दुधारू पशुओं की नस्ल सुधार के लिए 30 उन्नत सांड वितरित
पन्ना 05 सितंबर 14/पशुपालन विभाग द्वारा दुधारू पशुओं की नस्ल सुधार के लिए 30 उन्नत सांड पशुपालकों को वितरित किए गए है। इनका वितरण जिला पशु चिकित्सालय पन्ना में किया गया। इसमें नंदीशाला योजना के तहत 15 पशुपालकों को गीर नस्ल के सांड तथा बुन्देलखण्ड विशेष पैकेज योजना से 15 पशुपालकों को मुर्रा सांड वितरित किए गए। इस संबंध में उप संचालक पशुपालन डाॅ0 आर.पी.एस. गहरवार ने बताया कि वर्तमान वित्तीय वर्ष में पशुपालकों को 250 मुर्रा सांड तथा 140 गीर सांड वितरित किए जाएंगे। जिलेभर में इनका समारोहपूर्वक वितरण किया जाएगा। मंत्री पशुपालन सुश्री कुसुम सिंह मेहदेले द्वारा गत माह इनका वितरण समारोहपूर्वक किया गया। जिसमें 35 मुर्रा सांड पशुपालकों को प्रदान किए गए। उन्होंने बताया कि पशुपालकों को उन्नत सांड प्राप्त होने से दुधारू पशुओं की नस्ल में सुधार होगा। वर्तमान में देशी नस्ल की गायों से एक से तीन लीटर तक दूध प्राप्त होता है। इसी तरह देशी नस्ल की भैंस से एक से 6 लीटर तक दूध प्राप्त होता है। नस्ल सुधार होने के बाद गाय से 12 से 15 लीटर तथा भैंसों से 15 से 20 लीटर दूध प्राप्त होगा। इससे पशुपालकों की आमदनी में वृद्धि होगी। जिले में दूध की भारी मांग की आपूर्ति भी हो सकेगी। उन्होंने बताया कि नन्दी शाला योजना के तहत कुल 17 हजार रूपये की लागत के सांड प्रदान किए जाते हैं। इसमें से 14 हजार रूपये अनुदान तथा 3500 रूपये पशु आहार की राशि शामिल है। इसी तरह बुन्देलखण्ड विशेष पैकेज योजना से 25 हजार मूल्य के सांड प्रदान किए जा रहे हैं। इसमें 6 हजार 250 रूपये की राशि पशुपालक किसान का अंशदान है तथा शेष राशि अनुदान के रूप में दी गई है। मुर्रा सांड रोहतक हरियाणा से प्राप्त किए गए हैं। इन सभी को बीमा करके किसानों को प्रदान किया गया है। कार्यक्रम में गुनौर विकासखण्ड के पशुपालक विवेक उपाध्याय बिहरासर, रामेश्वर पतौरा, आनन्दरानी दहायत धरमपुरा, कोमल प्रसाद देवगांव, विनीता तिवारी पलकाकला, जयपाल पटेल झिरिया, रामऔतार उपाध्याय पाली, विद्याबाई मन्नीखिरवा तथा रूकमन बाई मन्नीखिरवा सहित पशुपालकों ने अपने सांड प्राप्त किए। पशुपालकों ने चर्चा करते हुए बताया कि देशी नस्ल की गाय तथा भैंस से कम दूध प्राप्त होता है। पशुओं की नस्ल सुधार से अधिक दूध प्राप्त होने लगेगा। इससे आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। कार्यक्रम में पशुधन विकास निगम के उप संचालक डाॅ. आर.एस. पाण्डेय, डाॅ. पी.एस. बुन्देला, पशु चिकित्सा अधिकारी तथा पशुपालक उपस्थित रहे।
लापरवाह 20 शिक्षकों को नोटिस
पन्ना 05 सितंबर 14/जिले की सभी शालाओं का नियमित निरीक्षण किया जा रहा है। विभिन्न अधिकारियों द्वारा किए गए निरीक्षण के दौरान 20 शिक्षक बिना अनुमति के अनुपस्थित पाए गए। इसे गंभीर अनुशासनहीनता मानते हुए जिला शिक्षा अधिकारी महेन्द्र द्विवेदी ने अनुपस्थित शिक्षकों को एक वार्षिक वेतनवृद्धि अवरूद्ध करने का नोटिस दिया है। नोटिस का सात दिवस में संतोषजनक उत्तर प्राप्त न होने पर एक पक्षीय अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।
अच्छा विद्यार्थी होना भी देश सेवा है-प्रधानमंत्री श्री मोदी
- राजनीति पेशा देश सेवा धर्म है- प्रधानमंत्री श्री मोदी
पन्ना 05 सितंबर 14/देशभर में शिक्षक दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया। पूर्व राष्ट्रपति डाॅ0 राधाकृष्णन के जन्मदिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने दिल्ली में मानिकशा आडिटोरियम से देश के सभी स्कूलों के बच्चों को सम्बोधित किया। इसका दूरदर्शन सहित विभिन्न टी.वी. चैनलों, एडूसेट तथा वेबकास्ट से सीधा प्रसारण किया गया। पन्ना में जिला स्तरीय समारोह उत्कृष्ट विद्यालय में आयोजित किया गया। इसमें सुश्री कुसुम सिंह मेहदेले मंत्री पशुपालन, पीएचई, ग्रामोद्योग, विधि एवं विधायी कार्य, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सुदामा बाई पटेल तथा जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष श्री संजय नगायच शामिल हुए। कार्यक्रम में कलेक्टर आर.के. मिश्रा, पुलिस अधीक्षक आर.के. जैन, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती भावना बालिम्बे, श्री सतानन्द गौतम, अन्य अधिकारीगण तथा विद्यार्थी एवं शिक्षक शामिल रहे। वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से देशभर के बच्चों को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने सम्बोधित किया। उन्होंने बच्चों के रौचक प्रश्नों के उत्तर भी दिए। श्री मोदी ने कहा कि अच्छा विद्यार्थी बनना भी देश सेवा है। केवल बडे काम और त्याग ही देश सेवा नही है। बिजली तथा पानी की बचत, पर्यावरण संरक्षण जैसे कार्य भी देश सेवा है। उन्होंने एक विद्यार्थी के प्रश्न का उत्तर देते हुए कहा कि राजनीति पेशा नही है यह देश सेवा का धर्म है। जब देश सेवा में ध्यान लगा होता है तब कार्य करने में थकान महसूस नही होती है। प्रधानमंत्री ने कहा कि आज का दिन मेरे लिए बहुत सौभाग्यशाली है। उन्होंने देश के शिक्षकों को नमन करते हुए कहा कि जिस तरह पहले शिक्षकों का सम्मान था उसे फिर से कायम करें। बालिकाएं देश की ताकत हैं उन्हें शिक्षा और हर क्षेत्र में आगे बढने का अवसर दिया जाएगा। बालिकाओं की शिक्षा अधूरी न रहे इसलिए स्वतंत्रता दिवस समारोह में प्रत्येक स्कूल में बालक और बालिका के लिए अलग-अलग शौचालय बनाने की बात कही गई थी। उन्होंने कहा कि जापान में शिक्षक और विद्यार्थी मिलकर स्कूल की साफ-सफाई करते हैं वहां गजब का अनुशासन है। हमंें इसका अंतरण करना चाहिए। प्रधानमंत्री ने कहा कि सभी विद्यार्थी को आधुनिक सूचना तकनीक के उपयोग का अवसर दें। इसके साथ-साथ विद्यार्थी अच्छी किताबें आदत बनाएं। महान तथा विभिन्न क्षेत्रों में सफल व्यक्तियों की जीविका का अध्ययन करें। विद्यार्थी पर माता-पिता तथा शिक्षक किसी तरह का बोझ न डालें। विद्यार्थी भी बडे-बडे सपने न देखें। अच्छा करने का सदैव प्रयास करें सपने अपने आप पूरे हो जाएंगे। उन्होंने विद्यार्थियों से पर्यावरण संरक्षण का आव्हान करते हुए कहा कि प्रकृति से संघर्ष नही प्रेम करें। प्रकृति नही बदल रही बल्कि हमारी आदते बिगड रही हैं। पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखकर जीवनशैली बनाएं।प्रधानमंत्री ने विद्यार्थियों के प्रश्नों का उत्तर देते हुए कहा कि शिक्षक को हर विद्यार्थी पर पूरा ध्यान देना चाहिए उसे किसी तरह का भेदभाव नही करना चाहिए। उन्होंने शिक्षा तथा डिग्री प्राप्त करने के साथ कौशल विकास पर भी ध्यान देने की बात कही। समारोह में प्रधानमंत्री श्री मोदी ने बच्चों को अपने जीवन के कई संस्मरण सुनाएं। उन्होंने टेली कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से त्रिवेन्द्राम, आईजोल, आसनसोल, इन्फाल, लेह, पोर्टब्लेयर, दंतेवाडा के विद्यार्थियों के प्रश्नों के उत्तर दिए तथा उनसे सीधा संवाद किया। उन्होंने विद्यार्थियों से अच्छा देश बनाने में सहयोग देने का आव्हान किया। उन्होंने कहा कि हर महान व्यक्ति की सफलता के पीछे सदैव उनकी माॅं और शिक्षक का योगदान रहता है। सभी विद्यार्थी इसे हमेशा ध्यान में रखकर अच्छी तथा संस्कारवान शिक्षा प्राप्त करें।
निर्वाचन के कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता से करें- श्री श्रीवास्तव
पन्ना 05 सितंबर 14/राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव श्री जी.पी. श्रीवास्तव ने नगरीय निकायों तथा पंचायत राज संस्थाओं के आगामी चुनाव के लिए की जा रही तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि कलेक्टर सहित सभी अधिकारी निर्वाचन के कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता दें। सभी कलेक्टर निर्वाचन कार्य की प्रगति की हर सप्ताह समीक्षा करें। नगरीय निकायों के लिए समय पर मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन करके सराहनीय कार्य किया गया है। पंचायत राज संस्थाओं की मतदाता सूची भी निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार तैयार करें। सभी रजिस्ट्रीकरण अधिकारी मतदान केन्द्रों का नियमित रूप से निरीक्षण करके मतदाता सूची निर्माण की समीक्षा करें। उन्होंने कहा कि नगरीय निकाय आम निर्वाचन के लिये प्रकाशित प्रारंभिक मतदाता-सूची पर दावे-अपत्ति लेने के लिये केन्द्र¨ं की संख्या प्रकाशन केन्द्र¨ं से अधिक ह¨नी चाहिये। आयु समूह विश्लेषण में सामने आया है कि कुछ स्थान¨ं पर पुरुष एवं महिला मतदाताअ¨ं की संख्या में काफी अंतर आ रहा है, इसे गंभीरता से देखें। उन्ह¨ंने कहा कि परिसीमन के बाद नगरीय निकाय एवं पंचायत¨ं का डिन¨टिफिकेशन शीघ्र करवायें। श्री श्रीवास्तव ने कहा कि 10 सितम्बर से आयुक्त राज्य निर्वाचन आय¨ग द्वारा संभाग-स्तर पर निर्वाचन कायर्¨ं की समीक्षा की जायेगी। उन्होंने कहा कि नगरीय तथा पंचायत चुनाव में मतदान ईव्हीएम से कराया जाएगा। इसके लिए ईव्हीएम प्रदान की जा रही है। नई ईव्हीएम का व्यापक प्रचार-प्रसार कराएं। सभी नगरीय निकायों तथा पंचायतों में मतदाता जागरूकता अभियान चलाएं। इसके लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को नोडल अधिकारी बनाया गया है। चुनाव के लिए आवश्यक बजट राशि आवंटित की जा रही है। इसमें यदि किसी तरह की कठिनाई आती है तो तत्काल इसकी सूचना दें। जिला स्तर पर भी लेखा नियंत्रण से स्थापित करके बजट के उपयोग की नियमित निगरानी करें। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग की बेवसाईट में मतदाता जागरूकता अभियान से संबंधित जानकारी एवं समाचार यूआरएल पर लगातार अपलोड करें। चुनाव संबंधी अन्य जानकारियां भी लगातार अपलोड करें। वीडियो कान्फ्रेंसिंग में कलेक्ट्रेट के एनआईसी केन्द्र से कलेक्टर आर.के. मिश्रा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती भावना बालिम्बे, एडीएम चन्द्रशेखर बालिम्बे, सभी एसडीएम, मुख्य नगरपालिका अधिकारी तथा जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी उपस्थित रहे।
कलेक्टर ने उत्कृष्ट खिलाडी छात्राओं को दिया प्रशस्ति पत्र
पन्ना 05 सितंबर 14/मध्य प्रदेश राज्य स्तरीय शालेय क्रीडा प्रतियोगिता 25 से 29 अगस्त तक राजगढ जिले में आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में खो-खो खेल में सागर संभाग की टीम को मध्य प्रदेश का विजेता बनने का गौरव हासिल हुआ। टीम में पन्ना जिले की 5 प्रतिभाशालिनी खिलाडियों ने भाग लेकर सागर संभाग को विजेता बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की। कलेक्टर आर.के. मिश्रा ने इन सभी उत्कृष्ट खिलाडी छात्राओं तथा शिक्षक को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है। उन्होंने कु0 अंजलि यादव कक्षा 7वीं, कु0 प्रीति सिंगरौल कक्षा 8वीं, कु0 रोहणी दहायत कक्षा 7वीं सभी माध्यमिक शाला पडेरी को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया हैै। इसी टीम में शामिल कु0 अर्पणा सिंह कक्षा 8वीं तथा कु0 नित्या सिंह कक्षा 7वीं महारानी दुर्गा राज्यलक्ष्मी उ.मा.वि. पन्ना को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया है। इनके मार्गदर्शक शिक्षक आर.के. बिलथरिया शासकीय माध्यमिक शाला पडेरी को भी कलेक्टर ने प्रशस्ति पत्र प्रदान करते हुए जिले का नाम रोशन करने के लिए बधाई दी है।
जिला चिकित्सालय की ओपीडी अब नये भवन में
पन्ना 05 सितंबर 14/जिला चिकित्सालय का नवनिर्मित भवन तैयार हो गया है। इसके पुराने भवन में ट्रामा सेन्टर के निर्माण के लिए कार्य किया जा रहा है। नये भवन का उपयोग 5 सितंबर से प्रारंभ किया जा रहा है। इस संबंध में सिविल सर्जन डाॅ. राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि जिला चिकित्सालय की ओपीडी 5 सितंबर से नये भवन में आरंभ हो गई है। जिला चिकित्सालय की आउटडोर, इनडोर एवं आपात कालीन चिकित्सा सुविधा गेट नंबर -3 पालीटेक्निक काॅलेज की ओर में संचालित होने लगी है। नये भवन में आवश्यक उपकरण लग जाने के बाद शेष वार्डो को भी इसमें स्थानान्तरित किया जाएगा। प्रसूताओं तथा नवजात शिशुओं को भी नये भवन में भर्ती की सुविधा दी जा रही है।