Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78547

सुब्रत रॉय को अतिरिक्त 15 दिन मिले

$
0
0

subrat roy get 15 days
सर्वोच्च न्यायालय ने सोमवार को सहारा समूह के प्रमुख सुब्रत रॉय को न्यूयार्क तथा लंदन के होटलों की बिक्री करने के लिए 15 अतिरिक्त कार्य दिवस दिए। इन होटलों की बिक्री कर कंपनी 10 हजार करोड़ रुपये जुटाना चाहती है, जिसका उपयोग रॉय और उनके दो निदेशकों को तिहाड़ जेल से छुड़ाने के लिए किया जाएगा।सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के मुताबिक रॉय और दो निदेशकों-रवि शंकर दूबे और अशोक राय चौधरी-को छुड़ाने के लिए कंपनी को न्यायालय के समक्ष 10 हजार करोड़ रुपये जमा करने हैं।

यह उस बड़ी राशि का हिस्सा है, जो सहारा समूह की दो कंपनियों-एसआईआरईसीएल और एसएचआईसीएल-ने निवेशकों से जुटाए हैं और जिसे निवेशकों को वापस करने में दोनों कंपनियां विफल रही हैं। न्यायमूर्ति टी.एस. ठाकुर, न्यायमूर्ति अनिल आर. दवे और न्यायमूर्ति ए.के. सीकरी ने तिहाड़ जेल परिसर में बने सम्मेलन कक्ष में राय और उनके दो निदेशकों को 15 और दिन रहने देने की अनुमति देते हुए कहा, "यदि हम उनके लिए दरवाजा बंद कर देते हैं, तो हमें या उन्हें कुछ लाभ नहीं होगा।" 15 दिनों का यह दूसरा विस्तार 10 सितंबर से मान्य होगा। 15 दिनों का पहला विस्तार नौ सितंबर को समाप्त हो रहा है।

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78547

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>