस जारी

सीधी 05 सितम्बर 2014     कलेक्टर श्री विशेष गढ़पाले द्वारा अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सीधी एवं प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सीधी श्री राजेन्द्र शर्मा को कर्तव्य से अनुपस्थित पाए जाने तथा दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही बरतने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। जारी नोटिस में उल्लेख किया गया है कि 30 अगस्त 2014 को कर्तव्य स्थल से अनुपस्थित पाए गए। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सीधी का प्रभार होने पर भी आप ग्राम कठौली व चैफाल के इंदिरा आवास योजना के हितग्राहियों के भुगतान संबंधी शिकायत समाधान आॅल लाइन में होते हुए भी जान बूझकर मुख्यालय से अनुपस्थित रहे। आप बिना पूर्व सूचना एवं बिना अनुमति के अपने कर्तव्य से अनुपस्थित रहने के आदी हैं। आपका यह कृत्य अपने पदीय कर्तव्यों के प्रति लापरवाही एवं उदासीनता का परिचायक है जो म0प्र0सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के तहत कदाचरण की श्रेणी में आता है। लापरवाही एवं अनुशासनहीनता के लिए पत्र प्राप्ति के तीन दिवस के अन्दर कारण स्पष्ट करें कि क्यों न आपके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही का प्रस्ताव वरिष्ठ कार्यालय की ओर प्रेषित किया जाए। 

संयुक्त परामर्शदात्री समिति की बैठक 15 सितम्बर को

सीधी 05 सितम्बर 2014     कलेक्टर श्री विशेष गढ़पाले की अध्यक्षता में संयुक्त परामर्शदात्री समिति की बैठक 15 सितम्बर को दिन के 12 बजे से कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गई है। बैठक हेतु विभागवार एजेन्डा संबंधित संघों से 8 सितम्बर तक चाहा गया है।

आईडीबीआई बैंक सीधी शाखा का शुभारम्भ

sidhi news
भारत सरकार के स्वामित्व वाले बैंक आईडीबीआई बैंक की सीधी शाखा का शुभारम्भ शुक्रवार, 05 सितम्बर 2014 को किया गया। मुख्य अतिथि जिलाधिकारी विशेष गढ़पाले जी ने फीता काटकर और दीप प्रज्ज्वलित कर शाखा का शुभारंभ किया और बैंककर्मियों को शुभकमनाएं दीं। उन्होने बैंककर्मियों को बधाई देते हुए शहर में बैंक के उज्जवल भविष्य की कामना की। शाखा प्रबन्धक श्री व्यंकटेश धर व्दिवेदी (एजीएम) जी ने बैंक व्दारा  प्रदान की जाने वाली सुविधाओं जैसे अनेक प्रकार के जमा, ऋण एवं निवेश सुविधाएं इत्यादि के बारे में जानकारी प्रदान की। साथ ही, श्री व्दिवेदी जी ने उम्मीद जतायी कि बैंक हर वर्ग की जरूरतों को पूरा करने में सफल होगा और बैंक शहर के आर्थिक विकास मे सम्पूर्ण सहयोग करेगा। बैंक का लक्ष्य हर वर्ग को बैंकिंग से जोड़ना और अच्छी बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध कराना होगा जिससे बैंक अपने सूत्रवाक्य “बैंक ऐसा दोस्त जैसा” को सही मायनों में परिभाषित कर सके। गौरतलब है कि शाखा के शुरू होने से पहले ही बैंक ने “प्रधानमंत्री जन-धन योजना” के अंतर्गत सीधी जिले में लगभग एक हज़ार खाते खोल लिए हैं। बैंक कर्मियों ने यह आश्वस्त किया कि वे नगरवासियों को तीव्र और उत्तम बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध कराएंगे एवं त्वरित सेवा मापदंड आत्मसात कर बैंक शहर में बैंकिंग सेवा के नए मापदण्ड स्थापित करेगा। जनता में भी आईडीबीआई बैंक को लेकर उत्साह का माहौल दिखा। लोगों ने इसे अच्छा बैंक बताते हुए यहाँ खाता खुलवाने में रुचि दिखाइ। ज्ञात हो कि, आईडीबीआई बैंक की यह 1485 वीं शाखा है साथ ही बैंक के 1060 केंद्र सहित 2684 एटीएम हैं। इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिलाधिकारी श्री विशेष गढ़पाले, श्री चंद्रमोहन गुप्त, श्री केमला प्रजापति, डॉ. राजेश मिश्रा, श्री अशोक कुमार बसंतानी, श्री श्रीमान सिंह पटेल, जी. एम. आहूजा  तथा शहर के अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78547

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>