.jpg)
नौसेना के प्रवक्ता के अनुसार तलाशी अभियान में नौसेना के नौ जहाज और वायु सेना के चार तरह के विमान भाग ले रहे हैं। अकेले नौसेना के लगभग 4000 कर्मी बचाव अभियान में लगे हुए हैं। यह पोत गुरुवार की देर शाम अभ्यास के दौरान डूब गया था। इस पर कुल 29 कर्मी सवार थे। हादसे में एक नाविक पी जेम्स जैकब की मौत हो गई थी और चार अन्य लापता हो गए जबकि 24 को बचा लिया गया। लापता लोगों में नौसेना का एक अधिकारी और तीन नाविक शामिल हैं।
घटना की जांच के लिए नौसेना के एक कैप्टन के नेतृत्व में बोर्ड ऑफ इंक्वायरी का गठन किया गया है। आरंभिक रिपोर्टों के अनुसार पोत उसके इंजन रूम सहित दो कंपार्टमेंटों में पानी भरने के कारण डूबा है। सूत्रों के अनुसार पोत में यह पानी शाफ्ट में लीकेज के कारण घुसने की आशंका है।