प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने यहां रविवार को 65वें गणतंत्र दिवस के मौके पर वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। प्रधानमंत्री ने तीनों सेना प्रमुखों की मौजूदगी में इंडिया गेट पर अमर जवान ज्योति स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की। प्रधानमंत्री, रक्षा मंत्री एके एंटनी और मौजूद अन्य गणमान्यों ने दो मिनट का मौन रखा।
मनमोहन सिंह ने राजपथ पर गणतंत्र दिवस की परेड के लिए सलामी मंच का रुख करने से पूर्व आगंतुक पुस्तिका में हस्ताक्षर किए। गणतंत्र दिवस समारोह में सिंह के जापानी समकक्ष शिंजो अबे मुख्य अतिथि हैं।