सामाजिक कल्याण की विभिन्न योजनाओं की खातिर आधार संख्या का इस्तेमाल बढ़ाने के लिए सरकार ने विशेष पहचान प्राधिकरण और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) को संपूर्ण आबादी का नामांकन मार्च तक पूरा करने को कहा है।
सूत्रों ने कहा, ‘प्रधानमंत्री कार्यालय ने यूआईडीएआई और एनपीआर को पूरी आबादी का मार्च तक नामांकन पूरा करने का निर्देश दिया है।’ सूत्रों के मुताबिक, पिछले महीने आधार परियोजना की समीक्षा बैठक के दौरान यह निर्देश दिया गया। इससे पहले भी सरकार ने इस काम को पूरा करने की समय सीमा अगले साल दिसंबर से घटाकर जून कर दी थी।
यूआईडीएआई देशभर में 70 करोड़ आधार संख्या पहले ही जारी कर चुका है। आंध्र प्रदेश, केरल, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश सहित नौ राज्यों में 90 प्रतिशत लोगों को आधार पहचान नंबर दिया जा चुका है। 16 राज्यों में 70 प्रतिशत से अधिक कवरेज हो चुका है। उत्तर प्रदेश, बिहार, उत्तराखंड और छत्तीसगढ़ में आधार के लिए नामांकन तेज गति से चल रहा है।