रिलायंस सीमेंट कंपनी ने सोमवार को अपने उत्पाद के साथ बिहार के बाजार में कदम रखने की घोषणा की। रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्च र लिमिटेड की सहायक कंपनी ने एक बयान में कहा कि उसने अपना सीमेंट बिहार में लांच किया है, जो सीमेंट का एक प्रमुख बाजार है। बयान में कहा गया है, "अगले कुछ साल बिहार का सीमेंट बाजार नौ फीसदी सालाना की दर से बढ़ेगा। रिलायंस सीमेंट बिहार में संभावित सीमेंट बजार की मांग को पूरा करने के लिए पूरी तरह तैयार है।"
बयान के मुताबिक रिलायंस सीमेंट के सीएमओ अतुल देसाई ने कहा, "बिहार देश में सर्वाधिक सीमेंट खपत वाले राज्यों में शामिल है। बिहार में सीमेंट की खपत सालाना 1.4 करोड़ टन है।"कंपनी अभी महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल और झारखंड में अपने उत्पाद बेचती है।