Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 79216

छतरपुर (मध्यप्रदेश) की खबर (10 नवम्बर)

$
0
0
प्रेक्षक श्री एस सी षुक्ला का आगमन आज 

chhatarpur map
छतरपुर/10 नवम्बर/राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा छतरपुर जिले के लिये नियुक्त किये गये प्रेक्षक श्री षरदचंद्र षुक्ला 11 नवम्बर को सतना से छतरपुर आयेंगे। प्रेक्षक श्री षुक्ला जिले के नगरीय निकायों का भ्रमण कर निर्वाचन कार्यों की समीक्षा करेंगे। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. मसूद अख्तर ने प्रेक्षक के कार्य में सहयोग हेतु लायजनिंग अधिकारी के रूप में उपयंत्री राजेष गुप्ता तथा स्टेनोग्राफर जगदीष पाठक की ड्यूटी निर्धारित की है।   

आंगनबाड़ी चलो अभियान एवं बाल स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन जारी 

छतरपुर/10 नवम्बर/एकीकृत बाल विकास परियोजना छतरपुर शहरी अंतर्गत आंगनबाड़ी चलो अभियान एवं बाल स्वच्छता कार्यक्रम विगत 1 नवम्बर से समस्त अंागनबाडी केन्द्रों में आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम के तहत रैली एवं खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन करने के साथ ही प्रतिदिन निर्धारित कार्यक्रम अनुसार गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में 5 नवम्बर को आंगनबाड़ी केन्द्र क्रमंाक 1 में श्रेष्ठ षिषु प्रतियोगिता का आयोजन परियोजना अधिकारी ममता वैद्य की उपस्थिति में किया गया। केन्द्र क्रमंाक 25 में रैली का आयोजन पर्यवेक्षक रष्मि राजौरिया की उपस्थिति में किया गया। परियोजना अधिकारी ममता वैद्य द्वारा बताया गया कि यह कार्यक्रम 19 नवम्बर तक आयोजित किये जायेंगे। कार्यक्रम का मुख्य उद्देष्य आंगनबाडी में पंजीयन हेतु शेष रह गये हितग्राहियों को अंागनबाडी से जोडने हेतु पंजीयन कराना एवं स्वच्छता संबंधी अच्छी आदतों को समुदाय तक पहंुचाना है, साथ ही प्रतियोगिताओं के माध्यम से जन जागरूकता लाना एवं साफ सफाई व अच्छे स्वास्थ्य की परिकल्पना से लोगों को जागृत करना भी इसका ध्येय है, ताकि कोई भी बच्चा कुपोषित न रहे। षैक्षणिक संस्थाओं में भी इस अवधि में निबंध, पंेटिग व क्विज प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है।

लैंगिक उत्पीड़न समिति गठित करने के निर्देष

छतरपुर/10 नवम्बर/राज्य षासन द्वारा महिलाओं का कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न अधिनियम 2013 के तहत 10 अथवा इससे अधिक संख्या वाले प्रत्येक षासकीय कार्यालयों में आंतरिक परिवाद समिति के गठन हेतु निर्देष जारी किये गये हैं। किन्हीं कारणोंवष अब तक जिन कार्यालयों में समिति गठित नहीं हो पायी है, वहां नियमानुसार तत्काल समिति गठित करने के निर्देष कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर द्वारा समस्त कार्यालय प्रमुखों को दिये गये हैं। 

बलात्कार के आरोपी को 10वर्ष की कैद
छतरपुर । द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश श्रीमती शशिकांता वैश्य की अदालय ने दुष्कृत्य करने वाले आरोपी एवं  रिपोर्ट करने पर धमकाने वाले पुत्र एवं पिता को दोषी करार दिया। आरोपी को 10-10वर्ष की कैद के साथ 5-5 हजार रूपए के जुर्माना की सजा सुनाई। एडवोकेट लखन राजपूत ने बताया कि विवाहिता पीडि़ता ने पुलिस थाना खजुराहो में इस आशय की रिपोर्ट दर्ज करायी कि 11 मई 2013 को जब उसके पति बाहर गए हुए थे रात्रि में जब वह घर में सो रही थी रात्रि करीब 3 बजे गांव का सुरेश पुत्र लटकू पटेल निवासी खर्रोही घर के अंदर दीवाल फांदकर आ गया और उसके साथ जबरन बलात्कार किया। घटना के बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी आरोपी सुरेश ने पीडि़ता को दी। पीडि़ता के पति के घर लौटने पर घटना के बारे में बताया। पीडि़ता अपने पति के साथ थाना खजुराहो रिपोर्ट दर्ज करने जा रही थी तभी रास्ते में शंकरगढ़ के पास आरोपी सुरेश पटेल और उसके पिता लटकू पटेल ने महिला और उसके पति को रोककर डरा- धमकाकर गांव बापिस ले गए बाद में मौका पाकर थाने में आकर रिपोर्ट दर्ज करायी। खजुराहो थाना में पदस्थ तत्कालीन एएसआई एस.जे. खान ने आरोपीगणों को गिरफ्तार कर विवेचना उपरंात मामला अदालत के सुपुर्द कर दिया। द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश शशिकांता वैश्य की अदालत ने आरोपी पिता-पुत्र को उक्त वारदात का दोषी करार दिया। अदालत ने आरोपी सुरेश पटेल को आईपीसी की धारा 450, 376 (1) में 10-10वर्ष की कठोर कारावास के साथ 5-5 हजार रूपए के जुर्माने की सजा सुनाई। आरोपी के पिता लट्टू को फरियादियां को डराने-धमकाने के आरोप में आईपीसी की धारा 506बी में 5 माह की कठोर कैद एवं धारा 341 में 1 माह की कैद की सजा सुनाई।

अधिवक्ता के निधन पर हुई शोकसभा
छतरपुर। जिला न्यायालय में अधिवक्ता के रूप में कार्यरत बजरंगनगर निवासी राजेंद्र सिंह कुशवाहा (राजावत)का  आज दु:खद निधन हो गया। राजावत लम्बी बीमारी से पीडि़त थे। राजेंद्र सिंह कुशवाहा के निधन पर जिला न्यायालय परिसर में न्यायाधीशगण एवं अधिवक्तगणों द्वारा शोकसभा आयोजित की गयी।

Viewing all articles
Browse latest Browse all 79216

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>