Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78547

हिमाचल प्रदेश की विस्तृत खबर (08 सितम्बर)

$
0
0
मुख्यमंत्री का केन्द्र प्रायोजित योजनाओं में समान धनराशि उपलब्ध करवाने का आग्रह

virbhadra singh
शिमला ,08  सितंबर ( विजयेन्दर  शर्मा)।  मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री    श्रीमती स्मृति ईरानी से राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान तथा मिड-डे-मील जैसी केन्द्र प्रायोजित योजनाओं मेें हिमाचल प्रदेश को उत्तर-पूर्वी विशेष श्रेणी राज्यों की तर्ज पर एक समान धनराशि उपलब्ध करवाने का आग्रह किया है। इन राज्य को 90:10 के अनुपात में केंद्रीय सहायता मिल रही है। मुख्यमंत्री ने यह मामला आज नई दिल्ली में केन्द्रीय मंत्री के साथ आयोजित बैठक में उठाया। मुख्यमंत्री ने श्रीमती स्मृति ईरानी को मानव संसाधन विकास जैसे महत्वपूर्ण मंत्रालय के कार्यभार संभालने पर बधाई देते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश सर्व शिक्षा अभियान के कार्यान्वयन में सराहनीय कार्य कर रहा है। प्रदेश में सभी प्राथमिक पाठशालाओं को मिड-डे-मील योजना के अन्तर्गत लाया गया है। उन्होंने कहा कि साक्षरता दर में भी हिमाचल प्रदेश शीर्ष स्थान पर है और निकट भविष्य में राज्य पूर्ण साक्षर बनकर उभरेगा। प्रारंभिक शिक्षा में गिरते स्तर पर चिंता व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री ने सरकारी स्कूलों में गुणात्मक शिक्षा प्रदान करने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि शिक्षा के गिरते स्तर में सुधार के लिए प्रदेश में पांचवीं तथा आठवीं कक्षा की परीक्षा आयोजित करने का प्रस्ताव किया गया है और निरंतर वृहद मूल्यांकन (सीसीई) को राज्य में प्रभावी तरीके से कार्यान्वित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश विधानसभा ने सर्वसम्मति से इस बारे में प्रस्ताव पारित किया है और केन्द्र सरकार से शिक्षा का अधिकार, 2009 में संशोधन करने का आग्रह प्रेषित किया गया है। मुख्यमंत्री ने हिमाचल प्रदेश के लिए भारतीय प्रबन्धन संस्थान स्वीकृत करने के लिए केन्द्रीय मंत्री का आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि सिरमौर जिले के पावंटा साहिब के नजदीक मौजा कोलार में 188 एकड़ भूमि जिला प्रशासन द्वारा चिन्हित की गई है। उन्होंने स्थल के चयन के लिए चयन दल भेजने का आग्रह किया ताकि स्थल को शीघ्र अंतिम रूप दिया जा सके और निर्धारित समय के बीच इस प्रतिष्ठित संस्थान का कार्य आरम्भ किया जा सके। केन्द्रीय मंत्री ने मुख्यमंत्री को स्थल चयन के लिए शीघ्र दल भेजने का आश्वासन दिया। उन्होंने मुख्यमंत्री को उनके द्वारा उठाए गए विभिन्न मामलों पर विचार करने का भी आश्वासन दिया।

ग्रामीण क्षेत्रों में रसोई गैस सिलेंडरों की आपूर्ति सुनियोजित करें- रतन

शिमला ,08  सितंबर ( विजयेन्दर  शर्मा)।  अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी शिमला श्री डी.के.रतन की अध्यक्षता में आज ग्रामीण क्षेत्रों में रसोई गैस सिलेंडरों की सुनियोजित आपूर्ति किए बारे  भारतीय तेल निगम, खाद्य आपूर्ति निगम, जिला खाद्य, आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के साथ समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।रतन ने भारतीय तेल निगम के अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए कि वे शिमला के उपरी क्षेत्रों, विशेषकर ठियोग, रामपुर, चौपाल में गैस की आपूर्ति सुनियोजित ढंग से करवाना सुनिश्चित करें ताकि इन क्षेत्रों में गैस की कमी न हो। उन्होंने ग्रामीण क्ष्ेात्रों में उपभोक्ताओं की मांग के अनुसार सिलेंडरों की आपूर्ति करने पर बल दिया। बैठक में क्षेत्रीय प्रबन्धक खाद्य आपूर्ति निगम श्री राकेश कश्मीरी, जिला खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले श्री रमेश गंगोत्रा भी उपस्थित थे । 

हिन्दी भाषा के प्रोत्साहन के लिए सामूहिक प्रयत्न आवश्यक-राणा

शिमला ,08  सितंबर ( विजयेन्दर  शर्मा)।  हिन्दी भाषा की महता को और सुदृढ़ करने के लिए सामूहिक रूप से प्रयत्न करना होगा । हिन्दी देश की गौरव की भाषा हैं जिसे अधिमान दिया जाना अति आवश्यक है । यह बात आज अतिरिक्त सचिव शिक्षा श्री डी.सी. राणा ने भाषा एवं संस्कृति विभाग जिला शिमला द्वारा हिन्दी पखवाड़े के उदघाटन अवसर पर आयोजित अन्तर विद्यालय वाद विवाद प्रतियोगिता के उदघाटन के उपरान्त अपने सम्बोधन में बचत भवन में कही ।उन्होंने कहा कि हिन्दी भाषा की अवहेलना अपनी जड़ों से अलग होने के समान है इसे अगर विश्व की भाषा के रूप में सक्षम करना है तो इसके लिए गम्भीर प्रयासों की आवश्यकता हैं ।इस अवसर पर निदेशक, भाषा एवं संस्कृति विभाग श्री अरूण कुमार शर्मा ने कहा कि हिन्दी को और अधिक बढ़ावा देने के लिए कई योजनाएं प्रारम्भ की गई हैं इसके अतिरिक्त कार्यालय में हिन्दी को प्रमुख भाषा के रूप में प्रयोग करने के लिए समय-समय पर दिशानिर्देश विभाग द्वारा जारी किए जाते है । इसके अतिरिक्त कार्यालय में हिन्दी भाषा के प्रयोग की जॉंच के लिए समय-समय पर निरीक्षण कार्य भी किए जा रहे हैं । विभाग द्वारा हिन्दी के प्रचार प्रसार के लिए गोष्ठियों, प्रतियोगिताओं व समारोह आदि का आयोजन भी किया जा रहा है । उन्होंने विजेताओं को पुरस्कार भी वितरित किए । वाद-विवाद प्रतियोगिता में सरस्वती विद्या मन्दिर विकास नगर की सीमा नेगी प्रथम, रा.व.मा.पा. छोटा शिमला के योगेश वर्मा द्वितीय व केन्द्रीय विद्यालय जाखू की ऋतिका दौल्टा तृतीय रही । लिखित निबन्ध प्रतियोगिता रा.कन्या.व.मा.पा. लक्क्ड़ बाजार की शीतल चौहान प्रथम, सरस्वती विद्या मन्दिर की अक्षिता शर्मा द्वितीय व रा.कन्या व.मा.पा लक्कड़ बाजार की नितिका पेजटा तृतीय रही । लिखित प्रश्नोत्तरी में सरस्वती विद्या मन्दिर विकास नगर के सौरव कश्यप प्रथम, केन्द्रीय विद्यालय के जाखू के राहुल मैहता द्वितीय तथा आर्य समाज शिमला की अर्चना कंवर तृतीय स्थान पर रही ।जिला भाषा अधिकारी श्री त्रिलोक सूर्यवंशी ने इस अवसर पर सभी का स्वागत व आभार व्यक्त करते हुए जिला में हिन्दी के संवर्धन के लिए किए जा रहे प्रयासों के बारे में अवगत करवाया । उन्होंने बताया कि इन प्रतियोगिताओं में जिला के विभिन्न स्कूलों के 125 बच्चों ने भाग लिया । उन्होंने बताया कि इस आयोजन की विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे छात्र- छात्राएं भाषा एवं संस्कृति विभाग हिमाचल प्रदेश द्वारा गेयटी थियेटर में आयोजित 12 सितम्बर, 2014 को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग ले सकेंगे।  

धूमल, अनुराग ठाकुर, अरूण धूमल सहित अन्य लोगों को मिले नोटिस के अधार पर इन सभी से इस्तीफे की मांग की 

शिमला ,08  सितंबर ( विजयेन्दर  शर्मा)।  हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने एच.पी.सी.ए. को सोसाईटी से कम्पनी में तबदील करने व अवैध रूप से जमीन आंबटन मामले में स्पैशल जज विजीलैंस की अदालत द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल, अनुराग ठाकुर, अरूण धूमल सहित अन्य लोगों को मिले नोटिस के अधार पर इन सभी से इस्तीफे की मांग की है।   हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता संजय सिंह चौहान ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के नेतृत्व में भाजपा सरकार के कार्यकाल के दौरान प्रदेश में हुए भ्रष्टाचार जैसे भू-माफिया, क्रिकेट माफिया, शिक्षा माफिया इत्यादी के खिलाफ कांग्रेस ने विपक्ष में रहते हुऐ आवाज उठाई और इन सब के खिलाफ चाजशीट तैयार कर 2012 में भारत के राष्ट्रपति सौंपी। संजय सिंह चौहान ने कहा कि जब प्रदेश में मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार बनी तो इसी चाजशीट को आधार मानते हुए इन सभी मामलों की जांच विजिलैंस से करवाई तथा मामला दर्ज हुआ।   प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता संजय सिंह चौहान ने कहा कि अनुराग ठाकुर की अध्यक्षता वाले एचपीसीए को भूमि आवंटन में कथित गड़बड़ी के लिए 25 अप्रैल को 18 लोगों पर आरोप लगाया गया था तथा उनके खिलाफ यह आरोप धर्मशाला में स्टेडियम के निकट खिलाडिय़ों के लिए आलीशान अपवासीय परिसर के निर्माण के लिए लगाया गया है। उन्होंने बताया कि इस मामले में आदालत जब तक उन्हें बरी नहीं कर देती धूमल और उनके पुत्र को किसी भी सार्वजनिक पद पर नही रहना चाहिए। प्रवक्ता संजय सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश सरकार ने एचपीसीए को जमीन आवंटित किए जाने की जांच प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा 2012 में राष्ट्रपति को सौंपे गए आरोप पत्र के आधार पर की है। उन्होंने कहा कि अनुराग की एचपीसीए ने करोड़ों रूपये मुल्य की सरकारी संपति कथित रूप से हथियाई और राज्य के नवोदित खिलाडिय़ों की भावनाओं से खिलवाड़ किया है।     प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने नैतिकता के आधार पर पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल, अनुराग ठाकुर, अरूण धूमल एवं बाकी सभी व्यक्तियों से इस्तीफे की मांग की है।
   
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ज्वालामुखी की कार्यकारिणी का अनुमोदन

शिमला ,08  सितंबर ( विजयेन्दर  शर्मा)।    हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ठाकुर सुखविन्दर सिंह सुक्खू ने ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ज्वालामुखी, जिला कांगड़ा की कार्यकारिणी का अनुमोदन किया है जिसको तत्काल प्रभाव से लागू माना जाएगा। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ज्वालामुखी की कार्यकारिणी निम्न प्रकार से है:-

अध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार।
उपाध्यक्ष सुरिन्द्र मोहन, बजीर चन्द, मेला राम, रधूनाथ सिंह व श्रीमती शब्दा कुमारी।
महासचिव करतार सिंह, दिव्यांशू भूषण दत्त, सुरेन्द्र चौधरी, श्रीमती मीरा ठाकुर, हरनाम सिंह, व श्रीमती नीता चौधरी।
कोषाध्यक्ष गुलजार मोहम्मद।  
कार्यकारिणी के सदस्य ईश्वर दास, रमेश चन्द, संजय धीमान, सुधीर शर्मा, कमल किशोर, अजय शर्मा, सुरिन्द्र सिंह, बाबू राम, नरिन्द्र सिंह, जगदीश चन्द (बिल्लू), पंकज कुमार (पंकू), पवन राणा, गौतम सिंह, विक्रम सिंह, श्रीमती सरिता कुमारी, वकिल चन्द चौधरी, सुशील कुमार चौधरी व उतम चन्द। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता संजय सिंह चौहान ने बताया कि इसके अतिरिक्त ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की कार्यकारिणी में सम्बधित ब्लॉक से विधायक, पूर्व विधायक, सदस्य हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष, ब्लॉक अग्रणी संगठनों व विभागों के प्रमुख, कांग्रेस से सम्बधित जिला परिषद के सदस्य व पंचायत समिति सदस्य व चैयरमैन सदस्य होगें।

गोरखा उम्मीदवारों के लिए भती 24 सितम्बर को धर्मशाला में

धर्मशाला, 08  सितंबर ( विजयेन्दर  शर्मा)।  निदेशक, भर्ती कार्यालय पालमपुर, नवजोत कंग ने जानकारी देते हुुए बताया कि भारतीय सेना की खुली भर्ती के लिए द्वितीय भारतीय रिर्जव बटालियन, सकोह, धर्मशाला, जिला कांगड़ा, हिमाचल प्रदेश में 24 सितम्बर, 2014 को हिमाचल प्रदेश, हरियाणा (गुडग़ांव, मेवात, पलवल और फरीदाबाद जिलों को छोडक़र) और केंद्रशासित प्रदेश चंडीगढ़ के सोल्जर सामान्य ड्यूटी ट्रेड के लिए केवल गोरखा उम्मीदवारों के लिए भर्ती का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जो उम्मीदवार समय पर अपने सभी आवश्यक दस्तावेज (डाक्यूमेंट) लेकर आएगा, उसी उम्मीदवार को सेना में भर्ती होने का अवसर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि भर्ती रैली के दौर गेट में प्रवेश होने का समय प्रात: 5 बजे से प्रात: 8.30 बजे तक होगा। इसके बाद किसी भी उम्मीदवार को अंदर आने की अनुमति नहीं दी जाएगी। उन्होंने बताया कि केवल गोरखा उम्मीदवारों के लिए सोल्जर सामान्य ड्यूटी में भर्ती 24 सितम्बर, 2014 को होगी तथा उम्मीदवार को अपने साथ सभी आवश्यक दस्तावेज लाने होंगे। उन्होंने बताया कि इस भर्ती में चयनित उम्मीदवारों की डाक्टरी जांच के लिए अतिरिक्त दिन रखा जाएगा। उन्होंने बताया कि इस भर्ती के लिए उम्मीदवार की शैक्षणिक योग्यता दसवीं पास रखी गई है। उम्मीदवार की लंबाई 157 से.मी., वजन 48 किलोग्राम तक, सीना 77/82 से.मी. होनी चाहिए। भर्ती के दौरान उम्मीदवार को 1.6 कि.मी.की दौड़, पुल अपस् (कम से कम 6 बार), 9 फुट का गड्डा फांदना और जिग-जैग बैलेंस पर चलना होगा। भर्ती अधिकारी ने बताया कि उम्मीदवार की आयु साढ़े सतारह वर्ष से 21 वर्ष होनी चाहिए। जिन उम्मीदवारों के शरीर पर टैटु स्थाई रूप से हथेली के पीछे एवं बाजु के अंदर की तरफ है, के अतिरिक्त अन्य किसी भी अंग पर स्थाई रूप से टैटु होने पर भर्ती में शामिल नहीं किया जाएगा। उन्होंने बताया कि भारतीय सेना में भर्ती नि:शुल्क, निष्पक्ष एवं योग्यता पर आधारित सेवा है। उन्होंने उम्मीदवारों को आगाह किया है कि इसके लिए किसी भी व्यक्ति को पैसे न दें तथा बिचौलियों व दलालों से बचें। उन्होंने बताया कि भर्ती के बारे में अन्य जानकारी के लिए सेना भर्ती कार्यालय, पालमपुर के फोन नम्बर 01894-235526 पर सम्पर्क कर सकते हैं। 

जिला में बरसात से हुए नुक्सान के लिए 8 करोड़ रुपए जारी- बाली
  • - भरमौर से दिल्ली बस 15 दिनों के भीतर होगी आरंभ

धर्मशाला, 08 सितंबर ( विजयेन्दर  शर्मा)।  जिला में हुए बरसात से नुक्सान की भरपाई के लिए 8 करोड़ रुपए की राशि जारी कर दी गई है। यह जानकारी परिवहन, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री, जी.एस.बाली ने आज यहां मिनी सचिवालय में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए दी। श्री बाली ने बताया कि इस राशि से प्रभावित हुई जिला की सडक़ों, पेयजल योजनाओं एवं आम आदमी के घरों एवं पशुशालाओं इत्यादि को हुए नुक्सान की भरपाई पर व्यय किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जरूरत पडऩे पर और अधिक धन का प्रावधान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस संदर्भ में लोक निर्माण, आईपीएच, विद्युत एवं राजस्व विभाग के अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग को जिला में प्रभावित हुए समस्त मार्गों को अतिशीघ्र आरंभ करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि जिला में अब तक लगभग 60 करोड़ रुपए का नुक्सान होने का आकलन किया जा चुका है। परिवहन मंत्री ने बताया कि प्राकृतिक आपदा को टाला तो नहीं जा सकता, परंतु प्रभावित परिवारों व्यक्तियों को हर संभव सहायता प्रदान करने के प्रयास सरकार करेगी। उन्होंने बताया कि जिला शिकायत निवारण समिति की बैठक का आयोजन सितम्बर माह के अंतिम सप्ताह में 23 तारीख को होना तय किया गया है जिसमें भी लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए प्रयास किए जायेंगे। खाद्य आपूर्ति मंत्री ने बताया कि सरकार द्वारा प्रदेश की वित्तीय स्थिति में सुधार लाने एवं खर्चों व आमदन में संतुलन बनाए रखने के उद्देश्य से संसाधन गठन एवं वित्तीय उपाय (रिसोर्स मोवलाईजेशन एंड इक्नॉमी मइयजऱ् सब कमेटी) उप समिति को गठित किया गया है, जो प्रदेश में वित्तीय स्थिति को सुधारने के लिए विभिन्न राजनीतिक दलों, गैर सरकारी संस्थाओं एवं आम आदमी से सुझाव मांगकर प्रदेश के खर्चों में कमी लाने के लिए प्रयास करेगी। इससे प्रदेश में आगामी 50 वर्षों के लिए वित्तीय प्रबन्धन पर कार्य किया जा सकेगा। प्रदेश में इस समय बेरोजगारों की संख्या में हो रही बेहताशा वृद्धि एवं उनको रोजगार उपलब्ध करवाना एक बड़ी चुनौती है तथा सरकारी कर्मचारियों को उनके कार्यानुसार वेतन उपलब्ध करवाना भी इस कमेटी के कार्यों में सुनिश्चित किया गया है। उन्होंने इस दौरान बताया कि प्रदेश में खाद्य वस्तुओं की उपलब्धतता को हर दुर्गम से दुर्गम क्षेत्र में सुनिश्चित किया गया है तथा वर्तमान में प्रदेश में खाद्य वस्तुओं का अतिरिक्त स्टॉक उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक जिला के उपायुक्तों को दुकानों में मूल्य सूची अंकित करवाने के लिए समय-समय पर औचक निरीक्षण करने के निर्देश पूर्व में जारी कर दिए गए हैं। उन्होंने इस अवसर पर जानकारी दी कि जिला चम्बा के जनजातीय क्षेत्र भरमौर से दिल्ली के लिए बस सेवा आरंभ की जा रही है जोकि आगामी 15 दिनों के भीतर आरंभ हो जाएगी। प्रेस वार्ता के दौरान उपायुक्त, कांगड़ा सी.पॉलरासु भी उपस्थित थे।

नए मतदाताओं के पंजीकरण के लिए स्वीप आरंभ   

हमीरपुर, 08  सितंबर ( विजयेन्दर  शर्मा)।  हमीरपुर जिला में नए मतदाताओं के पंजीकरण के लिए स्वीप अभियान आरंभ किया जाएगा। इसके तहत स्कूलों की प्रार्थना सभाओं में सभी बच्चों को वोटर पहचान पत्र के बारे में विस्तार से जानकारी भी दी जाएगी ताकि 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके सभी युवाओं के मतदाताओं के पहचान पत्र बनाए जा सकें। यह जानकारी देते उपायुक्त हमीरपुर, रोहन चंद ठाकुर ने सोमवार को स्वीप अभियान के दूसरे चरण की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए सभी पात्र लोगों के वोटर आईकार्ड बनाना अत्यंत जरूरी हैं इसके साथ ही कोई भी मतदाता वोट डालने से वंचित नहंी रहे, इस के लिए स्वीप अभियान हमीरपुर जिला में आरंभ किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि स्वीप अभियान के दूसरे चरण के तहत सीनियर सेकेंडरी स्कूलों तथा कालेजों पर विशेष ध्यान केंद्रित किया जा रहा है चूंकि 18 वर्ष की आयुवर्ग के अधिकांश युवा सीनियर सेकेंडरी स्कूलों या फिर  महाविद्यालयों के छात्र-छात्राएं होते हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग के अधिकारियों को भी स्वीप अभियान में छात्र-छात्राओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है। उपायुक्त रोहन चंद ठाकुर ने कहा कि नेहरू युवा केंद्र, जिला युवा सेवाएं एवं खेल विभाग के साथ साथ आईसीडीएस के अधिकारियों को भी स्वीप अभियान में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने के दिशा निर्देश दिए गए हैं। उपायुक्त रोहन चंद ठाकुर ने कहा कि एक जनवरी, 2015 को मतदाता सूचियों का पुननिरीक्षण करने की अंतिम तिथि निर्धारित की गई है। उन्होंने सभी डीएलसीसी को स्वीप गतिविधियों की पंद्रह दिनों के भीतर रिपोर्ट भेजने के दिशा निर्देश भी दिए गए हैं। इस अवसर पर एडीसी हिमांशु शेखर चौधरी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे।
                    
हमीरपुर में जिला स्तरीय हिंदी पखवाड़ा समारोह का शुभारंभ 
  • विजेताओं को किया पुरस्कृत, राज्य स्तरीय प्रतियोगिता शिमला में होगी आयोजित

हमीरपुर, 08  सितंबर ( विजयेन्दर  शर्मा)।  हमीरपुर के सलासी स्थित संस्कृति सदन में जिला स्तरीय हिंदी पखवाड़ा समारोह के शुभारंभ अवसर पर स्कूली बच्चों ने राष्ट्र भाषा हिंदी के महत्व एवं इतिहास के बारे में खुलकर अपने विचार रखे गए, इस दौरान क्या हिंदी भाषा में विश्व भाषा बनने की क्षमता है विषय पर वाद विवाद प्रतियोगिता भी आयोजित की जिसमें हिम अकादमी पब्लिक स्कूल की स्वाति, मान्या भारद्वाज तथा मैगनेट पब्लिक स्कूल की प्रिया बाला, प्रज्ज्वल ने संयुक्त रूप से प्रथम पुरस्कार हासिल किया गया जबकि गुरूकुल पब्लिक स्कूल के ज्ञानवति, शिवांगनी ने दूसरा स्थान, राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल पट्टा की किरण बाला, दीक्षा कुमारी ने तीसरा स्थान हासिल किया गया इसी तरह से निबंध लेखन प्रतियोगिता में प्रियंका चौहान ने पहला, हिम अकादमी पब्लिक स्कूल की वरूणिमा ने दूसरा तथा मटाहणी की किरण कुमारी ने तीसरा स्थान हासिल किया गया। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गारली के अभय शर्मा ने पहला, मैगनेट पब्लिक स्कूल हमीरपुर के पीयूष ने दूसरा तथा इसी स्कूल के प्रज्जवल ने तीसरा स्थान हासिल किया गया। इससे पहले जिला स्तरीय हिंदी पखवाड़े पर बतौर मुख्यातिथि जिला लोक संपर्क अधिकारी विनय शर्मा ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कहा कि राष्ट्र भाषा किसी भी देश के विकास में अहम स्थान रखती है तथा राष्ट्र भाषा हिंदी का सम्मान करना अत्यंत जरूरी है। उन्होंने कहा कि हिंदी को राष्ट्र भाष के रूप में अंगीकृत किया गया है तथा हिंदी के विगत एक दशक में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी एक अलग पहचान कायम की है और अब विदेशों के विभिन्न विश्वविद्यालयों में हिंदी को प्रमुख विषय के रूप में भी सम्मिलित किया जा रहा है इससे हिंदी ही नहीं अपितु भारत का मान भी बढ़ा है। मुख्यातिथि ने विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिला भाषा अधिकारी नीलम ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए हिंदी पखवाड़ा समारोह के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि जिला स्तर की प्रतियोगिता में अव्वल रहने वाले विद्यार्थियों को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर मिलेगा। उन्होंने बताया कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता शिमला के गेयटी थियेटर में आयोजित की जाएगी। इस अवसर पर सेवानिवृत प्रोफेसर नलनी, कवि एवं साहित्यकार अजीत दीवान सहित विभिन्न गणमान्य लोग उपस्थित थे। 

सरकारी भुगतान के लिये साइबर ट्रेजरी शुरू : करतार चंद डीटीओ

हमीरपुर, 08  सितंबर ( विजयेन्दर  शर्मा)।  सरकारी भुगतान करने के लिये आम जनता को अब परेशानियों से नहीं झूझना पड़ेगा । प्रदेश सरकार ने लोगों की सुविधा के लिये शिमला में हिमाचल की प्रथम साइबर ट्रेजरी, निदेशालय कोष, लेखा एवं लाटरीज आरम्भ कर दी है, जिससे जहां विभाग एवं कोष के समय की बचत होगी वहीं व्यक्ति विशेष को सरकारी भुगतान करने में किसी भी प्रकार की समस्या आड़े नहीं आएगी।  यह जानकारी कोषाधिकारी करतार चंद ने दी। उन्होंने बताया कि  इस बैवसाईट के आरम्भ होने से कोई भी व्यक्ति   सरकारी भुगतान  कोषाधिकारी  और संबन्धित आहरण एवं वितरण अधिकारी से बिना चालान पास करवाए स्टाम्प पेपर की खरीद, विशेष पथ कर, व्यावसायिक वाहन पथ कर , संपत्ति पंजीकरण फीस, वाहनों के चालान का भुगतान, रोड़ परमिट फीस सरकारी कोष में जमा करवा सकता है। उन्होंने बताया कि समस्त विभाग साईबर ट्रेजऱी के माध्यम से सरकारी खजाने में पैसा जमा करवा सकते हैं।  उन्होंने बताया कि साइबर ट्रेजरी से ऑनलाईन भुगतान  के लिये बैव साईट पर  ई-चालान पर जाकर साईबर ट्रेजऱी के पोर्टल पर जाकर संबन्धित विभाग के डीडीओ पर क्लिक करना होगा, तदोपरान्त जिस सेवा के लिये राशि जमा करवानी होगी, उस सर्विस पर क्लिक कर जिस बैंक के माध्यम से राशि जमा करवानी है उसका नाम टाइप/एंटर कर राशि जमा कर सकते हैं। 

खज्जियां में ढाई लाख से निर्मित खेल मैदान का लोकार्पण

हमीरपुर, 08  सितंबर ( विजयेन्दर  शर्मा)।  मुख्य संसदीय सचिव इन्द्रदत्त लखनपाल ने राजकीय प्रामिक पाठशाला, खज्जियां में चार दिवसीय प्राथमिक पाठशालाओं की खण्ड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं का शुभारम्भ किया । प्रतियोगिता में 8 जोन के लगभग 450 खिलाड़ी भाग ले रहे है जिनमें से पांच सरकारी और 3 निजी पाठशालाओं के प्रतिभागी शामिल हैं। इससे पूर्व उन्होंने स्थानीय पाठशाला में  ढाई लाख रूपये की लागत से निर्मित खेल मैदान का लोकार्पण किया । मुख्य संसदीय सचिव ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि बाल्यवस्था से ही बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी बढ़चढ़ कर भाग लेना चाहिए । उन्होंने कहा कि खेलों से जहां मानसिक और बौद्धिक विकास होता है वहीं शरीर स्वस्थ और हृष्ट-पुष्ट होता है । उन्होंने अभिभावकों और अध्यापकों से आह्वान करते हुए कहा कि वे बच्चों को नैतिक शिक्षा के साथ-साथ सुसंस्कार दें । उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा ग्रामीण स्तर तक स्कूल में मूलभूत सुविधा उपलब्ध करवाई जा रहे है जिसके फलस्वरूप ग्रामीण परिवेश में पढऩे वाले बच्चों ने प्रदेश स्तरीय परीक्षाओं में बेहतरीन प्रदर्शन कर अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया है। उन्होंने आगे कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कार्यों  को पूरा करने के लिये आपसी समन्वय स्थापित करें ताकि कार्यो को  मूर्त रूप दे कर  समयबद्ध पूरा किया जा सके । इस अवसर पर दीपक शर्मा प्राथमिक क्रिड़ा संघ के प्रधान , संजय शर्मा उप-प्रधान, महेन्द्र जसवाल खण्ड प्राथमिक शिक्षा अधिकारी ने भी बच्चों को संबोधित किया । इस मौके पर नरेश लखनपाल प्रदेश प्रवक्ता सेवादल, सुरेन्द्र अग्निहोत्री संयोजक सेवादल, डीपी अग्नि होत्री, विजय डढवालियां , संसार चंद, करतार सिंह के अतिरिक्त सीडीपीओ नरेन्द्र कुमार , एसडीओ लोक निर्माण विभाग तथा सिंचाई एवं स्वास्थ्य विभाग के अलावा अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। 

अच्छे प्रदर्शन के लिये खिलाड़ी निरन्तर अभ्यास करें : पठानिया

हमीरपुर, 08  सितंबर ( विजयेन्दर  शर्मा)।  अण्डर 19 छात्राओं की जोनल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं का राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, अमरोह में समापन हो गया । तीन दिवसीय समापन समारोह  की अध्यक्षता  कांगड़ा को-आप्रेटिव बैंक के उपाध्यक्ष कुलदीप पठानियां ने की। उन्होंने विभिन्न प्रतियोगिता में विजेता रहे स्कूलों को ट्राफीयां और प्रमाण देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिताओं में वालीबाल में रावमापा कांगू प्रथम तथा कक्कड़ द्वितीय , कबड्डी में रैल प्रथम तथा पौंहच द्वितीय , खो-खो में रैल प्रथम तथा भुम्पल द्वितीय तथा बैडमिंटन प्रतियोगिता में रावमपा गौना प्रथम तथा ऊटपुर द्वितीय रहा। प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए पठानिया ने कहा कि  प्रतियोगिता के दौरान बच्चों ने अपने खेल प्रतिभा का बेहतरीन प्रदर्शन किया है। उन्होंने विजेता खिलाडिय़ों को बधाई दी । उन्होंने कहा कि जो खिलाड़ी खेलों में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए वे निराश न हो अपिुत अपना खेल अभ्यास जारी रखें और अगामी वर्ष विजेता बनें। उन्होंने सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिये स्थानीय स्कूल की छात्राओं को तीन हजार रूपये देने की घोषणा की । उप-निदेशक, सोमदत्त संख्यान ने मुख्यतिथि तथा अन्य का स्वागत करते हुए बच्चों से कहा कि तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता अनुशासन का का प्रदर्शन किया है, उसे अपने भविष्य में बनाए रखें। इससे पहले जिला सहायक शरीरिक शिक्षा अधिकारी सुनील कपिल ने तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता की विस्तृत रूप से जानकारी दी । उन्होंने बताया कि जोनल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में विजेताओं को जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं में नेतृत्व करने अवसर प्राप्त होगा । उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताएं रावमापा, बिझड़ी में 15 सितम्बर से 17 सितम्बर तक आयोजित की जाएंगी। इस मौके पर सुमन भारती जिला कांग्रेस समिति उपाध्यक्ष , महासचिव राजेश चौधरी  तथा सुनील कुमार, पार्षद राजेश शर्मा, समन्वय प्रदीप ठाकुर, रमेश कुमार, सुनील कुमार, स्थानीय पाठशाला के प्रधानाचार्य अशोक कुमार, वरिष्ठ प्रवक्ता अश्वनी शर्मा  के अलावा अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। 

वोहणी में एनएसएस का आयोजन 

हमीरपुर, 08  सितंबर ( विजयेन्दर  शर्मा)।  राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, वोहणी में गत दिन एनएसएस शिविर का आयोजन किया गया । यह जानकारी प्रधानाचार्य कश्मीर सिंह पटियाल ने दी। उन्होंने बताया कि शिविर के दौरान एनएसएस के बच्चों को स्वच्छता के महत्व के बारे में जानकारी दी गई । उन्हें बताया कि एनएसएस के बच्चों द्वारा द्वारा स्कूल परिसर की सफाई  की गई । इस मौके पर स्कूल के एनएनएस के प्रभारी सीमा ठाकुर व सुखविन्द्र सिंह भी बच्चों के साथ रहे।

भोरंज ब्लाक के बच्चे दिखाएंगे अपनी प्रतिभा के जौहर, परोल में प्राइमरी की खेलकूद प्रतियोगिता शुरू

हमीरपुर, 08  सितंबर ( विजयेन्दर  शर्मा)।  भोरंज ब्लाक के प्राइमरी स्कूलों की खेलकूद प्रतियोगिताएं प्राइमरी स्कूल परोल में आरंभ हुईं। इस अवसर बतौर मुख्यातिथि एपीएमसी के चेयरमैन प्रेम कौशल ने कहा कि खेलों से जीवन में अनुशासन तथा संघर्ष करने की क्षमता का निर्माण होता है। जीवन में कैसी भी परिस्थितियां हो खिलाड़ी उनको आसानी से पार कर लेते हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार खेलों को बढ़ावा देने के लिए भरसक प्रयास कर रही है, सरकारी नौकरियों में खिलाडिय़ों को तीन प्रतिशत आरक्षण भी दिया जा रहा है ताकि खिलाडिय़ों को प्रोत्साहित किया जा सके। इससे पहले एपीएमसी के चेयरमैन ने खिलाडिय़ों द्वारा मार्च पास्ट की सलामी भी ली गई। बच्चों ने रंगारंग आकर्षक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। इस प्रतियोगिता में पांच जोनों लुदर, पट्टा, भोरंज, दाड़ी, नगरोटा के लगभग सौ स्कूलों के 250 छात्र-छात्राएं भाग ले रहे हैं। इसमें बैडमिंटन, खो-खो, वालीबाल के मुकाबले होंगे। इस अवसर पर सीएचटी परोल किशोरी लाल, सेवादल के प्रमुख किशोरी लाल शर्मा,ढनवान पंचायत के प्रधान बलवीर सिंह, तिलक राज,दलजीत, पवन कुमार, डिडवीं के उत्तम चौधरी, कुलदीप मैहला, गरीब दास, इंटक महासचिव सुनील ठाकुर, राकेश डोगरा, प्रेम सिंह सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

ऊना खंड की आरजीकेए प्रतियोगिता पेखूवेला में शुरू 

ऊना, 08  सितंबर ( विजयेन्दर  शर्मा)।  खण्ड स्तरीय राजीव गांधी खेल अभियान (आरजीकेए) के तहत आज ऊना खंड की खेलकूद प्रतियोगिता जवाहर नवोदय विद्यालय पेखुवेला ऊना में आरम्भ हुआ। प्रतियोगिता का शुभारंभ स्थानीय स्कूल की प्रधानाचार्या अनुपा ठाकुर ने किया। इस अवसर पर खिलाडिय़ों को सम्बोधित करते हुए अनुपा ठाकुर ने कहा कि खेलों से हमारे जीवन मानसिक और शारीरिक विकास होता है तथा प्रतिस्पर्धा की भावन को बल मिलता है। उन्होंने बच्चों से सभी प्रकार की खेलों में भाग लेने का आहवान करते हुए कहा कि प्रतिस्पर्धाएं चाहे स्कूल स्तर या खेल विभाग अथवा अन्य खेल संघों द्वारा आयोजित की जा रही हों, में अवश्य भाग लें ताकि बच्चों में छिपी प्रतिभा को निखारने के बेहतर से बेहतर अवसर मिल सकें। भारत सरकार व प्रदेश सरकार द्वारा युवा सेवाएं एवं खेल विभाग की ओर से चलाये गये राजीव गांधी खेल अभियान से राज्य में विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों में छिपी प्रतिभाओं आगे आने का अवसर मिल रहा है और विभाग के प्रशिक्षकों द्वारा इन प्रतिभाओं को और प्रभावी ढंग से निखारकर कर राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन करने के लिए निखार रहा है। जिला युवा सेवा एवं खेल अधिकारी ईश्वर चौधरी ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए खिलाडिय़ों को उच्च स्तरीय खेल प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने खिलाडिय़ों से आहवान किया कि वे खेल को नियम व अनुशासनात्मक ढंग से पूरी खेल भावना के साथ खेलें। उन्होंने कहा कि उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाडिय़ों का चयन जिला स्तरीय प्रतियोगिता, जो 13 सितम्बर से ऊना में शुरू हो रही है, के लिए किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में वॉलीबाल, वास्केटबॉल, ऐथेलैटिक्स, जूडो और कबड्डी की प्रतियोगिताएं करवाई जा रही हैं। आज की 1500 मीट दौड़ में जवाहर नवोदय विद्यालय की रजनी ने प्रथम, बसाल की तमन्ना दूसरे और नंगड़ा की नेहा तीसरे स्थान पर रही। पुरूष वर्ग की 1500 मीटर दौड़ में डीएवी ऊना के आयुष शर्मा प्रथम व अमरेन्द्र पाल दूसरे तथा बहडाला का साजन तृतीय स्थान पर रहे। जबकि लड़कियों की 400 मीटर दौड़ में नवोदय विद्यालय शीतल प्रथम, डीएवी ऊना की नेहा दूसरे और बसाल की मंजू तीसरे स्थान पर रही। जबकि लडक़ों की 800 मीटर की प्रतिस्पर्धा में डीएवी ऊना का आयुष पहले, बहडाला के ललित दूसरे व मैहतपुर के हर्षदीप तीसरे स्थान पर रहे। वॉलीबाल में बनगढ़ ने भड़ोलियां कलां को 2-0 तथा सनोली में फतेहवाल को 2-0 से हराया। कबड्डी में बहडाला ने चढ़तगढ़ को 32-30  और कोटलां कलां ने जेआर मॉडल स्कूल को 43-24 से हराया। शुभारंभ अवसर पर उप-प्रधानाचार्य राधा जोशी, अन्तर्राष्ट्रीय वॉलीबाल कोच सतीश शर्मा, फुटबॉल कोच चन्द्रमोहन शर्मा, एथलैटिक्स के भागीरथ, हैंडबॉल रमेश सैणी, खंड प्रभारी कुलदीप शर्मा, डीपी संजय वशिष्ठ, पीइटी रामरोशनी, राठौर, अनिल शर्मा, सुशील कुमार, कुलवन्त सिंह, सुनील कुमार, धमेन्द्र सिंह, इंदु वाला के अलावा स्कूल के शिक्षकगण और स्थानीय लोग उपस्थित रहे।
खेलों से शारीरिक और मानसिक क्षमता विकसित होती है: एसपी

ऊना, 08  सितंबर ( विजयेन्दर  शर्मा)।  खेलों का हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण भाग है, जिससे शारीरिक और मानसिक क्षमता के विकास के विकास के साथ-साथ प्रतिस्पर्धा की भावना पैदा होती है। ये उद्गार आज पुलिस अधीक्षक अनुपम शर्मा ने आज वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल बसदेहड़ा में आयोजित होने वाले 43वें जिला स्तरीय अंडर 19 खेलकूद प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर खिलाडिय़ों, छात्रों, शिक्षकों को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किये। इस प्रतियोगिता में जिला ऊना के विभिन्न स्कूलों के लगभग 550 छात्र भाग ले रहे हैं। अनुपम शर्मा ने कहा कि ऊना जिला में युवाओं का खेलों के प्रति बड़ी रूचि देखी गई है। इस जिला ने देश को कई अन्तर्राष्ट्रीय दर्जे के खिलाड़ी दिये हैं, जिन्होंने विदेशों में जाकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है और देश व प्रदेश का नाम रोशन किया है। वर्तमान में खेलों को बड़े पैमाने पर बढ़ावा दिया जा रहा है और सरकार भी खिलाडिय़ों को नौकरी में आरक्षण देकर उन्हें प्रोत्साहन दे रही है। उन्होंने बताया कि इन आयोजनों से ही हमारे बीच में छिपी प्रतिभाएं सामने आती हैं। उन्होंने आशा व्यक्त की कि इस प्रतियोगिता से भी कई प्रतिभावान खिलाड़ी सामने आयेंगे। उन्होंने कहा कि उच्च प्रदर्शन करने के लिए खिलाड़ी का अनुशासन प्रिय होना जरूरी है। उन्होंने खिलाडिय़ों को नशों से दूर रहने का आहवान करते हुए कहा कि खेल के साथ तन और मन दोनों का सुदृढ़ होना आवश्यक है और यह तभी संभव है जब खिलाड़ी नशों से दूर रहेंगे। उन्होंने खिलाडिय़ों से अपने छात्र जीवन यादों को भी सांझा किया और जीवन में आने वाली चुनौतियों का डटकर मुकाबला करने का आहवान किया। समारोह में एग्रो पकैजिंग के पूर्व उपाध्यक्ष औंकार शर्मा विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित हुए।स्थानीय स्कूल की प्रधानाचार्या मनोरमा शर्मा ने प्रतियोगिता की विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर उपनिदेशक उच्च शिक्षा भजन सिंह के अलावा विभिन्न स्कूलों के प्रधानाचार्य, डीपी, पीइटी तथा छात्र खिलाड़ी उपस्थित थे। 

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78547

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>