बजरंग दल के स्वर्ण जयन्ती पर शोभा यात्रा निकाली जाएगी
नरकटियागंज(पच) बजरंग दल के 50 वर्ष पूरंे होने पर उसकी स्थानीय इकाई ने नगर में भव्य शोभा यात्रा निकालने का निर्णय लिया है। इसके निमिŸा नगर संयोजक बिटू सोनी की अध्यक्षता में एक बैठक स्थानीय रामजानकी मंदिर परिसर में संपन्न हुई, जिसमंे विश्व हिन्दू परिषद ने अपनी सहभागिता निभाई है। जिसमें 13 सितम्बर 2014 को शोभा यात्रा के निकाले जाने पर सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया, बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि उसी दिन आम्रपाली होटल के सामने सब्जी मण्डी में खुला अधिवेशन आयोजित किया जाएगा। जिसमें विश्व हिन्दू परिषद के नगर अध्यक्ष अनिश कुमार गुप्ता ने अपने कार्यकर्ताओं से बजरंग दल के कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की। बैठक के दौरान अटल भारती, अर्जून भारतीय, सुनिल कुमार, नीतीश कुमार, चन्दन कुमार, विनय पाण्डेय और रविकान्त परासर मुख्य रूप से शामिल हुए।