वैश्विक आतंकवाद के बढ़ते खतरे से निपटने के लिए भारत और इजरायल ने साइबर सुरक्षा के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने का संकल्प किया है। केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार रात इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के साथ हुई मुलाकात में क्षेत्रीय स्थिति और वैश्विक समुदाय पर आतंकवाद के खतरे पर चर्चा की। दोनो के बीच एक घंटे चली मुलाकात में विभिन्न मुद्दों पर बातचीत हुई। कार्यक्रम के बाद जारी आधिकारिक बयान में बताया गया कि 'गृहमंत्री ने आतंकवाद को न सिर्फ भारत और इजरायल जैसे देशों के लिए, बल्कि पूरी दुनिया के लिए एक खतरा बताया है। उन्होंने इस क्षेत्र में मौजूदा सहयोग और भावी संभावनाओं की भी समीक्षा की।'
बैठक में साइबर सुरक्षा संबंधी मुद्दा को मुखरता से उठाया गया। इसके अतिरिक्त गृहमंत्री ने रक्षा और कृषि समेत अनेक क्षेत्रों में द्विपक्षीय रिश्तों में वृद्धि पर संतोष प्रकट किया। उन्होंने क्षमता निर्माण और प्रशिक्षण के महत्व पर जोर दिया। सिंह ने कहा कि भविष्य में ज्ञान पर आधारित दो अग्रणी अर्थव्यवस्थाओं के बीच हाईटेक साझेदारी स्थापित करने पर हमारा जोर होना चाहिए। इन दोनों नेताओंने आपसी संबंधों को मजबूत करने की अपने-अपने देशों की उत्सुकता को भी जाहिर किया।