जिला स्तरीय समिति का गठन
सीधी 10 नवम्बर 2014 कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) सीधी ने नगर परिषद रामपुर नैकिन के आम निर्वाचन के दौरान प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रानिक मीडिया, सोशल मीडिया के संभावित दुरूपयोग पर नियंत्रण रखने तथा स्वतंत्र एवं निष्पक्ष निर्वाचन सुनिश्चित करने के लिए जिला स्तरीय समिति का गठन किया है। समिति के अध्यक्ष मुख्य कार्यपालन जिला पंचायत सीधी बनाए गए हैं, जबकि तहसीलदार एवं सहायक रिटर्निंग आफीसर रामपुर नैकिन, मीडिया अधिकारी जिला पंचायत एवं श्री नंदलाल सिंह पत्रकार नवस्वदेश समिति के सदस्य बनाए गए हैं। जिला जनसम्पर्क अधिकारी समिति के सदस्य सचिव होंगे।
निर्वाचन प्रेक्षक का भ्रमण कार्यक्रम
सीधी 10 नवम्बर 2014 म0प्र0 राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगर परिषद रामपुर नैकिन के आम निर्वाचन-2014 हेतु श्री योगेन्द्र द्विवेदी राज्य प्रशासनिक सेवा (सेवानिवृत्त) को प्रेक्षक नियुक्त किया गया है।उप जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) के मुताबिक निर्वाचन प्रेक्षक प्रथम चरण में 11 नवम्बर 2014 से 16 नवम्बर 2014 तक, द्वितीय चरण में 19 नवम्बर से 22 नवम्बर 2014 तक तथा तृतीय चरण में 27 नवम्बर से 4 दिसम्बर 2014 तक भ्रमण पर रहेंगे। उक्त भ्रमण के दौरान प्रेक्षक विश्रामगृह रामपुर नैकिन में ठहरेंगे। उनका मोबाइल नम्बवर 9225325551 है।
एम.पी.डब्ल्यू.की वेतनवृद्धि रूकी
सीधी 10 नवम्बर 2014 मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सीधी ने मलेरिया नियंत्रण कार्यक्रम में शिथिलता बरतने के कारण श्री राजेश कुमार पनिका एम.पी.डब्ल्यू. उप स्वास्थ्य केन्द्र पोड़ी की असंचयी प्रभाव से एक वेतनवृद्धि रोक दी है।
नसबंदी आपरेशन कराने वालों की प्रोत्साहन राशि में वृद्धि
सीधी 10 नवम्बर 2014 मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि भारत सरकार ने नसबंदी आपरेशन कराने वाले महिला-पुरूष हितग्राहियों को दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि में वृद्धि कर दी है। महिला नसबंदी में लेप्रोस्कोपी टीटी, टीटी (मिनीलैप) स्वीकारकर्ता को 1400 रूपए, प्रेरक/आशा को 200 रूपए एवं सर्जन को 150 रूपए, महिला नसबन्दी में ही प्रसव पश्चात-तुरंत/सात दिवस के अंदर स्वीकारकर्ता को 2200 रूपये, प्रेरक/आशा को 300 रूपए एवं सर्जन को 250 रूपए तथा पुरूष नसबंदी में स्वीकारकर्ता को 2000 रूपए, प्रेरक/आशा को 300 रूपए एवं सर्जन को 250 रूपए प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।
शासी निकाय कार्यकारिणी की बैठक 12 नवम्बर को
सीधी 10 नवम्बर 2014 यहां कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में 12 नवम्बर 2014 को प्रातः 10.30 बजे से जिला रोगी कल्याण समिति की शासी निकाय कार्यकारिणी की बैठक रखी गई है।