आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट के प्रमुख अबू बकर अल बगदादी की मौत पर से पर्दा उठ गया है. खुद आईएस ने इस सस्पेंस पर से पर्दा हटाते हुए बगदादी के मारे जाने की पुष्टि की है. इसके साथ आईएस ने इस बात का भी ऐलान कर दिया है कि बहुत जल्द बगदादी के उत्तराधिकारी की घोषणा करेंगे. आईएस ने इस बात की जानकारी संगठन से जुड़े एक वेबसाइट के माध्यम से बताई है. आपको बता दें कि बीते शुक्रवार को अमेरिकी समर्थक देशों ने आईएस के शीर्ष कमांडरों को निशाना बनाते हुए हवाई हमला किया था जिसके बाद इस बात को लेकर अफवाह उड़ गई कि बगदादी मारा गया.
इस अफवाह की पुष्टि के लिए इराकी सैनिकों ने हमला किए गए जगहों की छानबीन की लेकिन उनके हाथ कुछ नहीं आया. अमेरिकी विदेश विभाग और पेंटागन भी इस बात को लेकर संशय में थे कि वह मारा गया है या नहीं. इस बारे में पेंटागन का कहना था कि उनके पास बगदादी के मौत से जुड़े कोई ठोस दस्तावेज नहीं है. अमेरिकी जहाजों ने यह हमला मोसूल के पास किया था.
अल-इत्तेसाम मीडिया को इस्लामिक स्टेट इन इराक और सीरिया यानि आईएसआईएस से जुड़ा माना जाता है. उसने आज ट्वीट किया कि बहुत जल्द हम खलीफा अबु बकर अल-बगदादी की मौत की जानकारी तफ्सील से देंगे. साथ ही इस्लामिक स्टेट के नए खलीफा के नाम का खुलासा भी कर देंगे..