Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 79216

झाबूआ (मध्यप्रदेश) की खबर (11 नवम्बर)

$
0
0
निर्माणाधिन पुलिया से खाई मे गीरी गाडी, एक की मोत सात गम्भीर धायल--मामला नेषनल हाईवे का

jhabua news
पिटोल- पिटोल स्थित निर्माणधीन फोरलेन पर लगातार हो रही सडक र्दुघटनाऐं एवं उसमें हो रही यात्रियों की मौत से जिला प्रषासन सबक नहीं ले रहा नतीजा आए दिन पिटोल बायपास पर रघुनंदन होटल के पास बनी पुलिया एवं वहां की कच्ची सडक पर हो रहे गढ्ढें मौत का कारण बन गए हैं । उक्त स्थल पर अब तक एक दर्जन से अधिक हादसे हुवे जिसमें कई लोग घायल हुवे व कई मौत के मुंह में समा गए किन्तु इन सब हालातों से बेपरवाह निर्माणाधी फोरलेन की पुलिया पर से आवागमन को चालु करनें वाले जिम्मेदार अपनी रोटी सेकनें में लगे हैं वहीं इस आवागमन को अघोषित रजामंदी देनें वाला जिला प्रषासन उक्त जानलेवा पुलिया एवं कच्ची सडक की मरम्मत तक नहीं करवा पा रहा है। हादसों की स्थली बनचुकी इस पुलिया पर इस तरह के कोठं संकेतक या अवरोध भी नहीं है जो गुजरात की सपाट सडकों से म.प्र.की खराब सडकों पर स्थित ऐसे स्थल जो कि लगातार जानलेवा साबित हो रहे है वहां पहुंचनें तक वाहनों की गति को नियंत्रित कर सके। मंगलवार सुबह 6ः30 बजे एक फोरवीलर महेन्द्रा कोन्टो के उक्त स्थल पर ही एक खाई में गिर जानें से गुजरात के अहमदाबाद से इंदौर जा रहे एक परिवार के 07 लोग गम्भीर रुप से घायल हो गए वहीं एक की मौत हो गई। वाहन चालक ष्षाहीद अली ष्षबारत हुसैन नें बताया कि वह अल सुबह यहां से गुजर रहा था कि पुलिया के पास अचानक गढ्ढो भरी खराब सडक आ जानें से वह नियंत्रण खो बैठा ओर गाडी लगभग 15 फिट गहरी खाई में गिर गई।

ये हुवे घायल ...........
इंदौर अपनें परिवार के किसी कार्यक्रम में जा रहे जायदा नासिर अन्सारी 60,षहजहां पति अषरफ अली अन्सारी 70, जायद हुसैन पिता अषरफ अली 45, फरीन पिता अषरफ अली20, मोहम्मद ष्षरीफ 34,षानिया08,हुसैन,अल्फेज 04गम्भीर रुप से घायल हो गए वहीं नासीर भाई पिता मोहम्मद याषिन उम्र 65 वर्ष की मौत हो गई। ये सब वाहन क्रमांक जी.जे.01-आर.ई.6399 में बैठे थे।

ब-मुष्किल बाहर निकाला गाडी में फंसे लोगों को बाहर .........
घटना के तुरन्त बाद घटना स्थल के समिप पिटोल के ग्रामीणों एवं पुलिस जवानों नें अपनी परवाह किये बगैर वाहन में फंसे घायलों को कहीं कांच फोडकर तो कही वाहन को ब मुष्किल सीधाकर कीचड में सनतें हुवे बाहर निकाला।इस दौरान इन सभी को चोंट लगी कांच से हाथ लहुलुहान हुवे तो कांच से पैर भी कटे किन्तु इन सब की परवाह किये बगैर घायलों को 108 की सहायता उपचार हेतु तत्काल दाहोद रवाना कर काबिलेतारीफ काम किया। ग्रामीणें में जयन्त नायक , धर्मेन्द्र नायक, हंसराज नायक, मुकेष नायक, कुलदीप पंवार, हेमन्त षुक्ला, अनिल भटेवरा, बदन नायक, एवं राजु नायक व पुलिस जवानों में जितेन्द्र, ओमप्रकाष, कृष्नासिंह, नीरज सागरव चैकी प्रभारी एम.एल.भाटी की सराहनीय भूमिका रही।

आखिर जिम्मेदार कौन.....?
आऐ दिन पिटोल की इस निर्माणाधीन पुलिया ओर उसके इर्द गिर्द हो रही है घटनाऐं जो इस बडे सवाल को खडा कर रही है कि यदि यह मार्ग आवागमन के लायक ही नहीं है तो आखिर पुरानें नेषनल हाईवे को छोडकर नए किन्तु निर्माणाधीन मार्ग को चालु करवानें के लिये जिम्मेदार पिटोल का परिवहन विभाग,सेलटेक्स बेरियर,पुलिस विभाग,रोड निर्माण कंपनी आईवीआरसीएल,या जिला प्रषासन स्वयं जिम्मेदार है।

आर्दष गांव बनाने का संकल्प लिया सांसद भुरीया ने  

jhabua news
पिटोल -संसदीय क्षैत्र की प्रत्येक विधानसभा के एक ग्राम को रोल माॅडल बनाने के सांसदों को सुनाए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के फरमान के बाद झाबुआ विधानसभा में पिटोल ग्राम को आदर्ष ग्राम बनाने का संकल्प सांसद दिलिपसिंह भूरिया ने लेते हुवे पिटोल को इस हेतु गोद लेने की घोषणा की। श्री भूरिया नें कहा कि पिटोल विकास के क्षैत्र में कैसे स्वावलम्बी बने कैसे अपने पेरो पर खडा हो इसको लेकर सभी वर्ग के लोग राजनैतिक विचारधारा से उपर उठकर एक साथ मिलकर काम करे।सभी मिलकर काम करेंगें तो ही हमारे गोव का विकास संभव हो सकेगा यह काम अकेले सांसद या विधायक के बूते की बात नहीं। पिटोल से प्रेरणा लेकर आस पास के ग्राम भी विकास की दौड में आगे आऐ यही इस मिसन का विजन है। सांसद भूरिया नें म.प्र. सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओ को विस्तार से बताते हुवे कहा कि मक्सी गोधरा रेल लाईन को पांचसाल में चालु करनें के प्रयास का वादा करता ह।आपनें जनसमुदाय के समक्ष चूटकी लेते हुवे कहा कि सांसद कान्तिलाल भूरिया तो कहते थे कि रेल लाईन चालुकरवा कर पहले में बैठंुगा फिर आपको...लेकिन में ये वादा करता हुं कि पहले आपको बैठाउंगा फिर में बैठुंगा । इस अवसर पर उपस्थित विधायक ष्षान्तिलाल बिलवाल नें कहा कि में अपनें विधानसभा की ओर से पिटोल को गोद लेने सांसद महोदय का इस बाद के लिये आभार व्यक्त करता हुं कि गुजरात के बाद म.प्र. के पहले कस्बे पिटोल को गोद लेकर इस अभियान की ष्षुरुआत की ताकि यह बयार पुरे रतलाम झाबुआ,अलिराजपुर क्षैत्र में बहे।  राजनेता अभिनेता स्वच्छ भारत के सपनें को लेकर एक आन्दोलन के रुप में इस अभियान से जुड गऐ है। वे पिटोल के नागरिको से अपिल करते है कि वे इस विकास की धारा से जुडकर पिटोल को आदर्ष ग्राम बनानें हेतु अपना सहयोग दे। जिला भाजपा अघ्यक्ष ष्षैलेस दुबे नें कहा कि आजादी के बाद से पिटोल के लिये ये बडा खुषी का दिन है कि पिटोल के सर्वांगीण विकास के लिये झाबुआ विधानसभा के 243 ग्रामों में से पिटोल के नाम का चयन किया है। आपनें कहा कि ष्षीघ्र ही इसको लेकर ग्रामीणों की एक कमेटी बनाकर पिटोल का एक ब्लूप्रिंट तैयार करेंगे जिसमें यह तय किया जायगा कि पिटोल में कौन कौन से विकास कार्यो को प्राथमिकता पे किया जाना है। यह तय किया जायेगा कि बाहर से लोग अधिकारी यह देखनें आऐ कि पिटोल इतनी जल्दी कैसे स्वावलम्बी बन गया। इस अवसर पर पिटोल सरपंच श्रीमति हुमा गुण्डिया उपस्थित थी पुर्व सरपंच काना गुण्डिया नें भी सम्बोधित किया।

ग्रामीणों नें किया भावभीना स्वागत .......
पिटोल को आदर्ष ग्राम बनानें की कवायद से उत्साहित ग्रामीणों नें पहले दिन आयोजित कार्यक्रम में भारी संख्या में उपस्थित होकर  पिटोल पहुंचने पर दिलिपसिंह भूरिया का किया भावभीना स्वागत... इस अवसर पर पिटोल के गणमान्य नागरिकों सहित विभिन्न जाति समुदाय राजनेतिक पार्टीयों के लोग एवं पत्रकारगण उपस्थित थे। श्री भूरिया नें प्रत्येक माह में एक दिन पिटोल आना तय किया वहीं ग्रामीणजनों के साथ 16 नवम्बर रविवार मिटींग हेतु तय किया। जगदीष बडदवाल एवं महेन्द्रसिंह ठाकुर मित्र मण्डल नें 21 किलो फुलो की माला से भूरिया का स्वागत किया। चैकी प्रभारी एम एल भाटी नें हाटबाजार होनें के कारण अव्यवस्था न हो इसके पूरे प्रबन्ध किये। कार्यक्रम का संचालन महेन्द्रसिंह ठाकुर नें किया एवं आभार दिनेष मेवाड नें माना।

स्व. महंत बैरागी नेे आजीवन मुस्कराने का सन्देष दिया- महंत दयारामदास जी महाराज
  • आसरा पारामार्थिक ट्रस्ट ने आयोजित की श्रद्धांजलि सभा 

झाबुआ---समाजसेवी संस्था आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट झाबुआ द्वारा आयोजित श्रद्धांजलि सभा मेंमहन्त श्री 1008 श्री दयारामदास जी महाराज पिपलखूंटा ने स्व.श्री तुलसीदास बैरागी केे निधन पर श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि मनुष्य का अवतार जहां होना निष्चित होता है, उसी समय उसकी मृत्यु का काल निर्धारित हो जाता है । जन्म से मृत्यु तक के अन्तराल में मानव को कर्म का अधिकार प्राप्त है और जो सत्कर्म करता है उसको उसके जीवन के बाद भी सदैव स्मरण किया जाता है । मानव जीवन मे कर्म करने के बाद मात्र छाया बन जाता हेेै और उनकी यादे कल्पना में बनी रहती है । ऐसे ही बिरले एवं समाज सेवा मे सदा अग्रणी रहने वाले व्यक्ति महंत तुलसीदास बेैरागी थे । संसार मे वेसे तो कई लोग आते है और जाते है, किन्तु तुलसीदास ने भगवान की सेवा करके जो पहचान बनाई है वह निष्चित रूप  से वंदनीय है  । तुलसीदास बैरागी ऐसे व्यक्तित्व थे जिन्होने आजीवन मुस्कराने का सन्देष दिया । श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए डा. के के त्रिवेदी ने तुलसीदास बैरागी को सरल व्यक्तित्व का प्रतिनिधि बताते हुए कहा कि समाज के विभिन्न क्षैत्रो में  उन्होने  जो मुकाम हांसील किया वह अनुकरणीय है ।उनमे मानवीयता के गुण विद्यमान थे । अच्छा व सच्चा व्यक्ति जबबिदा होता है तो मन को दुख होना स्वाभाविक है।उनका विछोह नगर के लिये अपूरणीय क्षति है । सार्वजनिक गणेष मंडल के 30 बरसों से कोषाध्यक्ष रहे तथा पूजारी संघ के जिलाध्यक्ष के रूप  में उनकी भूमिका को हमेषा याद किया जाता रहेगा । इस अवसर पर सार्वजनिक गणेष मंडल के मनीषव्यास ने भी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि इस विकल्प को भर पाना मुष्किल है । श्री बैरागीजी ने नगर मे श्रीकृष्ण षब्द से अभिवादन करने की परंपरा को स्थापित किया । पूजारी संघ के जयन्त बैरागी ने भी उन्हे श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए महंत की पदवी एवं पूजारी संघ के जिलाध्यक्ष के रूप  में उनकी भूमिका का जिक्र करते हुए उन्हे परीक्षित के समान बताया । आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट के राजेष नागर ने तुलसीदास बैरागी द्वारा वृंदावनधाम में भागवत गीता कराने जाने के बाद देवलोक गमन हो जाने पर राजा परीक्षित की कथा से जोड कर बताया । श्रद्धांजलि सभा को  राजवाडा मित्र मंडल के गोपाल नीमा, आजाद साहित्य परिषद से वीरेन्द्र मोदी,  नीमा समाज से के के शाह, संकल्प ग्रुप से श्रीमती भारती सोनी, सकल व्यापारी संघ अग्रवाल समाज जेन समाज, निर्मल अग्रवाल,  मीडिया की ओर से ओम प्रकाष शर्मा, जयनारायण बैरागी, कर्मचारी संगठन की और से रूपसिंह खपेड, राजेन्द्र जैन नवयुवक परिषद कीक ओर से निखील भंडारी, साजरंग की ओर से धर्मेन्द्र मालवीय, क्षत्रीय महासभा,अध्यापक संघ,हनुमान टेकरी समिति की ओर से गजेन्द्रसिंह चन्द्रावत, राजपूत समाज राठौर समाज, टेंट लाईट एसोसिएषन,षिवगंगा की ओर से नीरजसिंह राठौर, स्वर्णकार समाज की ओर से राजेन्द्र सोनी, रामषरण परिवार से जयंतीलाल राठौर, रोटरेक्ट क्लब से रिंकू रूनवाल,  आदि ने श्री तुलसीदास बैरागी को स्मरण कर उन्हे श्रद्धांजलि अर्पित की । इस अवसर पर संत श्री दयारामदासजी महाराज की निश्रा में सभी उपस्थितों ने दो मिनट का मौन रख कर उनकी आत्मीय शांति की प्रार्थना की । कार्यक्रम का संचालन निरजसिंह राठौर ने किया । इस सभा मे बडी संख्या में नगर के सभी वर्गो एवं समाज तािा समाािजक संगठनों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

चैथे दिन भी 22 ट्राली जलकुंभी तालाब से निकाली,
  • युवाओं के अलावा नीजि बस चालक परिचालक संघ, गैेस सर्विस के कर्मचारी भी तालाब सफाई अभियान से जुडे 

झाबुआ --- बहादूर सागर तालाब की सफाई के लिये नगरपालिका, राजगढ नाका मित्र मंडल, उर्स कमेटी झाबुआ एवं त्रिवेणी परिवार द्वारा की गई पहल का अब असर दिखाई देने लगा है तथा कई समाजसेवी संगठन एवं संस्थाये ं स्वप्रेरित होकर  तालाब की जलकुंभी की सफाई के लिये आगे आकर निस्वार्थ भावना से तालाब से जलकुंभी निकालने का काम कर रही है । मंगलवार को बडा तालाब सफाई अभियान के चैथे दिन भी तालाब की सफाई में नीजी बस चालक परिचालक संघ एवं थोक उपभोक्ता भंडार के सेवायुक्तो के अलावा नागरिकों ने भी इस महायज्ञ मे अपनी श्रम की आहूति दी । मंगलवार को बडा तालाब सफाई अभियान के चैथे दिन भी तालाब की सफाई में नीजी बस चालक परिचालक संघ एवं थोक उपभोक्ता भंडार के सेवायुक्तो के अलावा नागरिकों ने भी इस महायज्ञ मे अपनी श्रम की आहूति दी । तालाब मे बोट के माध्यम से जलकुंभी निकालने के कार्य में नीजी बस वाहन चालक परिचालक संघ के अध्यक्ष सैयद सोनु अली, उपाध्यक्ष हाजी लाला, अयुब बाबा, मेघनगर के रईसभाई धन्नालाल गुर्जर, हेमेन्द्र माली, छोटा ठाकुर, राजाखान, गुड्डा भाई का सक्रिय सहयोग रहा वही थोक सहकारी उपभौक्ता भंडार की गैस सर्विस के हाॅकर अषोक सोलंकी, मोहनलाल, बाथुभाई,रणजीत, गौरव, विकास, मोहन, रामू, अषोक, मोहम्मद, नेमा, पिंटू के  अलावा नगर के युवावर्ग में प्रणवभटृ, मोहन उर्फ मोनू गोलानी, मांगीलाल भूरिया, बहादूर हटिला, कन्हैयालाल लाखेरी, संजय डाबी, अनील काठारी, हेमचंद सोनी, दिनेष बैरागी, दिनेष पालीवाल, संतोष परमार, जसीबी चालक धुमा डामोर सहित बडी संख्या में उत्साही युवकों ने बडा तालाब सफाई अभियान में प्रातः 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक कार्य करके तालाब की जलकुंभी को निकालने के अभियान में अपनी सेवायंे दी । नगरपालिका अध्यक्ष धनसिंह बारिया, जिला भाजपा अध्यक्ष धनसिंह बारिया, प्रवीण सुराणा, नगरपालिका के सीएमओ एम आर निंगवाल सहित संस्थाओं के पदाधिकारी भी आज बडा तालाब के सफाई अभियान में कंधे से कंधा मिलाकर जुटे रहे । नगर  की आन बान एवं शान के प्रतिक बहादूर सागर तालाब में चल रहे सफाई अभियान के भगीरथ प्रयास को देखने जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी धनराजू एस  सफाई स्थल पर पहूंचे तथा उन्होने टीम भावना के साथ किये जारहे तालाब सफाई कार्य की भूरी भूरी पं्रसंषा की तथा उत्साही युवकों एवं समाज सेवियों द्वारा इस कार्य में सहभागी करने के लिये उनका धन्यवाद भी ज्ञापित किया । श्री धनराजू ने इस बारे  में  श्री दुबे, श्री बारिया  से चर्चा करके कार्य की प्रसंषा की तथा स्व प्रेरित होकर कार्य करने वालों का उत्साह वर्धन किया । नगरपालिका के सीएमओ श्री निंगवाल के अनुसार मंगलवार को तालाब सफाई में 22 ट्राली जलकुंभी को बाहर निकाल कर उसे यथा स्थान भेजा गया है ।  इस अभियान से प्रतिदिन नगर के कई समाजसेवी एवं संस्थाओं से के प्रतिनिधि स्वच्छता के इस महाअभियान में जुडते चले जारहे है ।

मोहनखेड़ा तीर्थ मे उपधान तपस्वीयों की ऐतिहासिक शौभा यात्रा

jhabua news
झाबूआ---राजगढ मोहनखेड़ातीर्थ पर विराजित उपधान तप में प.पू. गच्छाधिपति वर्तमान आचार्यदेवेश श्रीमद्विजय रवीन्द्रसूरीश्वर जी म.सा., प.पू. ज्योतिषसम्राट मुनिप्रवर श्री ऋषभचन्द्रविजयजी म.सा, मुनिराज श्री पीयूषचन्द्रविजयजी म.सा., मुनिराज श्री रजतचन्द्रविजयजी म. सा., शासन ज्योति साध्वी श्री महेन्द्रश्रीजी म.सा., सेवाभावी साध्वी श्री संघवणश्रीजी म.सा. आदि ठाणा की पावनतम निश्रा में श्री आदिनाथ राजेन्द्र जैन श्वेताम्बर पेढ़ी ट्रस्ट श्री मोहनखेड़ा तीर्थ के तत्वाधान में उपधान तप की पूर्णाहूति के अवसर पर प्रातः 8ः30 बजे से ऐतिहासिक शौभायात्रा का भव्य आयोजन मुनिराज श्री पीयूषचन्द्रविजयजी म.सा., मुनिराज श्री रजतचन्द्रविजयजी म. सा. के सानिध्य में हुआ । इस शौभा यात्रा में प्रथम उपधान तप के तपस्वी सिर पर सजी मौक्ष माला के थाल लेकर चल रहे थे । शौभायात्रा श्री मोहनखेड़ा तीर्थ से प्रारम्भ होकर जय तलेटी पर पहुंची व तपस्वीयों ने तलेटी वंदना की । यहां से शौभा यात्रा ने राजगढ़ नगर में प्रवेश किया । वार्ड क्रं. 8 के पार्षद नरेन्द्र भण्डारी, दिलीप भण्डारी ने उपधान तप के लाभार्थी श्री कांतिलाल शाह, प्रकाशचंद जी शाह तखतगढ़ निवासी का पुष्पाहार से स्वागत किया । पूरी शौभा यात्रा पर गुलाब के पुष्पों की वृष्टि भी की गई । जुलुस हाथी वाला जैन मंदिर पहुंचा यहां मुनि भगवन्तों, साध्वीवृंदों व सभी तपस्वीयों ने दर्शन वंदन किये और दादा गुरुदेव के राजेन्द्र भवन स्थित चरण पादुका स्थल पर वंदन किये । नगर के सभी प्रमुख मार्गो से ऐतिहासिक शौभा यात्रा निकाली गई इसमें चार हाथी, तीन उंट, घोड़े शामिल थे । रजत रथ में प्रभु प्रतिमा को लेकर श्रीमती रेखादेवी कांतिलाल जी शाह मुख्य लाभार्थी थी । मुख्य आकर्षण के रुप में 10 सजी - धजी बग्गीयों में तपस्वी एवं लाभार्थी परिवार के परिजन थे । दादा गुरुदेव का स्वर्ण शताब्दी रथ के साथ तीन रथों में दादा गुरुदेव की चित्र चल रहे थे । 2 किमी लम्बी शौभा यात्रा चार घण्टे बाद श्री मोहनखेड़ा तीर्थ पर नगर भ्रमण के पश्चात् यह शौभा यात्रा पहुंची । लाभार्थी शकुंतलादेवी पुखराजजी शाह अंशा ज्वेलर्स परिवार के द्वारा स्वामीवात्सल्य का आयोजन किया गया । आज प्रातः 7 बजे नूतन साध्वी जी के कंकु पगलिया का आयोजन किया गया । दोपहर 3 बजे से मेंहदी वितरण एवं महिला सांझी का आयोजित की गई । रात्रि में भक्ति भावना का आयोजन किया गया जिसमें देवेश जैन मोहनखेड़ा ने अपनी प्रस्तुति दी । उपधान पूर्णाहूति के अवसर पर लाभार्थी शकुंतलादेवी पुखराजजी शाह अंशा ज्वेलर्स परिवार के प्रकाशचंदजी एवं कांतिलाल जी शाह ने सकल जैन श्री संघ को आमंत्रण देते हुऐ कहा कि आज उपधान पूर्णाहूति एवं मोक्ष माला का कार्यक्रम तीर्थ परिसर में आयोजित होगा । प्रातः 9 बजे मोक्ष माला आरोहण विधि प्रारम्भ होगी । दोनों समय का स्वामीवात्सल्य भी तीर्थ पर लाभार्थी परिवार द्वारा रखा गया है।

जनसुनवाई में 96 से अधिक आवेदन प्राप्त

झाबुआ --- शासन के निर्देशानुसार प्रातः 11 बजे से जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। जनसुनवाई में जनसमस्या से संबंधित 96 से अधिक आवेदन प्राप्त हुवे। जनसुनवाई में आवेदन कलेक्टर श्री बी.चन्द्रशेखर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री धनराजू एस. ने लिये। आवेदन निराकरण के लिये संबंधित विभागों को साॅफ्टवेयर के माध्यम से आॅनलाइन भेज दिये गये है। जनसुनवाई में श्रीमती शांतिबाई पति स्व. राधेश्याम निवासी सारंगी तहसील पेटलावद ने पति की मृत्यु के बाद पेंशन प्रकरण के निराकरण के लिए आवेदन दिया। शांति बाई ने जनसुनवाई में बताया कि उसके पति राधेश्याम पाटीदार सहायक शिक्षक के पद पर शासकीय प्राथमिक विद्यालय कतिजापाडा में कार्यरत थंे, उनकी मृत्यु 30 अप्रैल 2014 को हो गई, किन्तु मुझे आज दिनांक तक पेंशन का लाभ नहीं मिल पा रहा है। ग्राम गोठानिया कला के ग्रामीणों ने बाहर गाॅव की महिला को आशा कार्यकत्र्ता के पद पर नियुक्त किये जाने पर जनसुनवाई में आवेदन देकर आपत्ति दर्ज करवाई एवं बाहर गाॅव की महिला की नियुक्ति निरस्त कर गाॅव की ही महिला को आशा कार्यकत्र्ता के पद पर पदस्थ करने के लिए आवेदन दिया।

घरेलू हिंसा में होगा प्रकरण दर्ज
श्रीमती गीता पति निलेश निवासी डूमपाडा हाल मुकाम ग्राम फुलधावडी तहसील झाबुआ ने पति निलेश पिता खेमजी, ससुर खेमजी पिता लिमजी, सासहिरा पति खेमजी निवासी फूलधावडी के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही करने के लिए आवेदन दिया। गीता ने जनसुनवाई में बताया कि 3 वर्ष पूर्व नीलेश के साथ उसका विवाह आपसी सहमति से जाति रीति रिवाज से संपन्न हुआ था किन्तु पति एवं सास-ससुर द्वारा उसके साथ मारपीट,गाली गलौज की जाती रही एवं अब डाकन कहकर भी प्रताडित किया जा रहा है। भय के कारण एवं घर से भगा देने की वजह से वर्तमान में वह पिता के घर रहकर मजदूरी कर अपना भरण-पोषण कर रही है। शारदा पति गोरधन निवासी पेटलावद ने पति के द्वारा उसे पेंशन राशि नही दिये जाने एवं घर में नहीं रहने देने एवं पुत्र के साथ घर के बाहर बैठकर खाना बनाने को मजबूर करने की शिकायत की एवं घर में हिस्सा दिलवाने के लिए आवेदन किया। कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने उक्त दोनो आवेदनो पर जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी को घरेलू हिंसा में प्रकरण दर्ज करने के लिए निर्देश दिये।

पेंशन प्रकरणो का निराकरण सेमडे करे
जनसुनवाई में वृद्धावस्था पेंशन, विकलांग पेंशन, एवं सामाजिक सुरक्षा पेंशन संबंधी जितने भी आवेदन प्राप्त होते है उनका निराकरण उसी दिन जिस दिन वे प्राप्त होते है करने के लिए कलेक्टर श्री बी.चन्द्रशेखर ने सभी जनपदों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देशित किया। काली पति मलजी निवासी दूधी उमरकोट ब्लाक रामा ने पति की मृत्यु हो जाने पर राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना का लाभ दिलवाने के लिए आवेदन दिया। सागर पिता पांगलिया निवासी वगईबडी तहसील राणापुर ने कपिलधारा कूप निर्माण की शेष राशि का भुगतान करवाने के लिए आवेदन दिया। दुर्गेश मकवाना सचिव ग्राम पंचायत हमीरगढ जनपद पंचायत पेटलावद ने आयुक्त महोदय द्वारा किये गये स्थानांतरण आदेश के परिपालन में ग्राम पंचायत रायपुरिया में चार्ज दिलवाने के लिए आवेदन दिया। रामू पिता दाहरिया निवासी करडावद बडी तहसील झाबुआ ने मोहनिया फलिया व बिलवाल फलिया के बीच बने डेम पर किये गये कार्य की मजदूरी का भुगतान करवाने के लिए आवेदन दिया। रामू ने बताया कि मजदूरी भुगतान विगत 7 वर्ष से लंबित है। भारत निवासी ग्राम कुशलपुरा, तहसील पेटलावद ने गाॅव में लगे हेण्डपम्प में पीला पानी आने की शिकायत की एवं दूसरा हेण्ड पम्प लगवाने के लिए आवेदन दिया।

जिला योजना समिति की समीक्षा बैठक 12 नवम्बर को

झाबुआ --- अन्तरसिंह आर्य मंत्री, श्रम, पिछडावर्ग एवं अल्पयंख्यक कल्याण विमुक्त घुमक्कड एवं अर्द्धधुमक्कड कल्याण विभाग मध्यप्रदेश एवं प्रभारी मंत्री जिला झाबुआ की अध्यक्षता में जिला योजना समिति की बैठक 12 नवम्बर को प्रातः 11.00 बजे कलेक्टोरेट के सभा कक्ष में आयोजित की गई है। बैठक में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा की जाएगी। कलेक्टर श्री बी.चन्द्रशेखर ने समस्त जिला अधिकारियों को बैठक में नियत दिनांक एवं समय पर विभाग की जानकारी सहित उपस्थित रहने एवं विभाग की अद्यतन जानकारी पाॅवर साफ्ट कापी में एवं ए-4 साईज लेण्ड स्केप बाॅण्ड पेपर में पच्चीस प्रतियों में कर्मचारी के हस्ते कलेक्टर कार्यालय को उपलब्घ कराने के लिए निर्देशित किया है तथा पिछली जियोस बैठक दिनांक 05 अगस्त 2014 कलेक्टोरेट सभा कक्ष में दिये गये निर्देशो का पालन प्रतिवेदन समस्त विभाग, हार्ड एवं साफ्ट काॅपी में उपलब्ध करवाये।

ज्ंागल मे खडा मिला चोरी गया ट्रक,   पुलिस को मिली सफलता 
  
झाबूआ--पुलिस अधीक्षक श्रीमती कृष्णा वेणी देसावतु ने बताया कि दिनांक 8.11.14 को फरियादी नारायणदास पिता नन्दरामदास जाति वैष्णव उम्र 36 साल निवासी मेघनगर ट्रक क्रमांक एमपी-45-एच-0210 को शाम करीब 07.30 बजे फौजी ढाबा मेघनगर के साइड में खड़ा कर खाना खाने चला गया था, वापस आकर देखा तो कोई अज्ञात बदमाश ट्रक चुराकर ले गया था। प्रकरण में थाना मेघनगर में अपराध क्रमांक 232/14, धारा 379 भा.द.वि. का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। प्रकरण को अत्यंत ही गंभीरता से लिया गया एवं प्रकरण को ट्रेस किये जाने हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया। मुखबिर द्वारा यह सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम सातसेरा-माण्डली के जंगल में एक ट्रक खड़ा हुआ है। उक्त सूचना पर थाना मेघनगर की पुलिस टीम सातसेरा-माण्डली जंगल में गई एवं ट्रक को देखने पर चोरी किया गया ट्रक क्रमांक एमपी-45-एच-0210 खड़ा होना पाया गया। पुलिस को देखकर आरोपी ट्रक छोड़कर भाग गये। पुलिस टीम द्वारा ट्रक को जप्त किया गया। आरोपियों का पीछा किया गया परंतु वे जंगल का फायदा उठाकर भाग गये। पुलिस टीम में उनि अशफाक खान, सउनि खेमसिंह चैहान, प्र0आर0 340 भूपेन्द्र, आर0 चालक मनोहर की सराहनीय भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक ने उक्त सफलता पर पुलिस टीम को बधाई दी है एवं पुरूस्कृत किये जाने की घोषणा की है। 

आत्महत्या का अपराध पंजीबद्ध 

झाबूआ--- घटना दिनांक 10 अक्टूबर 14 से 06 वर्ष पूर्व मृतिका सरमाबाई उम्र 30 साल की शादी जितेन्द्र निवासी कुबेरपुरा से जाति रीति रिवाज के अनुसार हुई थी। शादी के बाद से आरोपी जितेन्द्र चरित्र शंका को लेकर सरमाबाई के साथ मारपीट करता था। घटना दिनांक को भी आरोपी ने सरमाबाई के साथ मारपीट की थी, जिससे तंग आकर सरमाबाई ने बच्चे विक्रम के साथ कीटनाशक दवाई पीकर आत्महत्या कर ली थी, जिस पर थाना झाबुआ में मर्ग क्रमांक 98/14 कायम कर जांच में लिया गया था । जांच उपरांत थाना झाबुआ में अपराध क्रमांक 797/14 धारा 798-ए,306 भा.द.वि. पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया है।

Viewing all articles
Browse latest Browse all 79216

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>