Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78547

बालाघाट (मध्यप्रदेश) की खबर (05 सितम्बर)

$
0
0
पूर्व प्राचार्य श्यामबिहारी वर्मा के नाम पर उत्कृष्ट विद्यालय का हुआ नामकरण
  • शिक्षक दिवस पर गुरूजनों का किया गया सम्मान

balaghat news
शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय बालाघाट का नाम विद्यालय के पूर्व प्राचार्य स्व. श्री श्याम बिहारी वर्मा के नाम पर कर दिया गया है। शिक्षक दिवस 05 सितम्बर 2014 से उत्कृष्ट विद्यालय का नाम श्याम बिहारी वर्मा शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय बालाघाट हो गया है। इस विद्यालय के परिसर में श्याम बिहारी वर्मा जी की प्रतिमा भी शीघ्र ही लगाई जायेगी। यह घोषणा म.प्र. शासन के किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री श्री गौरीशंकर बिसेन ने आज शिक्षक दिवस के अवसर पर उत्कृष्ट विद्यालय में आयोजित गुरूजन सम्मारोह में की। गुरूजन सम्मान समारोह में कृषि मंत्री श्री बिसेन ने सेवानिवृत्त शिक्षकों का तिलक लगाकर एवं शाल-श्रीफल देकर सम्मान किया। इस कार्यक्रम में कलेक्टर श्री व्ही. किरण गोपाल, जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती निर्मला पटले, सर्व शिक्षा अभियान के जिला परियोजना समन्वयक श्री विनय रहांगडाले, प्राचार्य श्री राजेन्द्र लटारे, श्री. अश्विनी उपाध्याय, डॉ. युवराज राहांगडाले, सेवानिवृत्त प्राचार्य श्री बी.पी. गुरू, श्री एस.एस. अली, श्री बत्रा, श्री सोनेकर, श्री टी.सी. टेंभरे, श्रीमती विमला पंडोरिया, श्रीमती सोनवाने, श्री अंगिरा तिवारी, श्री शरद श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में सेवानिवृत्त शिक्षक उपस्थित थे। कृषि मंत्री श्री बिसेन ने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि स्व. श्री श्याम बिहारी वर्मा उत्कृष्ट विद्यालय के लंबे समय तक प्राचार्य रहे थे और उन्हीं के कार्यकाल में वे इस विद्यालय के छात्र रहे थे। श्री वर्मा कड़े अनुशासन के लिए जाने जाते थे। उनके नाम पर विद्यालय का नामकरण होना बालाघाट जिले के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। किसी प्राचार्य के नाम पर विद्यालय का नामकरण होने का यह प्रथम अवसर है। उन्होंने शिक्षकों एवं बच्चों से कहा कि वे श्री श्याम बिहारी वर्मा जी के आदर्शों को आत्मसात करें और आत्मअनुशासन में रहकर उनके जैसा बनने का प्रयास करें। श्री वर्मा के कार्य छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों को अच्छा कार्य करने की प्रेरणा देते रहें इसके लिए इस विद्यालय के परिसर में उनकी प्रतिमा शीघ्र लगाई जायेगी। कलेक्टर श्री किरण गोपाल ने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि शिक्षक बच्चों को शिक्षा देने के साथ ही समाज को एक नई दिशा देता है। हमें शिक्षक के प्रति सम्मान एवं आदर का भाव रखना चाहिए। हम कितना ही आगे बढ़ जायें लेकिन शिक्षक द्वारा दी गई शिक्षा के कर्ज को चुका नहीं सकते है। आज हर कोई बच्चा डाक्टर एवं इंजीनियर बनना चाहता है, लेकिन शिक्षक बनने की इच्छा रखने वाले छात्रों की संख्या बहुत कम है। शिक्षक एवं छात्रों को इस पर विचार करना चाहिए। 

श्याम बिहारी वर्मा जी का परिचय
शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय बालाघाट वर्ष 1911 में माध्यमिक विद्यालय के रूप में स्थापित किया गया था। वर्ष 1925 में यह विद्यालय हाई स्कूल बना और 1956 में इस संस्था का नाम शासकीय आदर्श बहुउद्देशीय विद्यालय किया गया। वर्ष 2002 में इसे शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय का नाम दिया गया और 05 सितम्बर 2014 से इसका नाम श्याम बिहारी शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय बालाघाट हो गया है। स्व. श्री श्याम बिहारी वर्मा का जन्म 15 जुलाई 1913 को हुआ था। वे 1961 से 1972 तक साढ़े 10 वर्ष तक बालाघाट के इस विद्यालय में प्राचार्य रहने के बाद सेवानिवृत्त हुऐ थे। 1960 में उन्हें तत्कालीन राष्ट्रपति डॉ. राजेन्द्र प्रसाद के हाथों राष्ट्रपति पुरूस्कार प्राप्त हुआ था। श्री वर्मा का 16 मार्च 1982 को निधन हो गया है। श्री वर्मा के पुत्र श्री डी.के. वर्मा भाभा परमाणु अनुसंधान केन्द्र मुंबई में इंजीनियर के पद से 2008 में सेवानिवृत्त हो गये है। 05 सितम्बर 2014 को विद्यालय के नामकरण समारोह में स्व. श्री वर्मा की पुत्री सुष्मिता वर्मा भी मौजूद थी। शिक्षक दिवस के अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम में रोटरी क्लब वैनगंगा बालाघाट द्वारा कोसमी के शिक्षक श्री प्रकाश गौतम एवं उत्कृष्ट स्कूल के प्रधान पाठक श्री डी.पी. अग्रवाल को सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकायें एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्रायें उपस्थित थी। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के सांस्कृतिक प्रभारी श्री बी.एल. राणा ने किया। विद्यालय के प्राचार्य श्री राजेन्द्र लटारे कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों एवं सेवानिवृत्त शिक्षकों के प्रति आभार व्यक्त किया। 

श्रम विभाग की कार्यवाही से डरकर ठेकेदार को छूटा पसीना
  • एक साल से बकाया 45 हजार 300 रु. की मजदूरी का किया भगुतान 

जिले के आदिवासी बाहुल्य एवं नक्सल प्रभावित क्षेत्र के गरीब मजदूर अपनी मेहनत का रुपया पाने के लिए एक साल से ठेकेदार के चक्कर लगा रहे थे। लेकिन ठेकेदार उन मजदूरों को ठेंगा दिखा रहा था। आखिर में थक-हार कर मजदूरों ने श्रम पदाधिकारी से ठेकेदार की शिकायत की। श्रम पदाधिकारी ने जब कानून का डंडा दिखाया तो ठेकेदार ने एक झटके में मजदूरों को बकाया मजदूरी का भुगतान कर दिया और उन्हें गांव से बालाघाट आने-जाने का अतिरिक्त किराया भी दिया। श्रम पदाधिकारी श्री डी.एस. चौहान ने बताया कि विद्युत विभाग के ठेकेदार सुरेश चौधरी ने वर्ष 2013 में बिजली के खंबे गड़ाने का कार्य कराया था। इस कार्य के लिए उसने ग्राम लत्ता एवं कावेली के 29 गरीब आदिवासी मजदूरों को काम पर लगाया था। ठेकेदार ने गरीब मजदूरों से काम तो पूरी ईमानदारी से करा लिया लेकिन जब मजदूरी भगुतान का समय आया तो बेईमानी पर उतर आया। ठेकेदार सुरेश चौधरी ने 29 मजदूरों को 45 हजार 300 रु. की राशि का भुगतान नहीं किया। गरीब मजदूरों ने कई बार ठेकेदार के सामने मजदूरी का भुगतान करने के लिए नाक रगड़ी लेकिन ठेकेदार के कानों पर जूं भी नहीं रेंगी। ग्राम लत्ता एवं कावेली के इन 29 मजदूरों को बकाया राशि लेने के लिए ठेकेदार के चक्कर लगाने में समय के साथ आने-जाने के किराये के रूप में रुपया भी गंवाना पड़ा। एक साल से ठेकेदार के चक्कर लगा रहे इन मजदूरों ने भी तय कर लिया था कि चाहे जितना संघर्ष करना पड़े लेकिन ठेकेदार से अपनी बकाया मजदूरी लेकर रहेंगें। अपने इन्ही प्रयासों के चलते वे 02 सितम्बर 2014 को श्रम पदाधिकारी श्री डी.एस. चौहान के पास पहुंचे थे। श्रम पदाधिकारी श्री चौहान ने गरीब मजदूरों का दर्द समझा और उन्हें आश्वस्त किया कि ठेकेदार से उनकी बकाया मजदूरी अवश्य दिलाई जायेगी। श्री चौहान ने 02 सितम्बर को ही ठेकेदार से सम्पर्क किया और उसे बकाया मजदूरी भगुतान करने कहा। लेकिन इस पर भी ठेकेदार का रवैया टाल-मटोल वाला रहा। गरीब मजदूर 04 सितम्बर को पुन: श्रम पदाधिकारी के कार्यालय पहुंच गये। श्रम पदाधिकारी ने ठेकेदार को अंतिम चेतावनी दी कि वह मजदूरों का तत्काल भगुतान करे अन्यथा मैं स्वयं मजदूरों के साथ हरिजन थाने जाकर ठेकेदार के विरूध्द एफ.आई.आर. दर्ज कराउंगा। बात बिगड़ती देख ठेकेदार ने बकाया मजदूरी भुगतान करने में ही अपनी भलाई समझी और भागा-भागा श्रम कार्यालय रुपये लेकर पहुंचा। श्रम पदाधिकारी ने अपने सामने मजदूरों को 45 हजार 300 रु. की बकाया मजदूरी का भुगतान कराया। इतना ही नहीं उन्होंने ठेकेदार से मजदूरों के आने-जाने के खर्च के रूप में 3 हजार रु. की अतिरिक्त राशि भी ठेकेदार से मजदूरों को दिलाई। श्रम पदाधिकारी श्री चौहान ने जिले के विभिन्न विभागों के कार्य कराने वाले ठेकेदारों एवं नियोजकों से कहा है कि वे अपने अधिनस्थ कार्य करने वाले श्रमिकों को शासन द्वारा निर्धारित दर के अनुसार न्यूनतम मजदूरी का भगुतान समय पर करें। किसी भी ठेकेदार या नियोजक के विरूध्द बकाया मजदूरी की शिकायत मिलेगी तो उनके विरूध्द कड़ी वैधानिक कार्यवाही की जायेगी। 

18 सितम्बर को आम आदमी एवं जनश्री बीमा, योजना के प्रकरणों के निराकरण के लिए शिविर का आयोजन
आम आदमी एवं जनश्री बीमा योजना के लंबित प्रकरणों के निराकरण के लिए आगामी 18 सितम्बर को जनपद पंचायत बालाघाट के सभाकक्ष में शिविर लगाया जायेगा। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री तरूण राठी ने सभी 10 जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों, सभी 06 नगरीय निकायों के नगर पालिका अधिकारियों एवं शहरी विकास अभिकरण के परियोजना अधिकारी को इस शिविर में बीमा योजना के लंबित प्रकरणों की जानकारी के साथ उपस्थित रहने के निर्देश दिये है। इस शिविर में भारतीय जीवन बीमा निगम के शाखा प्रबंधक, पेंशन एवं समूह बीमा ईकाई भोपाल व जबलपुर के अधिकारियों का दल भी उपस्थित रहेगा। 

मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन, रैली के माध्यम से दिया गया संदेश
balaghat news
मतदान में सभी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके और कोई भी मतदाता अपने मताधिकार से वंचित न रहे, इसके लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी व्ही. किरण गोपाल के मार्गदर्शन से जिले में स्वीप प्लान के तहत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में गतदिवस नेहरू युवा केन्द्र बालाघाट के तत्वाधान में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन जिला समन्वयक श्री सुनिल कुमार अतुलकर, लेखापाल श्री सी. आर. जंघेला, के निर्देशन में तहसील कंटगी में किया गया। केन्द्र के स्वयंसेवकों द्वारा ग्रामीण एवं छात्र/छात्राओं को मतदाता जागरूकता से संबंधित जानकारी दी गई। इस आयोजन में सरोज परिहार तहसीलदार कंटगी, पुष्पलता उके प्राचार्य कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय कटंगी, अतिथी विद्वान जितेन्द्र हिरकने, लेखापाल विवके पालेवार, की उपस्थिति में संम्पन्न हुआ। इस अवसर पर सरोज परिहार तहसीलदार कंटगी ने कहा कि 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके सभी व्यक्तियों का नाम मतदाता सूची में शामिल होना चाहिए। जिन व्यक्तियों का नाम मतदाता सूची में नही है वे अपने मतदान केन्द्र पर जाकर निर्धारित प्रारूप में नाम जुड़वा सकते है। हमे अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करना चाहिए। प्राचार्य श्री उके ने सभी छात्राओं से और आसपास के ग्रामीणों को नाम जुड़वाकर इस अभियान में अपनी भागीदारी निभाये की अपील की। इस परिचर्चा के बाद मतदाता जनजागरूकता रैली निकालकर ग्रामीणों को मतदाता जागरूकता अभियान की जानकारी दी गई। इस अवसर पर एन.वाय.सी. विरेन्द्र भुतांगे, सुनिता राउत, मुरली धुर्वे अध्यक्ष रंजीत युवा क्लब खमरिया, अतुल भुतांगे अध्यक्ष नवयुवक युवा मंण्डल महकेपार, संगीता बोपचे अध्यक्ष गायत्री महिला मंण्डल बिसापुर, ईश्वर सौलखे सहित शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय एवं क्षेत्रिय युवा मंडलों का सक्रिय सहयोग प्राप्त हुआ।

तीन माह तक होगी शासकीय चेक की वैधता
राज्य शासन ने शासकीय चेकों की (निर्माण विभाग, वन विभाग एवं ई-चेक सहित) वैधता अवधि चेक जारी होने के दिनांक से तीन माह तक निर्धारित की है। वित्त विभाग द्वारा पूर्व से जारी सारे आदेशों को अधिक्रमित करते हुए नये चेक जारी होने के दिनांक से तीन माह से पहले, वित्तीय वर्ष समाप्त होने के कारण चेक की वैधता अवधि समाप्त नहीं होगी। अर्थात् किसी वित्तीय वर्ष के 28 फरवरी को जारी किया गया चेक अगले वर्ष में 27 मई तक भुगतान योग्य होगा।

पंजाब नेशनल बैंक बालाघाट में लगाया गया ऋण वितरण शिविर
05 सितम्बर 2014 को पंजाब नेशनल बैंक के फील्ड महाप्रबंधक (म.प्र. एवं छ.ग.) श्री हिमांशु जोशी के बालाघाट आगमन पर जबलपुर मण्डल के मण्डल प्रमुख श्री विनोद कुमार ने पुष्प -गुच्छ भेंट कर उनका हार्दिक अभिनंदन किया। महाप्रबंधक श्री जोषी ने शाखा बालाघाट का दौरा किया। तत्पचात शास. प्री.मैट्रिक अनु.जा.कन्या छात्रावास में एक कार्यक्रम आयोजित कर फील्ड महाप्रबंधक श्री जोशी ने सामाजिक दायित्व (सी.एस.आर.) के तहत छात्राओं के लिये वाटर कुलर प्रदान किये। इसके पश्चात होटल मल्लिकार्जुन में एम.एस.एम.ई. के तहत ऋण वितरण का कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम में श्री जोशी के कर कमलों द्वारा काफी तादाद में हितग्राहियों को ऋण स्वीकृति पत्र प्रदान किये गये। समारोह में उपस्थित ग्राहकों को संबोधित करते हुए श्री जोशी ने बताया कि पंजाब नेशनल बैंक का एक गौरवमयी अतीत रहा हैं और स्थापना से लेकर अब तक बैंक हर वर्ष लाभ में रहीं हैं। इसका मुख्य कारण लोगों का स्नेह व अटूट विश्वास है। पंजाब नेशनल बैंक ऋण ही नहीं आपका सपना बेचता हैं और आपका सपना साकार करता हैं। बैंक ने हमेशा ही अपने ग्राहकों की संतुष्टि को सर्वप्रथम रखा हैं, और बैंक द्वारा कार्य के प्रत्येक क्षेत्र में पारदर्शिता रखी जाती है। समाज व देश के उत्थान के लिये बैंक हमेशा से ही सक्रिय रहा है। ग्राहकों द्वारा पूछे गये प्रश्नों के महाप्रबंधक ने उत्तर दिये एवं उनकी समस्याओं को दूर करने के लिये निर्देश भी दिये। इस अवसर पर मण्डल प्रमुख श्री विनोद कुमार ने अपने सम्बोधन में मण्डल की उपलब्धियों पर विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि जबलपुर मण्डल की सभी शाखायें सी.बी.एस. से जुड़ी हुई है और अपने ग्राहकों को कभी भी कहीं भी बैंकिंग सुविधाएँ दी जा रही है। बैंकिंग के साथ ही लाइफ एवं नॉन लाइफ इंश्योरेंस की सुविधाएँ भी बैंक द्वारा अपने ग्राहकों को उपलब्ध कराई जा रहीं है। ग्राहकों को अपने कार्य करवाने के लिये ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ता है, बैंक अपने ग्राहकों को आधुनिक बैंकिंग के सभी उत्पाद उपलब्ध कराने में समक्ष है, बस ग्राहक को अपनी जरूरत बताने की आवश्यकता है। इस अवसर पर बालाघाट शाखा के वरिष्ठ प्रबंधक श्री संजीव कुमार सिंह एवं वारासिवनी शाखा के प्रबंधक श्री मेश्राम के साथ-साथ दोनों शाखाओं के हाईनेटवर्थ ग्राहक उपस्थित हुए। अंत में मण्डल कार्यालय के मुख्य प्रबंधक श्री राकेशचंद कटोच ने कार्यक्रम में आये हुए ग्राहकों को धन्यवाद दिया।

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78547

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>