पिछले कुछ दिनों में अपने फैसले और कानून मंत्री की वजह से सवालों में आए आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार ने मीडिया पर जोरदार हमला बोला है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जहां गणतंत्र दिवस से पहले आयोजित सरकारी कार्यक्रम में मीडिया पर निशाना साधा, वहीं उनके विवादित मंत्री सोमनाथ भारती ने मीडिया पर नरेंद्र मोदी के हाथों बिके होने का आरोप जड़ दिया।
दिल्ली के खिड़की एक्सटेंशन में कथित सेक्स और ड्रग्स रैकेट को लेकर आधी रात को मारे गए छापे पर विवादों में घिरे सोमनाथ भारती से दिल्ली महिला आयोग और उनके वकीलों के बीच हुई कहासुनी को लेकर जब रिपोर्टरों ने उनकी प्रतिक्रिया जाननी चाही, तो वह भड़क गए और बोले, 'आपको मोदी से कितने पैसे मिले हैं?'
सूत्रों के मुताबिक, इससे पहले कई मौकों पर पार्टी की फजीहत करा चुके सोमनाथ भारती पर इस बार पार्टी नेतृत्व ऐक्शन लेने की तैयारी में है। हमारे सहयोगी चैनल टाइम्स नाउ के सूत्रों के मुताबिक पार्टी भारती के इस बयान से काफी नाराज है और उनके खिलाफ कार्रवाई भी हो सकती है। हालांकि बाद में भारती ने कहा 'मेरे कहने का यह मतलब नहीं था। किसी को दुख पहुंचा है, तो माफी चाहता हूं।
केजरीवाल भी 'आप'को लेकर मीडिया में नेगेटिव कवरेज पर बरसते नजर आए। उन्होंने कहा कि ज्यादातर रिपोर्टर तो ईमानदार हैं लेकिन उनके मालिक हमारे खिलाफ हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि एक बड़े चैनल के रिपोर्टर ने उन्हें बताया कि एडिटर ने 'आप'के बारे में नेगेटिव खबर करने को कहा, लेकिन वह खोज नहीं पाया।
बीजेपी के सेक्रेटरी रामेश्वर चौरसिया कहा कि ये बहुत हल्के लोग हैं, क्या बीजेपी ने इन लोगों से कहा था कि आधी रात को जाकर महिलाओं से अभद्रता करें? उन्होंने सवाल किया कि क्या बीजेपी ने मुख्यमंत्री से कहा था कि धारा 144 को तोड़ें और लोगों को भड़काएं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हताश हो चुके हैं और इसी हताशा में मीडिया को निशाना बना रहे हैं।
ब्रॉडकास्ट एडिटर्स असोसिएशन (बीईए) ने भी मीडिया के मोदी के हाथों बिके होने के सोमनाथ भारती के बयान की निंदा की है। बीईए के एनके सिंह ने कहा कि मीडिया पर आरोप निराधार है और यह किसी शख्स की हताशा भर है।