खतरनाक आतंकी संगठन आईएस सीरिया और इराक के बाद पाकिस्तान में भी अपने पैर फैलाने लगा है| जगह जगह पर उन के समर्थन के पोस्टर नजर आते हैं| ऐसे ही पोस्टर और स्टिकर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के लाहौर स्थित फार्महाउस से 15 किलोमीटर दूर लगे नजर आये। इसके बाद अधिकारियों ने खतरनाक आतंकवादी संगठन की शहर में संभावित उपस्थिति को लेकर जांच शुरू कर दी।
लाहौर के हुंजेरवाल और कनाल रोड के पास आईएस के समर्थन में रंगी दीवारें भी दिखीं। शहर के विभिन्न हिस्सों में आईएस के नाम पर दीवारों पर संदेश लिखने, पोस्टर एवं स्टिकर लगाने के लिए पुलिस ने ‘अज्ञात लोगों’ के खिलाफ मामला दर्ज किया है। लाहौर की पुलिस ने जांच अभियान शुरू किया है और आईएस पोस्टर एवं स्टीकर दिखने के बाद कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया है।
नगर के विभिन्न हिस्सों में आईएस के नाम पर दीवारों पर संदेश लिखने, पोस्टर एवं स्टीकर लगाने के लिए पुलिस ने ‘‘अज्ञात लोगों’’ के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। पंजाब पुलिस के उपमहानिरीक्षक हैदर अशरफ ने बताया, नगर में आईएस के पोस्टर लगाने और दीवार पर लिखने वाले तत्वों के खिलाफ हमने प्राथमिकी दर्ज की है। पुलिस अन्य एजेंसियों के साथ मिलकर ऐसे लोगों का पता लगा रही है| अशरफ ने कहा, "हम इस सिलसिले में सभी पहलुओं पर गौर कर रहे हैं।