कश्मीर में चुनाव को लेकर दिल्ली में सियासत गरमा गई। कभी अलगाववादी धड़े के नेता रहे पीपुल्स कान्फ्रेंस के प्रमुख सज्जाद लोन ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इसके बाद घाटी में नए सियासी समीकरणों के कयास लगने लगे हैं। ऐसे संकेत हैं कि सज्जाद भाजपा में शामिल हो सकते हैं या दोनों दल साथ में चुनाव लड़ सकते हैं।
मोदी से मुलाकात के बाद हालांकि सज्जाद ने कहा कि वह सिर्फ कश्मीर के विकास के मुद्दे पर बात करने आए थे। उन्होंने प्रधानमंत्री की तारीफ करते हुए कहा, ‘मोदी जी बड़े दिलवाले हैं। उनसे मिलकर ऐसा लगा मानो अपने बड़े भाई से बातें कर रहा हूं।’
लोन ने कहा, ‘मोदी सैलाब के बाद श्रीनगर को संवारने में निजी तौर पर रुचि ले रहे हैं। मैंने उनसे कश्मीर में बड़े पैमाने पर निवेश के मुद्दे पर भी बात की।’ सज्जाद लोन रविवार से ही दिल्ली में थे। उन्होंने मोदी से मुलाकात से पहले भाजपा के कई नेताओं से भी भेंट की। इससे पहले सज्जाद लोन ने कुछ ही दिनों पहले भाजपा के महासचिव राम माधव से मुलाकात की थी।