मणिपुर की राजधानी इम्फाल में रविवार की सुबह गणतंत्र दिवस समारोह के शुरू होने के साथ ही दो शक्तिशाली बम विस्फोट हुए। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि बम विस्फोटों में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। उन्होंने बताया कि पहला विस्फोट बाबूपारा के वीआईपी परिसर में स्थित उपायुक्त इम्फाल पश्चिम के कार्यालय के पास हुआ, जबकि दूसरा विस्फोट इसके पड़ोस में स्थित बाजार परिसर में हुआ।
दोनों विस्फोट कांगला से 500 मीटर की दूरी पर हुए तब कांगला में मार्च पास्ट और गणतंत्र दिवस समारोह चल रहा था। अर्धसैनिक बलों और पुलिस बलों को बड़ी संख्या में इलाके के आसपास तैनात किया गया है।
यूनाईटेड नेशनल लिबरेशन फ्रंट, पीपुल्स रेवोल्यूशनरी पार्टी ऑफ कांगलेईपाक, कांगलेई यावोल कान लूप और कांगलेईपाक काम्युनिस्ट पार्टी समेत प्रमुख उग्रवादी संगठनों ने 1949 में मणिपुर के जबरन भारतीय संघ में विलय किए जाने की बात कहकर गणतंत्र दिवस समारोहों के बहिष्कार का आह्वान किया है। सूत्रों ने बताया कि उग्रवादियों द्वारा विस्फोटक लगाए जाने की आशंका को देखते हुए पुलिस के बम विशेषज्ञ शहर के कई हिस्सों में तलाशी अभियान में लगे हुए हैं।