Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 79216

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (13 नवम्बर)

$
0
0
घटीया पंेचवर्क से हो रहे वाहन क्षतिग्रस्त, ममला नेशनल हाईवे का

jhabua news
पिटोल --- घटीया पेंच वर्क के कारण हो रहे है हाइवे रोड पर रोज हादसे पिटोल बायपास पर आये दिन दूर्घटना के बाद भी जिला प्रषासन का ध्यान इस ओर नही है, बावडी फाटा, पांच का नाका, मोद नदी पर कच्चे डायवरजन की वजह से दो पहीया वाहन चालक तो रोज गीर रहे है। परन्तु अब बडे बडे वाहनों मे भी टुट फुट हो रही हैै। खेडी नाले की स्थिति अत्यन्त दयनीय है वहा छोटे चार पहीया वाहनों का निकलना दूभर हो गया है, करोडोें रू के पेचवर्क का ठेका लेकर पेचकर्वक करने वाले ठेकेदार ने इतना घटीया पेचवर्क किया जो की कुछ ही समय मे उखड गया जिससे वहा गढढो मे कभी चार पहीया वाहनों के चेम्बर फुट जाते है तो कभी दो पहीया वाहन चालक गिर जाते है। वही मोद नदी के पुूल पर न तो डीवाइडर हेै ओर न ही सुरक्षात्मक रेंलिंग, ओर अब तो मोद नदी डेम पर गेट लगने से पानी पुराने पुल के नीचे एकत्रित हो गया है जिससे अगर गाडी नदी मे गिर जाती है तो जान माल की हानी हो सकती है।

ओर होने लग गये अपराध - रोड अव्यवस्थित होने की वजह से टुटे हूये रोड के पास अपराधी जहाॅ गाडी की गति धीमी हो जाती है वही पास घात लगाये अपराधी वाहन चालको पर हमला करते है वही प्रातः पाॅच बजे गुजरात से इन्दौर की तरफ जा रहे ट्राले क्रमांक एम एच 04 इ एल 1681 को रोड पर नुकीले पत्थरों की रापी रख ट्राले को पंचर किया गया तथा गाडी ड्रायवर विमलेेष कुमार पिता रधवरसारण कुष्वाह उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम हडुआ थाना सभापूर जिला सतना से नगद 10000 तथा 2500 रू की किमत का मोबाईल एवं 2000 कीमत का गाडी के अन्दर लगा म्युजिक सिस्टम ले गयें। ड्रायवर के सिर पर पत्थर मार कर घायल कर दिया जिससे अब ऐसा लगता है कि रोड का पेचवर्क या रषेड निमार्ण कम्पनी द्वारा रोड कार्य पुनः प्रारम्भ नही किया तो आने वाले समय मे ओर अपराधिक घटनाये बढ़ जायेगी।

पुलिस ने किया सराहनीय प्रयास -पिटोल चोकी प्रभारी एम एल भाटी तथा समस्त स्टाफ ने मंगलवार को बायपास पर बने हेटल रघुन्नदन के पास नाले पर दर्दनाक घटना के बाद आरे कोई दुर्घटना न हो इसलिये नेषनल हाइवे पर अम्बाजी पेट्रोल पम्प के पास डीवाइडर के समीप बडे बोल्डर एवं गिटटी कि मोरम से रोड ब्लाक कर संकेतक लगाकर दुर्घटनाओं को रोकने का सार्थक प्रयास किया।

इनका कहना है---
’’ एस पी महोदय एवं एसडीओपी महोदय का सख्त आदेष है कि ग्राम गष्त एवं रोड गष्त मे संदेही व्यक्तियों को पकडें एवं समय समय पर फरार आरोपियों के घर दबिष देकर पकडें।,, हम चोरी एवं रोड पर होने वाली घटनाओं को रोकने के लिये पुुरी रात गष्त करेंगे तथा कोई भी अप्रिय घटना घटित न हो उसका पूरा ध्यान रखेंगे। : एम एल भाटी,  उपनिरीक्षक चोकी प्रभारी पिटोल

फादर महिपाल भूरिया को अश्रुपूरित श्रद्धांजली अर्पित की

jhabua news
मेघनगर --- फादर महिपाल (मभियास) भूरिया का दुखद निधन पर केथोलिक समाज में षोक की लहर दौड गई। इनका निधन बुधवार 12 नवंबर को ख्रीस्त ज्योति अस्पताल मेधनगर में लंबी बीमारी के बाद हो गया। वे साहित्यकार, लेखक, पत्रकार, आदिवासी संस्कृति के विद्वान थे साथ ही कई पुस्तके भी लिख। दिनांक 13 नवंबर गुरूवार को केथोलिक डायसिस झाबुआ व इंदौर डायसिस के समाजजन व पुरोहितों व धर्मबहनो के साथ गणमान्यजनों के साथ पूण्ज्र्ञ सम्मान के साथ बिषप हाउस मेघनगर में प्रागंण में मिस्सा पूजन व प्रार्थना के साथ अंतिम विदाई दी। श्रद्धांजली अर्पित करते हुए उदयपुर डायसिस के बिषप डाॅं. देवप्रसाद गणावा ने कहां कि फादर मथियास (महिपाल) भूरिया ने न केवल इस क्षेत्र में बल्कि विदेष में भी आदिवासी भीली संस्कृती को पहचान दिलाई। उनका क्षेत्र इतना विस्तृत था जिसे षब्दो में बयान नही किया जा सकता। क्षेत्र के विधायक व पूर्व सांसद व केन्द्रीय मंत्री ने श्रद्धांजली अर्पित की - क्षेत्र के विधायक कलसिंह भाबर ने अर्पित श्रद्धासुमन अपिर्त करते हुए कहां कि फादर महिपाल ने धन मोह माया सब कुछ छोड कर ईष्वर की एवं लोगोंकी सेवा कर अपना सम्पूर्ण जीवन अर्पित किया। ऐसे संत कोई बिरले ही होते है। पूर्व सासंद एवं केन्द्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया ने कहां कि हमेषा गरीब आदिवासियों के लिये तत्पर रहते थे। भाजपा जिलामंत्री व प्रजापत समाज से फादर महिपाल भूरिया का साथी रहे। पुरूशोत्तम प्रजापत ने कहां कि न केवल आदिवासी समाज को लेकिन हर एक जाति धर्म को जोडकर रखना चाहते थे इसलिये उन्होने कई षिविर व आयोजन किए। षांतिलाल पडियार, जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुरेष समीर साहित्यकार, भारतसिंह चैहान, पूर्व विधायक वीरसिंह भूरिया, यामिन षेख, भेरूसिंह चैहान, सहित सभी समाजजन के वरिश्ठो उपस्थित होकर श्रद्धांजली अर्पित की।

कांग्रेस ने फां. महिपाल भूरिया को दी श्रद्धाजंलि

झाबुआ --- हिन्दी साहित्य एवं भीली संस्कृति में जिस व्यक्ति ने इस आदिवासी अंचल में अपनी पहचान बनाई । ईसाई पादरी होने के साथ ही जिन्होने भीली भाषा के लिये कार्य किया हो । हिन्दी भीली शब्द कोष की रचना की हो तथा सर्व धर्म समभाव के नैसर्गिक गुण के लिये हर व्यक्ति का प्रिय पात्र बना हो ऐसे फादर महिपाल भूरिया का लम्बी बीमारी के बाद स्वर्गवास हो गया । जैसे ही फा.महिपाल भूरिया के महाप्रयाण का समाचार पूरे जिले में फैला साहित्य जगत के साथ ही समाजसेवियों एवं ईसाई समुदाय मे शोक की लहर व्याप्त हो गई । इसी भीलांचल में 26 जनवरी 1949 को फा. महिपाल भूरियां का जन्म हुआ था । और बेहद प्रतिभाषाली होकर 3 दिसंबर 1977 से उन्हे फादर पद पर नियुक्त किया गया था । उन्हे इसी संस्कृति को लेकर पीएचडी की उपाधि तक मिली थी । ऐसे व्यक्तित्व की अब भरपाई संभव नही है । उक्त बात आज फादर महिपाल भूरिया के निधन पर पूर्व केन्द्रीयमंत्री, पूर्व प्रदेष कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद कांतिलाल भूरिया ने  उन्हे भावभीनी श्रद्धा्रजलि देते  हुए कही । फा. महिपाल भूरिया के इन्तकाल पर स्वयं भूरियाजी एवं जिला कांग्रेस अध्यक्ष शांतिलाल पडियार व राजेष भटृ उनकी अन्तिम यात्रा में पहूंचे े तथा ज्योति भवन में उनके पार्थिव षरीर पर पुष्पांजलि अर्पित की । जिला  पंचायत अध्यक्षा कलावती भूरिया, सुरेषचंद्र जैन, हनुमंतसिंह डाबडी, वीरसिंह भूरिया, जेवियर मेडा, वालसिंह मेडा, आषीष भूरिया, हर्ष भटृ, आचार्य नामदेव, वीरेन्द्र मोदी, रमेष डोसी, यामीन शेख आदि ने उनके निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित की है ।

इन्द्र भी प्रकृति के नियम में परिवर्तन नही कर सकते - आचार्य रवीन्द्रसूरि

jhabua news
झाबूआ--राजगढ़ मोहनखेड़ातीर्थ पर विराजित प.पू. गच्छाधिपति वर्तमान आचार्यदेवेश श्रीमद्विजय रवीन्द्रसूरीश्वर जी म.सा., मुनिराज श्री पीयूषचन्द्रविजयजी म.सा., मुनिराज श्री रजतचन्द्रविजयजी म. सा., शासन ज्योति साध्वी श्री महेन्द्रश्रीजी म. सा. की शिष्या साध्वी श्री किरणप्रभाश्री जी म.सा., साध्वी श्री मनीषरसाश्री जी म.सा., साध्वी श्री वैराग्ययशाश्री जी म.सा. का राजगढ़ नगर में श्रीमती मनीषा बेन झीनवाला, श्रीमती रंजना बेन, श्रीमती शिरोमणी बेन के उपधान तप की अनुमोदना के चलते श्री धनराज जी सेठ गोकुल जी लुणाजी झीनवाला परिवार के निवास पर आचार्य श्री के कंकु पगलिये एवं मांगलिक श्रवण के साथ नगर प्रवेश हुआ। विशाल शौभा यात्रा चतुर्विघ संघ सहित घेवरमल जी जयंतिलालजी जैन सुभाष मार्ग पर धर्मसभा में तब्दील हुई। आचार्यश्री ने प्रवचन में कहा की परमात्मा की खोज भारतीय संस्कृति की देन है । भारत की संस्कृति ही परमात्मा की खोज है सभी दर्शन ईश्वर की खोज हेतु पलायन करते है ईश्वर कहा है कोन है इसकी तलाश में है । अनेक ऋषि मुनियों ने अपने अपने अनुभवों को मानव के समक्ष रखा है आचार्य श्री ने कहा की चार भुजा वाले देव होते है और दो भुजा वाले ईश्वर होते है । मनुष्य स्वयं ईश्वर है । मनुष्य स्वयं कर्म करता है और स्वयं ही भोगता है । गीता का सार भी यही कहता है कि दुनिया में जन्म लेने वाली हर आत्मा कर्म प्रकृति से बंधी हुई है । इन्द्र भी प्रकृति के नियमों में परिवर्तन नहीं कर सकते है । मनुष्य यदि पुरुषार्थ करता है तो वह प्रकृति की नियति में परिवर्तन ला सकता है पर निकाचित कर्म यदि उदय में आये है तो वह उस आत्मा को भोगना ही पड़ते है । कुछ कर्म ऐसे होते है जिसे तप की अग्नि में भस्म किये जा सकते है । जीवन को विवेक बुद्धि के साथ जीना चाहिये । मानव जीवन सृष्टि के अधीन है और देवताओं का जीवन सृष्टि से बाहर है । हमारी हर गति विधि पर कर्म सत्ता की निगाह लगी हुई है आत्मा अनन्त भवों के खजानों को साथ में लेकर चलती है । मनुष्य जीवन की अलग - अलग स्टेप है । पशुता से मनुष्यता की और, मनुष्यता से देवत्व की और, देवत्व से भगवतत्व की और । यदि हमने अच्छे कर्म किये हो तो हमें निरोगी शरीर, सुख समृद्धि वैभव की प्राप्ति होगी और कर्म बुरे है तो तकलीफ उठाना पड़ेगी । कर्म सत्ता का खेल ही निराला है क्यों कि कर्म ही स्वयं हमारा साक्षी है उसे स्वयं भोगना है । इस अवसर पर मुनिराज श्री रजतचन्द्रविजयजी म.सा. ने कहा कि गुरुभगवन्तों का पिछले सप्ताह में चार बार राजगढ़ नगर में आगमन हुआ है आज उपधान तप की अनुमोदना के अवसर पर घेवरमल जी जयंतिलाल जी के निवास प्लास्टीक हाउस पर प्रवचन हेतु आगमन हुआ है आचार्य श्री के आगामी कार्यक्रम में आचार्यश्री दो दिन पश्चात् बदनावर की और विहार करते हुऐ 21, 22 नवम्बर दो दिन भक्ति महोत्सव बड़नगर में रहेगें । 25 नवम्बर को आचार्य पदवी के पश्चात् प्रथम बार नागदा नगर में प्रवेश करेगें । 26 नवम्बर को सेठिया समाज द्वारा आयोजित प्रतिष्ठा महोत्सव में निश्रा प्रदान करने हेतु भव्य रुप से खाचरौद में प्रवेश होगा । 1 दिसम्बर को खाचरौद नगर में 526 वर्ष प्राचीन श्री आदिनाथ प्रभु प्रतिमा की प्रतिष्ठा आचार्य श्री के निश्रा में होगी । दिसम्बर माह में उज्जैन शहर में आचार्यश्री की निश्रा में शंखेश्वर पाश्र्वनाथ अट्ठम तप तेले का आयोजन भी सम्भावित है ।

पाॅली हाउस/सेडनेट हाउस के लिए उद्यानिकी विभाग से संपर्क करे
     
झाबुआ ---जिले के कृषिगत क्षेत्रों में संलग्न समस्त कृषकों को सूचित किया जाता है कि उद्यानिकी विभाग द्वारा राष्ट्रीय उद्यानिकी मिशन योजनान्तर्गत उद्यानिकी फसल उत्पादन को प्रभावित करने वाले कारक जैसे तापक्रम, आद्रता, प्रकाश आदि को नियंत्रित कर वर्षभर बैमौसम सब्जियों/फुलों की खेती कर कम क्षैत्र से अधिक उत्पादन एवं आय प्राप्त करने हेतु संरक्षित खेती करने के लिए पाॅली हाउस/शेडनेट हाउस के भौतिक लक्ष्य उद्यानिकी विभाग को प्राप्त हुए है। इच्छुक कृषक सर्किट हाउस के पास काॅलेज रोड पर स्थित कार्यालय सहायक संचालक उद्यान जिला झाबुआ में कार्यालयीन समय प्रातः 10.30 से सायं 5.30 बजे तक अथवा दुरभाष क्रमांक 07392-244294 पर भी संपर्क कर योजना का लाभ लेने हेतु अतिशीघ््रा संपर्क करे।

दावे आपत्ति आमंत्रित

झाबुआ --- एकीकृत बाल विकास परियोजना राणापुर में आंगनवाडी कार्यकत्ता,सहायिका एवं मीनी आंगनवाडी कार्यकत्र्ता के रिक्त पदों की पूर्ति के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये थे। खण्ड स्तरीय चयन समिति द्वारा अनंतिम सूची का प्रकाशन किया गया है। अनंतिम सूची पर परियोजना राणापुर में 08 नवम्बर से 14 नवम्बर तक दावे आपत्ति आमंत्रित किये गये है। अनंतिम सूची पर किसी आवेदिका को आपत्ति हो तो संबंधित बाल विकास परियोंजना कार्यालय में कार्यालयीन समय में दावे आपत्ति दर्ज करा सकते है।

राष्ट्रीय मेगा लोक अदालत अब 13 दिसम्बर को
   
झाबुआ --आगामी 6 दिसम्बर 2014 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय मेगा लोक अदालत अब 13 दिसम्बर 2014 को आयोजित होगी। उक्त बात मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के कार्यपालक अध्यक्ष जस्टिस श्री अजीत सिंह ने उच्च न्यायालय इन्दौर के सभाकक्ष में आयोजित बैठक में उपस्थित अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा। उन्होने लोक अदालत आयोजन हेतु न्यायालय में लंबित प्रकरण एवं शासन की योजनाओं के लंबित प्रकरणो के निराकरण हेतु निर्देश भी दिये। उक्त जानकारी दिग्विजय सिंह जिला विधिक सहायता अधिकारी जिला झाबुआ ने प्रदान की।

जिला स्तरीय एम.सी.एम सी गठित
       
झाबुआ ---नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2014-15 के लिए म.प्र. राज्य निर्वाचन आयोग भोपाल के निर्देशानुसार स्वतंत्र एवं निष्पक्ष निर्वाचन के उद्देश्य की पूर्ति के लिए जिला स्तरीय एम.सी.एम सी मीडिया प्रमाणीकरण एवं अनुवीक्षण समिति का गठन कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बी.चन्द्रशेखर द्वारा किया गया है। समिति में श्री धर्मेंन्द्रसिह अपर कलेक्टर जिला झाबुआ को अध्यक्ष, श्रीमती अनुराधा गहरवाल जिला जनसम्पर्क अधिकारी झाबुआ को सचिव, श्री अम्बाराम पाटीदार अनुविभागीय अधिकारी झाबुआ सदस्य, श्री भरत मिस्त्री प्रतिष्ठित नागरीक मेघनगर एवं श्री प्रकाश भंडारी वरिष्ठ पत्रकार मेघनगर को सदस्य बनाया गया है।

अस्पताल से चोरी गई तुफान जीप बरामद
          
झाबूआ--पुलिस अधीक्षक श्रीमती कृष्णावेणी देसावतु ने बताया कि दिनांक 8/11/2014 को फरियादी रमेश पिता झीतरा, उम्र 33 वर्ष, निवासी गोलाबडी थाना कालीदेवी की तुफान जीप क्रमांक एम0पी0-45-बी0बी0-0570 कस्बा काकनवानी के सरकारी अस्पताल के सामने से रात्रि लगभग 08ः30 बजे किसी अज्ञात बदमाश द्वारा चुरा ली गई थी। प्रकरण में थाना काकनवानी में अपराध क्रमांक 229/2014, धारा 379 भादवि का दिनांक 09.11.2014 को पंजीबद्ध किया गया था। इस अपराध को ट्रेस किये जाने हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया था। अपराध को चैलेंज के रूप में लिया गया। अपराध को ट्रेस किये जाने हेतु मुखबिर लगाये गये। थाना काकनवानी पुलिस टीम को मुखबिर के माध्यम से यह सूचना मिली कि दिनांक 9/11/2014 को जिस तुफान जीप को अज्ञात बदमाश चुराकर ले गये थे, वह तुफान जीप, गुजरात तरफ से आ रही है। पुलिस टीम द्वारा ग्राम बालवासा में घेरा बंदी की, तुफान जीप क्रमांक एम0पी0-45-बी0बी0-0570 के आरोपी चालक ने पुलिस को देखा तो तुफान जीप को कच्चे रास्ते में बोरकुण्डा रोड, जो कि राजस्थान तरफ जाता है, की ओर जीप को मोड दी व आरोपी जीप को भगाकर ले गया, पुलिस टीम ने जीप का पीछा किया, कच्चा रोड होने से धुल अधिक उड़ी, जिसका फायदा उठाकर आरोपी जीप लेकर भाग गया। पुलिस टीम द्वारा लगातार पीछा किया गया। आरोपी ने जीप को पुल के पास खडी की व झाडि़यों की आड़ व अंधेरा का लाभ उठाकर वह भाग गया। पुलिस टीम ने जीप को जप्त किया। आरोपी की पतारसी हेतु पुलिस टीम द्वारा प्रयास किए जा रहे है। पुलिस टीम में सउनि गोवर्धन मकवाना, प्र0आर0 518 कैलाश मीणा, आर0 138 नरवेसिंह, आर0 143 विजय, आर0(चालक) 452 सबुसिंग की सराहनीय भूमिका रही। इस सराहनीय सफलता पर पुलिस अधीक्षक श्रीमती कृष्णा वेणीदेसावतु ने पुलिस टीम को बधाई दी एवं पुरस्कृत किए जाने की घोषणा की है। इस प्रकार थाना काकनवानी पुलिस को चोरी गई तुफान जीप को जप्त कर बड़ी सफलता प्राप्त हुई है।

बहला फुसला कर किया अपहरण व बलात्कार 
झाबूआ---फरियादिया ने बताया कि वह सारंगी स्कूल आयी थी, आरोपी शारदाबाई व रामलाल मिले व घूमाने का कहकर बहला-फुसलाकर अपने साथ उज्जैन लेकर एक लाॅज में एक रात रूके, बाद मंदसौर लेकर गये व लाॅज में कमरा लेकर दो माह रूकने के बाद चांदाखेडी के मुकेश के साथ आदिवासी समाज की होने के बाद भी मुकेश पाटीदार के साथ शादी करवा दी व जबरन मुकेश की पत्नि बनाकर अपने साथ रखा। प्र्रकरण में थाना पेटलावद में अपराध क्रमांक 484/14, धारा 363,366,376,344,34 भादवि व 3(2)5 एससी/एसटी एक्ट एवं 3/4, 5 ठ 16 लैगिंक अपराध से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण में मुकेश पिता बगदीराम पाटीदार निवासी चान्दाखेडी मंदसौर, शारदा पति विष्णु पाटीदार निवासी रामनगर, रामलाल पिता पुंजा निवासी तीरझलार उज्जैन को आरोपी बनाया गया है।

काॅलेज से वापस घर नही लोटी
झाबूआ---अम्बारा पिता सकरिया सिंगाड, उम्र 53 वर्ष निवासी अलसिया खेडी ने बताया कि उसकी पुत्री ज्योति पिता अम्बाराम सिंगाड, उम्र 18 वर्ष निवासी पेटलावद बीए प्रथम सेमेस्टर काॅलेज जाने कहकर निकली थी, जो वापस घर नहीं आयी। प्र्रकरण में थाना पेटलावद में गुम इंसान क्रमांक 54/14 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

Viewing all articles
Browse latest Browse all 79216

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>