Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 79216

हिम्मत है तो मुझे गिरफ्तार करके दिखाए सरकार : इमरान

$
0
0
/imran-khan-dares-pakistan-government-to-arrest-him
पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के अध्यक्ष इमरान खान ने गुरुवार को अग्रिम जमानत लेने से इनकार कर दिया। पूर्व क्रिकेटर खान ने कहा कि अगर सरकार में हिम्मत है तो मुझे गिरफ्तार करके दिखाए। गौरतलब है कि संसद और पाकिस्तान टेलिविजन (पीटीवी) बिल्डिंग पर एक सितंबर को हुए हमले के आरोप में बुधवार को इमरान खान और पाकिस्तान अवामी तहरीक के चीफ ताहिर उल-कादरी के खिलाफ अरेस्ट वॉरंट जारी हुआ है।

ऐंटि-टेररिजम कोर्ट ने हमले में कथित भूमिका के लिए इन दोनों के खिलाफ वॉरंट जारी किया। खान ने कहा कि मैंने अपनी गिरफ्तारी वॉरंट के बारे में सुना है। मैं यह साफ कर देना चाहता हूं कि उस दिन मैं एक कंटेनर में सो रहा था। पीटीआई चीफ ने कहा कि मियां साहब ( नवाज शरीफ) हमारे पार्टी की 30 नवंबर को इस्लामाबाद में प्रस्तावित पब्लिक रैली से डर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मेरे लिए जेल में रहना ज्यादा आसान है, क्योंकि 3 महीने से मैं एक कंटेनर में रह रहा हूं। लेकिन मैं शरीफ साहब से कह देना चाहता हूं कि मेरी गिरफ्तारी के लिए उनको भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। इमरान ने कहा कि हमले में पीटीआई के किसी कार्यकर्ता का हाथ नहीं है। इसमें बाहरी लोगों का हाथ था। जांच से इसकी पुष्टि हो जाएगी।

Viewing all articles
Browse latest Browse all 79216

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>