दक्षिण दिल्ली के डिफेंस कॉलोनी इलाके में आज शाम झुग्गी बस्ती में भयंकर आग लग गयी और करीब 150 झुग्गियां जलकर राख हो गयीं.
अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. अधिकारी ने कहा, ‘‘हमें करीब सवा चार बजे आग के बारे में फोन मिला. आग बुझाने के लिए आठ दमकल गाड़ियां मौके पर भेजी गयीं. ’’ उन्होंने कहा कि इस घटना के पीछे की वजह का अभी पता चलना बाकी है. शायद इलाके में खुले में रखे गए प्लास्टिक और लकड़ियों की वजह से आग भड़की है.