Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

उत्तराखंड की विस्तृत खबर (25 जनवरी )

$
0
0
नेतृत्व परिवर्तन की बयार के बीच प्रदेश में विकास कार्य ठप्प, काम बहुत, चुनौतियां भी कम नहीं

vijay bahuguna
देहरादून, 25 जनवरी। उत्तराखण्ड में बीते एक पखवाड़े से नेतृत्व परिवर्तन की खबरों के चलते प्रदेश सरकार वैंटिलेटर के सहारे चल रही है। प्रदेश के सारे विकास कार्य तो पहले ही कछुआ गति से चल रहे थे, अब वे बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। हालांकि कांग्रेस सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा को साफ-साफ कह दिया गया है कि वे अब कुर्सी छोड़ने को तैयार रहें और मुख्यमंत्री को भी इस बात का अहसास हो गया है कि अब उनकी कुर्सी सलामत नहीं है। यही कारण है कि बीते तीन दिनों से वे दिल्ली में डेरा डाले हुए हैं और मुख्यमंत्री कुर्सी के दावेदार हरीश रावत ने भी राजधानी देहरादून में शुक्रवार और शनिवार को होने वाले अपने सभी कार्यक्रम स्थगित कर इस बात को हवा दे दी है कि अब प्रदेश में नेतृत्व परिवर्तन किसी भी समय हो सकता है। चर्चाओं के अनुसार कांग्रेस आलाकमान ने एक सर्वे के बाद साफ तौर पर मन बना लिया है कि यदि लोकसभा चुनाव में उत्तराखण्ड में पार्टी की लाज बचानी है तो परिर्वतन अवश्यसंभावी होगा। पार्टी सूत्रों के अनुसार इस सर्वे में यह बात भी सामने आई है कि यदि बहुगुणा मुख्यमंत्री रहते हैं तो बीते लोकसभा चुनाव में जहां पार्टी ने भाजपा का सूपड़ा साफ किया था, इस बार कांग्रेस का ही सूपड़ा साफ हो जाएगा, लिहाजा जनभावनाओं को देखते हुए राज्य में नेतृत्व परिवर्तन की बात इस सर्वे में कही गई है। चर्चाओं के अनुसार बीते 22 महीने की बहुगुणा सरकार प्रदेश की जनता पर ऐसी कोई छाप नहीं छोड़ पाई है, जिससे की यह प्रतीत हो कि प्रदेश में आमजन की सरकार है। वहीं इस सर्वे में यह बात भी सामने आई है कि बहुगुणा सरकार अभी तक ऐसी कोई उपलब्धि बताने के काबिल नहीं है, जो उसकी सरकार में हुई हो। चर्चाओं के अनुसार बहुगुणा शासनकाल में जितने भी निर्णय किए गए, वे सभी विवादास्पद रहे हैं अथवा सरकार द्वारा निर्णय किए जाने के बाद बहुगुणा सरकार ने अपने ही निर्णयों पर रोलबैक किया है। यहां तक कि उन पर राज्य की बेपरवाह हो रही नौकरशाही पर अंकुश लगाने जैसी कोई बात भी सामने नहीं आई है। चर्चाओं के अनुसार बहुगुणा शासनकाल में प्रदेश में जितनी अराजकता की स्थिति वर्तमान में वह कभी नहीं रही। इतना ही नहीं प्रदेश में व्याप्त भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने में भी बहुगुणा सरकार विफल रही है। इन्हीं चर्चाओं में प्रदेश के मुख्यमंत्री के पुत्र और राज्य के एक वरिष्ठ नौकरशाह भी प्रदेश में ताबड़तोड़ भूमि की खरीद फरोख्त और प्रदेश से इतर तमाम विवादित व काली सूची में शामिल निर्माण कंपनियों को प्रदेश में होने वाले निर्माण कार्याें के आवंटन में खास चर्चाओं में रहे। राज्य में आई आपदा के बाद से आपदा प्रभावित क्षेत्रों में आपदा राहत कार्यों में हुई ढील भी मुख्यमंत्री विरोधियों को उनके खिलाफ खासे हथियार के रूप में मिला है। वहीं आपदा के बाद से आज तक पहाड़ की सड़कें, पहाड़ में बिजली-पानी की सुविधा, राज्य के पर्वतीय इलाको में चिकित्सा व स्वास्थ्य तथा शिक्षा की बदहाली भी मुख्यमंत्री के खिलाफ एक महत्वपूर्ण मुद्दा बनकर सामने आया है। हालांकि पिछली सरकारों ने भी राज्य की मूलभूत सुविधाओं की ओर ज्यादा ध्यान नहीं दिया, लेकिन वर्तमान सरकार इन बातों को लेकर खासी चर्चा में है कि सरकार द्वारा पर्वतीय क्षेत्रों की ओर घोर लापरवाही की गई। प्रदेश में नेतृत्व परिवर्तन के बाद आने वाले नेतृत्व के सामने यही सब बातें सबसे प्रमुख समस्या के रूप में सामने होंगी और सरकार इस दिशा में कितने कठोर और व्यापक तरीके से राज्य की समस्याओं का निराकरण करेगी यह आने वाले नेतृत्व पर निर्भर करेगा, अन्यथा उस नेतृत्व को भी राज्य की जनता का कोपभाजन बनना होगा। जो हश्र बहुगुणा सरकार का हो रहा है, यदि कार्य न किए तो वह हश्र उस नेतृत्व का भी होगा। 

अब शादी-विवाह में भी हवाई जहाज से जाने लगे नौकरशाह

देहरादून, 25 जनवरी। बहुगुणा के बीते 22 महीने के शासनकाल में शायद ही कभी उनके पांव हैलीकाप्टर और हवाई जहाज से जमीं पर पड़े हों। आपदा के दौरान तो मुख्यमंत्री सहित मंत्रियों की हवाई यात्राएं प्रदेश में खासी चर्चा का विषय रही है। इसी दौरान प्रदेश के एक वरिष्ठ नौकरशाह की हवाई यात्रा भी खास चर्चा में रही। हद तो तब हो गई जब प्रदेश का यह चर्चित नौकरशाह बीती रात दिल्ली में एक विवाह समारोह में शामिल होने प्रदेश सरकार के हवाई जहाज से दिल्ली गया और रात को विवाह समारोह में शामिल होने के बाद इसी सरकारी हवाई जहाज से रात साढ़े नौ बजे देहरादून पहुंचा। इस नौकरशाह की इस यात्रा को लेकर राजनैतिक हलकों में तरह-तरह की चर्चाएं हैं प्रदेश सरकार में शामिल एक मंत्री ने तो यहां तक कह दिया कि प्रदेश की जनता की गाढ़ी कमाई का पैसा नौकरशाह इस तरह उड़ा रहे हैं, जो कि ठीक नहीं है। गौरतलब हो कि बीते दिन दिल्ली में मुख्यमंत्री के विशेष कार्याधिकारी एसडी शर्मा के पुत्र के विवाह का रिसेप्शन कार्यक्रम बीएसएफ कैम्पस निजामुद्दीन में था। इस समारोह में शामिल होने के लिए प्रदेश के कई नेताओं सहित ब्यूरोक्रेट का दल राज्य सरकार के हवाई जहाज से दिल्ली पहुंचा। हद तो तब हो गई जब बीती रात विवाह समारोह में शामिल होने के बाद प्रदेश का एक चर्चित वरिष्ठ नौकरशाह प्रदेश के एक सचिव को साथ लेकर प्रदेश सरकार के हवाई जहाज से रात्रि को ही जौलीग्रांट हवाई अड्डे पर उतरा। राज्य आंदोलन से जुड़े आंदोलनकारी लोगों का कहना है कि प्रदेश में निरंकुश नौकरशाही का यह एक नमूना है। इससे पहले भी प्रदेश का यह चर्चित नौकरशाह आपदा के दौरान राज्य सरकार द्वारा अनुबंधित किए गए हैलीकाप्टरों से यात्रा तो करता ही रहा साथ ही रात्रि विश्राम के लिए कई बार यह इन चौपरों से दिल्ली व देहरादून के बीच घूमता रहा। वहीं राज्य के सफेदपोश नेताओं ने इन 22 महीनों में खूब हवाई यात्राएं की है। वहीं मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा ने तो सभी के रिकार्ड को तोड़ते हुए अपने 22 महीने के कार्यकाल में राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री एनडी तिवारी के पांच साल के कार्यकाल से भी ज्यादा यात्राएं कर ली हैं। 

पुलिस को शिक्षा मित्रों ने दौड़ाया

देहरादून, 25 जनवरी (राजेन्द्र जोशी)। शिक्षा आचार्यो ने शनिवार को शिक्षा मित्र के रूप में समायोजन को लेकर सीएम आवास कूच करते हुए पुलिस को खूब छकाया। पुलिस की घेराबंदी तोड़ कर शिक्षा आचार्यों ने जब दौड़ लगायी तो पुलिसकर्मी भी उनके पीछे दौड़ने लगे। ऐसा नजारा देख कर राह चलते लोग भी एकाएक रूक गये। वहीं पुलिस को प्रदर्शनकारियों के पीछे दौड़ते हुए देख कर लोग भी हैरत में पड़ गये। शिक्षा मित्रा के रूप में समायोजन की मंाग को लेकर शिक्षा आचार्यों द्वारा परेड ग्राउण्ड में 602 दिनों से आंदोलन किया जा रहा है। शिक्षा आचार्यों द्वारा आज सीएम आवास कूच करने का ऐलान किया गया था। शिक्षा आचार्यों के कूच के मद्देनजर वहां पर कुछ पुलिसकर्मी भी तैनात किये गये थे लेकिन शिक्षा आचार्यों की संख्या जब बढ़ने लगी तो वहां पुलिस के वाहन भी खड़े कर दिये गये जिससे कि उनको वहीं से गिरफ्तार कर भेजा जा सके। शिक्षा आचार्य जैसे ही कूच के लिए परेड ग्राउण्ड से निकले पुलिसकर्मियों ने घेरा बना कर उनको रोकने का प्रयास किया लेकिन प्रदर्शनकारी पुलिस के घेरे को तोड़ कर वहां से भाग निकले। कुछ प्रदर्शनकारियों को तो पुलिस ने पकड़ लिया लेकिन जो प्रदर्शनकारी वहां से भाग गये उन्हें पकड़ने के लिए पुलिसकर्मियों ने भी उनके पीछे दौड़ लगा दी। कनक चौक की और भाग रहे शिक्षा आचार्यों को पुलिस ने चौक से पहले से ही उन्हें पकड़ लिया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों की संख्या को देखते हुए वहां पीएसी भी पहंुच गयी और सड़क पर धरना दे कर बैठे शिक्षा आचार्यों को जबरन उठा कर पुलिस की गाड़ियों में ठूंस दिया। इस दौरान पुलिसकर्मियों और प्रदर्शनकारियों में जबरदस्त धक्कामुक्की भी हुई लेकिन पुलिस ने इन प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार कर लिया। जबकि कुछ प्रदर्शनकारी तो वहां भागने में सफल हो गये।

युवाओं ने मतदाता बनने के लिए आवेदन किया

देहरादून, 25 जनवरी (राजेन्द्र जोशी)। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के दिन जिला निर्वाचन कार्यालय और प्रशासन की पहल पर लगाए गए कैंपों में बड़ी संख्या में युवाओं ने मतदाता बनने के लिए आवेदन किया। इसके साथ ही कुछ ने पहचान पत्रा में पता बदलवाने के लिए भी आवेदन किया। वहीं कुछ जगह से शिकायत मिली है कि बूथों पर बीएलओ देर से पहुंचे और जल्दी उठकर चले गए। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के दिन आगामी लोकसभा चुनाव के लिए लोगों को मतदाता बनने का अंतिम मौका दिया गया। लोकसभा चुनाव के लिए पहले मतदाता बनने के लिए कैंप लग चुके थे। लेकिन इस बीच कई युवाओं ने 18 साल पूरे किए जबकि कई लोग मतदाता सूची में नाम दर्ज करवाने से रहे गए थे। ऐसे लोगों को आगामी लोकसभा चुनाव के लिए अंतिम बाद मतदाता बनने का मौका राष्ट्रीय मतदाता दिवस के दिन दिया गया। गांधी रोड स्थित गांधी इंटर कॉलेज में पहुंचे संजय शर्मा ने बताया कि उनके बेटे का नाम पिछली बार मतदाता सूची में दर्ज करने से रह गया था। इसलिए आज उन्होंने नाम दर्ज करवाने के लिए आवेदन कर दिया हैं। उन्होंने कैंप लगाने के लिए प्रशासन का आभार जताया। एमकेपी इंटर कॉलेज में मतदाता सूची में नाम दर्ज करवाने के लिए पहुंची संजना वर्मा ने बताया कि 20 जनवरी को 18 साल पूरे हो गए हैं। मैं भी इस बार सरकार चुनने में अपने मत का प्रयोग करना चाहती हूं। इसलिए सुबह दस बजे ही नाम दर्ज करवाने के लिए पहुंच गई।

सोमवार से गैर आपूर्ति होगी सुचारू

देहरादून, 25 जनवरी (राजेन्द्र जोशी)। सोमवार से गैस की आपूर्ति आईओसी के हरिद्वार प्लांट से सुचारू हो जाएगी। प्लांट से गैस की आपूर्ति सुचारू होने से दून में गैस का संकट खत्म हो जाएगी। आईओसी दून की गैस एजेंसियों में बैकलॉग को खत्म करने के लिए करनाल और काशीपुर प्लांट से भी सप्लाई जारी रखेगी। 27 दिसंबर 2013 से आईओसी और ट्रांसपोर्टरों के टेंडर विवाद के कारण हरिद्वार प्लांट से गैस की आपूर्ति ठप हो गई थी। इस कारण दून की गैस एजेंसियों में रसोई गैस का संकट गहरा गया था। गैस एजेंसियों में लंबा बैकलॉग हो गया। आईओसी ने जो करनाल, काशीपुर और हल्द्वानी प्लांट से दून के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की थी उससे भी दून की डिमांड पूरी नहीं हो पाई। इस कारण आए दिन गैस एजेंसियों में हंगामा होने लगा। गैस नहीं मिलने से आक्रोशित उपभोक्ताओं ने जाम भी लगाया। मामला बिगड़ता देख जिलाधिकारी बीवीआरसी पुरूषोत्तम ने तेल कंपनी, डीएसओ और गैस एजेंसी संचालकों के साथ बैठक की। इसके साथ ही आईओसी को जल्द आपूर्ति सुचारू करने के निर्देश दिए। इसके बाद आईओसी ने एक बार फिर टेंडर निकालकर ट्रांसपोर्टरों को मनाने की कोशिश की। 21 को आईओसी के दिल्ली कार्यालय में टेंडर खुल गए। टेंडर में सभी ट्रांसपोर्टरों ने भाग लेकर आईओसी की मुश्किल कम कर दी। टेंडर खुल गए हैं। सोमवार से हरिद्वार प्लांट से गैस की आपूर्ति सुचारू होने से उपभोक्ताओं के साथ ही आईओसी के अधिकारी भी राहत की सांस लेंगे। आईओसी अधिकारी ने बताया कि सोमवार से हरिद्वार प्लांट से गैस की आपूर्ति सुचारू हो जाएगी। गैस एजेंसियों के बैकलॉग को खत्म करने के लिए करनाल और काशीपुर प्लांट से सप्लाई जारी रखी जाएगी।

एसडीएम के निधन की सूचना पर आंदोलनकारियों का धरना स्थगित

देहरादून, 25 जनवरी (राजेन्द्र जोशी)। राज्य आंदोलनकारियों ने एसडीएम मनोज कुमार की निधन की सूचना पर डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन को स्थगित कर दिया। आंदोलनकारियों ने दो मिनट मौन रखकर एसडीएम कुमार को श्रद्धांजलि अर्पित कर ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना की। इस मौके पर आंदोलनकारियों ने एसडीएम हरक सिंह रावत को मांग पत्र दिया। राज्य आंदोलनकारी मंच की ओर से पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत राज्य आंदोलनकारी शहीद स्मारक में पहुंचे। आंदोलनकारी सरकार और जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जिला मुख्यालय पहुंचे। लेकिन जैसे ही आंदोलनकारियों को एसडीएम मनोज कुमार के निधन की सूचना मिली आंदोलनकारी शांत हो गए। इसके बाद आंदोलनकारियों ने दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ ही एसडीएम हरक सिंह रावत को ज्ञापन दिया। आंदोलनकारी मंच के जिला अध्यक्ष प्रदीप कुकरेती ने कहा कि 13 दिसंबर 2011 को शासनादेश जारी हुआ था कि शहीद आंदोलनकारियों के परिजनों को पेंशन मिलेंगी और चिंहित आंदोलनकारियों को। लेकिन आज तक उस शासनादेश का पालन नहीं किया जा रहा है। ऐसे ही चिंहिकरण की अंतिम प्रक्रिया 31 मार्च 2014 तय की है। तो बहुत कम है। इतने कम समय में सभी का चिंहिकरण होना संभव नहीं है। जिला प्रशासन भी चिंहिकरण करने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखा रहा है। उन्होंने कहा कि अगर उनकी मांग स्वीकार नहीं होगी तो उग्र आंदोलन होगा।

स्वंय ही व्यापारियों ने तैयार किया रि-डेवलेपमेंट प्लान

देहरादून, 25 जनवरी (राजेन्द्र जोशी)। स्वयं ही चकराता रोड के दुकानदारों ने रि-डेवलपमेंट प्लान तैयार किया है। जिसके तहत आठ प्लोर का भवन बनाकर उसके दो फ्लोर पार्किंग के लिए रखा गया है। पांच फ्लोर में दुकानें और फ्लेट होंगे और केवल एक फ्लोर दिया जाएगा। चकराता रोड शॉपकीपर एवं रेजीडेंट वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष शशिकांत गोयल व महामंत्री राजेश गोयल ने प्रेसवार्ता में बताया कि चकराता रोड रि-डेवलपमेंट के नाम पर एमडीडीए से सरकार तक अरबों रूपये का लाभ होगा। दुकानदार अपनी जमीन को अपने हाथ से नहीं गंवाना चाहते है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा नजूल भूमि को पफ्रीहोल्ड करने हेतु नीति घोषित करने के बावजूद भी चकराता रोड की नजूल भूमि को फ्रीहोल्ड नहीं किया गया है। जबकि भूमिधारकों द्वारा 1999 में वांछित धनराशि जमा कर दी गयी थी। उन्होंने कहा कि सडक चौड़ीकरण के लिए सहमति तथा शासन का सहयोग करने का परिणाम भुगतना पडेगा कि दो वर्ष बीत जाने पर भी दुकानदार ठीक से व्यापार नहीं कर पा रहा है। उन्होंने कहा कि योजना में पुर्नविकास की आड़ में करोड़ों के लेन-देन का अनुमान है। उन्होंने कहा कि एमडीडीए या सरकार चकराता रोड का रि-डेवलपमेंट नहीं करना चाहती बल्कि यह एक साजिश के तहत एक कंपनी को लाभ पहंुचाने का प्रयास है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के प्लान को कमीशनखोरी नहीं होगी।

तिवारी ने हरिद्वार लोकसभा सीट से पेश की दावेदारी

देहरादून, 25 जनवरी (राजेन्द्र जोशी)। हरिद्वार लोकसभा सीट से टिकट के लिए आम आदमी पार्टी के संस्थापक सदस्य ने दावेदारी की है। तिवारी ने हरिद्वार लोस सीट से हजारों हस्ताक्षर युक्त प्रस्ताव पार्टी संस्थापक को भेजा है। शनिवार को परेड ग्राउण्ड स्थित एक रेस्टोरेंट में पत्रकारों से वार्ता करते हुए आप के संस्थापक सदस्य प्रकाश तिवारी ने कहा कि वे उत्तराखण्ड लोक पंचायत के माध्यम से अब तक कई आंदोलन कर चुके हैं। आम आदमी पार्टी के साथ जुड़ने के बाद उन्होंने 2500 से अधिक सदस्य पार्टी से जोड़े हैं। वे भ्रष्टाचार के खिलाफ हैं और यही कारण है कि आप से जुड़े हैं। उन्होंने बताया कि अरविंद केजरीवाल की विचारधारा के अनुरूप उत्तराखण्ड में आम आदमी पार्टी को दिशा देन के लिए कुमाउफं व गढ़वाल में भ्रष्टाचार मुक्त प्रदेश बनाने के लिए टीम तैयार की। जिसमें युवा पीढ़ी को शामिल किया गया है। इनमें सीमा शर्मा ने प्रदेश में संगठन तैयार कर काम शुरू कर दिया है। उन्होंने बताया कि हरिद्वार में भी उनकी टीम काम कर रही है। वे हरिद्वार लोकसभा सीट से टिकट के दावेदार हैं और हकदार भी क्योंकि हरिद्वार में भ्रष्टाचार विरोधी मुहिम चलाने के लिए उन्होंने विशेष काम किया है। उन्होंने हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र के सभी विधानसभा क्षेत्रों के लोगों से हस्ताक्षर करवा कर इस सीट से प्रत्याशी के लिए प्रस्ताव पार्टी के संस्थापक व दिल्ली के मुख्यमंत्राी अरविंद केजरीवाल को भेज दिया है।

शराब पीने से रोका तो कर ली आत्महत्या

देहरादून, 25 जनवरी (राजेन्द्र जोशी)। घर वालों से नशे की हालत में लड़ाई के बाद पिता की डांट से एक युवक इतना नाराज हो गया कि उसने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद उसकी लाश परिजनों को सौंप दी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार वीर सिंह निवासी बालावाला का बेटा अनुज तीर्थवाल (28) अक्सर देर रात घर लौटता था। वह कोई काम-काज नहीं करता था। शुक्रवार रात इसी बात पर उसके पिता ने उसे डांट दिया। नाराज अनुज नशे में धुत्त होकर घरवालों से झगड़ने के बाद कमरे में चला गया। शनिवार सुबह आवाज देने पर जवाब न मिलने पर घरवालों ने दरवाजा तोड़कर देखा तो अनुज अंदर पंखे से लटका मिला। जिसके बाद परिजनों ने इसकी सूचना रायपुर पुलिस को दी। पुलिस के मुताबिक अनुज शराब और दूसरे नशों का आदी था।

नशेड़ियों  ने होमगार्ड  पर हमला कर किया घायल

हरिद्वार/देहरादून, 25 जनवरी (राजेन्द्र जोशी)।  टेªफिक होमगार्ड को अपनी ड्यूटी करना उस वक्त भारी पड़ गया। जब उसने नशे में घुत्त कार चालक को रोक कर कार्यवाही करने का प्रयास किया। लेकिन कार में गांव का व्यक्ति होने पर चेतावनी छोड़ दिया। इस बात से खफा नशेड़ियों ने घर जाते होमगार्ड पर हमला बोलकर घायल कर दिया। पीड़ित को उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। पीड़ित की ओर से दो लोगों को नाम दर्ज करते हुए आधा दर्जन के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए उनकी तलाश शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात को रूड़की चौक पर तैनात होमगार्ड अवधेश पुत्र जगन सिंह निवासी गांव मोहम्मदपुर जट, मंगलौर हरिद्वार ने एक कार चालक को नशे में घुत्त होने पर रोक लिया। कार में सवार अन्य नशेड़ी बाहर आ गये और होमगार्ड से उलझ गये। तभी कार में सवार एक युवक होमगार्ड के गांव का निकला, होमगार्ड ने केवल चेतावनी देकर छोड़ दिया। नशेड़ी जाते-जाते होमगार्ड को सबक सिखाने की धमकी देकर चले गये। होमगार्ड ने मामले को गम्भीरता से इस लिए नहीं लिया कि वह नशंे में थे। जब होमगार्ड अपनी ड्यूटी को समाप्त कर रात करीब 8.30 बजे अपने घर जा रहा था। जैसे ही वह गांव के मार्ग सुनसान स्थान पर पहुंचा। तभी वहीं कार सवार नशेड़ी ने होमगार्ड को रोककर गाली गलौच करते हुए लाठी-डण्डों से हमला बोल दिया। होमगार्ड ने गुण्डों से बचने के लिए भागने का प्रयास किया। लेकिन बदमाशों ने होमगार्ड को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा गया। जब होमगार्ड लहुलुहान को अचेत हो गया। तब जाकर नशेड़ी मौके से फरार हो गये। घटना की जानकारी गांव के लोगों को लगी तो ग्रामीणांे ने मौके पर पहंुंचकर घायल हो उपचार के लिए जिला अस्पताल ले गये। पीड़ित की ओर से आधा दर्जन हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया। जिनमें अशीष पुत्र अशोक निवासी मण्डावली, मंगलौर और धीरज पुत्र ब्रजपाल निवासी गांव मोहम्मपुरजट मंगलौर को नाम दर्ज किया गया है। वहीं चार अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।

राष्ट्रीय मतदाता दिवस परम्परागत तरीके से मनाया गया

हल्द्वानी/देहरादून, 25 जनवरी (राजेन्द्र जोशी)। जनपद में राष्ट्रीय मतदाता दिवस परम्परागत तरीके से मनाया गया। मुख्य समारोह हल्द्वानी में आयोजित हुआ। स्थानीय डिग्री कालेज सभागार में आयोजित कार्यक्रम मेें जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी अक्षत गुप्ता ने शतायु पूर्ण कर चुके मतदाता मु0 अली को शाल भेट कर सम्मानित किया तथा वही 18 वर्ष पूर्ण कर चुके नव मतदाता अंशु तथा विपिन को निर्वाचन फोटो पहचान पत्र दिये गये। वही जिला प्रशासन द्वारा आयोजित मतदाता दिवस के अवसर पर स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा रैली निकालकर लोकतन्त्र में मतदाता एवं मतदान की भूमिका की जानकारी दी वही। डिग्री कालेज सभागार मे आयोजित कार्यक्रम में सूचना विभाग से पंजीकृत स्वरांजली कला समिति के कलाकारों ने मतदान की महत्ता पर प्रकाश डाला। वही स्कूली छात्र-छात्राओ द्वारा भी रंगारंग कार्यक्रम के माध्यम से मतदाताओं का लोकतन्त्र मे योगदान विषय पर जानकारी दी। कार्यक्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी अक्षत गुप्ता द्वारा मतदाता दिवस के अवसर पर ‘‘हमें गर्व है कि हम मतदाता हैं मजबूत लोकतन्त्र सभी की भागेदारी’’ सम्बन्धी मतदाता शपथ दिलाई गयी। अपने सम्बोधन में उन्होने कहा कि यह बडे गर्व की बात है कि भारत एक लोकतन्त्रीय व्यवस्था वाला देश है। जहां हर प्रकार की आजादी नागरिकों को है। नागरिकों द्वारा ही अपने मताधिकार का प्रयोग कर प्रदेश एवं राष्ट्र की सरकारों का मतदान के जरिये गठन किया जाता है। आज ही के दिन 25 जनवरी 1950 को भारत निर्वाचन आयोग की स्थापना भी हुई थी। आयोग की स्थापना से ही मतदाताओं के अधिकार एवं कर्तव्यों को चिन्हित एवं सुरक्षित किया गया। देश के मतदाताओं के अधिकारों में बढोतरी को दृष्टिगत रखते हुये आयोग द्वारा 18 वर्ष के युवाओं को भी मतदान करने का अधिकार प्रदान किया है। वही आयोग द्वारा देश के प्रत्येक मतदाता को फोटो युक्त पहिचान पत्र देकर उसे सम्मान प्रदान करते हुये निर्वाचन प्रकिया में अधिक से अधिक मतदान करने का अधिकार दिया है। उन्होने कार्यक्रम में उपस्थित युवा मतदाताओ से कहा है कि वे आनेवाले निर्वाचनों में निष्पक्ष एवं निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें और सरकार के गठन में अपनी भागेदारी निभायें। श्री गुप्ता ने बताया कि आयोग के निर्देश पर समय-समय पर मतदाता सूचियो को पुनरिक्षण कार्य किया जाता है। तथा नये मतदाताओ को भी सूची बद्ध किया जाता है। विगत अक्टूबर तक जनपद में 623,288 मतदाता थे वही पुनरिक्षण के बाद जनवरी 2014 तक 642,031 मतदाता हो गये है। अपने सम्बोधन मे मेयर डा0 जोगेन्दरसिह रौतेला ने मतदाताओं से अवश्य ही मतदान में भागेदारी करने की बात कही वही मुक्त विश्वविद्यालय के कुलपति सुभाष धुलिया ने मजबूत लोकतन्त्र के लिए शतप्रतिशत भागेदारी करने का आवाह्न किया। कार्यक्रम में आरटीआई कार्यकर्ता गुरूविन्दर सिह चड्डा,पूर्व पार्षद सीएम पाण्डेय, ने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम में डिग्री कालेज के प्रधानाचार्य प्रो0 बीसी मलकानी, सिटी मजिस्टेट आरडी पालीपाल, उपजिलाधिकारी हरवीर सिह, सहायक निर्वाचन अधिकारी दिनेश चन्द्र आर्य, सहायक सूचना निदेशक योगेश मिश्रा, पीसी जोशी, आशा विष्ट, विपिन चन्द्र पाण्डेय मतीन सिद्दीकी अनिल भोज, के अलावा बडी सख्या में गणमान्य नागरिक मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन उपजिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश चन्द्र द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मतदाता जागरूकता के लिऐ जिला निर्वाचन कार्यालय की ओर से प्रकाशित प्रचार साहित्य का भी वितरण किया गया। जिलेभर के सभी मतदान केन्द्रो पर नवम्बर 2013 में प्राप्त हुये आवेदन कर्ताओ को नवीन फोटो पहचान पत्र वितरित किये गये वही 01 जनवरी 2014 को अठारह वर्ष पूर्ण करने वाले लोगो तथा जो छूट गये लोगो के मतदाता सूची मे नाम शामिल करने के बीएलओ द्वारा प्रपत्र भरे गये।

भाजपा ने सड़क निर्माण को लेकर पीडब्लूडी कार्यालय पर किया प्रदर्शन

ऋषिकेश/देहरादून, 25 जनवरी (राजेन्द्र जोशी)। भारतीय जनतापार्टी द्वारा नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में पी डब्लूडी द्वारा सड़को का निर्माण न किये जाने के विरोध में पीडब्लूडी कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन कर घेराव किया। क्षेत्रीय विधायक प्रेमचन्द अग्रवाल व मण्डल अध्यक्ष कपिल गुप्ता के नेतृत्व में आयोजित विरोध प्रदर्शन के दौरान पीडब्लूडी कार्यालय पर जोरदार नारेबाजी की जिन्होने एक ज्ञापन अधिक्षण अभियन्ता को दिया। जिसमें कहा गया है कि शासन द्वारा स्वीकृत सड़कों का निर्माण न किये जाने के कारण ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के लेागों को काफी असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है । प्रदर्शन करने वालों में दिनेश सती, राजीव चौधरी, राजपाल ठाकुर, अनिकेत गुप्ता, कविता शाह, अनिता बहल, राजकुमारी जुगरान, सहित काफीसंख्या मे लोग उपस्थित थे।

सभासदों को शपथ न दिलाए जाने के विरूद्ध एसडीएम को दिया ज्ञापन

देहरादून, 25 जनवरी (राजेन्द्र जोशी)। उत्तराखण्ड के राज्यपाल के द्वारा स्थानीय निकायों मंे सभासदों को मनोनित किए जाने के बाद नगर पालिका ऋषिकेश द्वारा मनोनित सभासदों को एक माह बाद भी शपथ न दिलाए जाने को लेकर मनोनित सभासद ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन देकर शपथ दिलाये जाने की मांग की। 
मनोनित सभासद योगेश शर्मा द्वारा दिए गए ज्ञापन में कहा गया है कि शासन स्तर से विगत 17 दिसम्बर को प्रदेश के सभी निकायों एवं नगर निगमों में पार्षदों,सभासदों का मनोनयन किया गया था। इसी क्रम में ऋषिकेश नगर पालिका परिषद में भी शासन द्वारा 5 सभासदों का मनोनयन किया गया था। शासन द्वारा इसी दिन नगर पालिका परिषद ऋषिकेश के अधिशासी अधिकारी एवं अध्यक्ष को भी सूचित कर दिया गया था। इसी क्रम में शासन द्वारा पुनः 30 दिसम्बर को एक पत्र  ऋषिकेश नगर पालिका परिषद को भेजा गया था। वह पत्र उन्हे 13 जनवरी  को 15 दिन पश्चात सरकारी पत्र प्राप्त हुआ। जिसमें उक्त मनोनित सभासदों को शपथ दिलाकर शासन को अवगत कराने का निर्देश दिया गया था। परन्तु नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी, सक्षम अधिकारी द्वारा न तो इस पत्र के बारे में सभासदों को बताया गया और न ही अभी तक शपथ दिलाने का कार्य पूरा किया गया। जिससे सभासदों द्वारा ऋषिकेश में विकास कार्यों में भागीदारी निश्चित नहीं हो पा रही है। उन्होने उपजिलाधिकारी से मांग की है कि ऋषिकेश नगर पालिका परिषद के सभासदों को शासनादेश के तहत वह अपने स्तर से शपथ दिलाने की व्यवस्था करें। जिससे वह जनविकास कार्यों में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सकें। 

बेलोरो बेकाबू होकर खाई में गिरी, एक की मौत

देहरादून, 25 जनवरी (राजेन्द्र जोशी)। ऋषिकेश बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक बुलेरो कार के बेकाबू होकर गहरी खाई मंे गिरने से एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आशीष नेगी 28 वर्ष पुत्र भीम सिंह निवासी ग्राम पैलिंग पोस्ट पर कंडी उखीमठ जिला रूद्रप्रयाग अपनी बुलेरो कार से देहरादून के लिए रवाना हुआ था। तड़के करीब तीन बजे देवप्रयाग थाना क्षेत्र अंतर्गत तोताघाटी के समीप कार अनियंत्रित होकर छह सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरी। पीछे से आ रहे ट्रक के चालक ने कार को खाई में गिरते देख तत्काल ब्यासी चौकी पुलिस को सूचित किया।  पुलिस ने बमुश्किल गंभीर रूप से घायल आशीष को खाई से बाहर निकाला और 108 सेवा से राजकीय चिकित्सालय ऋषिकश में भर्ती कराया, यहां चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया, उसकी मौत से परिजनो में मातम छा गया। 

हाथी ने उत्पात मचा बिजली के खंभे उखाड़े

देहरादून, 25 जनवरी (राजेन्द्र जोशी)। राजाजी नेशलन पार्क के अंतर्गत फूल चट्टी स्थित एक फार्म हाउस में हाथी ने जमकर उत्पात मचाया हाथी ने बागीचे मंे बिजली के खंभे और बांस के पेड़ उखाड दिए। यहां तैनात कर्मचारियों ने बमुश्किल भागकर जान बचाई फूलचट्टी स्थित बीच कैंपो और एक फार्म हाउस मंे उस वक्त भगदड़ मच गई जब एक टस्कर क्षेत्र में घुस आया। बताया जा रहा है कि हाथी ने इस बीच एक कैंप तहस नहस कर दिया। एक फार्म हाउस के बागीचे में तीन बिजली के खंभे और बांस के पेड़ उखाड़ दिए, लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई। बताया गया कि हाथी एक घंटा उत्पात मचाने के बाद जंगल मंे चला गया, जिससे लोगो ने राहत की सांस ली। उधर गौहरी रंेज अधिकारी सीपी ध्यानी ने बताया कि क्षेत्र मंे हाथी की सक्रियता लंबे समय से बनी है। बताया कि विभाग हाथी की गतिविधि पर नजर रख रहा है।

गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी

हल्द्वानी/देहरादून, 25 जनवरी (राजेन्द्र जोशी)। गणतन्त्र दिवस के अवसर पर राज्यपाल डा. अजीज कुरैशी सहित मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा व वित्तमंत्री डा0 इन्दिरा हृदयेश पाठक ने प्रदेश वासियों को शुभकामनायें दी है। अपने संदेश में वित्तमंत्री ने कहा है कि गणतन्त्र दिवस हर भारतीय के लिए गौरवमयी दिन है। अनेको भारतीय स्वाधीनता सेनानियों के प्रयासों से हमारा  देश ब्रिटिश हुकूमत से निजात मिली और हम स्वतन्त्र हुये। उन्होने कहा कि हमें चाहिये कि हम देश के अच्छे नागरिक बन राष्ट्र के विकास एवं समृद्धि में योगदान करें। अपने शुभकामना संदेश मंे राज्यपाल ने कहा है कि गणतन्त्र दिवस पर हम यह सकल्प लें कि हम देश के प्रत्येक नागरिक को आर्थिक, सामाजिक एवं बौद्धिक विकास के लिए रचनात्मक कार्य करें। देश की एकता एवं अक्षुणता बनाये रखने के लिए भी हमें सजग रहना होगा। 

मतदाताओं को जागरूक करने के लिए फोटो प्रदर्शनी का आयोजन किया
देहरादून, 25 जनवरी (राजेन्द्र जोशी)। राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी 2014 के अवसर पर मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से शनिवार को जिला सूचना कार्यालय देहरादून द्वारा मतदान से सम्बन्धित फोटो प्रदर्शनी का आयोजन स्थानीय गांधी पार्क में किया गया प्रदर्शनी उद्घाटन अपर जिलाधिकारी (प्र) हरक सिंह रावत द्वारा किया, मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में अपर जिलाधिकारी (प्र) देहरादून व महाप्रबन्धक उद्योग के नेतृत्व में एक जागरूकता  रैली का भी आयोजन किया गया जो जीजीआईसी राजपुर रोड से गांधी पार्क तक जिला सूचना कार्यालय देहरादून द्वारा आयोजित प्रदर्शनी स्थल पर पंहुची, जागरूकता रैली में जनपद के विभिन्न विद्यालयों के बालक/बालिकाओं ने प्रतिभाग किया। अपर जिलाधिकारी देहरादून ने कार्यक्रम में मौजूद बालक/बालिकाओं को मतदान की महत्ता के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए कहा कि वह अपने आस-पास में रहने वालों परिवारों एंव व्यक्तियों को मतदान के प्रति जागरूक करें जिससे मतदाता को अपनी ताकत व जिम्मेदारी का अहसास रहे तथा मजबूत लोकतंत्र का निर्माण किया जा सके। इस अवसर पर उन्होने कार्यक्रम में मौजूद बालक/बालिकाओं, अधिकारी गण तथा कार्यक्रम स्थल पर मौजूद नागरिकों को सकंल्प पत्र पढते हुए ’’हम भारत के नागरिक लोकतंत्र में पूर्ण विश्वास रखते हुए संकल्प लेते है कि, हम देश की लोकतांित्रक परम्पराओं के अनुरूप स्वतंत्र निष्पक्ष शांतिपूर्ण मतदान की मर्यादा को बनाये रखते हुए आगामी पंचायत व लोकसभा निर्वाचन में निर्भीक होकर बिना किसी धर्म जाति भाषा एंव अन्य किसी प्रलोभन से मुक्त होकर बेहतर भविष्य हेतु अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करेंगे’’ की शपथ दिलाई गई। कार्यक्र्रम में मतदान से सम्बन्धित प्रचार साहित्य तथा सूचना विभाग द्वारा सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार हेतु प्रकाशित साहित्य का भी वितरण किया गया। इस अवसर पर एसडीएम सदर सोनिका, अपर जिलाधिकारी वि/रा प्रतापशाह, नगर मजिस्टेªट गिरीश गुणवन्त, महाप्रबन्धक उद्योग कौशल्या बन्धु, जिला सूचना अधिकारी देहरादून अजय मोहन सकलानी, संरक्षक रती लाल शाह, इन्द्रेश कोठारी, अरविन्द सिंह, आनन्द सिंह रावत, श्रमती प्रतिभा लक्ष्मी रविन्दर व गोर्वधन दास सहित विभिन्न स्कूल के अघ्यापक/अघ्यापिकाएं एवं महाप्रबन्क उधोग के अधिकारी एंव कर्मचारी मौजूद थे।

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>