Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 79216

डिजिटल बीजेपी लांच, देशभर में 10 करोड़ सदस्य बनाने का टारगेट

$
0
0

  • सरकार व पार्टी की सभी सूचनाएं पहुंचेगी प्रत्येक सदस्य को, लैपटाॅप-कंप्यूटर के अलावा मोबाइल पर भी मिलेगी जानकारी 
  • राजनीति कभी गंदी नहीं है, बल्कि इससे जुड़कर लोकतंत्र को मजबूत करना है 
  • समाज के सभी तबके के लोग इस प्रक्रिया में कैसे जुड़े इसके लिए डिजिटल बीजेपी लांच किया


narendra modi kashi
पीएम नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को पार्टी मुख्यालय से बीजेपी सदस्यता अभियान की शुरुवात की। कहा, मेक इन डिजिटल इंडिया के लिए सरकार अभी तैयारियां कर रही है, लेकिन आज पार्टी डिजिटल बीजेपी लांच कर रहा है, जो सुखद है। इसके परिणाम दूरगामी होंगे, अब टेक्नोलाॅजी के माध्यम से देश का हर सदस्य पार्टी की नीतियों व विचारों से अवगत होगा। देशभर में 10 करोड़ सदस्य बनाने का टारगेट है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी सदस्यता का नवीनीकरण कराकर पार्टी के पहला सदस्य बनें। इसके बाद अमित शाह स्‍वयं को पार्टी का दूसरा सदस्य बने। 

सरकार व पार्टी की सभी सूचनाएं पहुंचेगी प्रत्येक सदस्य को लैपटाॅप-कंप्यूटर के अलावा मोबाइल पर भी जानकारी मिलेगी। कहा, राजनीति कभी गंदी नहीं है, बल्कि इससे जुड़कर लोकतंत्र को मजबूत करना है। समाज के सभी तबके के लोग इस प्रक्रिया में कैसे जुड़े इसके लिए डिजिटल बीजेपी लांच किया गया है। कहा, बीजेपी लोकतांत्रिक तरीके से चलने वाला संगठन है। बीजेपी का हर सदस्य जनप्रतिनिधि है। कहा, देश में राजनीतिक चरित्र बदल रहा है। देश राजनेताओं से उम्मीद रखता है। शासन में होने के कारण बीजेपी की जिम्मेदारी बढ़ी। वह चाहते है कि अब बाकि की पार्टियां बीजेपी के नक्शे-कदम पर चलकर उसके तौर-तरीकों को अपनाएं। सीख ले कि किस तरह पार्टी चलती है, किस तरह देश चलाया जाता है।  उनका मानना है कि अगर 2014 लोकसभा चुनाव के बाद भारत में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है, तो इसका श्रेय जनता को है। बता दें, बीजेपी 10 करोड़ से ज्‍यादा सदस्‍य बनाने के अभियान पर निकल पड़ी है। बीजेपी का अगला टारगेट है कि वह दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी बने. हालांकि मोदी-मोदी के नारों और उत्‍साह के बीच पार्टी को यह लक्ष्‍य पूरा करना कोई ज्‍यादा मुश्किल काम नहीं लग रहा है। अगर बीजेपी यह लक्ष्‍य हासिल कर लेती है तो पार्टी चीन की कम्‍युनिस्‍ट पार्टी से आगे निकल जायेगी। चीन की पार्टी की सदस्‍य संख्‍या करीब 8.50 करोड़ है और उसे दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी माना जाता है। बीजेपी की मौजूदा सदस्‍य संख्‍या करीब 3.50 करोड़ है। श्री मोदी ने इसके लिए भाजपा अध्‍यक्ष अमित शाह को बधाई दी। अभियान के तहत टोल फ्री नंबर पर भी जारी किया गया, जो हेल्पलाइन नंबर 18002662020 है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीजेपी के पहले सदस्य बने उनका सदस्यता नंबर है 1000000001 और बीजेपी के दूसरे सदस्य बने पार्टी अध्यक्ष अमित शाह उनका सदस्यता नंबर 1000000002 है। पार्टी के सभी मौजूदा सदस्यों की सदस्यता का नवीनीकरण भी होगा। गौरतलब है कि ये अभियान एक नवंबर से शुरू होकर 31 मार्च 2015 तक चलेगा। 




(सुरेश गांधी)

Viewing all articles
Browse latest Browse all 79216

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>