Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

सुनंदा का बेटा शिव आया थरूर के बचाव में

$
0
0
केंद्रीय मंत्री शशि थरूर की पत्नी 52 वर्षीय सुनंदा पुष्कर की मौत का खुलासा जब से हुआ है, तभी से तमाम तरह की अटकलें लगनी शुरू हो गई हैं। लेकिन इन सब अटकलों पर विराम लगाते हुए उनके बेटे शिव मेनन ने अपने एक बयान में कहा है कि उसकी मां (सुनंदा पुष्कर) एक मजबूत दिल की महिला थी। वह खुदकुशी नहीं कर सकती थी।

शिव ने कहा कि जो भी मेरी मां के बारे में जानता होगा उसे यह भी पता होगा कि वह अपनी जान खुदकुशी के जरिए नहीं दे सकती थी, क्योंकि उन्हें अपनी जिंदगी से बेहद लगाव था। उन्होंने अपनी मां के मौत के मसले पर शशि थरूर का भी बचाव किया और कहा कि मुझे इस बात पर भरोसा है कि वे [शशि थरूर] मेरी मां की मौत के लिए जिम्मेदार नहीं हो सकते हैं।

गौरतलब है कि सुनंदा पुष्कर की मौत जहर की वजह से हुई है। मामले की जांच कर रहे वसंत विहार के एसडीएम आलोक कुमार शर्मा ने मंगलवार को पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर इसका खुलासा किया था। जहर कौन सा है, इस बारे में नहीं बताया गया है। एसडीएम ने दिल्ली पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट सौंपते हुए हत्या व आत्महत्या दोनों से जांच करने का निर्देश दिया है।

इस मामले में बड़ा सवाल यह है कि पांच सितारा होटल लीला में आखिर जहर कहां से आया? क्या सुनंदा ने होटल के किसी कर्मचारी, अपने नौकर या चालक से जहर मंगवाया या फिर किसी ने होटल में उन्हें खाना या शीतलपेय में जहरीला पदार्थ मिलाकर दे दिया? कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं।

पुलिस की शक की सुई सुनंदा के घरेलू सहायक नारायण व चालक बजरंगी के इर्दगिर्द भी घूम रही है। पुलिस दोनों को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ कर सकती है। घटना वाले दिन दोनों होटल में सुनंदा के बगल वाले कमरे में मौजूद थे। हालांकि एसडीएम के समक्ष इन दोनों के बयान पहले दर्ज हो चुके हैं, जिसमें दोनों ने खुद को अनजान बताया था। उन्होंने किसी पर आरोप भी नहीं लगाया है।

सुनंदा व शशि थरूर के परिजनों ने भी एसडीएम को दिए बयान में कोई आरोप नहीं लगाया है। ऐसे में पुलिस को नए सिरे से जांच करनी होगी। पुलिस घटना वाले दिन या दो दिन पूर्व जब सुनंदा होटल में आई थी, होटल के आसपास विभिन्न मोबाइल कंपनियों का डाटा उठा जांच कर सकती है। इसके अलावा पुलिस होटल की सीसीटीवी फुटेज को भी गंभीरता से खंगाल सकती है।

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>