Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78547

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (08 सितम्बर)

$
0
0
अनुपस्थित दो अधिकारियों को शोकाॅज नोटिस जारी

vidisha news
कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने सोमवार को टीएल बैठक में अनुपस्थित जिला विपणन अधिकारी और वेयर हाउस कार्पोरेशन के प्रबंधक को शोकाॅज नोटिस देने के निर्देश दिए है। कलेक्टर श्री ओझा ने जिले के समस्त अनुविभागीय राजस्व अधिकारियों को तीन-तीन माह के अंतराल में स्थानीय विधायक की उपस्थिति में बैठक आयोजित करने के निर्देश दिए है। उक्त बैठकों में योजनाओं और विकास कार्यो के साथ-साथ प्राप्त आवेदनों की समीक्षा की जाएगी। उन्होंने स्कूलो में बिजली कनेक्शन कराए जाने हेतु आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित कराने के निर्देश देते हुए कहा कि कनेक्शन पर व्यय होने वाली राशि कंटजेसी मद से की जाए। बारिश में जो सड़के खराब हो गई है उनका मरम्मत कार्य संबंधित विभाग ठेकेदारों के माध्यम से शीघ्र कराए। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी से छात्रवृत्ति वितरण और जाति प्रमाण पत्र जारी करने के संबंध में अब तक की गई कार्यवाही की और इसी प्रकार राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत पात्र हितग्राहियों को प्रदाय की जाने वाली खाद्य पर्चियांे के संबंध में जानकारी प्राप्त की। कलेक्टर श्री ओझा ने जिला आपूर्ति अधिकारी से कहा कि ऐसे हितग्राही जिनके पास गैस कनेक्शन है और उन्हें मिट्टी का तेल भी प्रदाय किया जा रहा है। उन हितग्राहियों का चिन्हांकन कर उनसे सहमति प्राप्त की जाए की उन्हें गैस कनेक्शन जारी रखना है अथवा मिट्टी का तेल। जिन हितग्राहियों के पास गैस कनेक्शन रहेगा उन्हें मिट्टी का तेल प्रदाय ना किया जाए के संबंध में आवश्यक कार्यवाही हेतु जिला आपूर्ति अधिकारी को अधिकृत किया जाए। 

सीएम 15 को विदिशा आएंगे
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान का विदिशा दौरा प्रस्तावित है कि जानकारी देते हुए कलेक्टर श्री ओझा ने बताया कि मुख्यमंत्री जी 15 सितम्बर को विदिशा आएंगे और यहां टीलाखेड़ी में नवनिर्मित नर्सिग काॅलेज सह प्रशिक्षण केन्द्र भवन का लोकार्पण करेंगे। इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ सुधीर जेसानी ने बताया कि नर्सिग काॅलेज के लिए शासन द्वारा स्टाफ की नियुक्ति की जा चुकी है। वर्तमान में एक प्राचार्य और सात शिक्षकों की व्यवस्था की गई है। साठ सीटर काॅलेज हेतु दाखिला जारी है। 15 सितम्बर से काॅलेज प्रारंभ हो जाएगा। काॅलेज में दाखिला लेने वाली लड़कियों के लिए छात्रावास की व्यवस्था बालाजीपुरम में आठ डुप्लेक्स किराए पर लेकर की गई है। 

विदेश मंत्री श्रीमती स्वराज 16 को आएंगी
विदेश मंत्री और स्थानीय सांसद श्रीमती सुषमा स्वराज 16 सितम्बर को विदिशा के प्रवास पर आएगी कि जानकारी देते हुए कलेक्टर श्री ओझा ने बताया कि विदिशा के ग्राम निमखिरिया में और बासौदा में आयोजित कार्यक्रमों में श्रीमती स्वराज भाग लेंगी। कलेक्टर श्री ओझा ने विदेश मंत्री के भ्रमण ग्रामों में शिविर आयोजित करने के निर्देश विभागों के अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि विभागीय योजनाओं के अंतर्गत लाभांवित होने वाले हितग्राहियों को समय पर योजनाआंे का लाभ प्रदाय किया जा रहा है कि नही की जांच पड़ताल भी इस दौरान की जाए। उन्होंने कहा कि जिन विभागों के निर्माण कार्य पूर्ण हो गए है अथवा जिनका भूमिपूजन कराया जाना है उन निर्माण कार्यो की सूची जिला पंचायत को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें ताकि स्थानीय सांसद के द्वारा भ्रमण के दौरान उन निर्माण कार्यो का लोकार्पण, शिलान्यास किया जा सकंेें।  

विदिशा शहर में 802 करोड के कार्य होंगे
कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने टीएल बैठक के दौरान विदिशा शहर में बनने वाले मेडीकल काॅलेज, कैंसर अस्पताल एवं जिला चिकित्सालय और नर्सिग काॅलेज भवन के निर्माण कार्यो हेतु अब तक क्रियान्वित की गई व्यवस्थाओं की बिन्दुवार जानकारी प्राप्त की। इस दौरान बतलाया गया कि विदिशा शहर में 20 एकड़ भूमि पर लगभग 650 करोड़ रूपए की लागत से मेडीकल काॅलेज, 11 करोड़ की लागत से नर्सिंग कालेज, 43 करोड़ की लागत से कैंसर अस्पताल और 15 एकड़ भूमि पर 98 करोड़ रूपए की लागत से नवीन जिला चिकित्सालय भवन बनाया जाएगा। 

15 हजार खाते खुले
प्रधानमंत्री जन-धन योजना के अंतर्गत जिले में अब तक 15 हजार खाते खोले जाने की कार्यवाही पूरी की जा चुकी है कि जानकारी लीड़ बैंक आफीसर श्री उमेश गुप्ता ने टीएल बैठक में दिए। उन्होंने बताया कि 14 हजार खाते भारतीय स्टेट बैंक की विभिन्न शाखाओं के द्वारा और एक हजार खाते जिले में क्रियाशील अन्य बैंको की शाखाओं के द्वारा खोले गए है। 

किसानों को बीमा राशि का वितरण होगा
खरीफ 2013 के दौरान जिले के जिन किसानों की फसलों का बीमा कराया गया था उसमें से ऐसे किसान जिनकी फसले प्राकृतिक आपदाओं के कारण क्षतिग्रस्त हुई थी उन्हें बीमा की राशि शीघ्र वितरित की जाएगी इसके लिए जिला स्तर पर कार्यवाही जारी है। किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के उप संचालक श्री बीएल बिलैया ने टीएल बैठक में बताया कि जिले के 78 हजार 952 किसानों को फसल बीमा योजनातंर्गत 74 करोड़ 59 लाख 46 हजार 207 रूपए वितरित किए जाएंगे। 

बीमारियों की सूची कलेक्टेªट में लगेगी
कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि किन-किन बीमारियों के इलाज हेतु मरीजो के लिए राज्य बीमारी सहायता योजनांतर्गत सुविधाएं मुहैया कराई जाती है उन बीमारियों के नाम और राज्य सरकार द्वारा बीमारियों के इलाज हेतु चिन्हित किए गए अस्पतालों की सूची एवं उनके सम्पर्क नम्बर इत्यादि की पूरी जानकारी फ्लैक्स के रूप में कलेक्टेªट परिसर में शीघ्र लगवाई जाए। इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ सुधीर जेसानी ने बताया कि 37 प्रकार की बीमारियां राज्य बीमारी योजना अंतर्गत शामिल की गई है वही राज्य सरकार द्वारा मरीजो के इलाज हेतु 20 चिकित्सालय चिन्हित किए गए है।

डीएलसीसी की बैठक 11 को 

कलेक्टर श्री एमबी ओझा की अध्यक्षता में डीएलसीसी की बैठक 11 सितम्बर को आयोजित की गई है यह बैठक कलेक्टेªट के सभाकक्ष में सायं चार बजे से प्रारंभ होगी।

नेशनल मेगा लोक अदालत का आयोजन छह दिसम्बर को

जिला एवं तहसील मुख्यालयों पर एक साथ नेशनल मेगा लोक अदालत का आयोजन छह दिसम्बर शनिवार को किया गया है। नेशनल मेगा लोक अदालत में अधिक से अधिक प्रकरण शामिल करने की अपेक्षा संबंधितों से व्यक्त की गई है। इन अदालतों में आपराधिक, सिविल, विद्युत अधिनियम, श्रम, मोटर दुर्घटना दावा, प्रीलिटिगेशन प्रकरण, धारा 138 निई एक्ट, उपभोक्ता फोरम, कुटुम्ब न्यायालय, ग्राम न्यायालय, राजस्व न्यायालय तथा अन्य समस्त प्रकार के प्रकरणों का निराकरण किया जाएगा।

जिले में 714 मिमी वर्षा दर्ज हुई

जिले में अब तक 714 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है वही गतवर्ष उक्त अवधि में 1443.5 मिमी औसत वर्षा हुई थी। जबकि जिले की सामान्य वर्षा 1133.8 मिमी है। जिले की तहसीलो में स्थापित वर्षामापी यंत्रो पर अब तक दर्ज की गई वर्षा की जानकारी देते हुए अधीक्षक भू-अभिलेख ने बताया है कि विदिशा तहसील में 774.6 मिमी, बासौदा मंे 660 मिमी, कुरवाई में 817.2 मिमी, सिरोंज में 609 मिमी, लटेरी मंे 840 मिमी, ग्यारसपुर में 701 मिमी, गुलाबगंज में 726 मिमी और नटेरन में 584 मिमी वर्षा दर्ज की जा चुकी है। आठ सितम्बर की प्रातः आठ बजे तक जिले मंे 39.6 मिमी औसत वर्षा हुई है तदानुसार जिन तहसीलों में वर्षा दर्ज की गई है उनमें विदिशा मंे 34 मिमी, बासौदा में 14.6 मिमी, कुरवाई में 43.2 मिमी, सिरोंज में 48 मिमी, लटेरी में 102 मिमी, ग्यारसपुर में 34 मिमी, गुलाबगंज में 24 मिमी और नटेरन में 17 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। 

सड़क दुर्घटना के प्रकरण में आर्थिक मदद जारी 

कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने सड़क दुर्घटना में मृृतक के निकटतम परिजन को एवं घायल को सामाजिक सुरक्षा और कल्याण मद से आर्थिक मदद जारी कर दी है। जारी आदेश में उल्लेख है कि विदिशा तहसील के ग्राम हसनपुर जाठौदा निवासी श्री दौलत सिंह की मृत्यु सड़क दुर्घटना में हो जाने से मृतक की पत्नी श्रीमती कलाबाई को पन्द्रह हजार रूपए और इसी ग्राम के निवासी श्री स्वराज सिंह  दुर्घटना में घायल हो जाने पर उन्हें सात हजार पांच सौ रूपए की आर्थिक मदद जारी की गई है। 

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78547

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>