नवश्रृंगारित श्री मार्बल हेंडीक्राफ्ट षोरूम का षुभारंभ
नीमच 10 नवम्बर 2014 (केबीसी न्यूज)। मेवाड मालवा क्षेत्र में श्री मार्बल हैंडीक्राफ्ट के नवीन षोरूम का षुभारंभ 9 नवम्बर को हुआ। संस्थान के संचालक अमित सक्सेना ने बताया कि मार्बल हैण्डीक्राफ्ट के क्षेत्र में उपलब्ध कलाकृतियां क्षेत्र के लिए अभिनव सौगात हैं। नवनिर्मित षोरूम में अब मार्बल से निर्मित ग्लास बाॅटल, फ्लावर पोट, गार्डन फव्वारे, मंदिर, मूर्तियां, लालटेन, पूजा थाली, गणेष चैकी, खरल, गणेष, मोर चैपडाप, मोबाईल, टेलीफोन स्टेण्ड, टी कास्टर, एष ट्रे, अगरबत्ती स्टेण्ड, पीडवा, चकला, पानी में तैरने वाली मार्बल निर्मित बतख, षतरंज, टेबल लेम्प, मार्बल लेम्प, घडियां सहित बडी संख्या में कलाकृतियां उपलब्ध हैं। षुभारंभ समारोह में षहर के गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया।
आषा सांभर महिला पुनः कांग्रेस अध्यक्ष नियुक्त
नीमच 10 नवम्बर 2014 (केबीसी न्यूज)। मध्यप्रदेष महिला कांगेस अध्यक्ष मांडवीसिंह चैहान ने अखिल महिला कांग्रेस अध्यक्ष षोभा ओझा एवं पूर्व सांसद मिनाक्षी नटराजन का सहमति नीमच की सक्रिय महिला नेत्री श्रीमती आषा सांभर को नीमच जिला महिला कांग्रेस को पुनः अध्यक्ष नियुक्त किया है। महिला कांग्रेस की श्रीमती जूही जैन ने बताया कि प्रदेष अध्यक्ष मांडवी चैहान ने जिले एवं षहर और ग्रामीण इकाई का समावेष करते हुए सम्पूर्ण नीमच जिले की बागडोर श्रीमती आषा सांभर को सौंपी है। श्रीमती जैन ने बताया कि विगत दो वर्षों से श्रीमती आषा सांभर द्वारा सक्रियता से किए गए सेवा कार्यों से प्रभावित होकर उन्हें यह जिम्मेदारी पुनः सौंपी गई है। श्रीमती सांभर ने छात्र जीवन से ही कांग्रेस की रीति नीति से प्रभावित होकर जनसेवा के कार्य करती रही हैं एवं सामाजिक एवं रचनात्मक गतिविधियों से भी इनकी सतत भागीदारी से इन्होंने आम लोागों के बीच लोकप्रियता हांसिल की है। महिला अधिकार को लेकर जिले के साथ कच्ची बस्तियों में भी सेवा कायों को लेकर संघर्षरत रही हैं। कांग्रेस के सभी जन आन्दोलन में सदैव सक्रिय रही हैं। गाडिया लौहार महिलाओं की बिजली समस्या के लिए सतत संघर्षरत हैं।
वृद्धजनों पर केन्द्रित जागरूकता कार्यकम 10 को
नीमच 10 नवम्बर 2014 (केबीसी न्यूज)। म.प्र. मानवाधिकार आयोग के द्वारा जिला कलेक्टर एवं जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय के संयुक्त तत्वावधान में अन्तर्राष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस 10 दिसम्बर को वृद्धजनों के अधिकारों पर केन्द्रित जागरूकता कार्यक्रम नीमच जिले में किसी षिक्षण संस्थान में आयोजित किया जायेगा। म.प्र. मानवाधिकार आयोग मित्र नीमच जिले के जिला संयोजक भानु दवे एवं आयोग मित्र डाॅ. सुदामा मित्तल ने बताया कि कार्यक्रम युवा वर्ग को वृद्धावस्था के प्रति संवेदनषील एवं कर्तव्यपरायण होने की प्रेरणा देने के लिये आयोजित किया जा रहा है।
घसुण्डी जागीर फिडर क्षेत्र के किसानों ने कम वाॅल्टेज को लेकर सौंपा ज्ञापन
नीमच 10 नवम्बर 2014 (केबीसी न्यूज)। घसुण्डी जागीर क्षेत्र के किसानों ने जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर बिजली फीडर में कम वाॅल्टेज की समस्या के निराकरण की मांग को लेकर कृषि उपज मण्डी के सदस्य राजेन्द्रसिंह तंवर के नेतृत्व में जिलाधीष के प्रतिनिधि एडीएम आर.पी.करतौलिया को ज्ञापन सौंपा। किसानों ने हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन में उल्लेख करते हुए बताया कि ग्राम घसुण्डी जागीर, पिपलिया जागीर, भीमपुरा, भोपतपुरा, खडवेलिया, गांधीपुरा, बरकठी, धामनिया जागीर, पठारिया, जामनगर, भीलों का खेडा में कम वाॅल्टेज से विद्युत मोटर पम्प नहीं चल रहे है। इस कारण रबी फसल के गेहूं सिंचाई कम होने की स्थिति में फसलों में नुकसान हो सकता है। क्षेत्र के किसानों ने घसुण्डी जागीर फीडर क्षेत्र में पर्याप्त बिजली आपूर्ति की मांग का ज्ञापन की प्रति कलेक्टर, विधायक, अधीक्षण अभियंता, सहायक अभियंता चीताखेडा को भी प्रेषित की गई। ज्ञापन सौंपने के दौरान प्रहलाद हेमराज, सोहनलाल, हेमराज, छगनलाल माली, परमेष्वर, जसराज मेघवाल, कंवरलाल जाट सहित सैंकडों किसान उपस्थित थे।
श्री तंवर ने पार्षद का प्रथम फार्म भरा, चुनावी समर का श्रीगणेष
नीमच 10 नवम्बर 2014 (केबीसी न्यूज)। सेवादल के सक्रिय युवा कार्यकर्ता रणजीतसिंह तंवर बबली पुत्र चंदनसिंह ने 10 नवम्बर को दोप. 2 बजे अमृत षुभ मुहूत्र्त में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की ओर से वार्ड क्र. 22 से पार्षद पद के लिए नगरीय चुनाव में जिला निर्वाचन अधिकारी जिला अनुविभागीय अधिकारी राजेन्द्रसिंह के समक्ष आवेदन प्रस्तुत किया। श्री तंवर का नाम निर्देषन पत्र में प्रस्तावक युवराजसिंह तंवर, विनोद गोटवाल, रामगोपाल राठौर भी उपस्थित थे। श्री तंवर के फार्म जमा कराने के साथ ही नीमच नगरीय निकाय चुनावों का बिगुल बज चुका है। कांग्रेस भाजपा की अधिकृत सूचियां षीघ्र उजागर हो सकती है। सूची के नाम सामने आने से दोनों ही दलों में कहीं खुषी कहीं गम का माहौल बन सकता है।
षेख होंगे नपा अध्यक्ष के उम्मीदवार, 6 वार्डों के उम्मीदवारों के नामों पर लगी मोहर
नीमच 10 नवम्बर 2014 (केबीसी न्यूज)। सोषल डेमोक्रेडिक पार्टी आॅफ इण्डिया ने षेख कयामुद्दीन को नपाध्यक्ष के लिए उम्मीदवार घोषित किया है। वहीं नगर के छः वार्डों से पार्षद के उम्मीदवार के नाम पर मोहर लगाई । सोषल डेमोक्रेटिक पार्टी आॅफ इंडिया जिला इकाई के पदाधिकारियों एवं केडर्स की बैठक में नपाध्यक्ष पद के उम्मीदवार के नाम पर रायषुमारी कराई गई जिसमें एक मत से षेख कयामुद्दीन को नपाध्यक्ष उम्मीदवार बनाए जाने पर फैसला किया। बैठक में वार्ड क्र. 3 से अ.रषीद पठान, वार्ड क्र. 4 से फरीदा बी, वार्ड क्र. 5 से कौषल्याबाई जटिया, वार्ड क्र. 13 से मुबारिक षाह, वार्ड क्र. 34 से आसिफ षेख, वार्ड क्र. 26 से जमीला षेख उम्मीदवारों के नाम पर मोहर लगाई गई। बैठक में पर्यवेक्षक के रूप में प्रदेष सचिव सलीम अंसारी उपस्थित थे। यह जानकारी जिला महासचिव हनीफ एडवोकेट ने दी।
बंगला बगीचा के मामले में नीति नियत साफ करें - मोमू लालवानी
नीमच 10 नवम्बर 2014 (केबीसी न्यूज)। युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष ने प्रेस नोट के माध्यम से नीमच नगरपालिका परिषद की अध्यक्ष नीता दुआ से जनता के सामने साढे चार वर्ष पूर्ण कर चुकी। लेकिन आज तक नगर पालिका अध्यक्ष यह नहीं समझ पा रही हैं कि बंगला बगीचे की जमीन नगरपालिका की है कि म.प्र.षासन की है। कुछ दिन पूर्व नगरपालिका ने हाईकोर्ट में स्टे के नाम से लाखों रूपया बर्बाद किया और जनता से कह रही हैं कि मैं बंगला बगीचा वालों को मूलभूत सुविधाएं देना चाहती हूं तो यह दोहरी चरित्र की राजनीति आखिर क्यों। पूर्व में परिषद में एक प्रस्ताव नगरपालिका अध्यक्ष खुद लाई थी पर वह चाहती थी कि नीमच की जनता के सामने ये नौटंकी कर भाजपा सरकार व भाजपा पार्षदों को बदनाम कर जनता को यह दिखाना चाहती हैं कि मैं तो बंगला बगीचा समस्या का समाधान करना चाहती हूॅं। श्री लालवानी ने प्रेस नोट के माध्यम से नपाध्यक्ष नीता दुआ से पूछा है कि यह नौटंकी कब बंद होगी। जब आपने नगरपालिका में नगरपालिका के हजारों रूपये लगाकर हाईकेार्ट में स्टे लिया था कि नीमच की भोली भाली जनता सब जानती है। जब जनता के लिए सुविधा देना चाहती थी तो स्टे क्यों लिया। अगर स्टे हटा लिया तो पत्रों के माध्यम से स्टे हटाने की कोर्ट की काॅपी प्रस्तुत कर दूध का दूध और पानी का पानी करें। अन्यथा जनता को बेवकूफ बनाना छोड दें और नैतिकता के आधार पर अपना इस्तीफा दें जिससे म.प्र.षासन के यषस्वी मुख्यमंत्री षिवराजसिंह चैहान इस समस्या से नीमच की जनता को राहत प्रदान कर सकें।