3-4 दिसंबर को भोपाल जाएंगें छात्र, 19 दिसंबर को राष्ट्रीय एकता दिवस व 3 जनवरी को समान षिक्षा दिवस मनाएगा एआईएसएफ, 80 वां स्थापना दिवस इस बार पटना में मनाया जायेगा, राष्ट्रीय महासचिव विष्वजीत पहुंचे पटना, अगामी 6 नवंबर को राज्य परिषद की बैठक में होगें कई अहम् फैसले
पटना। षिक्षा के निजीकरण व बाजारीकरण के खिलाफ और केजी से पीजी तक सबको मुफ्त एवं एक समान षिक्षा उपलब्ध कराने को लेकर आॅल इण्डिया स्टूडेन्ट्स फेडरेषन की राष्ट्रीय परिषद ने छात्रों से भोपाल चलने का आह्वान किया है। देष के पांच कोनों से षिक्षा संघर्ष यात्रा अखिल भारतीय षिक्षा अधिकार मंच के बैनर तले निकलेगा। इस मंच का एआईएसएफ भी अंग है। इरोम शर्मिला के संघर्ष के दिन 2 नवंबर से शुरू हो कर यह यात्रा भोपाल गैस त्रासदी की बरसी पर 31 दिसंबर को भोपाल पहुंचेगा। एआईएसएफ ने अषफाक उल्ला खान, राम प्रसाद विस्मिल एवं राजेन्द्र लाहिड़ी के शहादत दिवस पर 19 दिसंबर को पूरे देष में राष्ट्रीय एकता दिवस पुनः इस बार भी मनाने का फैसला किया है। 2013 से इस दिवस पर एआईएसएफ राष्ट्रीय एकता दिवस मना रहा है।
संगठन ने आज 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस मनाये जाने पर कहा कि यह राष्ट्रीय एकता के लिए बेमिसाल है। लेकिन मोदी सरकार द्वारा सरकारी पैसे का दुरूपयोग करने एवं जबरन काॅलेज के छात्रों पर थोपने पर रोष व्यक्त किया। संगठन सवित्री बाई फूले के जन्मदिन पर 3 जनवरी को समान षिक्षा दिवस के रूप में मनाने का भी फैसला लिया है। 26-27 अक्टूबर को राष्ट्रीय परिषद की बैठक में एआईएसएफ का 80 वां स्थापना दिवस समारोह इस बार बिहार में मनाने का फैसला लिया गया। 12-13 अगस्त 2015 को पटना में आयोजित इस समारोह में राष्ट्रीय स्तर के संगठन के वर्तमान व पूर्व छात्र नेता सम्मिलि होगें। वहीं 6 नवंबर को एआईएसएफ की बिहार राज्य परिषद की बैठक पटना में होगी। बैठक में देष में सांप्रदायिक तनाव बढ़ाने पर रोष व्यक्त किया गया। अल्पसंख्यक एवं दलितों पर बढ़ते हमले पर दो अलग-अलग प्रस्ताव पारित कर पूरे मामले पर राष्ट्रपति से हस्तक्षेप की मांग करते हुए पत्र भेजने का फैसला लिया गया।
एआईएसएफ के राष्ट्रीय महासचिव विष्वजीत कुमार गुरूवार देर रात पटना पहुंचे। राष्ट्रीय महासचिव 6 नवंबर तक बिहार दौरे पर हैं। 6 नवंबर को पटना में राज्य परिषद की बैठक में भाग लेने के बाद वे पष्चिम बंगाल के कार्यक्रम में शामिल होने जायेगें। राष्ट्रीय परिषद की बैठक में बिहार से संगठन के राज्य अध्यक्ष परवेज आलम एवं राज्य सचिव सुषील कुमार बैठक में शामिल होकर गुरूवार को पटना लौटे।