Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 79216

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (11 नवम्बर)

$
0
0
नगरीय निकाय निर्वाचन-2014, अब तक 168 अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र दाखिल किए

विदिशा जिले की चार निकायों के लिए अब तक 168 अभ्यर्थियों के द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किए गए है जिसमें अध्यक्ष पद के लिए 20 और शेष 148 अभ्यर्थियों ने पार्षद पद हेतु नामांकन पत्र दाखिल किए है। नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने की अंतिम तारीख 12 नवम्बर है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जेपी शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया है कि अब तक अध्यक्ष पद हेतु निकायवार प्राप्त नामांकन पत्रो की जानकारी इस प्रकार से है। नगरपालिका परिषद बासौदा में दो, सिरोंज नगरपालिका में 11 और लटेरी नगर परिषद में चार और कुरवाई नगर परिषद में तीन अभ्यर्थियों द्वारा अध्यक्ष पद हेतु नामांकन पत्र दाखिल किया गया है। इसी प्रकार अब तक निकायवार पार्षद पद हेतु प्राप्त नाम निर्देशन पत्रो का ब्यौरा इस प्रकार से है। नगरपालिका बासौदा के लिए पार्षद हेतु 47 अभ्यर्थियों द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किए गए है वही सिरोंज नगरपालिका परिषद में 54 अभ्यर्थियों के द्वारा और नगर परिषद लटेरी में 14 ने तथा नगर परिषद कुरवाई में पार्षद पद हेतु 33 अभ्यर्थियों द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किए गए है।

पे्रक्षक श्रीमती गीता मिश्रा का भ्रमण. प्रेक्षक के मोबाइल नं पर शिकायते दर्ज करा सकते हैै

विदिशा जिले के लिए राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा सामान्य प्रेक्षक सेवानिवृत्त आईएएस श्रीमती गीता मिश्रा को नियुक्त किया है। श्रीमती मिश्रा जिले की जिन चार निकायो में निर्वाचन प्रक्रिया क्रियान्वित है का जायजा लेगी। आमजन निकाय निर्वाचन संबंधी अपनी शिकायते प्रेक्षक श्रीमती मिश्रा को उनके मोबाइल नं 9425637532 पर सीधे अवगत करा सकते है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जयप्रकाश शर्मा ने प्रेक्षक श्रीमती गीता मिश्रा के भ्रमण कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया है कि प्रथम चरण के तहत 11 से 16 नवम्बर, द्वितीय चरण में 19 से 22 नवम्बर और तृतीय चरण में 27 नवम्बर से 4 दिसम्बर तक नगरीय निकायों का भ्रमण करेगी।

श्री आरके शर्मा को नटेरन एसडीएम का प्रभार 

कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने संयुक्त कलेक्टर श्री डीआर बिल्वे का स्थानांतरण छिंदवाडा हो जाने के फलस्वरूप श्री बिल्वे को आज भारमुक्त करने के आदेश जारी कर दिए है। कलेक्टर श्री ओझा ने नटेरन उपखण्ड मजिस्टेªट, अनुविभागीय अधिकारी के रिक्त पद पर डिप्टी कलेक्टर श्री राकेश शर्मा को आगामी आदेश पर्यन्त तक पदस्थ करने के भी आदेश जारी किए है।

नेशनल लोक अदालत अब 13 दिसम्बर को आयोजित

राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यपालक अध्यक्ष द्वारा मेगा नेशनल लोक अदालत की तिथि में परिवर्तन किया गया है अब 13 दिसम्बर को नेशनल मेगा लोक अदालत का आयोजन किया गया है। जिला न्यायाधीश श्री रणजीत सिंह ने बताया है कि प्रदेश में स्थानीय निकाय के चुनाव होने के कारण नेशनल मेगा लोक अदालत की पूर्व में जारी तिथि में संशोधन किया गया है निर्देशानुसार अब 13 दिसम्बर को आयोजित की जाएगी। नेशनल लोक अदालत आयोजन के मद्देनजर की जाने वाली तैयारियों के संबंध में कलेक्टर श्री एमबी ओझा और पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी ने मंगलवार को जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री रणजीत सिंह से सौजन्य मुलाकात की। नेशलन मेगा लोक अदालत में पूर्वानुसार प्रकरणो की सुनवाई की जाएगी। नवीन तिथि 13 दिसम्बर को अभिभाषकगण, बीमा कंपनी, बैंको के अधिकारी, पक्षकारगण को उपस्थित होने का आग्रह किया गया है ताकि नेशनल मेगा लोक अदालत में अधिक से अधिक प्रकरणों का निराकरण आम सहमति से किया जा सकें।

निकाय स्तर पर एमसीएमसी क्रियाशील

जिले के जिन चार नगरीय निकाय में निर्वाचन प्रक्रिया क्रियान्वित है उनमें निकाय स्तरीय एमसीएमसी गठित करने के आदेश कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एमबी ओझा द्वारा जारी कर दिए गए है। नगरीय निकाय स्तरीय मीडिया प्रमाणीकरण एवं अनुवीक्षण समिति में दो-दो अधिकारियों को शामिल किया गया है जो निकाय क्षेत्रांतर्गत प्रिन्ट, इलेक्ट्राॅनिक एवं सोशल मीडिया के निर्वाचन अवधि में संभावित दुरूपयोग पर नियंत्रण रखेगी। नगरपालिका परिषद बासौदा की एमसीएमसी में त्योंदा तहसीलदार श्री रमेश मेहरा और बासौदा जनपद पंचायत के सीईओ श्री केव्ही मालवीय को शामिल किया गया है। सिरोंज नगरपालिका की एमसीएमसी में अतिरिक्त तहसीलदार श्री राकेश खजूरिया और जनपद सीईओ श्री पंकज दरोठिया को और नगर परिषद कुरवाई की एमसीएमसी में तहसीलदार श्री शैलेन्द्र सिंह एवं जनपद सीईओ सुश्री सुमन खातकर को और लटेरी नगर परिषद की एमसीएमसी में नायब तहसीलदार श्री मुकेश राय और स्थानीय जनपद सीईओ श्री एसके मालवीय को शामिल किया गया है। इन अधिकारियों के अलावा नगरीय निकायो की एमसीएमसी में अधीनस्थ अधिकारियों, कर्मचारियों को भी शामिल किया गया है जो स्वप्रेरणा से संदिग्ध पेड न्यूज एवं प्रसारण की जांच करेंगे।

विज्ञापन का प्रसारण अनुमति उपरांत
विगत विधानसभा एवं लोकसभा निर्वाचन में पेड न्यूज नियंत्रण के लिए जो व्यवस्थाएं क्रियान्वित की गई थी उनसे अभिप्रेरित होकर राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा आगामी स्थानीय निकायांे के निर्वाचन में भी पेड न्यूज संबंधी व्यवस्थाएं क्रियान्वित करने के आदेश जारी किए है। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा एमसीएमसी को जारी किए गए दिशा निर्देशो में स्पष्ट उल्लेख है कि यदि कोई राजनैतिक दल या अभ्यर्थी कोई विज्ञापन प्रिन्ट या इलेक्ट्राॅनिक मीडिया (टीव्ही, केबल, नेटवर्क, सिनेमा हाल, रेडियो) पर प्रकाशित, प्रसारित कराना चाहता है तो उसे निर्धारित प्रारूप (परिशिष्ट क) में आवेदन करना होगा। समिति द्वारा अनुमोदित यथा संशोधित विज्ञापन का भी प्रकाशन एवं प्रसारण हो सकेेगा।जिसमें आदर्श आचार संहिता का अक्षरशः पालन किया गया है उन ही मामलों में अनुमति प्राप्त की जाएगी।

अवधि
जिला स्तरीय एमसीएमसी को पंजीकृत राजनैतिक दल एवं अभ्यर्थी को प्रस्तावित प्रकाशन, प्रसारण के दिनांक से तीन दिन पूर्व तथा अपंजीकृत राजनैतिक दल एवं अन्य आवेदकों को सात दिन पूर्व आवेदन (परिशिष्ट क) मंे जमा करना होगा। समिति को प्राप्त ऐसे आवेदन पत्रो का निराकरण दो दिन के भीतर कर निर्धारित प्रारूप (परिशिष्ट ख) के माध्यम से संबंधित आवेदक को समिति के निर्णय से अवगत कराया जाएगा।

जनसुनवाई कार्यक्रम में 147 आवेदन प्राप्त हुए, मौके पर अधिकांश आवेदनों का निराकरण

vidisha news
कलेक्टर श्री एमबी ओझा के द्वारा आज आहूत जनसुनवाई कार्यक्रम में 147 आवेदकों ने अपने आवेदन प्रस्तुत कर मूलभूत, व्यक्तिगत समस्याओं की ओर ध्यान आकर्षित कराया। कलेक्टर श्री ओझा ने मौके पर अधिकांश आवेदनों का निराकरण किया। शेष आवेदन को संबंधित विभागोे के लिए प्रेषित किए गए है और उन्हें समय सीमा में निराकरण करने के निर्देश कलेक्टर द्वारा दिए गए। सिरोंज तहसील के ग्राम करैयाघाट के आवेदक श्री जगमोहन ने अपनी जमीन पर कब्जा दिलाए जाने का आवेदन प्रस्तुत किया जिस पर क्षेत्र के तहसीलदार को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। बासौदा तहसील के ग्राम मुरादपुर के आवेदक श्री काशीराम ने बताया कि उनके द्वारा इलाज पर राशि व्यय की गई है जिसे दिलाने का आग्रह किया गया। आवेदक को अवगत कराया गया कि योजनाओं के अंतर्गत इलाज हेतु राशि सीधे संबंधित अस्पतालो को दी जाती है। ग्राम हतौडा के लोगो ने मुख्य सड़क पर गति अवरोधक बनाए जाने का निवेदन किया जिस पर लोक निर्माण विभाग के अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। ग्यारसपुर तहसील के ग्राम पथरयाई के आवेदक श्री सेवलाल ने सीमांकन कराए जाने हेतु आवेदन प्रस्तुत किया। क्षेत्र के तहसीलदार को कार्यवाही शीघ्र करने हेतु अधिकृत किया गया। आज सम्पन्न हुई जनसुनवाई कार्यक्रम में अधिकांश वृद्ध आवेदको ने वृद्धावस्था की पेंशन राशि नही मिलने से अवगत कराया। प्राप्त आवेदनो पर नियमानुसार कार्यवाही करने के लिए सामाजिक न्याय विभाग के अधिकारी को अधिकृत किया गया। 

पटवारी की वेतन वृद्धि रोकने के निर्देश
ग्यारसपुर तहसील के ग्राम गुनौटा के आवेदक श्री रामसेवक कुर्मी ने बताया कि उनकी जमीन पर सीमांकन पटवारी द्वारा नही किया जा रहा है। आवेदक द्वारा न्यायालयीन प्रक्रिया के मूल दस्तावेंज प्रस्तुत करने पर कलेक्टर श्री ओझा ने आवेदक से पूछताछ की जिसमें आवेदक ने बताया कि क्षेत्र के पटवारी श्री महेश श्रीवास्तव द्वारा दस्तावेंज दिए गए है। न्यायालयीन दस्तावेंज कार्यालयीन अभिलेख कार्यालय में संधारित ना कर संबंधित आवेदक को देने पर क्षेत्र के पटवारी श्री महेश श्रीवास्तव की एक वेतन वृद्धि रोकने के निर्देश कलेक्टर ने दिए। कलेक्टर न्यायालय कक्ष में सम्पन्न हुई जनसुनवाई कार्यक्रम में डिप्टी कलेक्टर द्वय श्री राजीवनंदन श्रीवास्तव और सुश्री माधवी नागेन्द्र, जिला आपूर्ति अधिकारी श्री एमसी श्रीवास्तव, तहसीलदार श्री रविशंकर राय एवं नायब तहसीलदार सुश्री कल्पना कुशवाह के अलावा अन्य विभागों के जिलाधिकारी मौजूद थे।

पीएम जनधन योजना की समीक्षा 

प्रधानमंत्री जनधन योजना की अद्यतन प्रगति का जायजा कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने लिया। कलेक्टेªट सभाकक्ष में मंगलवार को सम्पन्न हुई इस बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री चन्द्रमोहन मिश्रा, लीड़ बैंक आफीसर श्री उमेश गुप्ता, जिला पंचायत के अतिरिक्त सीईओ श्री भूपेश गुप्ता के अलावा बैंकर्स प्रतिनिधि मौजूद थे। कलेक्टर श्री ओझा ने बैंकर्स प्रतिनिधियों से कहा कि बैंको के द्वारा जितने अधिक खाते खोले जाएंगे उतना अधिक बैंको को बिजनेस मिलेगा। उन्होंने योजना के उद्धेश्यों को रेखांकित करते हुए कहा कि जिले के सभी परिवारो का खाता खोला जाना अनिवार्य है अतः इस कार्य में बैंकर्स प्रतिनिधि पूर्ण शिद्दत और ईमानदारी से कार्य करें ताकि जिले को प्राप्त लक्ष्यों की प्राप्ति समय सीमा पूर्व की जा सकें। लीड़ बैंक आफीसर श्री उमेश गुप्त ने बताया कि जिले में प्रधानमंत्री जनधन योजना के लक्ष्य पूर्ति हेतु 13 से 25 नवम्बर के बीच 580 शिविरों का आयोजन किया जाएगा। इन शिविरों में क्षेत्रों के ऐसे हितग्राही जिनके अब तक बैंको में खाते नही खुले है उन्हें आमंत्रित किया गया है। उन्होंने बताया कि जिले में पीएम जनधन योजना के अंतर्गत अब तक 99 हजार परिवारो के खाते बैंको में खोले जा चुके है। ऐसे हितग्राही जो शिविरो के माध्यम से बैंको में खाता खुलवाना चाहते है वे स्वंय की दो फोटो और आधार कार्ड अथवा वोटर आईडी कार्ड की छायाप्रति अनिवार्य रूप से साथ लाए। जिला पंचायत के सीईओ श्री मिश्रा ने बताया कि शिविरों में हितग्राहियो को लाने की जबावदारी जनपद पंचायत के सीईओ, ग्राम पंचायतों के सचिवो एवं सरपंचो और पटवारियों को संयुक्त रूप से सौंपी गई है। 

अनुपस्थित 16 अधीक्षकों को शोकाॅज नोटिस जारी

कलेक्टर श्री एमबी ओझा के द्वारा आहूत समीक्षा बैठक में आदिम जाति कल्याण विभाग के अनुपस्थित अधीक्षकों की दो-दो वेतन वृद्धि रोकने की कार्यवाहीयुक्त पत्र संबंधितों को दिए गए हैै और उन्हें समय सीमा में जबाव प्रस्तुत करने की हिदायत दी गई है। आदिम जाति कल्याण विभाग के जिला संयोजक ने बताया है कि अनुपस्थित 16 अधीक्षको को शोकाॅज नोटिस जारी किया गया है उनमें प्री-मैट्रिक कन्या छात्रावास विदिशा की अधीक्षिका श्रीमती सीता अहिरवार, पोस्ट मैट्रिक बालक छात्रावास बासौदा के अधीक्षक श्री चैन सिंह चिढ़ार, सामुदायिक कल्याण केन्द्र बरेठ की श्रीमती आशा श्रीवास्तव, बालक छात्रावास कुरवाई के श्री महेश भास्कर एवं कन्या छात्रावास की श्रीमती मालती पंथी, बालक छात्रावास बरबाई के श्री अमान सिंह, कन्या छात्रावास सिरोंज की श्रीमती इन्दिरा शर्मा, विमुक्त जाति कन्या आश्रम लटेरी की श्रीमती नीलम चतुर्वेदी, अनुसूचित जाति कन्या छात्रावास की श्रीमती शबाना राहील, आदिवासी बालक छात्रावास लटेरी के इफ्तार अहमद, अनुसूचित जाति बालक छात्रावास लटेरी के श्री यशपाल धाकड़, आदिवासी बालक आश्रम लटेरी के श्री राधेश्याम मीणा, प्री-मैट्रिक कन्या छात्रावास गुलाबगंज की श्रीमती कलावती धुर्वे, विमुक्त जाति बालक छात्रावास शमशाबाद के श्री केएन मीना और विमुक्त जाति कन्या छात्रावास शमशाबाद की श्रीमती ममता अहिरवार के अलावा कन्या छात्रावास नटेरन की अधीक्षिका श्रीमती प्रतिभा शर्मा शामिल है।

समिति की बैठक सम्पन्न

कलेक्टर श्री एमबी ओझा की अध्यक्षता में मंगलवार को श्रेय देवलिया की स्मृति में दी जाने वाली छात्रवृत्ति समिति की बैठक सम्पन्न हुई। कलेक्टर चेम्बर में हुई इस बैठक में श्री प्रकाश जोशी, श्री प्रकाश चैधरी, श्री सुनील जैन, श्री अतुल शाह, श्री गोविन्द देवलिया, जिला शिक्षा अधिकारी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।समिति की अनुशंसा पर जिन विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति स्वीकृत की गई है उनमें जीव विज्ञान विषय में एमएलबी विदिशा में कक्षा 11वीं में अध्ययनरत छात्रा कु महिमा कुशवाह को तथा गणित एवं कला विषय में उत्कृष्ट विद्यालय विदिशा के छात्र सत्यम श्रीवास्तव और छात्रा कु स्वाति राजपूत को इसी प्रकार वाणिज्य विषय में सरस्वती शिशु मंदिर विदिशा की छात्रा कु सोनम चतुर्वेदी का चयन किया गया है। ज्ञातव्य हो कि चयनित विद्याथियों द्वारा दसवीं की बोर्ड परीक्षा में संबंधित विषय में उल्लेखनीय ख्याति अर्जित की है इस कारण से उनका चयन स्व श्रेय देवलिया स्मृति स्काॅलरशिप वर्ष 2014-15 के लिए किया गया है।

खदानो की नीलामी 20 को

जिले में स्थित गौण खनिज खदानो की नीलामी 20 नवम्बर को आयोजित की गई है। नीलामी प्रातः 11 बजे से प्रारंभ होगी। ततसंबंध में अन्य विस्तृत जानकारी कलेक्टेªट परिसर में स्थित खनिज कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है।

कम्प्यूटर डाटा एन्ट्री ओपरेशन का प्रशिक्षण 13 से 

गरीबी रेखा के नीचे जीवनयापन करने वाले ग्रामीण क्षेत्रो के युवक-युवतियों को कम्प्यूटर डाटा एन्ट्री से प्रशिक्षित करने हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम 13 से 12 दिसम्बर तक आयोजित किया गया है। भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय के द्वारा प्रायोजित एनआरएलएम योजना अंतर्गत आयोजित उक्त प्रशिक्षण आरसेठी के द्वारा आयोजित किया गया है। प्रशिक्षण में शामिल होने वाले प्रशिक्षार्थी 10वीं उत्तीर्ण हो और वह बीपीएल श्रेणी में शामिल हो। ततसंबंध में अन्य विस्तृत जानकारी के लिए प्रशिक्षण स्थल ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेठी) गोयल काम्पलेक्स से सम्पर्क कर प्राप्त की जा सकती है। जानकारी के लिए प्रशिक्षण संस्थान के संचालक श्री एसएल जाटव का मोबाईल नं 9981518558 पर अथवा दूरभाष क्रमांक 07592-297021 पर सम्पर्क कर प्राप्त कर सकते है।

Viewing all articles
Browse latest Browse all 79216

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>