सीरिया में इस्लामिक स्टेट समूह (आईएस) और बाकी चरमपंथियों के खिलाफ अमेरिकी नेतृत्व वाले गठबंधन की ओर से किए जा रहे हवाई हमलों में 860 से ज्यादा लोग मारे गए हैं। सितंबर से शुरू हुए इन हवाई हमलों में नागरिक भी मारे गए हैं। ब्रिटेन के सीरियन ऑबजर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स का कहना है कि सबसे बड़ी संख्या में इस्लामिक स्टेट के आतंकवादी 746 मारे गए हैं।
अल-कायदा की सीरिया ब्रांच, नुसरा फ्रंट के 68 सदस्य मारे गए हैं। समूह ने बताया कि आठ बच्चों और पांच महिलाओं सहित कम से कम 50 नागरिक मारे गए हैं। सीरिया में अमेरिका के नेतृत्व में हवाई हमले 23 सितंबर से शुरू हुए थे, जब अमेरिकी राष्ट्रपति बाराक ओबामा ने आईएस के खात्मे का ऐलान किया था।