देश के बैडमिंटन प्रशंसकों के लिए इंडिया ग्रांप्री गोल्ड बैडमिंटन टूर्नामेंट में महिला एकल वर्ग का फाइनल मुकाबला बेहद दिलचस्प होने वाला है, क्योंकि देश की दोनों शीर्ष खिलाड़ी सायना नेहवाल और पी.वी. सिंधु खिताबी जीत के लिए एक-दूसरे का मुकाबला करेंगी। सायना और सिंधु ने शनिवार को अपने-अपने सेमीफाइनल मुकाबले जीतकर खिताबी मुकाबले में प्रवेश किया। दूसरी वरीय सिंधु ने दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में इंडोनेशिया की अपनी प्रतिद्वंद्वी लिंडावेनी फानेतरी को एक घंटा दो मिनट में 6-21, 21-12, 17-21 से मात दी।
सिंधु ने फानेतरी पर पहले सेट में एकतरफा जीत हासिल की। पहले सेट में सिंधु ने लगातार 10 अंक हासिल किए। लेकिन दूसरे सेट में फानेतरी ने वापसी करते हुए सिंधु को मात दे दी। दूसरे सेट में सिंधु कभी भी फानेतरी से आगे नहीं निकल सकीं।
फानेतरी दूसरा सेट जीतकर मैच को डिसाइडर सेट तक खींच ले गईं, तथा तीसरे सेट में सिंधु को कड़ी टक्कर दी। दोनों खिलाड़ियों ने निर्णायक तीसरे सेट में 16-16 के स्कोर तक एक-दूसरे को चैन नहीं लेने दिया, लेकिन इसके बाद सिंधु ने लगातार अंक हासिल करते हुए सेट के साथ-साथ मैच अपने नाम कर लिया। सिंधु का शीर्ष वरीय सायना से खिताबी मुकाबला रविवार को होगा।