भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने रविवार को उन सारी अटकलों को सिरे से खारिज कर दिया, जिसमें कहा गया था कि उनको राज्यसभा में भेजने की तैयारी की जा रही है. आडवाणी ने रविवार को कहा कि वे लोकसभा चुनाव लड़ने पर विचार कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि अगले लोकसभा चुनाव के बाद हमारी सरकार पूर्ण बहुमत से बनेगी. आडवाणी ने कहा कि हमारी सरकार में सुरक्षा और सुशासन अहम मुद्दे होंगे, क्योंकि इन मुद्दों में यूपीए सरकार पूरी तरह से फेल साबित हुई है. लालकृष्ण आडवाणी इस समय गुजरात की गांधीनगर सीट से लोकसभा सदस्य हैं.
आडवाणी ने यह साफ कर दिया कि उन्हें किसी ने राज्यसभा जाने के लिए नहीं कहा है. हालांकि कुछ दिनों पहले सूत्रों के हवाले से यह खबर आई थी कि बीजेपी आडवाणी और वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी को राज्यसभा में भेजने की तैयारी कर रही है.