नवनियुक्त मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री रामशंकर कठेरिया गुरुवार को इस आरोप को लेकर विवादों में आ गए कि उनके ग्रैजुएशन की मार्कशीट में जालसाजी की गई थी। हालांकि कठेरिया ने इस आरोप का खंडन किया।
कठेरिया के खिलाफ उनके प्रतिद्वंद्वी बीएसपी उम्मीदवार ने 2010 में इलाहाबाद हाई कोर्ट में एक मामला दायर किया था, जिसमें उन पर मार्कशीट में जालसाजी का आरोप लगाया गया था। अदालत ने हालांकि मामले को आगरा स्थित सेशन कोर्ट को भेज दिया है जिसकी सुनवाई 26 नवंबर को होगी।
कठेरिया ने अपने खिलाफ आरोप को खारिज करते हुए कहा, '(पूर्ववर्ती) बीएसपी सरकार मेरे खिलाफ जानबूझकर हर रोज 4-4 मामले दायर करती थी। उन्हें कोई सबूत नहीं मिला। बीएसपी सरकार के सत्ता में रहने के बावजूद मुझे सभी आरोपों से बरी कर दिया गया था।'