सुनंदा पुष्कर के भाई ने शनिवार को कहा कि उनकी बहन काफी दृढ़ व्यक्तित्व वाली महिला थीं और मीडिया द्वारा 'निंदनीय'तरीके से प्रसारित हो रहीं खबरें कि उन्होंने खुदकुशी की 'असंगत'हैं। केंद्रीय मंत्री शशि थरूर की पत्नी सुनंदा नौ दिन पहले राष्ट्रीय राजधानी के एक होटल के अपने कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाई गई थीं।
सुनंदा के भाई राजेश पुष्कर ने एक वक्तव्य जारी कर कहा, "मेरी बहन एक दृढ़ व्यक्तित्व वाली महिला थीं तथा यह सोचना भी कि वह खुद को शारीरिक क्षति पहुंचाएंगी अतार्किक तथा विश्वास से परे है।"राजेश ने आगे कहा, "यह सोचना की मेरे जीजाजी (शशि थरूर) उन्हें (सुनंदा) को किसी तरह की क्षति पहुंचाएंगे भी कल्पना से परे है।"
सुनंदा के बेटे शिव मेनन ने भी 21 जनवरी को इसी आशय का वक्तव्य जारी किया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि उनकी मां एक सशक्त महिला थीं तथा शशि थरूर उन्हें हानि नहीं पहुंचा सकते।