- जुर्माने के पफरमान से आक्रोशित छात्रों ने ए0आई0एस0एपफ0 के बैनर तले फूंका कुलपति का पुतला।
पटना वि0 वि0- पटना वि0 वि0 में 50 रू0 जुर्माने के पफरमान से आक्रोशित छात्रों ने आज आॅल इंडिया स्टूडेन्ट्स पेफडरेशन ;।प्ैथ्द्ध के बैनर तले पटना वि0 वि0 गेट पर कुलपति वाई0 सी0 सिन्हाद्री का पुतला पूफंका । हाथों में पुतला लिए छात्रा वि0 वि0 मुख्यालय पहुंचे और कुलपति के खिलापफ जमकर नारे लगाए । आक्रोशित छात्रों ने बिना लेट पफाइन के परीक्षा पफार्म भरने की तिथि विस्तारित करने की मांग की । वि0 वि0 मुख्य द्वार पर पुतला पूफंकने के बाद छात्रों ने सभा भी आयोजित की ।
सभा को संबोध्ति करते हुए ए.आई0एस0एपफ0 के राष्ट्रीय महासचिव विश्वजीत कुमार ने कहा कि कुलपति की तानाशाही हरकतों से वि0 वि0 के छात्रा आजिज आ गये हैं । वि0 वि0 में एकेडमिक माहौल पर ध्यान केन्द्रित करने की बजाए कुलपति विवादित पफैसलों से चर्चा में बने रहना चाहते हैं। नियुक्ति घोटाले में पफंसे कुलपति से चाक-चैबंद सुरक्षा के नाम छात्रों का पैसा पानी की तरह बहा रहे हैं। छात्रों से संगठित संघर्ष का आह्वान करते हुए जुर्माना मंजूर नहीं करने व चरणव( आंदोलन चलाने की चेतावनी दी। सभा को संबोध्ति करते हुए राज्य कार्यकारिणी सदस्य आकाश गौरव ने कहा कि 100» उपस्थिति का बेतुका पफैसला छात्रा किसी भी हालत में मंजूर नहीं करेंगे । इसके खिलापफ संगठन पटना उच्च न्यायालय में शीघ्र याचिका दायर करेगा। टी.ई.टी.-एस.टी.ई.टी. उत्तीर्ण अभ्यर्थियों पर बुध्वार को बर्बर पुलिस दमन की निन्दा करते हुए आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी। सभा की अध्यक्षता पी0यू0 सचिव मो0 हदीश ने की। सभा को ए0आई0एस0एपफ0 के जिलाध्यक्ष महेश कुमार, जिला सह सचिव साजन झा, आशुतोष कुमार, अनुराग कुमार, राजीव कुमार, आमिर, इन्द्रभुषण ने भी संबोध्ति किया ।