Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 79216

हिमाचल की विस्तृत खबर (14 नवम्बर)

$
0
0
मुख्यमंत्री ने गानवी-11 द्वितीय चरण जल विद्युत परियोजना का किया लोकार्पण

himachal news
शिमला, 14  नवम्बर  (विजयेन्दर शर्मा)। मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने आज शिमला जिले के रामपुर तहसील के पन्द्रह-बीस क्षेत्र के गानवी में 173 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित गानवी- द्वितीय चरण (10 मैगावाट) जल विद्युत परियोजना का लोकार्पण किया। इससे प्रदेश को 56 मिलियन यूनिट विद्युत उत्पादन होगा और इससे 12 करोड़ रुपये का वार्षिक राजस्व अर्जित होगा। बिजली का वितरण उत्तरी ग्रिड के माध्यम से किया जाएगा।मुख्यमंत्री ने हाईड्रो कंस्ट्रक्शन पावर कम्पनी द्वारा निर्मित बांध का दौरा भी किया, जहां से गानवी-द्वितीय चरण के पावर हाउस के लिए पानी छोड़ा जाएगा। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर गानवी में विशाल जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि पन्द्रह-बीस क्षेत्र में सम्पूर्ण विकास कांग्रेस सरकारों की देन है। प्रदेश सरकार ने पन्द्रह-बीस क्षेत्र के सभी क्षेत्रों को सडक़ सुविधा से जोड़ा है। उन्होंने कहा कि उन्होंने ने इस क्षेत्र का व्यापक दौरा किया है तथा क्षेत्र के विकास के लिए सडक़ की रूपरेखा तैयार की। उन्होंने कहा कि विकास के साथ-साथ प्रदेश के पर्यावरण व प्राकृतिक सम्पदा के सरंक्षण की भी आवश्यकता है।  श्री वीरभद्र सिंह ने कि प्रदेश सरकार राज्य के लोगों को बेहतर शिक्षा व स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने के प्रति प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि पूर्व में स्वीेकृत प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के स्थान पर गानवी में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र निर्मित किया जाएगा। उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के भवन के नक्शे को तैयार करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने क्षेत्र के लोगों को उनकी सभी जायज मांगों को पूरा करने का भी विश्वास दिलाया। उन्होंने श्री मान सिंह ठाकुर, जिन्होंने निर्माण कार्य व गानवी द्वितीय चरण बांध को विकसित किया है, को बधाई देते हुए कहा कि गानवी प्रथम चरण तथा द्वितीय चरण से अब 32.5 मैगावाट विद्युत का उत्पादन होगा। उन्होंने बोर्ड के कर्मचारियों को भी बधाई दी। इससे पूर्व, मुख्यमंत्री ने सतलुज जल विद्युत निगम द्वारा 70 लाख रुपये की लागत से निर्मित वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, झाखड़ी का लोकार्पण किया। उन्होंने 22 केवी के इंटरलिंकिंग उपकेन्द्र की आधारशिला भी रखी, जो गानवी को फीडर आपूर्ति उपलब्ध करवाएगा और इससे क्षेत्र की आठ पंचायतों की लगभग 36 हजार से अधिक लोग लाभान्वित होंगे। उन्होंने झाखड़ी में मलनिकासी लाईन की भी आधारशिला रखी, जिसपर 10 करोड़ रुपये व्यय किए जाएंगे। मुख्य संसदीय सचिव श्री नंद लाल ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया। ऊर्जा मंत्री श्री सुजान सिंह पठानिया, शिमला ग्रामीण जिला कांग्रेस समिति के अध्सक्ष श्री के.एस. खाची, प्रधान सचिव ऊर्जा एवं हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटेड के अध्यक्ष श्री एस.के.बी.एस. नेगी, कैलाश फेडरेशन के अध्यक्ष श्री बृज लाल, हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत प्रबन्ध निदेशक श्री पी.सी. नेगी, रामपुर खण्ड कांग्रेस समिति के अध्यक्ष श्री सतीश वर्मा, प्रधान महिला कांग्रेस श्रीमती चन्द्रप्रभा नेगी, उपायुक्त शिमला श्री दिनेश मल्होत्रा, पुलिस अधीक्षक श्री डी.डब्ल्यू नेगी, पन्द्रह-बीस क्षेत्र के प्रधान व उप प्रधान भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

विद्या स्टोक्स से स्कूल प्रवक्ता संघ के प्रतिनिधिमंडल की भेंट

शिमला, 14  नवम्बर  (विजयेन्दर शर्मा)। सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य मंत्री श्रीमती विद्या स्टोक्स से आज यहां स्कूल प्रवक्ता संघ की नवगठित शिमला कार्यकारिणी ने श्री भूपेन्द्र सिंह ठाकुर के नेतृत्व में भेंट की। प्रतिनिधिमंडल ने श्रीमती विद्या स्टोक्स को उनके द्वारा प्रवक्ताओं की विभिन्न समस्याओं के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण रखने के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने संघ की विभिन्न मांगों से श्रीमती स्टोक्स को अवगत करवाया।श्रीमती स्टोक्स ने नवगठित कार्यकारिणी को बधाई देते हुए उनकी मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया। संघ के प्रधान श्री के.एस. रोकी, वरिष्ठ उप प्रधान श्री लेख राज वर्मा, महासचिव श्री भूपेन्द्र सिंह ठाकुर के अलावा संघ की कार्यकारिणी के सदस्य डा. सुनील शर्मा, डा. संदीप चौहान, श्री अनिल चौहान, श्री संजय देष्ठा, श्री परमदेव एवं अन्य सदस्य भी इस अवसर पर उपस्थित थे।    

21वीं राष्ट्रीय वन खेल-कूद में प्रदेश को वालीबाल में लगातार छटी बार स्वर्ण तथा रेखा 3 स्वर्ण पदकों के साथ बनी सर्वश्रेष्ठ एथलीट: वन मंत्री ने दी बघाई

शिमला, 14  नवम्बर  (विजयेन्दर शर्मा)। 21वीं राश्ट्रीय वन खेल-कूद प्रतियोगिता में भाग लेकर लौटे वन विभाग हिमाचल प्रदेष के खिलाडिय़ों के दल ने आज षिमला में वन एवं मत्स्य मंत्री श्री ठाकुर सिंह भरमौरी से भेंट की।  21वीं आल इंडिया फारेस्ट स्पोर्टस मीट गोवा-पणजी में 4-8 नवम्बर, 2014 तक आयोजित हुई जिसमें देष भर के सभी राज्यों तथा वानिकी संस्थानों के कुल 26 दलों ने भाग लिया जिसमें अतिरिक्त प्रधान मुख्य अरण्यपाल डॉ. आर.सी.कंग चीफ डी मिषन की अध्यक्षता में हिमाचल प्रदेष वन विभाग का 30 सदस्यीय दल भी सम्मिलित था। हिमाचल प्रदेष ने पुरूश वालीबाल, महिला कबड्डी, पुरूश बास्केट बाल, टेबल टैनिस, स्क्वैष तथा एथलैटिक्स प्रतिस्पर्धाओं में भाग लिया। प्रधान मुख्य अरण्यपाल एवं हैड़ आफ फारेस्ट फोर्स श्री एस सी श्रीवास्तव खिलाडिय़ों का मनोबल बढ़ाने स्वयं खिलाडिय़ों के साथ मौजूद रहे।  उल्लेखनीय है कि प्रदेष वन विभाग द्वारा इस प्रतियोगिता के लिए प्रदेष भर से उत्तम खिलाडियों का चयन उनकी पिछली उपलब्धियों के आधार पर किया गया था तथा इन खेलों से पूर्व अभ्यास हेतु वाली बाल के लिए षिमला, बास्केटबाल के लिए नाहन तथा कबड्डी के लिए बिलासपुर में विषेश अभ्यास षिविर भी लगाए गए थे। राश्ट्रीय वन खेल-कूद प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेष ने इस बार फाईनल मुकाबले में केरल को 3-0 से हरा कर पुरूश वालीबाल में लगातार छटी बार स्वर्ण प्राप्त किया। प्रदेष की महिला खिलाडिय़ों ने महिला कबड्डी में लगातार दूसरी बार स्वर्ण प्र्राप्त किया। बास्केट बाल (पुरूश), टेबल टैनिस (पुरूश डबल्स वर्ग ) तथा  टे.टै (वरिश्ठ)  में रजत तथा टेबल टैनिस ओपन एकल में संजीव सूद ने कांस्य प्राप्त किया।एैथलैटिक्स में सोलन वन मण्डल की रेखा ठाकुर ने महिला एथलैटिक्स मुकाबलों में गोला फैंक, चक्का फैंक तथा भाला फैंक प्रतियोगिताओं में तीन स्वर्ण अर्जित कर प्रदेष का नाम रौषन किया। उन्हें इन खेलों की सर्वश्रेश्ठ महिला एथलीट के खिताब से भी सम्मानित किया गया। हमीरपुर वन मण्डल के अंकुर षर्मा ने 200 मी. पुरूश दौड़ में स्वर्ण तथा 100 मी. दौड़ में कांस्य अर्जित किए।   21वीं आल इंडिया फारेस्ट स्पोर्टस मीट में हिमाचल प्रदेष 6 स्वर्ण, 3 रजत तथा 2 कांस्य पदकों के साथ कुल 11 पदक प्राप्त कर राश्ट्रीय पदक तालिका में दसवें स्थान पर रहा। छत्तीसगढ़ 168 खिलाडिय़ों के दल के साथ ओवरआल चैम्पियन चुना गया।  वन मंत्री ने प्रदेष वन विभाग के खिलाडिद्ययों द्वारा सर्वश्रेश्ठ प्रदर्षन कर राश्ट्रीय स्तर पर हिमाचल प्रदेष का नाम रौषन करने के लिए उन्हें हार्दिक बधाई दी।  वन मंत्री ने कहा कि वन विभाग पुराने विभागों में से एक है जो कर्तव्य निश्ठा तथा अनुषासन के लिए जाना जाता है। श्री भरमौरी ने कहा कि वन अधिकारियों व कर्मियों को दूर-दराज क्षेत्रों में अत्यन्त कठिन परिस्थितियों में कार्य करना होता है जिसके लिए उनका षारीरिक रूप से स्वस्थ होना नितांत आवष्यक है, ऐसी खेल प्रतियोगिताएं न केवल इस उद्देष्य की प्राप्ति में सहायक होती हैं, अपितु इससे राश्ट्रीय भाईचारे को भी बल मिलता है। 

फोर्टिस अस्पताल के सौजन्य से धर्मशाला में 16 नवम्बर को लगेगा नि:शुल्क शिविर

धर्मशाला, 14  नवम्बर  (विजयेन्दर शर्मा)।  सचिव, जिला रैडक्रॉस सोसायटी धर्मशाला ने जानकारी देते हुए बताया कि 16 नवम्बर, 2014 को प्रात: 10 बजे से सायं 3 बजे तक रैडक्रॉस के प्रयास भवन में (नजदीक उपायुक्त कार्यालय), धर्मशाला फोर्टिज़ अस्पताल कांगड़ा के सौजन्य से हड्डियों एवं जोड़ों के दर्द से निजात के लिए उनको बदलने हेतु नि:शुल्क शिविर का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस हड्डियों एवं जोड़ों के दर्द से निजात पाने के लिए रोगी इस शिविर में आकर अपनी नि:शुल्क जांच करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी के लिए सचिव, जिला रैडक्रॉस सोसायटी के मोबाईल नम्बर 94188-32244 पर सम्पर्क कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि इस शिविर में फोर्टिज़ के हड्डियों एवं जोड़ों को बदलने के विशेषज्ञ डॉ0 सुमित बदवार रोगियों की जांच करेंगे तथा इसमें रोगियों को नि:शुल्क परामर्श दिया जाएगा तथा रोगियों के ब्लड पै्रशर और ब्लड शूगर की नि:शुल्क जांच की जाएगी। 

धर्मशाला में लोक अदालत का आयोजन 6 दिसम्बर को

धर्मशाला, 14  नवम्बर  (विजयेन्दर शर्मा)।  हिमाचल प्रदेश विधिक सेवा प्राधिकरण के सौजन्य से प्रदेश के सभी जिला व उपमंडलीय अदालतों में 6 दिसम्बर, 2014 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। यह जानकारी देते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जिला कांगड़ा के रिटेनर अधिवक्ता राम लाल ठाकुर ने बताया कि इस राष्ट्रीय लोक अदालत में सभी जिला व उपमंडलीय अदालतों में लंबित पड़े मामलों का त्वरित निपटारा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 6 दिसम्बर, 2014 को धर्मशाला में आयोजित की जाने वाली इस लोक अदालत में कोई भी व्यक्ति दीवानी प्रकृति के सभी मामले जैसे सम्पति विवाद, वैवाहिक, वाहन दुर्घटना अधिनियम में मुआवजा और उपभोक्ता विवाद आदि मामले जिनमें दोनों पक्ष आपसी समझौते हुेतु तैयार हो, तो पीडि़त कोई भी पक्ष न्यायालय में लोक अदालत में निपटारे हेतु आवेदन कर सकता है। उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी के लिए उपमंडल व जिला विविध सेवा प्राधिकरण के विधिक सेवा फ्रन्ट कार्यालय में सम्पर्क कर सकते हैं।

सुलह विकास खंड में स्मार्ट कार्ड बनाने का कार्य आरंभ- उपायुक्त

धर्मशाला, 14  नवम्बर  (विजयेन्दर शर्मा)।  उपायुक्त, कांगड़ा सी.पॉलरासु ने जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत विकास खंड सुलह की विभिन्न पंचायतों के लाभार्थियों के 13 नवम्बर से स्मार्ट कार्ड बनाने का कार्य आरंभ किया गया है। स्मार्ट कार्ड बनाने की इसी श्रृंखला में 13 नवम्बर को वछवाई, घराना, वलोटा, 14 नवम्बर को पूरडवा, चौकी, क्यारवां, नौरा के पश्चात 15 नवम्बर को ग्राम पंचायत नौरा, धीरा, दैहन, गग्गल, भदरोल, 16 नवम्बर को ग्राम पंचायत गग्गल, काहनपट्ट, रजूं, चावीं, गदियाड़ा, 17 नवम्बर को ग्राम पंचायत संवा, जमूला, बौडा, खरूल, जैद, 18 नवम्बर को जरेट, पनापर, सिहोल, खरोट, बौडा, 19 नवम्बर को खरौट, सिहोटू, कुरल, ननाओ, गारला, 20 नवम्बर को मनसिंवल, गारला, सुलह, ककडै, रायपुर, 21 नवम्बर को मरूंह, डरोह, सुल्ह, बसकेहरड़, बारीं, 22 नवम्बर को डरोह, मुंडी, गढ़, मलकेहरड़, रोड़ा, 23 नवम्बर को लाईट, छैछड़ी, बाय दा पट्ट, खैरा, बौरा और 24 नवम्बर, 2014 को मालणू, बाय दा पट्ट में स्मार्ट बनाए जायेंगे। उन्होंने बताया कि पात्र परिवारों को सूचित करने के लिए पंचायत सचिव द्वारा प्रत्येक परिवार को सूचना पर्ची दी जाएगी जिसपर परिवार के पात्र सदस्यों की पूरी जानकारी लिखी होगी। स्मार्ट कार्ड बनवाने के लिए परिवार के मुखिया व उसकी पत्नी/पति का उपस्थित होना अनिवार्य है। इसके अतिरिक्त परिवार के तीन अन्य सदस्य जिनका नाम स्मार्ट कार्ड में डलवाना है, उनका उपस्थित होना भी अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि स्मार्ट कार्ड पंजीकरण के समय ही दिया जाएगा। बीमा कंपनी द्वारा एक परिवार के पंजीकरण शुल्क के रूप में 30 रुपए तथा स्मार्ट कार्ड जारी करते समय बीमा कंपनी द्वारा अस्पतालों की सूची भी साथ में दी जाएगी। उपायुक्त ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधि एवं कर्मचारी अधिक से अधिक लोगों को स्मार्ट कार्ड प्राप्त करने हेतु प्रेरित करें। उन्हें जिला स्तर पर उनके प्रधान एवं पंचायत सचिव को जिला स्तरीय समारोह में सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रत्येक विकास खंड में 90 प्रतिशत से अधिक पात्र लाभार्थियों को स्मार्ट कार्ड जारी करने वाली तीन सर्वश्रेष्ठ ग्राम पंचायतों के प्रधान एवं पंचायत सचिव को नकद ईनाम के रूप में 1500 रुपए प्रथम पुरस्कार, 1000 रुपए द्वितीय पुरस्कार तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले पंचायत को 500 रुपए व प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।

17 नवम्बर को बचत भवन में मनाया जायेगा प्रेस दिवस: अजय पराशर
  • उपायुक्स सी. पालरासू होंगे मुख्यातिथि

धर्मशाला, 14  नवम्बर  (विजयेन्दर शर्मा)।  राष्ट्रीय प्रेस दिवस के उपलक्ष्य में सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा 17 नवम्बर को बचत भवन धर्मशाला में एक परिचर्चा आयोजित की जायेगी। इस परिचर्चा में जिला मुख्यालय स्तर पर कार्य करने वाले समस्त पत्रकार भाग लेंगे जबकि उपायुक्त कांगड़ा सी. पालरासू बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे। यह जानकारी देते हुये उप निदेशक, सूचना एवं जन सम्पर्क, क्षेत्रीय कार्यालय अजय पराशर ने बताया कि इस वर्ष प्रेस दिवस पर परिचर्चा का विषय "सार्वजनिक मामलों में पारदर्शिता: प्रेस की भूमिका"रखा गया है। उन्होंने बताया कि प्रथम प्रेस आयोग ने भारत में प्रेस की स्वतंत्रता की रक्षा एंव पत्रकारिता में उच्च आदर्श कायम करने के उद्देश्य से एक प्रेस परिषद की कल्पना की थी। परिणाम स्वरूप 4 जुलाई, 1966 को भारत में प्रेस परिषद की स्थापना की गई जिसने 16 नंवबर 1966 से अपना विधिवत कार्य शुरू किया। तब से लेकर आज तक प्रतिवर्ष 16 नवंबर को राष्ट्रीय प्रेस दिवस के रूप में मनाया जाता है। 

नगरोटा-बगवां विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न परियोजनाओं के लिए नाबार्ड से 35 करोड़ स्वीकृत- बाली 

himachal news
धर्मशाला, 14 नवम्बर: नगरोटा-बगवां विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न विकास कार्यों के लिए लगभग 35 करोड़ रुपए की परियोजनाएं नाबार्ड से स्वीकृत की गई हैं। यह जानकारी परिवहन, तकनीकी शिक्षा और खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री, जी.एस.बाली ने आज कांगड़ा में विकास कार्यों की समीक्षा के लिए अधिकारियों की बैठक के आयोजन के उपरांत दी।  परिवहन मंत्री ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र में निर्मित किए जा रहे समस्त सम्पर्क मार्गों/सडक़ों को समयबद्ध पूर्ण करने के निर्देश लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र के छूटी हुई बस्तियों को चरणबद्ध ढंग से सडक़ मार्ग से जोडऩे के लिए लोक निर्माण विभाग को प्राकक्लन तैयार करने के लिए कहा गया है तथा जहां धन के अभाव से यह कार्य रूके पड़े हैं, ऐसे मार्गों को चिन्ह्ति कर अनुमानित लागत के लिए समय पर मांग के लिए विभाग को दिशा-निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि राजीव गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान टांडा में मरीजों के साथ आने वाले तामीरदारों के लिए एक करोड़ रुपए की लागत से सराय भवन का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस भवन के निर्माण के लिए नगरोटा-बगवां लोक कल्याण समिति 25 लाख रुपए उपलब्ध करवा रही है जबकि शेष 75 लाख रुपए प्रदेश सरकार इसके लिए उपलब्ध करवाएगी। श्री बाली ने बताया कि नगरोटा-बगवां में एक करोड़ 20 लाख रुपए की लागत से बन रहे ओबीसी भवन के बाहरी कार्य के लिए 10 लाख रुपए की अतिरिक्त राशि प्रदान की जा रही है। उन्होंने कहा कि इस भवन के कार्य को पूर्ण करने के लिए दिसम्बर माह तक का समय विभाग को दिया गया है। इस भवन के बनने से नगरोटा व आस-पास के क्षेत्र के लोगों को विवाह इत्यादि के कार्यों के लिए उपयुक्त स्थान उपलब्ध होगा। नगरोटा-बगवां में 10 लाख रुपए की लागत से बेरोजगार भवन का निर्माण भी किया जाएगा जिसमें बेरोजगार युवाओं के लिए पुस्तकालय, जिम इत्यादि स्थापित किए जायेंगे ताकि बेरोजगार युवा रोजगार प्राप्त के लिए परीक्षाओं की तैयारी व अपने समय का सदुपयोग कर सकें। उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग को छोटी-छोटी परियोजनाओं को पूर्ण करने के लिए अतिरिक्त धनराशि भी उपलब्ध करवा दी गई है। तकनीकी शिक्षा मंत्री ने जानकारी दी कि विधानसभा क्षेत्र के कुछ पंचायतों में कम वोल्टेज की समस्या के निदान के लिए इस वर्ष के अंत तक 11 नए ट्रांसफार्मर स्थापित किए जा रहे हैं जिनमें लिल्ली, चाहड़ी, कवाड़ी, दराटी, पटोला, बागन, जमूला, सुकरेहड़, टम्बर, हार, गुजरेहड़ा इत्यादि सम्मिलित हैं। उन्होंने कहा कि विधानसभा के चंगर क्षेत्र की पुरानी पेयजल परियोजनाओं के स्त्रोतों के संवद्र्धन पर 4 करोड़ 25 लाख रुपए व्यय किए जा रहे हैं जिससे समलोटी, निहारगलू, सरोत्री, चंदरोट इत्यादि पंचायतों के लोगों को लाभ प्राप्त होगा। उन्होंने कहा कि 13 करोड़ रुपए की लागत से ग्राम पंचायत हटवास, ठारू व नगरोटा-बगवां शहर के लिए एक नई पेयजल योजना निर्मित की जा रही है। इसके अतिरिक्त खाबा व कंडी पंचायत के लिए 90 लाख रुपए पेयजल पर व्यय किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस वर्ष विधानसभा क्षेत्र में 70 लाख रुपए व्यय कर 42 हैंडपंप स्थापित किए जा चुके हैं जबकि 25 अतिरिक्त हैंडपंप स्थापित किए जाने प्रस्तावित हैं। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस के महासचिव रघुवीर बाली, राकेश नागपाल, अजय वर्मा सहित लोक निर्माण, सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य, विद्युत, खाद्य आपूर्ति, सिविल सप्लाई व हिमाचल परिवहन निगम के अधिकारी उपस्थित थे।

पंडित जवाहर लाल नेहरू के जन्म दिवस पर प्रभात फेरी का आयोजन

धर्मशाला, 14  नवम्बर  (विजयेन्दर शर्मा)।  देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू की 125वीं  जयंती के अवसर पर आज नगरोटा-बगवां में परिवहन, तकनीकी शिक्षा एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री जी.एस.बाली की अगुवाई में प्रभात फेरी का आयोजन किया गया। इस प्रभात फेरी में लगभग 500 लोगों ने भाग लिया। यह प्रभात फेरी पूरे शहर में निकाली गई।  इस अवसर पर नगरोटा नगर परिषद के हॉल में परिवहन मंत्री एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं व सेवादल के सदस्यों तथा गणमान्यों लोगों द्वारा पंडित जी को श्रद्धासुमन अर्पित किए गए तथा उनके द्वारा आजादी के दौरान किए गए ‘‘संघर्ष व त्याग के स्मरण एवं उनके द्वारा संयुक्त लोकतंत्र, जन अधिकारी और अत्याधिक श्रम से प्राप्त स्वतंत्रता और एकता एवं एकीकृत भारत के प्रति वचनबद्धता के संरक्षण’’ की शपथ दिलाई गई।

असहाय और कमज़ोर वर्ग के उत्थान को कृतसंकल्प: बुटेल
  • लाहला और हंगलोह में लोगों से हुए रू-ब-रू 

himachal news
पालमपुर, 14  नवम्बर  (विजयेन्दर शर्मा)।  सरकार समाज के असहाय तथा कमज़ोर वर्गों के सामाजिक एवं आर्थिक कल्याण और विकास के लिए वचनबद्ध है। चालू वित्त वर्ष में अनुसूचित जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यकों मामले विभाग के लिए 1325 करोड़ के बजट का प्रावधान किया है। श्री बुटेल ने पालमपुर में अनुसूचित जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक मामले विभाग द्वारा द्वितीय तिमाही में दस लभार्थियों को गृह निर्माण योजना के तहत 75 हजार रुपये प्रति के हिसाब से साढ़े 7 लाख रुपये और गृह रिपेयर के लिए चार लाभार्थियों को 1 लाख के चैक वितरित किये। उन्होंने उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार हर वर्ग के उत्थान और विकास के लिए कृतसंकल्प है और इसी तिमाही में पालमपुर में पैंशन के 221 मामले भी स्वीकृत किए गये हैं। इसके बाद विधान सभा अध्यक्ष, श्री बृज बिहारी लाल बुटेल जनसंपर्क कार्यक्रम के तहत ग्राम पंचायत लाहला और हंगलोह के लोगों से रू-ब-रू हुए और लगभग 200 समस्याओं का समाधान मौके पर ही किया। यहां लोगों को संबोधित करते हुए श्री बुटेल ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि लोगों की सेवा के लिए ईमानदारी एवं कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करें और सरकार की कल्याणकारी नीतियों और योजनाओं को आम आदमी तक पहुंचाए। उन्होंने मथरेहड से लाहला के लिए संपर्क सडक़ का सर्वेक्षण करने, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लाहला को चार दिवारी लगाने के आदेश दिय और लोगों की मांग पर लाहला में कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक की ब्रांच खुलवाने का आश्वासन भी दिया। कार्यक्रम में नगर परिषद के अध्यक्ष बलवंत ठाकुर, लाहला पंचायत की प्रधान सुभद्रा देवी, हंगलोह के प्रधान बिशन दास, दराटी के प्रधान कृष्ण कुमार, जिला परिषद सदस्य कपूर चंद, डॉ0 मदन, मिलाप चंद, विजय कुमार, रोशन लाल चौधरी, मुंशी राम, प्रदीप कुमार, मुकेश कोंडल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद रहे।

चबूतरा में आधारभूत सरंचना को सुदृढ़ करने के लिए 26 लाख की राशि व्यय की जाएगी

हमीरपुर, 14  नवम्बर  (विजयेन्दर शर्मा)।  सीनियर सेकेंडरी स्कूल चबूतरा में आधारभूत सरंचना को सुदृढ़ करने के लिए 26 लाख की राशि व्यय की जाएगी जिसमें चारदीवारी के साथ साथ स्कूल परिसर के सौंदर्यीकरण का भी प्लान तैयार किया गया है। यह जानकारी आपदा प्रबंधन बोर्ड के उपाध्यक्ष राजेंद्र राणा ने शुक्रवार को चूबतरा में सीनियर सेकेंडरी स्कूल के वार्षिक उत्सव में बतौर मुख्यातिथि विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए दी। इस दौरान राजेंद्र राणा ने मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कृत भी किया गया। राणा ने कहा कि  बच्चे ही देश का भविष्य हैं तथा बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षकों को प्रयास करने के लिए चाहिए। उन्होंने कहा कि  शिक्षा किसी भी समाज को सशक्त एवं जागरूक बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। उन्होंने भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू की जयंती के उपलक्ष्य पर बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पंडित नेहरू ने हमेशा ही बच्चों को आगे बढऩे के लिए प्रोत्साहित किया गया तथा नेहरू की बदौलत ही देश आज तरक्की के रास्ते पर आगे बढ़ रहा है। स्वतंत्रता प्राप्ति से पहले देश में एक सुई तक नहीं बनती थी लेकिन स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद पंडित जवाहर लाल नेहरू ने देश को विकास का नया मॉडल दिया जिसके कारण ही देश में औद्योगिक क्रांति का सूत्रपात हुआ है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश को देश के ज्ञान राज्य के रूप में विकसित किया जाए। राणा ने कहा कि शिक्षा तथा समाज सुधार के लिए स्कूली बच्चों के सुझावों को भी प्राथमिकता के आधार पर कार्यान्वित किया जाएगा। उन्होंने बच्चों से आह्वान करते हुए कहा कि वे किसी भी तरह के सुझाव  निसंकोच तौर पर व्यक्तिगत या पत्र के माध्यम से उन तक पहुंचा सकते हैं।  राजेंद्र राणा ने कहा कि आईआईटी तथा एम्स जैसे प्रतिष्ठित राष्ट्रीय संस्थानों में स्नातक पाठ्यक्रम तथा आईआईएम के स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में दाखिला पाने वाले प्रदेश के विद्यार्थियों को सरकार द्वारा 75 हजार रूपये की एकमुश्त प्रोत्साहन राशि दी जा रही है। इस वर्ष राजीव गांधी डिजिटल विद्यार्थी योजना के अंतर्गत दसवीं तथा बाहरवीं कक्षा के होनहार विद्यार्थियों को निशुल्क नेटबुकस दी जा रही हैं ताकि विद्यार्थी सूचना एवं प्रौद्योगिकी में भी किसी से पीछे नहीं रहें। इस अवसर पर राजेंद्र राणा ने स्कूल में सांस्कृतिक गतिविधियों के अपनी तरफ से तीन हजार की राशि भी प्रदान की गई। इससे पहले प्रिंसिपल दीपक पंडित ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए स्कूल की वार्षिक गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। इस अवसर पर स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष विनोद डटवाल, जिला परिषद सदस्य लेखराज ठाकुर, पंचायत प्रधान अमर सिंह, प्रधानाचार्य कमलेश कुमारी, मुख्याध्यापक जगदीश कौशिक, उपप्रधान पूर्ण चंद, प्रधानाचार्य विजय कुमार सहित विभिन्न गणमान्य लोग उपस्थित थे।

युवाओं के सर्वांगीण विकास को विशेष प्राथमिकता : राणा

हमीरपुर, 14  नवम्बर  (विजयेन्दर शर्मा)।  राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से युवाओं के सर्वांगीण विकास को विशेष प्राथमिकता दी जा रही है, एनएसएस के शिविरों में युवाओं में समाज सेवा के भाव को जाग्रत किया जाता है ताकि युवा समाज निर्माण में अहम भूमिका निभा सकें। यह उद्गार आपदा प्रबंधन बोर्ड के उपाध्यक्ष राजेंद्र राणा ने शुक्रवार को सुजानपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना के पांच दिवसीय राज्य स्तरीय युवा नेतृत्व शिविर के समापन समारोह में बतौर मुख्यातिथि व्यक्त किए गए। राणा ने कहा कि विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ साथ समाज सेवा के कार्यों में भी अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए, इस के लिए सभी विद्यार्थियों को राष्ट्रीय सेवा योजना के साथ अवश्य जुडऩा चाहिए।उन्होंने कहा कि शिविरों में जहां हमें आपसी भाईचारे को बढ़ावा मिलता है और एक दूसरे की समस्यों का पता चलता है और उनके निदान का भी हल मिलता है। उन्होंने युवाओं से आह्वान करते हुए कहा कि समाज में प्रत्येक व्यक्ति के साथ अपने मधुर संबन्ध स्थापित करें और सामाजिक आवश्यकताओं, समस्याओं के बारे में जागरूक हों और समय-समय पर जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन कर कार्यक्रमों की योजनाएं बनाए औरउ न्हें कार्यन्वित करना के लिये अन्य को भी प्रेरित करें। उन्होंने युवाओं को स्वच्छ भारत निर्माण में अपनी अह्म भूमिका अदा करने की आवश्यकता पर बल दिया । 
    एनएसएस के समन्वयक दलीप ठाकुर ने मुख्यातिथि तथा अन्य अतिथियों का स्वागत करते हुए बताया कि तीन दिवसीय राज्य स्तरीय शिविर में तीन जिलों कांगड़ा, हमीरपुर और बिलासपुर के 150 पाठशालाओं से 522 युवा स्वयं सेवी राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत छात्र/ छात्राएं भाग ले रही हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश में एनएसएस इकाई का यह चतुर्थ शिविर आयोजित किया गया है।

उत्सव, मेले और त्यौहार समाज को एक सूत्र में बांधे रखते हैं: लखनपाल 

हमीरपुर, 14  नवम्बर  (विजयेन्दर शर्मा)।  हिमाचल प्रदेश के लोक जीवन  में एक अत्यंत समृद्ध सांस्कृति के धरोहर हैं उत्सव, मेले और त्यौहार जो समाज को एक सूत्र में बांधे रखते हैं।  जन साधारण की गतिविधियों में विभिन्न अवसरों पर स्थानीय परम्पराएं, मान्यताएं और धार्मिक सांस्कृति की आस्था पूरे हिमाचल में देखी जा सकती है जिसमें हर क्षेत्र और वर्ग के लोग सामूहिक रूप से  सांझा करते हुए आदर करते हैं । मुख्य संसदीय सचिव (ग्रामीण विकास) इन्द्र दत्त लखनपाल  हमीर उत्सव के समापन समारोह की अध्यक्षता करते हुए अपने अपने सम्बोधन कहे। उन्होंने कहा कि वीर भूमि के नाम विख्यात जिला हमीरपुर प्रथम सितम्बर को अस्तित्व में आया और जिला वासियों द्वारा इस ऐतिहासिक स्मृति को चिरकाल तक स्मरणीय बनाने और लोक परम्पराओं तथा धार्मिक आस्था को जीवित रखने के लिये हमीर उत्सव  की नींव रखी । उन्होंने कहा कि इन उत्सव एवं त्यौहारों से अपनी धरोहर संस्कृति से  भावी पीढ़ी को रू-ब-रू  करवा कर इसे संजोए रखने के लिये ऐसे उत्सव एवं त्योहार सहायक सिद्ध होंंगे।     उन्होंने उत्सव के सफल आयोजन के लिए हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जिला प्रशासन ने इस उत्सव को सफल और आकर्षक बनाने के लिए व्यापक प्रबंध किए हैं जिसका श्रेय सभी  प्रबन्धन समिति तथा उप-समितियों को जाता है। उन्होंने कहा कि उत्सव के दौरान सांस्कृतिक सध्याओं तथा अन्य गतिविधियों से जहां लोगों का मनोरंजन होता है और एक दूसरे की संस्कृति और रिती रिवाजा़ें को समझने के अवसर प्राप्त होते हैं जिससे आपसी सद्भाव और भाईचारे, एकता एवं अखण्डता की भावना को भी बल तो मिलता  है, । संसदीय सचिव ने विभिन्न विभागीय तथा प्रगतिशील संस्थाओं द्वारा लगाई विकासात्मक प्रदर्शनियों का अवलोकन किया । उपायुक्त एवं अध्यक्ष राज्य स्तरीय हमीर उत्सव समिति रोहन चंद ठाकुर ने मुख्यातिथि तथा अन्य अतिथियों को शाल, टोपी तथा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया । इस अवसर पर इस अवसर पर सीपीएस की धर्म पत्नी एवं पार्षद ऊषा लखनपाल, एपीएमसी अध्यक्ष प्रेम कौशल, केसीसी निदेशक अनिल वर्मा , कांगड़ा केन्द्रीय सहकारी बैंक के उपाध्यक्ष श्री कुलदीप पठानिया, एपीएमसी अध्यक्ष प्रेम कौशल, राकेश राणी अध्यक्ष महिला जिला महिला कांग्रेस, डीसीसी अध्यक्ष नरेश ठाकुर, मनजीत डोगरा, अरविन्द्र कौर, चेतन लखनपाल, मनोज कुमार, अजय शर्मा, सुमन भारती, अनिल वर्मा, मनोज शर्मा, राकेश शर्मा, राजेश शर्मा, राधा राणी, राकेश राणी, मनोरमा लखनपाल, चेतन लखनपाल, विवेक कटोच , सुरेन्द्र अग्रिहोत्री, राजेश चौधरी, तथा पुलिस अधीक्षक अजय बोद्ध , एडीसी हिमांशु शेखर चौधरी, एसी अशीष शर्मा  के अतितरिक्त गणमान्य व्यक्तियों  उपस्थित थे।

युवा नशों से दूर रहें और एकाग्रचित होकर पढ़ाई करें: प्रेम कौशल
  • भुक्कड़ में वार्षिक पारितोषित वितरण समारोह सम्पन्न 

हमीरपुर, 14  नवम्बर  (विजयेन्दर शर्मा)।  राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, भुक्कड़ में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह धूम धाम से मनाया गया। समारोह में एपीएमसी के चेयरमैन प्रेम कौशल  बतौर मुख्यअतिथि शिरक्त की। उन्होंने कहा कि निर्धारित लक्ष्य की प्राप्ति के लिये शिक्षा अत्यंत आवश्यक है, बिना शिक्षा के किसी भी क्षेत्र में आगे बढ़ाना मुश्किल है । उन्होंने वर्तमान में प्रतिस्पद्र्धा के युग में  बच्चों को एकाग्रचित होकर पढ़ाई की आवश्यकता पर बल दिया । उन्होंने  स्वस्थ स्वास्थ्य के लिये बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ  खेलों तथा सांस्कृतिक गतिविधियों में भी भाग लेने के लिये कहा । उन्होंने कहा कि आज युवा खेलों और अन्य क्षेत्रों में भी अपना कैरियर बना बना कर आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने युवा पीढ़ी को नशों से दूर रहने की नसीहत देते हुए कहा कि नशों के कारण ही युवा पीढ़ी पत्तन की ओर अग्रसर हो रही है, नशों का सेवन करने से शारीरिक दुबर्लता के साथ साथ सामाजिक और आर्थिक तौर भी विघटन होता है इसलिए युवाओं को नशे से दूर रहकर अपने लक्ष्य के लिये  मेहनत करनी चाहिए। इससे पहले विद्यालय की प्रधानाचार्य राकेश अत्री ने मुख्यातिथि अन्य अतिथियों का स्वागत करते हुए बार्षिक रिपोर्ट पढ़ी तथा बच्चों को अनुशासन का पालन करने बारे प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि विद्यालय उन्नति की राह पर अग्रसर है। इसके उपरान्त छात्राओं ने  रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम, नाटक, समूहगान आदि कार्यक्रम पेश किये, बाद में मुख्यातिथि ने  मेधावी बच्चों को इनाम भी बांटे। इस अवसर पर रावमापा एसएमसी के प्रधान महेन्द्र सिंह और राप्रापा केएसएमसी के प्रधान अशोक कुमार , निदेशक भूमि विकास बैंक रोशन लाल, बीस सूत्री कार्यक्रम के सदस्य किशोरी लाल, शिकायत निवारण समिति के सदस्य सुनील सोनू, बबलू, विरेन्द्र चौधरी, सरोज कुमारी, बीरी सिंह, उप-प्रधान कमलेश कुमार के अतिरिक्त बच्चों के अभिभावक और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। 

हमीर उत्सव के सफल आयोजन को मिला सबका सहयोग : रोहन चंद ठाकुर    

हमीरपुर, 14  नवम्बर  (विजयेन्दर शर्मा)।  उपायुक्त रोहन चंद ठाकुर ने तीन दिवसीय हमीर उत्सव के शांतिपूर्वक तरीके से संपन्न होने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि समारोह को सफल बनाने में जिला के नागरिकों, अधिकारियों, पुलिस बल का पूरा सहयोग हमीर उत्सव समिति को मिला है इसके साथ ही मीडिया ने भी जिला प्रशासन तथा हमीर उत्सव कमेटी का समय-समय पर रचनात्मक मार्गदर्शन किया है जिसकी बदौलत ही पहली मर्तबा पुलिस लाइन में तीन दिवसीय हमीर उत्सव के आयोजन को कामयाब किया जा सका है। रोहन चंद ठाकुर ने कहा कि करीब दस दिनों में हमीर उत्सव के आयोजन स्थल के बदलाव का निर्णय लिया गया तथा इसके उपरांत सभी विभागीय अधिकारियों, मिनी सचिवालय के कर्मचारियों ने दिन रात एक करके पुलिस लाइन ग्राउंड में उत्सव के आयोजन को लेकर सभी व्यवस्थाएं समयबद्व तैयार की गईं तथा शांतिपूर्वक तरीके सेे हमीर उत्सव का आयोजन संभव हो पाया। उपायुक्त ने हमीर उत्सव के आयोजन के लिए अंशदाताओं का भी आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जिला प्रशासन को पूर्ण विश्वास है कि भविष्य में भी इसी तरह का सहयोग सभी लोगों का जिला प्रशासन को मिलता रहेगा। उपायुक्त रोहन चंद ठाकुर ने कहा कि इस मर्तबा हमीर उत्सव में हिमाचल के ज्यादा से ज्यादा कलाकारों को उत्सव में भाग लेने का अवसर मिला है साथ ही स्कूली बच्चों ने भी अपनी बेहतरीन प्रस्तुतियां देकर अपनी प्रतिभा के जौहर हमीर उत्सव के माध्यम से दिखाएं हैं वहीं गुज्गा मंडली, दहाजा इत्यादि का मंचन भी सफलतापूर्व किया गया। उन्होंने कहा कि टमक दल, बजतंरियों के मधुर धुनों ने भी लोगों को भावविभोर किया गया है। रोहन चंद ठाकुर ने कहा कि भविष्य में हमीर उत्सव को और भी आकर्षक बनाने के लिए प्रयास किए जाएंगे ताकि लोक संस्कृति के संरक्षण को बढ़ावा मिल सके और युवा पीढ़ी भी अपनी संस्कृति से रू-ब-रू हो सके।

Viewing all articles
Browse latest Browse all 79216

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>