Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 79216

पन्ना (मध्यप्रदेश) की खबर (10 नवम्बर)

$
0
0
नामांकन के चैथे दिन भरे गए 32 नामांकन पत्र 

panna news
पन्ना 10 नवंबर 14/नगरीय निकाय के चुनाव के लिए नामांकन पत्र भरने का क्रम 5 नवंबर से आरंभ है। नामांकन पत्र भरने के चैथे दिन 10 नवंबर तक कुल 32 नामांकन पत्र दाखिल किए गए। सभी नामांकन पत्र पार्षद पदों के लिए दाखिल किए गए हैं। इस संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आर.के. मिश्रा ने बताया कि नगर पालिका पन्ना के वार्ड क्र. 4 से करूणा ने भाजपा प्रत्याशी, वार्ड क्र. 6 से हरिनारायण सेन इण्डियन नेशनल कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में नामांकन भरा है। वार्ड क्र. 15 से श्रीमती फातिमा ने इण्डियन नेशनल कांग्रेस तथा वार्ड क्र.  17 से श्रीमती शहनाज बेगम ने इण्डियन नेशनल कांग्रेस के प्रत्याशी के रूप में नामांकन पत्र दाखिल किया है। नगर परिषद अजयगढ में अध्यक्ष पद के लिए आज भी कोई नामांकन नही भरा गया है। यहां पार्षद पद के लिए वार्ड क्र. 2 से सन्नो तथा तारा देवी, वार्ड क्र. 3 से नजमा बेगम, वार्ड क्र. 4 से चन्द्रप्रकाश, वार्ड क्र. 6 से धर्मचन्द्र, वार्ड क्र. 8 से भागीरथ तथा वार्ड क्र. 10 से अनीता ने नामांकन पत्र दाखिल किए गए। नगर परिषद पवई में पार्षद पद के लिए वार्ड क्र. 9 से एक आवेदन पत्र नरेन्द्र कुमार ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में दाखिल किया। नगर परिषद देवेन्द्रनगर में अध्यक्ष पद के लिए शंभू प्रसाद ने भाजपा उम्मीदवार के रूप में नामांकन पत्र दाखिल किया है। यहां से पार्षद पद के लिए वार्ड क्र. 2 से अनीता वार्ड क्र. 3 से रहीसा, वार्ड क्र. 5 से किरण, राधा सिंह तथा सविता सिंह, वार्ड क्र. 9 से संगीता तथा रानी, वार्ड क्र. 12 से दिलीप सिंह तथा राजकुमार, वार्ड क्र. 13 से अनिल सिंह, वार्ड क्र. 14 से भागवत प्रसाद तथा वार्ड क्र. 15 से गुलजारी लाल ने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। नगर परिषद ककरहटी में वार्ड क्र. 9 से जाबेद खान तथा सफीक तथा वार्ड क्र. 12 से विमला देवी ने नामांकन पत्र दाखिल किए। नगर परिषद अमानगंज में अध्यक्ष पद के लिए एक नामांकन पत्र प्राप्त हुआ। यहां पार्षद पद के लिए वार्ड क्र. 1 में एक, वार्ड क्र. 5 में एक, वार्ड क्र. 6 में एक नामांकन पत्र दाखिल किया गया है। नामांकन पत्र 12 नवंबर को दोपहर बाद 3 बजे तक दाखिल किए जा सकते हैं। इनकी जांच 13 नवंबर को की जाएगी। नामांकन पत्र 15 नवंबर को दोपहर बाद 3 बजे तक दाखिल किए जा सकते हैं।

वन अपराध नियंत्रण का दिया गया प्रशिक्षण

panna news
पन्ना 10 नवंबर 14/वन अपराध नियंत्रण के लिए वन विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया। इसके लिए 8 एवं 9 नवंबर को आयोजित कार्यशालाओ में उत्तर वन मण्डल के अजयगढ, पन्ना, धरमपुर, विश्रामगंज एवं देवेन्द्रनगर परिक्षेत्र के वन अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया। इस संबंध में वन मण्डलाधिकारी एस.के. गुप्ता ने बताया कि वन अपराधों पर नियंत्रण के संबंध में माननीय मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी श्री. डी.आर. यादव तथा न्यायाधीश प्रथम श्रेणी अजयगढ श्री टी.पी. सिंह ने वन विभाग के अधिकारियों को मार्गदर्शन प्रदान किया। उन्हें वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम, वन संरक्षण अधिनियम सहित विभिन्न अधिनियमों के तहत दर्ज अपराधिक प्रकरणों में विवेचना के संबंध में मार्गदर्शन दिया गया।कार्यशाला में विभागीय योजनाओं की प्रगति की वन मण्डलाधिकारी द्वारा समीक्षा की गई। वन मण्डलाधिकारी ने अधीनस्थ अधिकारियों को वन समितियों तथा वन सुरक्षा समितियों को अधिक सक्रिय करने के निर्देश दिए। उन्हें विभागीय पुरस्कारों के संबंध में जानकारी दी गई। कार्यशाला में विभाग के अनुविभागीय अधिकारी तथा परिक्षेत्र अधिकारी उपस्थित रहे। 

अधिकारी विभागीय लक्ष्यों की पूर्ति पर ध्यान दें-कलेक्टर

panna news
पन्ना 10 नवंबर 14/कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में कलेक्टर आर.के. मिश्रा ने विभागीय योजनाओं की प्रगति तथा समय अवधि पत्रों के निराकरण की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि नगरीय निकाय चुनाव के बाद पंचायतों के चुनाव होंगे। निर्वाचन की आदर्श आचरण संहिता लम्बे समय तक लागू रहेगी। सभी अधिकारी निर्वाचन कार्य के साथ साथ विभागीय लक्ष्यों की पूर्ति पर विशेष ध्यान दें। विकास योजनाओं के क्रियान्वयन का मौके पर जायजा लें। नियमित रूप से भ्रमण करके योजनाओं को अमलीजामा पहनाएं। कलेक्टर ने बिना अनुमति मुख्यालय से बाहर रहने तथा बैठक से अनुपस्थित रहने पर मुख्य नगरपालिका अधिकारी पन्ना को कारण बताओ नोटिस देने के निर्देश दिए। उन्होंने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत गुनौर, पवई तथा शाहनगर की अनुपस्थिति पर नराजगी व्यक्त की। लंबित आवेदन पत्रों का निराकरण न करने तथा बैठक से लगातार अनुपस्थित रहने पर उप संचालक पन्ना टाईगर रिजर्व को निर्देश पत्र देने के आदेश दिए। कलेक्टर ने कहा कि जनसुनवाई तथा जनशिकायत निवारण प्रकोष्ठ के पत्रों के निराकरण पर तत्परता से कार्यवाही करें। इस संबंध में लगातार निर्देशों के बावजूद लंबित पत्रों के निराकरण की स्थिति में सुधार नही हो रहा है। कई आवेदन पत्र समुचित कार्यवाही होने के बावजूद केवल प्रतिवेदन प्रस्तुत न करने के कारण लंबित है। अधिकारी व्यक्तिगत रूचि लेकर आवेदन पत्रों का निराकरण करें। मुख्यमंत्री हेल्पलाईन में भी प्रथम लेबल से चैथे लेबल तक बडी संख्या में पत्र लंबित है। इन पर कार्यवाही करके तत्काल प्रतिवेदन अंकित कराएं। कलेक्टर ने मध्यान्ह भोजन योजना, आंगनवाडी केन्द्रों से पोषण आहार के वितरण, शिशुओं के टीकाकरण, निःशुल्क दवा वितरण तथा स्वच्छ शौचालयों के निर्माण के संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि नगरीय निकायों के चुनाव की प्रक्रिया जारी है। सभी अधिकारी निर्वाचन संबंधी उत्तरदायित्वों का ठीक से निर्वहन करें। चुनाव कार्य के लिए वाहन, कर्मचारी अन्य संसाधन तत्काल उपलब्ध कराएं। चुनाव की आदर्श आचरण संहिता का कठोरता से पालन करें। सभी अधिकारी और कर्मचारी चुनाव प्रचार तथा अन्य राजनैतिक गतिविधियों से दूर रहें। उन्होंने ईव्हीएम के संचालन, सम्पत्ति विरूपण अधिनियम तथा कोलाहल नियंत्रण अधिनियम के संबंध में उचित कार्यवाही के निर्देश दिए। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत चन्द्रशेखर शुक्ला तथा संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।                    

खनिजों को अवैध परिवहन करने पर 14 लाख जुर्माना

पन्ना 10 नवंबर 14/जिलेभर में खनिज पदार्थो के अवैध उत्खनन तथा परिवहन पर रोक लगाने के लिए कलेक्टर आर.के. मिश्रा द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत राजस्व, पुलिस एवं खनिज विभाग के संयुक्त दल द्वारा 9 वाहनों को खनिज पदार्थो का अवैध परिवहन करते हुए जप्त किया गया। इनमें अवैध रूप से फर्शी पत्थर, मार्बल, गिट्टी तथा रेत का परिवहन किया जा रहा था। वाहन मालिकों तथा चालकों के विरूद्ध मध्य प्रदेश गौण खनिज नियमावली 1996 के तहत दण्डात्मक कार्यवाही की गई। इस संबंध में जिला खनिज अधिकारी के.पी. दिनकर ने बताया कि सभी वाहनों के प्रकरण कलेक्टर न्यायालय में प्रस्तुत किए गए। कलेक्टर ने इन वाहनों पर कुल 14 लाख 32 हजार 720 रूपये का जुर्माना लगाया। वाहन क्रमांक एमपी-35 एम-1993 पर 14 हजार रूपये, वाहन क्रमांक एमपी-16 एच-1271 पर 8 लाख 56 हजार 800 रूपये, वाहन क्रमांक एमपी-35 एल-0787 पर एक लाख 36 हजार 920 रूपये जुर्माना लगाया गया। इसी तरह वाहन क्रमांक एमपी-35 एचए-0206 पर 63 हजार, वाहन क्रमांक एमपी-21-1375 पर 5 हजार रूपये, वाहन क्रमांक एमपी-35 एचए-0317 पर एक लाख 26 हजार रूपये, वाहन क्रमांक यूपी-90 टी-1493 पर 28 हजार रूपये, वाहन क्रमांक यूपी-63 टी-2752 पर 96 हजार 500 रूपये, वाहन क्रमांक यूपी-63 टी-3692 पर 13250 रूपये तथा वाहन क्रमांक यूपी-63 टी-2753 पर 93250 रूपये जुर्माना लगाया गया।                        

कार्यमुक्त करने से पहले लें अनापत्ति प्रमाण पत्र

पन्ना 10 नवंबर 14/नगरीय निकाय चुनाव के लिए अधिकारियों तथा कर्मचारियों को तैनात किया गया है। इन्हें इस संबंध में ड्यिूटी आदेश जारी किए जा रहे हैं। इस संबंध में उप जिला निर्वाचन अधिकारी अशोक ओहरी ने कहा है कि सभी कार्यालय प्रमुख निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध कराई गई सूची के अनुसार ही अधीनस्थ अधिकारियों तथा कर्मचारियों का दिए गए मुख्यालय में रहना सुनिश्चित करें। यदि किसी अधिकारी और कर्मचारी को अन्य कार्य के लिए निर्धारित मुख्यालय से कार्यमुक्त किया जाता है तो इसके पूर्व जिला निर्वाचन कार्यालय से अनापत्ति प्रमाण पत्र अधिवार्य रूप से प्राप्त करें। कार्यालय प्रमुखों को प्रेषित चुनाव ड्यिूटी के आदेश अधीनस्थ कर्मचारियों को तत्काल तामील कराकर उसकी सूचना जिला निर्वाचन कार्यालय को प्रस्तुत करें। 

चुनाव प्रशिक्षण के लिए 150 मास्टर ट्रेनर तैनात

पन्ना 10 नवंबर 14/नगरीय निकाय तथा पंचायत राज संस्थाओं के चुनाव के लिए अधिकारियों और कर्मचारियों को दो चरणों पर प्रशिक्षण दिया जा रहा है। दोनों निकायों में नवीन इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन से मतदान कराया जाएगा। मतदान तथा मतगणना की प्रक्रिया की जानकारी देने के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आर.के. मिश्रा ने 150 मास्टर ट्रेनर तैनात किए हैं। इस सभ मास्टर ट्रेनर को प्रथम चरण का प्रशिक्षण दिया जा चुका है। इन्हें दूसरे चरण का प्रशिक्षण 16 नवंबर को दोपहर 12 बजे से शासकीय छत्रसाल महाविद्यालय पन्ना में दिया जाएगा। कलेक्टर ने सभी मास्टर ट्रेनर को प्रशिक्षण में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने चुनाव प्रशिक्षण के प्रभारी अधिकारी प्राचार्य छत्रसाल महाविद्यालय डाॅ0 टी.आर. नायक को प्रशिक्षण के लिए आवश्यक प्रबंध करने के निर्देश दिए हैं। 

वोटिंग मशीनों को रेण्डमाईजेशन आज

पन्ना 10 नवंबर 14/नगरीय निकाय में अध्यक्ष तथा पार्षद पदों का मतदान इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन से कराया जाएगा। इसके लिए ईव्हीएम की प्रथम स्तर जांच पूरी कर ली गई है। इन मशीनों का प्रथम रेण्डमाईजेशन 11 नवंबर को शाम 4.30 बजे से कलेक्ट्रेट सभागार में किया जाएगा। उप जिला निर्वाचन अधिकारी अशोक ओहरी ने मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से रेण्डमाईजेशन में उपस्थित रहने का अनुरोध किया है। 

मतदाता पर्चियों का वितरण प्रारंभ

पन्ना 10 नवंबर 14/नगरीय निकाय चुनाव के लिए राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा प्रत्येक मतदाता को मतदाता पर्ची देने के निर्देश दिए गए हैं। इस संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आर.के. मिश्रा ने बताया कि सभी नगरीय निकायों में पात्र मतदाताओं के नाम शामिल करके उन्हें आयोग के निर्देश के अनुसार मतदाता पर्ची प्रदान की जा रही है। मतदाता पर्ची में मतदाता का नाम, मतदाता क्रमांक तथा फोटो अंकित है। मतदान के पूर्व सभी मतदाताओं को मतदाता पर्ची प्रदान कर दी जाएगी। इसका वितरण बीएलओ के माध्यम से किया जा रहा है। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता की पहचान सुनिश्चित करने के लिए मतदाता पर्ची को मान्य किया गया है। मतदाता बीएलओ से प्राप्त मतदाता पर्ची सुरक्षित रूप से रखें। इसे निर्धारित मतदान दिवस में मतदान के लिए उपयोग करें। कलेक्टर ने सभी एसडीएम तथा तहसीलदारों को मतदान से पूर्व मतदाता पर्ची का शत प्रतिशत वितरण करने के निर्देश दिए हैं। 

शिक्षित बेरोजगारों का पंजीयन अब आॅनलाईन

पन्ना 10 नवंबर 14/शासन द्वारा शिक्षित बेरोजगारों के पंजीयन तथा पूर्व से प्राप्त पंजीयन के नवीनीकरण के लिए 2 नवंबर 2014 से आॅनलाईन सुविधा प्रारंभ की गई है। इस संबंध में जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि शिक्षित बेरोजगार जिला रोजगार कार्यालय में अपना पंजीयन कराने के साथ साथ आॅनलाईन आवेदन देकर भी अपना पंजीयन करा सकते हैं। पंजीयन कराने के लिए आवेदक वेबसाईड ूूूण्उचतवरहंतण्वतह पर आवेदन कर सकते हैं। अब आवेदकों को रोजगार पंजीयन की घर बैठे सुविधा प्राप्त हो गई है। 

प्रथम चरण का चुनाव प्रशिक्षण आज से

पन्ना 10 नवंबर 14/नगरीय निकाय चुनाव के लिए तैनात मतदान दल के सदस्यों को प्रथम चरण का प्रशिक्षण 11 नवंबर को दिया जाएगा। प्रशिक्षण देने के लिए 33 मास्टर ट्रेनर तैनात कर दिए गए हैं। इस संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आर.के. मिश्रा ने बताया कि नगरीय निकाय पन्ना के लिए मतदान दलों को प्रशिक्षण छत्रसाल महाविद्यालय कलाभवन तथा डाईट सभागार में दिया जाएगा। पवई में उत्कृष्ट विद्यालय, अमानगंज में उत्कृष्ट विद्यालय, गुनौर में उत्कृष्ट विद्यालय तथा अजयगढ में उत्कृष्ट विद्यालय में प्रशिक्षण दिया जाएगा। मतदान दल के सदस्यों को नवीन ईव्हीएम के संचालन, मतपत्र लेखा, मतदान की प्रक्रिया तथा मतदान केन्द्र में आवश्यक व्यवस्थाओं के संबंध में बिन्दुवार जानकारी दी जाएगी। कलेक्टर ने मतदान दल के सदस्यों को प्रशिक्षण में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं। जिन मतदान कर्मियों के नाम नगरीय निकाय की मतदाता सूची में शामिल हैं उन्हें मतदान का अवसर देने के लिए प्रशिक्षण के दौरान ही चुनाव ड्यिूटी, मतदाता पत्र प्रदान करने के लिए आवेदन पत्र दिए जाएंगे। उन्होंने सभी एसडीएम तथा मुख्य नगरपालिका अधिकारियों को चुनाव प्रशिक्षण के लिए आवश्यक प्रबंध करने के निर्देश दिए हैं। 

Viewing all articles
Browse latest Browse all 79216

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>