Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78547

जयललिता ने किया सुब्रमण्यम स्वामी पर मानहानि का मुकदमा

$
0
0
तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे जयललिता ने भारतीय जनता पार्टी के नेता सुब्रमण्यम स्वामी के ख़िलाफ़ मानहानि का मुक़दमा दर्ज कराया है. सुब्रमण्यम स्वामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखे पत्र में आरोप लगाया है कि श्रीलंका ने भारतीय मछुआरों की जिन नावों को नहीं छोड़ा है, वो दरअसल जयललिता की क़रीबी सहयोगी शशिकला और डीएमके नेता टीआर बालू की हैं.

जयललिता ने स्वामी के ख़िलाफ़ मानहानि का मुक़दमा चेन्नई की मुख्य ज़िला सत्र अदालत में दायर किया है. सरकारी वकील एमएल जगन ने बीबीसी को बताया, ''तमिलनाडु की मुख्यमंत्री की अवमानना के लिए सुब्रमण्यम स्वामी के ख़िलाफ़ ये मामला भारतीय दंड संहिता की धारा 500 और 501 के तहत दायर किया गया है. इसमें एक स्थानीय अख़बार का नाम भी शामिल किया गया है जिसने स्वामी का साक्षात्कार छापा था.''

इससे पहले, जयललिता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखा था जिसमें उन्होंने श्रीलंका की नौसेना द्वारा भारत की मछली पकड़ने वाली 62 नावों को छोड़ने से रोकने के लिए स्वामी के प्रयासों पर निराशा जाहिर की थी. इसके जबाव में स्वामी ने प्रधानमंत्री मोदी के एक पत्र लिखा जिसमें कहा गया है कि ज़ब्त की गई नौकाओं का संबंध शशिकला और बालू से है.



Viewing all articles
Browse latest Browse all 78547

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>