Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (25 जनवरी )

$
0
0
राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम संपन्न

झाबुआ --आज 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम का आयोजन शहीद चंन्द्रशेखर आजाद महाविद्यालय झाबुआ में किया गया। नये मतदाताओं को एपिक कार्ड प्रदान किये गये। स्वीप प्लान में सहभागी रही संस्थाओं एवं व्यक्तियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री राजीव दुबे जिला एवं सत्र न्यायाधीश झाबुआ ने मतदाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि निर्वाचन में अधिक से अधिक मतदाताओं की भागीदारी के लिए जागरूक करने के लिए यह मतदाता दिवस कार्यक्रम मनाया जाता है। अधिक से अधिक युवा एवं पात्र मतदाताओं को निर्वाचन प्रक्रिया में शामिल करना इसका मुख्य उद्देश्य है मुख्य अतिथि श्री दुबे ने मतदाताओं को मतदान प्रक्रिया में भाग लेने के लिए शपथ दिलाई। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही कलेक्टर श्रीमती जयश्री कियावत ने विधानसभा निर्वाचन 2013 में स्वीप प्लान में सभी की भागीदारी के लिए धन्यवाद दिया। उन्होने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश के संदेश का वाचन किया। कार्यक्रम का संचालन डाॅ गीता दुबे ने किया। मतदाता दिवस कार्यक्रम की रूपरेखा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री धनराजू एस. ने बताई। अपने उद्बोधन में उन्होने कहा कि लोकतंत्र में मतदान का विशेष महत्व होता है। मतदाता जागरूकता से मतदान करेगा तभी लोकतंत्र मजबूत होगा। कार्यक्रम में न्यायाधीश श्री सोलंकी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रघुवंशी एस डी एम श्री अम्बाराम पाटीदार सहित मतदाता उपस्थित थे। कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार राशि एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गये। कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन तहसीलदार श्री पुरूषोत्तम कुमार शर्मा ने किया।

किसान फसल उत्पादन के साथ साथ पशुपालन भी करे, कृषि तकनीकी सप्ताह संपन्न

झाबुआ -- कृषि विज्ञान केन्द्र के परिसर में आयोजित तकनीकी सप्ताह के समापन अवसर पर कलेक्टर श्रीमती जयश्री कियावत ने कहा कि अपने जिले में दो वर्ष में गेहॅू उत्पादन का रकबा बढाकर दुगुना किया इसके लिए आप बधाई के पात्र है। आप कृषक भाई बहन इतनी लगन से प्रशिक्षण लेकर खेती में उसका उपयोग करते है। इसी का प्रतिफल है कि जिले में सभी प्रकार की फसले उत्पन्न हो रही है। सभी किसान शासन की मेरा खेत मेरी माटी योजना का लाभ ले। अपने कपिलधारा कूपों पर डीजल/विद्युत पम्प भी शासन द्वारा दिया जा रहा है। सरकार कृषि के लिए अब ब्याज फ्री कर्ज दे रही है। ताकि किसानो को कृषि में लागत कम आये एवं खेती लाभ का धंधा बन पाये। मुख्य मंत्रीजी की मंशानुसार खेती से अपना विकास करे। फसल उत्पादन के साथ-साथ पशुपालन भी करे। फसल का बेहतर प्रबंधन कर अधिक से अधिक लाभ ले। साथ ही साथ बायोगैस संयंत्र घर-घर में लगाये। इससे धुंआ रहित चूल्हा मिलेगा घर में विद्युत बल्ब भी जल सकेगा एवं खेती के लिए अच्छी खाद भी मिलेगी। पांच दिवसीय तकनीकी कार्यक्रम के समापन अवसर पर जिला कार्यक्रम समन्वयक कृषि विज्ञान केन्द्र झाबुआ ने तकनीकी कार्यक्रम की रूपरेखा को बताया एवं अतिथियों के लिए स्वागत उद्बोधन दिया। कृषि को लाभ का धंधा बनाने के लिए निरंतर प्रयास करने के लिए किसानों को सही तरीके से फसल उत्पादन करने के लिए जानकारी उप संचालक कृषि श्री सेन ने दी। कार्यक्रम में एक माह के बीज उत्पादन कार्यक्रम में उत्र्तीण हुए 20 विद्यार्थियों को प्रमाण-पत्र वितरित किये गये। कार्यक्रम का संचालन उप संचालक आत्मा श्री त्रिवेदी ने किया। आभार प्रदर्शन सहायक संचालक उद्यानिकी श्री आशीष कनेश ने किया।

गणतंत्र दिवस के अवसर पर ‘‘भारत पर्व का आयोजन‘‘ होगा, लोक कलाकारो द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी

झाबुआ---26 जनवरी 2014 को गणतंत्र दिवस के अवसर पर सायं 7.00 बजे से राजवाडा चैक झाबुआ में भारत पर्व आयोजित किया जाएगा। भारत पर्व के अंतर्गत इस वर्श झाबुआ जिले के लिए निमाडी लोकगीत गायक श्री मोतीलाल यादव, खरगोैन, (6 सदस्य) एवं गणगौर लोक नृत्य श्री संजय महाजन बडवाह (17 सदस्य) द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी।

गणतंत्र दिवस समारोह काॅलेज ग्राउण्ड पर होगा, गणतंत्र दिवस पर कलेक्टर श्रीमती जयश्री कियावत करेगी ध्वजारोहण

झाबुआ --गणंतत्र दिवस 26 जनवरी का समारोह षासकीय चंन्द्रषेखर महाविद्यालय कालेज ग्राउण्ड झाबुआ में आयोजित किया जायेगा। समारोह में मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर श्रीमती जयश्री कियावत द्वारा प्रातः 9 बजे  ध्वजारोहण किया जाएगा एवं परेड की सलामी ली जाएगी। प्रातः 9.07 बजे मुख्य अतिथि द्वारा मुख्यमंत्री संदेष का वाचन किया जाएगा। 9.22 बजे परेड द्वारा हर्श फायर किया जाएगा। प्रातः 9.45 बजे पी.टी.प्रदर्षन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुती दी जाएगी। प्रातः 10.50 बजे झांकियो का प्रदर्षन किया जाएगा। समारोह स्थल पर राश्ट्रीय भावना एवं झाबुआ की संस्कृति को प्रदर्षित करते हुए सांस्कृतिक कार्यक्रमो की प्रस्तुति दी जावेगी। गणतंत्र दिवस के अवसर पर षासन की जन कल्याण कारी योजनाओं को प्रदर्षित करती हुई झांकीयां प्रदर्षित की जायेगी। गणतंत्र दिवस पर विभागों के षासकीय सेवकों को उत्कृश्ट कार्य के लिए सम्मानित किया जाएगा। सभी षासकीय कार्यालयो पर 26 जनवरी की रात्रि को विद्युत व्यवस्था की जाएगी। गणतंत्र दिवस पर षासकीय कार्यालयों पर राश्ट्रीय ध्वज को गरिमा मय स्थिति में फहराया जाएगा। गणतंत्र दिवस के अवसर पर समारोह की समाप्ति के बाद मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम एवं खेल का आयोजन किया जाएगा।

जो संसार को छोड़कर निकलता है, वह हमेशा पूजनीय हो जाता है: आचार्य जयंतसेनजी
  • आज निकलेगी दीक्षार्थी बहन की भव्य शोभायात्रा

jhabua news
झाबुआ-- स्थानीय श्री ऋषभदेव बावन जिनालय में त्रि-दिवसीय जिनेन्द्र भक्ति महोत्सव के तहत शनिवार को दूसरे दिन भक्तामर महापूजन का आयोजन हुआ। जिसमंे बड़ी संख्या में समाजजनों ने हिस्सा लिया। इसके साथ ही दूसरे दिन राष्ट्रसंत आचार्य श्रीमद् विजय जयंतसेन सूरीश्वर एवं मुनि मंडल ने राजवाड़ा चोक स्थित निजी गार्डन मे प्रवेश किया। जहां आचार्यश्री ने पे्ररणादायी प्रवचन दिए। रविवार को दीक्षार्थी बहन कु. प्राची छाजेड़ की भव्य शोभायात्रा निकलेगी। यह जानकारी देते हुए श्री संघ सचिव यशवंत भंडारी एवं प्रवक्ता रिंकू रूनवाल ने बताया कि महोत्सव के दूसरे दिन प्रातः 5 बजे से ही बावन जिनालय में आचार्य भगंवतों के दर्शन वंदन हेतु श्रद्धालुओं का आने का क्रम आरंभ हो गया था। सुबह 6 बजे भक्तामर स्त्रोत सोहनलाल कोठारी द्वारा संपन्न करवाया गया एवं आदिनाथ भगवानजी का अभिषेक श्रावक-श्राविकाओं द्वारा किया गया। इसके पश्चात् यहां से लगभग साढ़े 9 बजे एक चल समारोह निकाला गया। जिसमें आचार्य भवंगत एवं साधु मंडल एवं समस्त साध्वी मंडल आदि ठाणा बेंड-बाजा के साथ निजी गार्डन पहुंचे। इस दारान श्रद्धालुओं द्वारा जगह-जगह आचार्य श्री की गवली की गई एवं उनके दर्शन वंदन किए गए। यह चल समारोह राधाकृष्ण मार्ग, राजवाड़ा चैक होते हुए निजी गार्डन पहुंचा।

सामूहिक गुरूवंदन करवाई गई
यहां पर सुश्रावक धर्मचन्दजी मेहता ने श्री संघ को आचार्य भगंवतजी के सामूहिक गुरूवंदन करवाए। आचार्य श्री के जीवन पर आधारित स्वरचना मनोज जैन एवं सुरेश समीर द्वारा प्रस्तुत की गई। इस अवसर पर स्वागत गीत की प्रस्तुति लता प्रधान द्वारा दी गई। रंभापुर श्री संघ के वरिष्ठ संरक्षक चंद्रशेखर जैन एवं उनके पुत्र मुकेश जैन नाकोडा आदि ने झाबुआ जैन समाज को 1 फरवरी को रंभापुर में आयोजित प्रतिष्ठा महोत्सव में आने का भावभरा निमंत्रण दिया। कार्यक्रम का सफल संचालन समाज के सचिव यशवंत भंडारी ने किया।

आचार्य श्री ने दिए प्रवचन
दूसरे दिन शनिवार को परम् पूज्य आचार्य श्रीमद् विजय जयंतसेन सूरीश्वरजी मसा ने कहा कि अपने रूप को देखने के लिए जिस प्रकार दर्पण है, उसी प्रकार आत्मा का स्वरूप देखने के लिए परामात्मा की वाणी आत्म दर्पण रूप है। जीव, अजीव, पुण्य, पाप, आश्रव, संवर, निर्जरा, बंध एवं मोक्ष इन नव तत्व को जो जीव समझकर अपने स्वरूप का आत्म चिन्तन कर आत्म साधना करेगा, वहीं वास्तव में जीवन को सार्थक बनाकर मोक्ष सुख का अधिकारी बनेगा। आचार्य श्री ने आगे कहा कि आत्म पर भरोसा करना ही तत्व है। एक दिन तो जीव को संसार छोड़कर अवश्य ही जाना है। इसके पश्चात् ओजस्वी वक्ता निपूर्णरत्नविजयजी मसा ने कहा कि जिस प्रकार कुम्हार घड़े को घड़ाता है तो बाहर से पिटता है एवं अंदर से सहारा देता है। उसी प्रकार सदगुरू अपने शिष्य को संभाल लेता है। जीव को पांच इद्रिया प्राप्त हुई है, जो उनका दुरपयोग करता है, वह र्दुगति में जाता है एवं जो इन पांचों इंदियों का सदपयोग करता है, वह सद्गति को प्राप्त करता है। जो जीव तत्व को समझकर आत्मा की पुष्टि कर लेता है वह सार्थक जीवन जी लेता ले। मुनिराज संयमरत्न विजयजी मसा ने पंच तत्व के बारे में बताया। धर्मसभा में रानापुर, थांदला, पारा, मेघनगर, राजगढ़ आदि स्थानो से भी श्री संघ के पदाधिकारी एवं सदस्य पहुंचे।

गुरू हाॅल मे संपन्न हुई भक्तामर महापूजन
आचार्य श्री मानतुंग सूरीजी द्वारा रचित सर्व आधि-व्याधि एवं उपाधि निवारक महाप्रभावी महाचमत्कारी श्री भक्तामर महापूजन का भव्याति भव्य आयोजन 12.39 बजे से प्रारंभ हुआ। पूजन विधिकारक सुश्रावक त्रिलोक काकरिया एवं ओच्छबलाल जैन द्वारा पढ़ाई गई। इस पूजन में श्री संघ के श्रावक-श्राविकाओं ने सह जोड़ा बैठकर 44 गाथाओं की महापूजन संपूर्ण हुई। पूजन के अंत में शांति कलश यात्रा एवं 108 दीपकों से महाआरती उतारी गई। महापूजन पश्चात् साधर्मी वात्सलय का आयोजन किया गया। इसके पश्चात् रात्रि में दीक्षार्थी बहन कु. प्राची छाजेड़ की निमित्ते सामूहिक चैवीसी का आयोजन हुआ। तत्पश्चात् धर्मचन्द ज्ञानचंदजी मेहता की ओर से प्रभावना वितरित की गई।

आज निकलेगी दीक्षार्थी बहन की शोभा यात्रा
श्री संघ प्रवक्ता श्री रूनवाल ने बताया कि रविवार को गणतंत्र दिवस एवं इस दिन एक दीक्षार्थी बहन की दीक्षा ग्रहण करने का शुभ संयोग होने से कु. प्राची सुरेश छाजेड़ का दीक्षा ग्रहण समारोह होगा। प्रातः भक्तामर स्त्रोत एवं गुरू गुण इक्कीसा के साथ सुबह लगभग साढ़़े 9 बजे दीक्षार्थी बहन की भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी। इस दौरान वर्षीदान एवं बहुमान कार्यक्रम का भी आयोजन होगा। रविवार को साधर्मी वात्सल्य के लाभार्थी धर्मचंद्र, ज्ञानचंद, चुन्नीलाल मेहता परिवार रहेंगे। इसके पश्चात् दोपहर लगभग साढ़े 12.39 बजे गुरूदेव श्री राजेन्द्र सूरीश्वरजी मसा की अष्टप्रकारी पूजन होगी। दीक्षार्थी बहन की भव्य शोभा यात्रा मे समाजसेवी सुरेशचन्द्र जन पप्पू भेया के अलावा जिला पंचायत अध्यक्ष कलावती भूरिया, विधाायक शांतिलाल बिलवाल, शलेष दुबे, धनसिंह बारिया, दोलत भावसार, राजेन्द्रकुमार सोनी के अलावा डाॅ. विक्रात भूरिया एवं आशीष भूरिया भी शामिल होंगे।

अब एजेन्टी वसूलने वाले के विरूद्ध होगी कार्यवाही 

झाबूआ--पुलिस अधीक्षक एस0पी0सिंह ने बताया कि यह शिकायतें प्राप्त हो रही हैं कि बस स्अेण्ड झाबुआ पर कुछ लोगों द्वारा एजेन्टी के नाम पर पैसा वसूला जा रहा है, यात्रियों को बसों में बैठने हेतु बाध्य किया जा रहा है, जिससे कि आपसी विवाद पैदा हो रहे हैं। इस प्रकार के व्यक्ति यह सुनिश्चित करें कि वे एजेण्टी का कार्य तत्काल बंद करें। यदि वे एजेण्टी करते हुए पाये गये तो उनके विरूद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही की जावेगी।  

नगर भाजपा ने किया लौह संग्रहण 

झाबुआ--स्टेच्यू आफ यूनिटी अभियान के तहत भाजपा नगर मंडल की ओर से शनिवार को  वार्ड नम्बर 16 से 18  में गुजरात सरदार सरोवर पर सरदार वल्लभ भाई पटेल की भव्य प्रतिमा निर्माण के लिये लौह संग्रहण का अभियान मेघनगर नाके पर तथा वार्ड नम्बर 13 से 15 तक का किशनपुरी स्थित  बस्ती में लोह संग्रहण का कार्यक्रम  चला जिसमें वार्डवासियों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया । इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष शैलेषदुबे, नपा अध्यक्ष धनसिंह बारिया, मंडल अध्यक्ष गोपालसिंह पंवार, शांतिलाल पालीवाल, राजेन्द्र सोनी, पर्वत मकवाना, कमलाबाई, निर्मला अजनार, लक्ष्मीबाई दिलीप कुश्वाह शेलेन्द्र डामोर, पार्षद सईदुल्लाखान,अमती पंवार, महेन्द्रसिंह भूरिया, रमेशचन्द्र जेन, प्रभव वाखला, लक्ष्मीबाई, राहूल मेडा जेंम्स सिंगाडिया,इसरार कुरेशी, रोहित तंवर, विवके मेडा इरफान खान, डाबी सहित बडी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित थे ।

पिटोल में विधायक ने किया लौह संग्रहण का शुभारंभ

पिटोल क्षेत्र में विधायक  शांतिलाल बिलवाल के मुख्य आतिथ्य में तथा मेजिया कटारा, पुरूषोत्तम प्रजापत, जगदीश बडदवाल, बहादूर हटिला, लाला गारी, दोलू गणावा, शरमा भूरिया, शैतान बिलवाल जानू सरपंच, कसना बबेरिया सहित भाजपा कार्यकर्ताओ ंकी उपस्थिति में गा्रम पंचायत भीम फलिया कालिया टोडी मे लौह संग्रहण का अभियान शुरू किया जिसमें गा्रमीण जनों से उत्साह पूर्वक इसमे भाग लिया । विधायक बिलवाल ने इस अवसर पर भीम फलिया में आंगनवाडी भवन का भूमि पूजन भी किया तथा गा्रमीण जनों से जनसम्पर्क किया ।

भाजपा महिला मोर्चा ने राजमाता की पूण्य तिथि मनाई 

झाबुआ--जिला भाजपा महिला मोर्चे की अध्यक्षा दुर्गा बेन पडियार ने जानकारी  देते हुए बताया कि स्व. राजमाताविजया राजें सिंधिया की पूण्यतिथि पर जिला भाजपा कार्यालय में जिले की महिला मोर्चा की पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने उन्हे स्मरण कर श्रद्धां सुमन अर्पित किये । इस अवसर पर जिला प्रभारी एवं इन्दौर भाजपा महिलामोर्चे की प्रदेश पदाधिकारी श्रीमती राजकुमारी कुश्वाह  एवं प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष दिलीपसिंह भूरिया एवं निर्मला भानू भूरिया मुख्य अतिथि एवं विशेष अतिथि के रूप  में उपस्थित थे ।राजकुमारी कुश्वाह एवं दिलीपसिंह भूरिया ने महिलाओं की सामाजिक भूमिका का जिक्र करते हुए कहा कि आगामी लोक सभा चुनाव में नरेन्द्र मोदी को देश का प्रधानमंत्री बनाने में उनकी अहम भूमिका रहेगी । इस अवसर पर एक वोट एवं नोट तथा स्टेचू आफ यूनिटी के बारे में भी जानकारी दी । कार्यक्रम में केसरी बेन, सुनिता भूरिया, जमुना वाख्ला, शांति सोलंकी, सहित बडी संख्या में महिलायें उपस्थित थी।

फादर मार्सेल निनामा का आकस्मिक निधन

झाबुआ--कैथोलिक डायसिस झाबुआ के दत्तीगांव चर्च में कार्यरत फादर मार्सेल निनामा का षनिवार को प्रातः 9 बजे हदयघात होने से आकस्मिक निधन हो गया। वे 61 वर्श के थे उन्होंने कई स्थानों पर अपनी सेवाएं दी वर्तमान में वे दत्तीगांव मिषन चर्च में कार्यरत थे। उनका अंतिम संस्कार दिनांक 26 जनवरी को दोपहर 2 बजे मेघनगर बिषप हाउस में होंगा। उक्त जानकारी डायसिस के मीडिया प्रभारी पीटर बबेरिया ने दी।

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>