लोकप्रिय टेलीविजन स्टार और बिहार निर्वाचन आयोग की ओर से लोगों को मताधिकार के लिए प्रेरित करने के लिए ब्रांड एंबेस्डर बनाई गईं रतन राजपूत ने लोगों से मताधिकार के प्रति पूरी तरह जागरूक रहने की अपील की है। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर पटना के तारामंडल सभागार में आयोजित समारोह में रतन राजपूत ने कहा कि मतदान के लिए महिलाओं और युवाओं में विशेष जागरूकता जरूरी है और इस दिशा में किए जा रहे प्रयासों के फलस्वरूप अब महिलाओं की संख्या में वृद्धि हुई है। उन्होंने नागरिकों से मताधिकार के प्रति पूरी तरह जागरूक होने की अपील की है।
उन्होंने कहा कि घर, परिवार बनाने में महिलाओं की महत्वपूर्ण भूमिका है परंतु सरकार बनाने में वे अक्सर पीछे रह जाती हैं। इसके लिए जरूरी है कि महिलाएं भी मतदान के लिए आगे आएं। समारोह में उपस्थित बिहार के मुख्य सूचना आयुक्त आर.जे.एम. पिल्लै ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग स्वच्छ, निष्पक्ष और भयमुक्त मतदान के लिए प्रतिबद्ध है। लोकतंत्र की मजबूती के लिए आवश्यक है कि सभी नागरिकों के नाम मतदाता सूची में हो और वे स्वविवेक से निर्भय होकर मतदान करें।