मार्स रोवर क्यूरोसिटी को मंगल की सतह पर पहली बार ऐसे खनिज पदार्थ का नमूना मिला है, जो धरती पर मिलने वाले खनिज से मिलता जुलता है. अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने एक बयान में कहा कि मंगल के पर्वतीय क्षेत्र की सतह पर की गई ड्रिलिंग में प्राप्त पाउडर से खनिज के बारे में मिशन की पुष्टि का पता चलता है.
पासाडेना की कैलिफोर्निया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नॉलॉजी में क्यूरोसिटी के प्रोजेक्स साइंटिस्ट जॉन ग्रॉत्जिंगर ने कहा कि इससे वैज्ञानिकों को मंगल के बारे में और अधिक जानकारी जुटाने में मदद मिलेगी. मार्स रोवर क्यूरोसिटी ने सितंबर के अंत में मंगल की सतह पर चट्टान में ड्रिलिंग के जरिए पाउडर नुमा नमूना इकट्ठा किया था. इस नमूने में हेमाटाइट की मात्रा पहले प्राप्त चट्टान और मिट्टी के नमूनों से कहीं ज्यादा है. हेमाटाइट एक आयरन-ऑक्साइट खनिज है, जिसके निर्माण काल से प्राचीन पर्यावरणीय स्थितियों के बारे में आभास मिलता है.
मंगल की सतह से प्राप्त यह नया नमूना केवल आंशिक तौर पर ऑक्सीकृत है और मैग्नेटाइट एवं ओलीवाइन का संरक्षण इसके ऑक्सीकरण के स्तर की ढाल को इंगित करता है.