Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

मधुबाला-एक इश्क, एक जुनून'की कहानी छलांग लगाएगी

$
0
0

madhubala serial
लोकप्रिय टेलीविजन धारावाहिक 'मधुबाला-एक इश्क, एक जुनून'फरवरी में अपनी कहानी में एक छलांग लगाएगा। इसमें सुपरस्टार ऋषभ कुंद्रा उर्फ आर.के. की भूमिका निभाने वाले अभिनेता विवियन डीसेना इसके बाद इसमें नहीं रहेंगे। धारावाहिक में नए किरदारों का परिचय होगा। कलर्स चैनल के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, "फरवरी में 'मधुबाला-एक इश्क, एक जुनून'की कहानी छलांग लगाएगी। यह छलांग एक स्वाभाविक प्रगति है जो इसे प्यार करने वाले दर्शकों के समक्ष नई कहानी और परिप्रेक्ष्य पेश करेगी।"

चैनल ने विवियन डीसेना के शो छोड़ने के बारे में कुछ नहीं कहा, लेकिन अभिनेता ने माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर खुलासा किया कि वह इसे छोड़ रहे हैं। विवियन ने बुधवार को ट्वीट किया, "आप लोगों ने जो खबर सुनी वह बदकिस्मती से 100 प्रतिशत सच्ची है। 'मुधबाला'की कहानी छलांग लगाने जा रही है और इस छलांग के बाद मैं इसका हिस्सा नहीं रहूंगा।" यह धारावाहिक वर्ष 2012 में कलर्स चैनल पर प्रसारित होना शुरू हुआ था। इसमें दृष्टि धामी 'मधुबाला'की भूमिका में हैं।

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>