Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

हिमाचल प्रदेश की विस्तृत खबर (25 जनवरी )

$
0
0
44वां पूर्ण राज्यत्व दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

himachal news
धर्मशाला, 25 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा) ।  हिमाचल प्रदेश ने आज अपने पूर्ण राज्यत्व के 43 वर्ष पूरे कर लिए। हिमाचल प्रदेश को 25 जनवरी, 1971 को पूर्ण राज्य का दर्जा प्रदान किया गया था। इस अवसर पर राज्य स्तरीय समारोह कांगड़ा जिले के देहरा के शहीद भुवनेश डोगरा स्टेडियम में आयोजित किया गया। मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और पुलिस, महिला पुलिस, आई आर बी, होमगार्ड तथा एनएसएस, द्वारा प्रस्तुत भव्य मार्च पास्ट की सलामी ली। पुलिस उपाधीक्षक श्री पुनीत रघु ने परेड का नेतृत्व किया।वीरभद्र सिंह ने इस अवसर पर प्रदेश के लोगों को पूर्ण राज्यत्व दिवस की बधाई देते हुए कहा कि हिमाचल ने अपनी विकास यात्रा एक कम विकसित एवं गरीब राज्य के रूप में आरम्भ की थी तथा आज प्रदेश न केवल देश के पहाड़ी क्षेत्रों के लिये आदर्श बन कर उभरा है बल्कि विभिन्न क्षेत्रों में अग्रणी रहकर देश के बड़े राज्यों को भी राह दिखा रहा है। उन्होंने प्रदेश के मेहनतकश लोगों को इसका श्रेय देते हुये कहा कि केन्द्र तथा राज्य में सत्तासीन रही विभिन्न कांग्रेस सरकारों ने भी प्रदेश के विकास प्रयासों को सकारात्मक दिशा दी है। वीरभद्र सिंह ने कहा कि प्रदेश की प्रति व्यक्ति आय वर्ष 1971 में मात्र 651 रुपये थी जबकि वर्ष 2013-14 में यह बढक़र 82,611 रुपये हो गई है। वर्ष 1971 में प्रदेश का सकल घरेलू उत्पाद 223 करोड़ रुपये था जोकि वर्तमान मूल्य दर पर बढक़र 72076 करोड़ रुपये हो गया है। खाद्यान्न उत्पादन 9.36 लाख मीट्रिक टन से बढक़र 15.34 लाख मीट्रिक टन से अधिक तथा फल उत्पादन 1.49 लाख मीट्रिक टन से बढक़र 5.41 लाख मीट्रिक टन हो गया है। उन्होंने कहा कि वर्ष 1971 में प्रदेश में केवल 4963 शिक्षण संस्थान थे जबकि आज प्रदेश में 15292 शिक्षण संस्थान युवाओं को गुणात्मक शिक्षा उपलब्ध करवा रहे हैं।वर्तमान राज्य सरकार के एक वर्ष के कार्यकाल को विकासोन्मुखी करार देतेे हुए श्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि इस समयावधि में प्रदेश सरकार ने आम आदमी के कल्याण के लिए सार्थक प्रयास किए हैं और राज्य के सभी क्षेत्रों का एक समान विकास सुनिश्चित बनाया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में लगभग 3 लाख लाभार्थियों को बढ़ी हुई सामाजिक सुरक्षा पैंशन के रूप में 500 रुपये प्रति माह प्रदान किए जा रहे हैं तथा विभिन्न आवास योजनाओं के तहत गरीबों को आवास निर्माण के लिए दिया जाने वाला आवासीय उपदान 48500 रुपये से बढ़ाकर 75000 रुपये प्रति इकाई किया गया है। मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अन्तर्गत सहायता को 21000 रुपये से बढ़ाकर 25000 रुपये तथा अन्तरजातीय विवाह एवं विधवा पुनर्विवाह के लिए वित्तीय सहायता 25000रुपये से बढ़ाकर 50000 रुपये की गई है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2013-14 में अनुसूचित जाति उप-योजना के लिए 1014 करोड़ रुपये निर्धारित किए गए हैं जोकि गत वर्ष के आवंटन से 100 करोड़ रुपये अधिक हैं। महिला सशक्तिकरण को सुनिश्चित बनाने के लिए प्रदेश में राज्य महिला कल्याण बोर्ड गठित किया गया है। अन्य पिछड़ा वर्ग में क्रीमी लेयर के निर्धारण के लिए आय सीमा को 4.5 लाख रुपये से बढ़ाकर 6 लाख रुपये प्रति वर्ष किया गया है।मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में अगले चार वर्षों में 7500 किलोमीटर से अधिक लम्बाई की नई सडक़ें निर्मित की जाएंगी। 19 नई सडक़ों तथा 3 पुलों के निर्माण के लिए विश्व बैंक ग्रामीण सडक़ परियोजना के अन्तर्गत 285.75 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं। उन्होंने कहा कि गत एक वर्ष से अधिक की समयावधि में प्रदेश के 117 अतिरिक्त गांवों को सडक़ों से जोड़ा गया है तथा 403 किलोमीटर नई सडक़ें और 29 पुल निर्मित किए गए हैं। इसी समयावधि में प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना के तहत 390 किलोमीटर से अधिक लम्बी सडक़ों का निर्माण किया गया है और 91 बस्तियों को सडक़ सुविधा प्रदान की गई है।वीरभद्र सिंह ने कहा कि छात्रों को बेहतर शिक्षा सुनिश्चित बनाने के लिए निजी विश्वविद्यालयों की न्यूनतम प्रतिबद्धता की अवधि को 25 वर्ष से बढ़ाकर   50 वर्ष किया गया है। उन्होंने कहा कि 6300 से अधिक पीटीए अध्यापकों की सेवाएं    8 वर्ष का नियमित कार्यकाल पूरा करने के उपरान्त अनुबन्ध में बदली जा रही हैं तथा लगभग 2100 पैरा टीचरों का सेवाकाल 10 वर्ष की नियमित सेवा के उपरान्त नियमित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने 3500 से अधिक प्राथमिक सहायक अध्यापकों का मानदेय बढ़ाकर प्रतिमाह 8900 रुपये कर दिया है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष 6000 से 7000 अध्यापकों की भर्ती की जायेगी। उन्होंने कहा कि इन्दिरा गांधी आयुर्विज्ञान चिकित्सा महाविद्यालय, शिमला का दूसरा परिसर शिमला जिला के घणाहट्टी के समीप निर्मित किया जाएगा। इसपर 150 करोड़ रुपये व्यय होंगे। उन्होंने कहा कि इस समयावधि में 142 चिकित्सा अधिकारी नियुक्त किए गए और राष्ट्रीय एम्बुलैंस सेवा के बेड़े में 60 नए रोगी वाहन जोड़े गए हैं। उन्होंने कहा कि राजकीय स्वास्थ्य संस्थानों में श्रेष्ठ गुणवत्ता की 424 जैनरिक दवाईयां नि:शुल्क उपलब्ध करवाई जाएंगी।मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में कौशल स्तरोन्यन के लिए युवाओं को कौशल विकास योजना के अन्तर्गत दो वर्ष की अवधि के लिये प्रतिमाह एक हजार रुपये का भत्ता प्रदान किया जा रहा है। इस वित्त वर्ष में इस योजना के लिए     100 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। मैसनरी, बढ़ईगिरी और पलम्बर इत्यादि व्यवसायों में प्रशिक्षण के इच्छुक उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता में राज्य सरकार द्वारा छूट प्रदान की गई है। उन्होंने कहा कि राजीव गांधी अन्न योजना के तहत 36.82 लाख लोगों को 3 किलोग्राम गेहूं दो रुपये प्रति किलो और 2 किलोग्राम चावल तीन रुपये प्रति किलो की दर पर उपलब्ध करवाया जा रहा है। सभी राशन कार्ड धारकों को 35 किलोग्राम राशन प्रतिमाह उपदान दरों पर उपलब्ध करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं को उपदान दरों पर राशन प्रदान करने के लिए 62 करोड़ रुपये के अतिरिक्त बजट का प्रावधान किया गया है। इस योजना के लिए पहले ही 175 करोड़ रुपये उपलब्ध करवाए गए हैं।वीरभद्र सिंह ने कहा कि रबी के मौसम में सभी प्रकार के बीजों पर 50 प्रतिशत उपदान उपलब्ध करवाया जा रहा है तथा मिश्रित खाद पर उपदान को   500 रुपये से बढ़ाकर 1000 रुपये प्रति मीट्रिक टन किया गया है। उन्होंने कहा कि बागवानों को 80 प्रतिशत उपदान पर एन्टी-हेल नेट उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। राज्य सरकार ने सेब, आम, किन्नू, माल्टा और गलगल के समर्थन मूल्य में 50 पैसे प्रति किलोग्राम की वृद्धि की है। प्रदेश के दुग्ध उत्पादकों की सुविधा के लिए दूध के प्रापण मूल्य में एक रुपये प्रति लीटर की वृद्धि की गई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि ऊना जिला में 922.48 करोड़ रुपये की स्वां नदी तटीकरण परियोजना का कार्य आरम्भ हो गया है। इसके अन्तर्गत स्वां नदी की सभी सहायक 73 खड्डों का तटीकरण सुनिश्चित बनाया जाएगा ताकि 7163.49 हैक्टेयर क्षेत्र को कृषि योग्य बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि केन्द्रीय जल संसाधन मंत्रालय ने कांगड़ा जिले की इन्दौरा तहसील में छौंछ खड्ड के तटीकरण के लिए 179.59 करोड़ रुपये की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट स्वीकृत की है वीरभद्र सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार के अथक प्रयासों से केन्द्र सरकार ने 7 जनवरी, 2013 से 31 जनवरी, 2017 तक की समयावधि के लिए हिमाचल प्रदेश में केन्द्रीय पूूंजी निवेश उपदान को बढ़ाया है। पूर्व में कार्यान्वित की जा रही परिवहन केन्द्रीय उपदान योजना के स्थान पर अधिक उदार माल भाड़ा उपदान योजना आरम्भ की गई है। उन्होंने यूपीए अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी और प्रधामंत्री       डा. मनमोहन सिंह का इसके लिए आभार व्यक्त किया। इससे प्रदेश में औद्योगिकरण की गति को और बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि सोलन जिले के बददी में      147 करोड़ रुपये की लागत से एक तकनीकी पार्क विकसित किया जाएगा। शिमला में लघु तथा मध्यम उद्योगों के अध्ययन के लिए 50 करोड़ रुपये की लागत से भारतीय विदेश व्यापार संस्थान का क्षेत्रीय केन्द्र स्थापित किया जाएगा। सोलन, ऊना तथा कांगड़ा जिलों में नए औद्योगिक केन्द्र विकसित किए जाएंगे।

virbhadra singh
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर राजीव गांधी डिजिटल छात्र योजना के अन्तर्गत 10वीं तथा 12वीं कक्षा के छात्रों को 25 डिजिटल नोटबुक वितरित की। उन्होंने कहा कि योजना के तहत मेधावी छात्रों को कुल 5000 नोटबुक वितरित की जाएंगी।वीरभद्र सिंह ने कांगड़ा जिला के विकास का उल्लेख करते हुए कहा कि यह जिला प्रदेश का सबसे बड़ा एवं महत्वपूर्ण जिला है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार इस जिले की पहचान कायम रखने के लिए प्रतिबद्ध है और किसी भी कीमत पर कांगड़ा जिले का विघटन नहीं होने दिया जाएगा। कुछ स्वार्थी तत्व ऐसा प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अपने पूर्व कार्यकाल में उन्होंने देहरा उपमंडल में अनेक कार्यालय खोले थे। उनके पूर्व कार्यकाल में देहरा में मिनी सचिवालय खोला गया था। देहरा में उन्होंने उपमण्डल अस्पताल, उपमण्डल आयुर्वैदिक हस्पताल, हिमाचल पथ परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबन्धक का कार्यालय, वनमण्डलाधिकारी का कार्यालय और पुलिस उपाधीक्षक का कार्यालय खोला था। उनके पिछले कार्यकाल में ही राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (छात्र), देहरा में विज्ञान खण्ड का निर्माण किया गया था। उन्होंने कहा कि उनके पूर्व कार्यकाल में देहरा में मल निकासी योजना आरम्भ की गई थी और नगर पंचायत देहरा को स्तरोन्नत कर नगर परिषद बनाया गया था।इस अवसर पर प्रदेश के विभिन्न भागों से आए सांस्कृतिक दलों तथा स्कूली बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया।

घोषणाएं:
himachal news
मुख्यमंत्री ने देहरा में शहीद भुवनेश डोगरा स्टेडियम के विकास के लिए 40 लाख रुपये, नागरिक अस्पताल देहरा में सार्वजनिक-निजी सहभागिता के तहत सीटी स्कैन मशीन स्थापित करने की और राजकीय महाविद्यालय हरिपुर के लिए 4.30 करोड़ रुपये प्रदान करने की घोषणा की।मुख्यमंत्री ने राजकीय कन्या उच्च पाठशाला, देहरा को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, राजकीय उच्च पाठशाला बेह भौंहटा को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला और राजकीय माध्यमिक पाठशाला शिवनाथ को राजकीय उच्च पाठशाला के रूप में स्तरोन्नत करने की घोषणा भी की।मुख्यमंत्री ने जसवां-परागपुर विधानसभा क्षेत्र के राजकीय कन्या उच्च पाठशाला, परागपुर को राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला तथा राजकीय कन्या उच्च पाठशाला, गरली को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के रूप में स्तरोन्नत करने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने ज्वालामुखी विधानसभा क्षेत्र के ज्वालामुखी में उपमण्डलाधिकारी (नागरिक) का कार्यालय खोलने की घोषणा की।मुख्यमंत्री ने हरिपुर (गुलेर), गंगथ (इंदौरा) और पंचरूखी में उपतहसीलें खोलने की घोषणा भी की।उन्होंने नागरिक अस्पताल जयसिंहपुर को 50 बिस्तरों वाले अस्पताल के रूप में स्तरोन्नत करने की घोषणा भी की। परिवहन तथा खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री जी.एस. बाली, ग्रामीण विकास तथा पंचायती राज मंत्री श्री अनिल शर्मा, मुख्य संसदीय सचिव सर्वश्री नीरज भारती, जगजीवन पाल तथा आई.डी. लखनपाल, पूर्व सांसद श्रीमती विप्लव ठाकुर, विधायक, पूर्व विधायक, विभिन्न बोर्डों तथा निगमों के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष, कार्यावाहक मुख्य सचिव श्री पी. मित्रा, पुलिस महानिदेशक श्री संजय कुमार, निदेशक सूचना एवं जन सम्पर्क श्री राजेन्द्र सिंह, अन्य वरिष्ठ अधिकारी तथा क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

राजेन्दर राणा को मैदान में उतारने की तैयारी

धर्मशाला, 25 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा) ।  हमीरपुर संसदीय चुनाव क्षेत्र में कांग्रेस इस बार सुजानपुर से निर्दलीय विधायक राजेन्दर राणा को मैदान में उतारने का पूरा मन बना चुकी है।कुछ ऐसा ही संकेत   आज देहरा में आयोजित समारोह में देखने को मिला।  राण्ण ने यहां न केवल हाजिरी भरी बल्कि हर किसी से मिले भी। मंच पर भी राणा को पूरी तव्वज्जो दी गई। व उन्हें अंग्रिम पंक्ति में ही बिठाया गया था। कांग्रेस पार्टी की ओर से राणा भी चुनावों में उतरने के लिये इन दिनों लाबिंग में जुटे हैं। राणा ने कहा कि पार्टी आलाकमान उन्हें मौका देती है तो निसंदेह वह चुनाव जीतेंगे। उन्होंने कहा कि वह कांग्रेस को इस समय सर्मथन दे रहे हैं। व विधायक के नाते उन्होंने अपने हल्के का विकास कराया है। उन्होंने आरोप लगाया कि मौजूदा सांसद हल्के का विकास कराने में पूरी तरह नाकाम रहे हैं, व लोगों का उनसे मोहभंग हो चुका है। राणा ने बताया कि हिमाचल में चुनाव विकास के मुद्दे पर लड़े जायेंगे। व लोग जान चुके हैं कि विकास कौन करवा सकता है। 

हिमाचल से राज्यसभा प्रत्याशी आलाकमान ही तय करेगा

धर्मशाला, 25 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा) ।  समारोह से इत्तर वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री विप्लव ठाकुर ने बताया कि हिमाचल से राज्यसभा प्रत्याशी आलाकमान ही तय करेगा व अभी तक इस मामले पर कुछ भी तय नहीं हे उन्होंने बताया कि अगर आलाकमान शीला दीक्षित को प्रत्याशी बनाती है तो उनका भी स्वागत है। वह पार्टी की वरिष्ठ नेता हैं। व उनको आलाकमान हिमाचल से राज्यसभा में भेजता  हैतो बाकि कोई भी दावेदारी मायने नहीं रखती। राज्यसभा में शांता कुमार की जगह खाली होने जा रही है और यकीनन कांग्रेस का ही कोई नेता अब दिल्ली जाएगा। विधानसभा में कांग्रेस के पास बहुमत है, लेकिन कांग्रेस की पसंद कौन होगा इसे लेकर संशय कायम है।  सूत्रों की मानें तो अभी तक विप्लव ठाकुर एक नाम सामने है, जो पहले भी राज्यसभा में रह चुकी हैं और फिलहाल सक्रिय राजनीति से कुछ दूर चल रही हैं। दिल्ली में उनकी पैठ है, जिसका वह फायदा ले सकती हैं। उनके साथ कांग्रेस के मौजूदा अध्यक्ष सुखविंदर सुक्खू का नाम भी चर्चा में है। क्योंकि हमीरपुर में धूमल परिवार को लोकसभा में पीछे धकेलने का टारगेट है और सुक्खू इसी जिला से हैं। यही नहीं हर्ष महाजन व हर्षवर्धन चौहान का नाम भी राजनीतिक गलियारों में लिया जा रहा है।  लेकिन इस सबके बीच दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित का नाम भी उभरा है। जिससे कांग्रेसी समीकरण गड़बड़ा गये हैं।

वीरभद्र सिंह बगलामुखी के दरबार में

धर्मशाला, 25 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा) ।  इन दिनों भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर लगातार भाजपा के वार झेल रहे हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह   आज देहरा उपमंडल के प्रसिद्ध मंदिर बगलामुखी के दरबार में पहुंचे। वीरभद्र सिंह सुबह ही धर्मशाला से सीधे देहरा आये, लेकिन देहरा आने से पहले उनका काफिला कुछ देर के लिये बनखंडी के पास शत्रुनाशिनी देवी बगलामुखी मंदिर में रूका। वीरभद्र सिंह ने यहां गर्भग्रह में पहुंचकर तांत्रोक्त विधि से पूजा अर्चना की। बाद में वह देहरा के लिये रवाना हुये।

खराब साउंड सिस्टम ने मजा किया किरकिरा

धर्मशाला, 25 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा) ।  देहरा में आयोजित पूर्ण राजयत्व दिवस के अवसर पर आज साउंड सिस्टम उस समय गड़बड़ा गया, जब  सी एम वीरभद्र सिंह अपना भाषण देने लगे।  जिससे वीरभद्र सिंह भी कई बार परेशान हुये। सामने वाले ब्लाक में तो कुछ भी सुनाई नहीं दे रहा था। जिससे लोग कुछ भी नहीं सुन पाये। यही वजह थी कि भाषण खत्म होते ही सामने से तमाम लोग स्टेज के पास आ गये। व भगदड़ मच गई, लेकिन पुलिस ने तुरंत ही स्थिती को संभाल लिया। कार्यक्रम में बैठने की भी कोई वयस्था नहीं थी, हालांकि कई लोगों को पास दिये गये थे।  वहीं स्टेज से उतरते ही वीरभद्र सिंह ने पहले आसमान में गुब्बारों के गुच्छे को छोड़ा तो बाद में सफेद कबूतर भी उड़ाया।

स्टंट करती महिला कांस्टेबल गिरी
देहरा के भुवनेश डोगरा स्टेडियम में अपनी कला का प्रर्दशन कर रही एक महिला पुलिस की कांस्टेबल जो मोटरसाईकिल पर अपने करतब दिखा रही थी, अचानक मोटरसाईकिल पर अपना संतुलन खेा बैठी व देहरा अस्पताल के अपने वाहन समेत गिर गई। 

धूमल की तस्वीरें देखकर प्रशासन ने बदली जगह
देहरा में समारोह के बाद निर्धारित कार्यक्रम के तहत देहरा के पी डब्लयू डी रेस्ट हाऊस में एट होम व बाद में भोजन की वयवस्था  एक निजि सामुदायिक भवन में की गई थी। लेकिन अधिकारियों ने जब बीती रात उस जगह का मुआयना किया, तो वहां प्रदेश के पूर्व सी एम प्रेम कुमार धूमल की तस्वीरें टंगी थीं। जिन्हें देखकर हैरान हो गये। इससे पहले की तस्वीरों को वहां से हटाने को कहा जाता। एक अधिकारी ने दलील दी कि जगह ही बदल डालो। लिहाजा बाद में  देहरा के रेस्ट हाऊस में ही सारा तामझाम लाया गया।  यहीं सबको भेज कराया गया। 

हेलिकाप्टर से वापिस गये सी एम
ज्वालामुखी के सी एम देहरा के बाद सीधे ज्वालामुखी सडक़ मार्ग से आये।  उन्हें लेने के लिये यहां हेलिकाप्टर पहले ही करीब दो बजे आ चुका था। एस एसबी के सपड़ी टरेनिंग सेटर में  वीरभद्र सिंह ठीक तीन बजकर 15 मिन्ट पर  अपने काफिले के साथ पहुंचे । व सीधे हेलिकाप्टर में बैठ गये।

उम्मीदों के विपरीत रहा सी एम का भाषण
आज हालंाकि हिमाचल प्रदेश के सरकारी कर्मियों को कोई बड़ी घोषणा होने की उम्मीद थी, लेकिन उनकी उम्मीदों पर पानी फिर गया। माना जा रहा था कि सरकार डी ए में बढ़ौतरी का ऐलान यहां करेगी। लेकिन कोई बड़ी घोषणा तो नहीं हुई , लेकिन देहरा व परागपुर जसवां हलकों के कुछ स्कूलों को जहां अपग्रेड किया गया वहीं देहरा अस्पताल में लगने वाली सी टी स्कैन मशीन भी पी पी पी मोड में लगेगी।  हरिपुर में सब तहसील के साथ  हरिपुर कालजे के लिये भी धन का प्रावधान हो गया है। तो ज्वालामुखी को मिला एस डी एम का ओहदा भी कोई खास मायने नहीं रखता। सरकार यहां मनाली  की तर्ज पर एस डी एम प्रोटोकाल तैनात करेगी। न कि पूर्णकालिक एस डी एम, इस बात को सी एम ने अपने भाषण में स्पष्ट किया।

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर लघु नाटक प्रतियोगिता आयोजित
  • डीसी ने नव पंजीकृत मतदाताओं को शपथ दिलाई

ऊना, 25 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा) ।  राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर शनिवार को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ऊना में एक मतदाता जागरूकता समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके नये युवाओं का मतदाता कार्ड बनाने के लिए पंजीकरण किया गया। समारोह की अध्यक्षता करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी ऊना ने कहा कि आज का दिन 'लोकतांत्रिक प्रणाली में मतदान के महत्व’ बारे मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि मजबूत लोकतंत्र के लिए देश के सभी नागरिकों की भागीदारी होना आवश्यक है। उन्होंने बताया कि जिला में इस दिवस को प्रत्येक मतदान केन्द्र व शिक्षण संस्थानों में मनाया जा रहा है ताकि लोगों को मतदान के महत्व बारे जागरूक किया जा सके। इस अवसर पर डीसी ने उपस्थित लोगों को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को बनाये रखते हुए निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलाई गई। समारोह में मतदान के महत्व बारे पर विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों की लघु-नाटिका प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धमांदरी ने प्रथम, गर्ल सीनियर सकैंडरी स्कूल, ऊना ने द्वितीय तथा सीनियर सकैंडरी स्कूल संतोषगढ़ ने तीसरा स्थान हासिल किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रिंसीपल एस के चावला, तहसीलदार निर्वाचन बीना कुमारी, नायब तहसीलदार निर्वाचन उपेन्द्र शुक्ला भी उपस्थित थे। 

नागरिकों ने लोकतंत्र को सुदृढ़ करने के लिये शपथ ग्रहण की

हमीरपुर, 25 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा) ।  भारत के नागरिकों की लोकतांत्रिक निर्वाचन प्रणाली में भागीदारी बढ़ाने के प्रयत्न के रूप में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्देशों का पालन करते हुए 25 जनवरी को जिला स्तरीय राष्ट्रीय मतदाता दिवस उत्सव राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (बाल), हमीरपुर में आयोजित किया गया। अतिरिक्त उपायुक्त हिमांशु शेखर चौधरी  ने लोकतंत्र को सुदृढ़ करने के लिये शपथ दिलाई और  नए पंजीकृत हुए मतदाताओं को बैज और मतदाता फोटो पहचान पत्र वितरित कर बधाई दी।  

भारत निर्वाचन आयोग से प्राप्त संदेश को चल चित्र के माध्यम से सुनाया गया
इस अवसर पर एडीसी ने संबोधित करते हुए कहा कि स्वस्थ लोकतंंत्र के  लिये अत्यंत आवश्यक है कि समस्त योग्य नागरिक मतदाता के रूप में पंजीकृत हों तथा समझदारी तथा नैतिक आधार पर बिना किसी लालच व प्रलोभन के अपने मताधिकार का प्रयोग करें। उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक देश में मत का प्रयोग एक महत्वपूर्ण प्रक्रिया के साथ आपका संवैधानिक अधिकार भी है , इसलिये मत का प्रयोग करना अपना नैतिक कत्र्तव्य समझें। उन्होंने कहा कि सभी के वोट का मूल्य बराबर है इसमें कोई पक्षपात नहीं है।  उन्होंने कहा कि लोकतंत्र तभी मजबूत बनेगा जब पारदर्शी होगा। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान मतदाता मतदान का महत्व समझें और अपने मत का प्रयोग कर मतदान कर अपनी भागीदारी निभाएंं। उन्होंने युवाओं से आह्वान करते हुए कहा कि लोकतंत्र की परम्पराओं को बनाये रखने के लिये नई आशाओं, अभिलाषाओं , कर्म प्रेरणा तथा निर्माण कार्य क्षमताओं के  साथ आगे बढऩे के लिये अपने कत्र्तव्यों एवं अधिकारों का निर्वहन करना सुनिश्चित करें।  एसडीएम, सतीश शर्मा ने मुख्यातिथि तथा अन्य अतिथियों का स्वागत करते हुए बताया कि वर्तमान में जिला में कुल 3,56,527 मतदाता है जिनमें 1,74,768 पुरूष तथा 1,81,759 महिला मतदाता है। उन्होंने बताया कि जिला के पांचों विधान सभा क्षेत्रों में 517 मतदान केन्द्र स्थापित किये गये हैं। उन्होंने  बताया कि लगभग सभी मतदाताओं को फोटोयुक्त मतदाता पहचान पत्र जारी कर दिये गये हैं। मतदाता दिवस समारोह के अवसर पर स्थानीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान , हिम अकादमी और रावमापा (बाल) तथा ( कन्या ), हमीरपुर, निफड के बच्चों द्वारा लोक नृत्य, देश भक्ति गीतों और अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों  के अलावा राष्ट्रीय मतदाता दिवस के विषय वस्तु पर प्रकाश डाला। एडीसी हिमांशु शेखर चौधरी ने सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित कर सम्मानित किया । इसी श्रृंखला में  जिला हमीरपुर के सभी उपमण्डलों और मतदान केन्द्रों पर मतदाता दिवस,उत्सव के रूप में मनाया गया और फोटोयुक्त मतदाता सूचियों में नए दर्ज हुए सभी मतदाताओं को उनके मतदाता फोटो पहचान-पत्र प्रदान करके सम्मानित किया गया। 

उद्योग मंत्री 31 से हरोली दौरे पर 

ऊना, 25 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा) ।  उद्योग मंत्री मुकेश अग्रिहोत्री 31 जनवरी को हरोली विधानसभा क्षेत्र के दो दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं। यह जानकारी देते हुए हरोली ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष रणजीत सिंह राणा ने बताया कि उद्योग मंत्री 31 जनवरी को दोपहर दो बजे ग्राम पंचायत पालकवाह में जन-समस्याएं सुनेंगे और पहली फरवरी प्रात: 11 बजे को लालूवाल में हरोली विधानसभा चुनाव क्षेत्र के यूथ कांग्रेस सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे। 

टै्रैक्टर के टोकन टैक्स में छूट व स्वां तटीयकरण प्राधिकरण सृजित करने का ऊना जिला के किसानों व कांग्रेस नेताओं ने किया स्वागत

ऊना, 25 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा) ।  प्रदेश मंत्रीमंडल के इस निर्णय से जिला ऊना के किसानों में हर्ष की लहर दौड़ गई है जिसमें स्वां तटीयकरण प्राधिकरण सृजित करने और कम से कम एक हेक्टेयर तक भूमि वाले किसानों को कृषि उपयोग के लिए प्रयोग में लाए जाने वाले ट्रेक्टर के लिए पंजीकरण प्रक्रिया के सरलीकरण और टोकन टैक्स में छूट देने का निणर्य लिया गया है। किसानों ने  इसके लिए मुयमंत्री वीरभद्र सिंह व उद्योग मंत्री मुकेश अग्रिहोत्री का आभार व्यक्त किया है। आज यहां मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए हरोली ब्लॉक कांगे्रस के अध्यक्ष रणजीत राणा, किसान नेता अवतार सिंह, अश्विनी कुमार, कुलविन्द्र सिंह, प्रीतम चंद, प्रमोद सिंह, श्रृंगारा सिंह, बलजीत सिंह, केवल चंद , कमलदेव, डा. मदन लाल , तरसेम लाल , क्े. शक्तिचंद व विनोद ने कहा है कि अपनी खेती के लिए ट्रैकटर का प्रयोग करते हुए उन्हें टोकन टैक्स सहित अनेक पेचीदगियों से जूझना पड़ता था इसलिए मुयमंत्री वीरभद्र सिंह के ऊना जिला के दौरे के दौरान उन्होंने उद्योग मंत्री मुकेश अग्रिहोत्री की रहनुमाई में  मुयमंत्री  को अपनी समस्या से अवगत करवाते हुए इसका हल निकालने की मांग की थी। इन नेताओं व किसानों ने कहा कि प्रदेश मंत्रीमंडल की वीरवार को धर्मशाला में हुई कैबिनेट की बैठक में उनकी यह मांग सरकार द्वारा पूरी कर लिए जाने से किसानों को बड़ी राहत मिली है और इसके लिए किसान तबका मुयमंत्री व उद्योग मंत्री का तहेदिल से शुक्रगुजार है। इन नेताओं ने स्वां तटीयकरण प्राधिकरण सृजित करने के मंत्रीमंडल के निर्णय का भी स्वागत करते हुए इसे एक क्रांतिकारी कदम बताया है। इन नेताओं ने कहा कि इससे जिला में स्वां नदी की सभी 73 सहायक खड्डों का रिकार्ड 4 सालों में तटीयकरण करने का लक्ष्य हासिल करंने में मदद मिलेगा और परियोजना के कार्यों में तेजी आयेगी। 

कांगड़ा के सी एम ओ को सी एम की फटकार, कौल सिंह का नाम देख भडक़े सी एम

धर्मशाला, 25 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा) । कांगड़ा के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. डी.एस. गुरंग  को शायद इस बात का आभाष नहीं रहा होगा कि उनकी मेहनत पर प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह  की नाराजगी झेलनी पडग़ी।  यही वजह थी आज देहरा में नागरिक अस्पताल देहरा सी एम जब पहुंचे तो तब तक सब कुद सामान्य था। लेकिन उन्होंने नागरिक अस्पताल देहरा के नवनिर्मित डी-खण्ड का लोकार्पण भी किया तो अचानक उनकी नजर वहां शिलान्यास पट्टिका पर पड़ गई। जिसमें उनके साथ प्रदेश के स्वास्थय मंत्री ठाकुर कौल सिंह का भी नाम था।  लेकिन कौल सिंह यहां आये नहीं थे। सी एम ने इस गल्ती को पकड़ लिया व कांगड़ा के सी एम ओ केा फटकार लगाई,  व कांगड़ा के सी एम ओ पर कार्रवाई का आदेश दिया। सी एम का कहना था कि जब कोई आदमी यहां मौजूद ही नहीं है तो उसका नाम आखिर कैसे लिखा गया। मामले को शांत कराने की कोशिश परिवहन मंत्री जी एस बाली ने भी कि। लेकिन बात नहीं बनी। देहरा से लेकर ज्वालामुखी तक बार बार सी एम ओ कांगड़ा सी एम से क्षमा याचना की गुहार लगाते रहे। यहां तक कि हेलिकाप्टर में भी जाकर उन्होंने अपना पक्ष रखा , लेकिन बात नहीं बनी। व प्रदेश के मुख्यमंत्री ने उन्हें कहा कि वह शिमला जाकर ही कुछ फैसला लेंगे।  अस्पताल के इस नवीन खण्ड के निर्माण पर 90 लाख रुपये व्यय हुए हैं और यहां प्रयोगशाला, कैन्टीन तथा 17 बिस्तरों वाले वार्ड की सुविधा है।  मुख्यमंत्री ने ने आज देहरा में प्रदेश लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में 70.14 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाली अतिरिक्त अकमोडेशन की आधारशिला रखी । परिवहन तथा खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री जी.एस. बाली, विधायक सर्वश्री संजय रत्न और यादविन्दर गोमा, पूर्व सांसद श्रीमती विप्लव ठाकुर, कांगड़ा केन्द्रीय सहकारी बैंक के अध्यक्ष श्री जगदीश सिपहिया, राज्य वन निगम के उपाध्यक्ष श्री केवल सिंह पठानिया, उपायुक्त श्री सी.पालरासू, पुलिस अधीक्षक   श्री बलबीर ठाकुर, कांगड़ा के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. डी.एस. गुरंग तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी इस अवसर पर उपस्थित थे।

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>