बिहार के अररिया जिले के सिकटी थाना क्षेत्र से शनिवार की सुबह एक निजी यात्री बस में रखे एक थैले से 49 हजार रुपये के जाली नोट बरामद किए गए। इस सिलसिले में अभी किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि भारत-नेपाल सीमा से लगे मीरगंज इलाके में सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के जवान नियमित रूप से वाहनों की तलाशी अभियान चला रहे थे। इसी दौरान एसएसबी के जवानों ने एक निजी यात्री बस से 49 हजार रुपये के जाली नोटों से भरा एक बैग बरामद किया।
बरामद सभी नोट एक-एक हजार और पांच-पांच सौ रुपये के बताए जा रहे हैं। बस में किसी भी यात्री ने इस बैग को अपना नहीं बताया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।