Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 79216

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (14 नवम्बर)

$
0
0
पंडित जवाहरलाल नेहरू की 125 वीं जयंती धूम धाम से मनाई 

jhabua news
झाबुआ ---- देष के स्वत्रंता संग्राम के अग्रणी नायक स्वतत्रं भारत के प्रथम प्रधानमंत्री एवं आधुनिक भारत के निर्माता देष के लोकप्रिय नेता पं. जवाहर लाल नेहरू की 125 वीं जयंती स्थानीय जिला कांग्रेस ने 14 नवंबर ष्षुक्रवार को धूम-धाम से मनाई गई। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं पूर्व प्रदेष कांग्रेस अध्यक्ष कांतीलाल भूरिया थे और विषेष अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष सु. श्री कलावती भूरिया थी। सर्वप्रथम मुख्य अतिथी ं द्वारा दीप प्रज्वलित कर पं. नेहरूजी के चित्र पर माला अर्पण किया तत्पष्चात् अतिथियों कांग्रेस पदाधिकारियों एवं गणमानियों द्वारा भी पंडीत. जी के चित्र पर पूष्प अर्पित कर उन्हें अपनी-अपनी पूष्पाजंली अर्पित की। इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष षांतीलाल पडियार ने सभी कांग्रेस जनों को एक मत से पं. नेहरू द्वारा बताये गये रास्तों पर देष की सेवा करने तथा (प्रतिज्ञा) दिलाई। मुख्य अतिथी कांतीलाल भूरिया ने अपने उदबोधन में कहा कि नेहरूजी ने राष्ट्र के विकास में अपने महती भूमिका निभायी है। वे देष की आजादी के बाद देष के प्रथम प्रधानमंत्री थे। तथा उन पर राष्ट्र को एक जुट करने की चुनौती थी। जिसे उन्होंने सहयोगियों के साथ मिलकर राष्ट्र के उत्थान में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। उन्होंने सभी उपस्थित कांग्रेस जनों से एक जुट होकर कांग्रेस पार्टियों को मजबूत करने का आव्हान करते हुए कहा कि हम चुनाव हारें हें। लेकिन हमने जिन्दगी नहीं हारी है। आने वाले चुनाव में हम पूनः मजबूती के साथ चुनाव लड़कर पूनः देष की सेवा करेंगे। तथा सोनियाजी एवं राहुलजी के नेतृत्व में हमेषागरिबों एवं सर्वहारा वर्ग के उत्थान के लिए लड़ाई लड़कर उन्हें उनका सम्मान दिलायेंगे। श्री भुरिया ने कहा कि भाजपा के नेताओं को केवल दिखावा करना आता है वे हाथ में झाड़ु लेकर सफाई का डिन्डोरा पिट रहे हैं और फोटो खिंचा रहे है। कंाग्रेस पार्टी ने हमेष जमीन पर रहकर सभी लोगों के बीच में जाकर उनके दुख दर्द को बाटने का सदा उनका निराकरण करने का ईमानदारी से प्रयास किया है। हमें भाजपा की जन विरोधी नितियेां को जनता के सामने उजागर करना है। तथा कांग्रेस द्वारा की कई उपलब्धियों को आम जनता तक पहुंचाना है। तथा हमें कांग्रेस के रीति नीति को जनता तक पहुंचाना है।
जिला पंचायत अध्यक्ष सु. श्री कलावती भूरिया ने कहा कि हमें नेहरूजी के बताए सिद्धातों पर चलकर राष्ट्र के अपना महत्वपूर्ण योगदान देना है। सू. श्री भूरिया ने कहा कि हम उस पार्टी के लोग हैं जिनके वरिश्ठों द्वारा अपना बलिदान दिया है तथा राश्ट्र को आजाद कराया है। तथा हम आजादी को भोग रहे हैं ।  कांग्रेस ने राष्ट्र के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। तथा देष व प्रदेष की  जनता की खुषहाली के लिए उन्हें कल्याकारी योजना बनाकर उन्हेें लाभ पहुंचाया है। किन्तु वर्तमान में केन्द्र और राज्य सरकार की जन विरोधी नीति के कारण पूरे प्रदेष की जनता परेषान है। नतो विकास के लिए कोई राषि हो रही है। विकास कार्य ठप पड़े हुए है। सारी पूरानी योजनाएं मृत प्राय हो गई है। उन्होंने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को गंभीरता से लेने की बात करते हुए कहा कि यही चुनाव पार्टी की नींव है हमें सभी जगह चुनाव जीतकर इस नींव को पक्की करना है तथा जिससे की आने वाले विधान सभा चुनाव से लाभ मिलेगा। युवा नेता डाॅ. विक्रांत भूरिया ने कहा कि चाचा नेहरू हमारे देष के लिए एक आदर्ष है। नेहरू जी से प्रेरणा लेकर कांग्रेस संगठन को मजबूत करने पर बल दिया। उन्होने भारत के पूर्वगठन के रास्ते में उभरी हर चुनौतियों में का समझदारी पूर्वक सामना करा, पंडीत जी ने आधुनिक भारत के निर्माण में महत्व पूर्ण भूमिका अदा की, उन्होने योजना आयोग का गठन करा, विज्ञान और औद्योगिकी कि के विकास को प्रोत्साहित किया उनकी नितीयों के कारण देष में कृशि और उद्योग का नयायुग ष्षुरू हुआ। डाॅ. विक्रांत भूरिया ने सभी उपस्थित जनों से आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में ईवीएम मषीन द्वारा वोटिग के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इसका सही ज्ञान गांव-गांव देकर देकर कांग्रेस समर्थित प्रत्याषी के पक्ष में महोल बना कर उन्हें विजय बनाने का प्रयास करें। इस अवसर पर पूर्व विधायक जेवियर मेड़ा, जिला कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष हनमनसिंह जी डाबड़ी ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष मानसिंह मेड़ा जिला सेवा दल संगठक राजेष भट्ट, पूर्व विधायक गंगा बाई बारिया ने अपने-अपने विचार रखे। काय्रक्रम संचालन जिला कांग्रेस अध्यक्ष षांतीलाल पडियार ने किया एवं आभार जिला महामंत्री जितेन्द्र प्रसाद अग्निहोत्री ने माना । इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता अलिम भई सय्यद, गजराज सिंह परोहित, विजय पांडे,  जिला कांग्रेस प्रवक्ता हर्ष भट्ट आचार्य नाम देव लोक सभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष आषिष भूरिया एन एस यू आई जिला अध्यक्ष विनय भाबोर ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष अग्नि नारायणसिंह, ष्षहर कांग्रेस अध्यक्ष बंटु अग्नि होत्री। कांग्रेस नेता योगेन्द्र लाला, डुमा डामोर (सरपंच), राजेष डामोर, धर्मेन्द्र मचार, वरूण मकवाना, ऋषी डोडियार, अष्विन मेड़ा, रिंकु रूनवाल, रवि अजनार, पारू बाई सरपंच, दिलीपसिंह भूरिया, पेमा भाबोर, जेयसिंह मचार, रत्ना डामोर, जय मुनिया, अनसिंह ढेबर, अनसिंह उमरीया वजंत्री, सजन, सहीत जिला कांग्रेस ब्लाॅक कांग्रेस, षहर कांग्रेस,  के पदाधिकारी सरपंच पंच तड़ती एवं कार्यक्रता उपस्थित थें।

ग्राम भोंडली में लोक कल्याण षिविर संपन्न

झाबुआ ---षुक्रवार को जिले के ग्राम भोंडली जनपद  पंचायत राणापुर में जिला स्तरीय लोक कल्याण षिविर संपन्न हुआ। षिविर में अधिकारियों द्वारा ग्रामीणों को षासन द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी एवं बताया कि यह षिविर आपकी समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए लगाया गया है। षिविर में अधिकारियो ने मौके पर ही समस्याओं का निराकरण किया। शिविर में विभागों के जिला जनप्रतिनिधि एवं ब्लाक स्तरीय अधिकारी एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे। षिविर में कृशि विभाग द्वारा कृशि के संबंध में समसामयिक जानकारी दी गई षिविर में आपूर्ति विभाग द्वारा ग्रामीणो को मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना के तहत अंत्योदय परिवार एवं प्राथमिकता परिवारों को सार्वजनिक वितरण प्रणाली के माध्यम से दिये जाने वाले खाद्यान्न एवं केरोसिन की जानकारी दी गई। षिविर में बताया गया कि मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत सामूहिक विवाह के लिये 25 हजार रूपये प्रति कन्या षासन द्वारा दिया जाता है। मुख्यमंत्री मजदूर सूरक्षा योजना एवं भवन सह अन्य निर्माण कर्मकार कल्याण मंण्डल योजना के तहत मजदूरों की सुरक्षा संबंधी प्रावधान किये गये है। मजदूरों को बीमारी के इलाज के लिए सहायता दी जाती है। मजदूर बच्चों को पढ़ाई के लिए छात्रवृत्ति दी जाती है । प्रसव होने पर मजदूर महिला को 45 दिन की और उसके पति को 15 दिन की मजदूरी बिना काम किये दी जाती है। उक्त जानकारी संबंधित अधिकारियों ने दी। षिविर में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा ग्रामीणों को बताया गया कि लाड़ली लक्ष्मी योजना में 1 जनवरी 2006 के बाद जन्म लेने वाली बालिका का आगनवाड़ी केन्द्र में पंजीयन होने के बाद षासन द्वारा राष्ट्रीय बचत पत्र क्रय कर उसके नाम से राषि जमा की जाती है। इस योजना में उसकी पढ़ाई के लिए समय-समय पर राषि उपलब्ध करवाई जाती है एवं 12 वी पास होने के बाद एवं उसका विवाह 18 वर्ष की उम्र में होने पर जब वह 21 वर्ष की हो जाती है,तो उसे एक लाख रूपये से अधिक राषि दी जाती है। महिला एवं बाल विकास द्वारा आंचल केन्द्र पोशण पुनर्वास केन्द्र एवं सुपोषण अभियान के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी गई। षिविर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा बताया गया कि जननी सुरक्षा योजना के तहत अस्पताल में प्रसव करवाने पर ग्रामीण क्षेत्र की महिला को 14 सौ रूपये एवं उसे अस्पताल तक पहूॅचाने वाले को भी प्रोत्साहन राषि दी जाती है एवं षहरी क्षैत्र की महिला को एक हजार रूपये की सहायता राषि दी जाती है। जननी एक्सप्रेस वाहन की सुविधा भी षासन द्वारा उपलब्ध करवा दी गई है जिसका दूरभाश नंबर है 07392-244080 एवं  244081, षासन द्वारा प्रारंभ की गई केसलैस योजना एवं स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं की भी जानकारी षिविर के माध्यम से दी गई। षिविर में मुख्यमंत्री बाल हृदय उपचार योजना वर्षाजन्य बीमारियो से बचाव एवं मलेरिया तथा मच्छर जनित अन्य बीमारियो से बचाव की भी जानकारी दी गई। षिविर में आभार प्रदर्षन एवं संचालन जनपद पंचायत राणापुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रधुवंशी ने किया।

महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वालो को सम्मानित किया जाएगा, 19 नवम्बर तक आवेदन आमंत्रित

झाबुआ ---राज्य शासन ने मध्यप्रदेश के स्थापना दिवस 01 नवम्बर से 30 नवम्बर तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया है। इसी तारतम्य में 22 नवम्बर 2014 को वीरांगना झलकारी बाई जयंती है इस अवसर पर मध्यप्रदेश में समस्त ग्रामों में स्वागतम लक्ष्मी योजना‘‘ के अंतर्गत 5 बालिकाओं/महिलाओं (शिक्षा, खेल वीरता, सामाजिक आर्थिक क्षैत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाली) व 5 पुरूषों जिनके द्वारा महिला सशक्तिकरण के क्षैत्र में उल्लेखनीय कार्य किया हो, का सम्मान/स्वागत किया जाना है। इस सम्मान के लिये सादे कागज या कम्प्यूटर टाईप आवेदन संबंधित क्षैत्रों में अनुभव संबंधित जानकारी के साथ आवेदन 19 नवम्बर तक कार्यालय जिला महिला संशक्तिकरण अधिकारी परीसर बाल सम्प्रेक्षण गृह जिला कोर्ट के सामने जिला झाबुआ में जमा करवाये।

वित्तीय भूगतान के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त

झाबुआ---नगरीय निकाय एवं पंचायत चुनाव में वित्तीय भुगतान के शीघ्र निराकरण हेतु श्री बलराम चैहान जिला पेंशन अधिकारी झाबुआ को चुनाव संबंधी समस्त वित्तीय मामलों के लिए नोडल अधिकारी बनाया जाकर निर्वाचन वित्त सेल का गठन कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा किया गया है। जारी आदेशानुसार श्री बलराम चैहान जिला पेंशन अधिकारी झाबुआ को नोडल अधिकारी निर्वाचन वित्त सेल बनाया गया है। एम.एल.साॅकला सहायक लेखाअधिकारी जिला शिक्षाकेन्द्र झाबुआ एवं श्री अयुब खान लेखापाल आई.टीडीपी झाबुआ को सेल में सहायक के रूप में शामिल किया गया है। गठित वित्तीय सेल निर्वाचन संबंधी समस्त प्रकार के आवंटन एवं भुगतान की कार्यवाही समयसीमा एवं आयोग के निर्देशानुसार सम्पादित करेगे तथा यह सेल स्थानीय निर्वाचन कार्यालय के अधीन कार्य करेगा।

लेखा एवं निगरानी दल गठित

झाबुआ ---नगरीय निकाय निर्वाचन 2014 नगर परिषद मेघनगर के लिये अभ्यर्थियों द्वारा प्रस्तुत लेखा एवं किये जाने वाले व्यय के पर्यवेक्षण एवं परीक्षण के लिये कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बी.चन्द्रशेखर द्वारा अधिकारियों एवं कर्मचारियों को लेखा दल एवं निगरानी दल के लिये नियुक्त किया गया है। संबंधित अधिकारी रिटर्निंग अधिकारी मेघनगर के मार्गदर्शन में कार्य करेगे। साथ ही समय-समय पर की गई कार्यवाही से जिला निर्वाचन अधिकारी को अवगत करावेंगे। लेखा दल में श्री एच.एस.बामनिया अनुविभागीय अधिकारी लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी थांदला एवं श्री पी.सी.वर्मा लेखापाल विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी मेघनगर तथा निगरानी दल में श्री आर.सी.गर्ग उपयंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी थांदला एवं नरेन्द्र प्रजापति उपयंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा मेघनगर को दायित्व सौपा गया है।

पंचायत निर्वाचन भी होगे ई.वी.एम से विकासखण्ड मुख्यालय पर होगी गणना

झाबुआ ---म.प्र. राज्य निर्वाचन आयोग भोपाल के निर्देशानुसार आगामी त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन हेतु सरपंच जनपद पंचायत, जनपद पंचायत सदस्य और जिला पंचायत सदस्य के पदों के लिए ई.व्ही.एम मशीन का उपयोग मतदान के लिए किया जाएगा। ई.व्ही एम के मतों की गणना हेतु मतगणना केन्द्र का निर्धारण विकासखण्ड मुख्यालय पर किया जाना है। अतएव मतगणना केन्द्र हेतु भवन के निर्धारण हेतु कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बी. चन्द्रशेखर द्वारा समिति का गठन किया गया हैं। समिति में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी झाबुआ अध्यक्ष, पुलिस अधीक्षक झाबुआ सदस्य, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग झाबुआ सदस्य, रिटर्निंग अधिकारी, विकासखण्ड झाबुआ,रामा,रानापुर,मेघनगर,थांदला, पेटलावद एवं अनुविभागीय दण्डाधिकारी झाबुआ,मेघनगर,थांदला,पेटलावद को सदस्य बनाया गया है।

जननी के बैंक खाते नहीं खुलवाने की वजह से स्वास्थ्य सेवको पर गिरी गाज, कलेक्टर के आदेश पर सीएमएचओ ने की कार्यवाही

झाबुआ--प्रभारी मंत्री जिला झाबुआ श्री अन्तरसिंह आर्य जिला झाबुआ द्वारा 12 नवम्बर को जिला चिकित्सालय झाबुआ के प्रसूति वार्ड का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि प्रसूति उपरान्त जननी सुरक्षा योजना अन्तर्गत देय वित्तीय सहायता अस्पताल से डिस्चार्ज के साथ नहीं दी जा रही है। इसका कारण ज्ञात करने पर पाया गया कि हितग्राहीयों के खाते संबंधित आशा कार्यकत्र्ता, एएनएम द्वारा चार पंजीयन के समय नहीं खुलवाये गये। इस पर प्रभारी मंत्री श्री आर्य द्वारा नाराजगी व्यक्त की गई। कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर जिला झाबुआ द्वारा सख्त दण्डात्मक कार्यवाही के निर्देश दिये जाने के उपरान्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी झाबुआ डाॅ. श्रीमती रजनी डावर द्वारा संबंधित क्षैत्र के स्वास्थ्य सेवको के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही करने के आदेश जारी किये गये है। महिला स्वास्थ्य कार्यकत्र्ता श्रीमती कुसुम त्रिपाठी, उपस्वाकेन्द्र बेडावली विकासखण्ड मेघनगर, श्रीमती ज्योति सिंगाडिया, उप स्वास्थ्य केन्द्र भूरीमाटी विकासखण्ड रानापुर, श्रीमती सीमा भुरिया उप स्वास्थ्य केन्द्र दूधी खजूरखों विकासखण्ड रामा, श्रीमती मंजू मंडोडिया, उपस्वास्थ्य केन्द्र ढेबर बडी, विकासखण्ड झाबुआ, श्रीमती चंचला भट्ट उप स्वाकेन्द्र ढेकलबडी विकासखण्ड झाबुआ एवं श्रीमती शकुन्तला ताहेड उप स्वास्थ्य केन्द्र माकनकुई विकासखण्ड झाबुआ की आगामी एक वेतनवृद्धि असंचयी प्रभाव से रोके जाने के आदेश जारी किये गये है। विकासखण्ड कम्युनिटी मोबीलाईजर श्री वजेराम गणावा सामुस्वाकेन्द्र रामा, श्री अभिलाष भूरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केनद्र कल्याणपुरा तथा सुश्री सुनिता खोडे संविदा एएनएम झाबुआ, श्रीमती संगीता चैहान, संविदा एएनएम उप स्वास्थ्य केन्द्र तलावली सामुस्वाके कल्याणपुरा की संविदा सेवाऐ समाप्त किये जाने हेतु सूचना पत्र जारी किया गया है। सुश्री साधना यादव शोसल मोबीलाईजर को अंतिम चैतावनी दी जाकर कार्य में सुधार के निर्देश दिये गये है। स्वास्थ्य कार्यकत्र्ताओ को विदित है कि शासन की योजना का लाभ ई चेक द्वारा ही सीधे हितग्राही के खाते में भुगतान किया जाता है इसके उपरान्त भी उनके द्वारा प्रसूताओ के खाते बैंक में नहीं खुलवाएं गये जिससे महिलाओं को जननी सुरक्षा योजना का लाभ शासन की मंशानुसार समय पर नहीं दिया जा सका। साथ ही शहरी आशा एवं आशा कार्यकत्र्ता क्रमशः श्रीमती भावना पति भुरा झाबुआ, श्रीमती कमला भुरिया,ग्राम तलावली, श्रीमती सन्नु मेडा ग्राम वडलिया, श्रीमती जंगली पति गोपाल ग्राम ढेकलबडी श्रीमती संगीता भाबोर ग्राम उण्डवा श्रीमती संगीता कुकला ग्राम देवली, श्रीमती कान्ता पति दिनेश निवासी ग्राम भूरीमाटी, श्रीमती ममता मचार ग्राम बेडावली की सेवाऐ समाप्त करने के निर्देश सिविल सर्जन झाबुआ एवं संबंधित ब्लाक मेडिकल आफिसर सामुस्वाकेन्द्र मेघनगर कल्याणपुरा, रामा, रानापुर को दिये गये है।

जिले में अगस्त 15 तक 6 ग्राम पंचायतों को पूर्ण साक्षर करने का लक्ष्य, जिले में साक्षर भारत अभियान के तहत 700 प्रेरक नियुक्त

झाबुआ ---कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री धनराजू एस के मार्गदर्शन में जिले में साक्षर भारत अभियान चलाया जा रहा है। साक्षर भारत अभियान के जिला समन्वयक श्री जगदीश सिसौदिया ने बताया कि झाबुआ जिले के प्रत्येक विकासखण्ड की एक एक पंचायत को पूर्ण साक्षर किया जाना तय किया गया। रामा में छापरी ग्राम पंचायत, रानापुर में पाडलवा ग्राम पंचायत झाबुआ में गोपालपुरा हवाई पटटी, ग्राम पंचायत, थांदला में उदयपुरिया ग्राम पंचायत मेघनगर में डूण्डका ग्राम पंचायत को अगस्त 2015 तक पूर्ण साक्षर करने का लक्ष्य रखा गया है। इन पंचायतो में साक्षर भारत अभियान के तहत प्रेरक नियुक्त है साथ ही प्रत्येक फलियों में स्वयं सेवक बनाये गये है। जिले की 375 पंचायतों में कुल 2964 फलियों में 3600 स्वंय सेवक एवं 700 प्रेरक के माध्यम से जिले को साक्षर करने का कार्यक्रम तय किया गया है। जिले में कुल 2,6,8,000 निरक्षरो को साक्षर किया जाना है। जिसमें से अगस्त 2014 तक 30 हजार व्यक्तियों को साक्षर किया जा चुका। साक्षर हुई महिलाओं को विश्व साक्षरता दिवस के अवसर पर दिल्ली में सम्मानित भी किया गया। इस साक्षर भारत अभियान में काॅलेज के एनएसएस के छात्र एवं जन अभियान परिषद, जन शिक्षण संस्थान एवं अन्य समाजसेवी संस्थाएं भी सहयोगी संस्था के रूप में कार्य कर रहे है।

अवैध शराब जप्त एक आरोपी गिरफतार 

झाबूआ---आरोपी बाला शंकर पिता जगन्नाथ धाकड़, उम्र 28 वर्ष निवासी हमीरगढ़ जिला मंदसौर के कब्जे से एक टाट की बोरी में से 40 क्वाटर अंग्रेजी प्लेन शराब कीमती 4,400/-रूपये की थाना पेटलावद पुलिस द्वारा जप्त की गई। प्र्रकरण में थाना पेटलावद में अपराध क्र0 486/14, धारा 34-ए आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया व प्रकरण विवेचना में लिया गया।

बूरी नियत से हाथ पकडा

झाबूआ---फरियादिया हेण्डपंप पर पानी भरने जा रही थी कि आरोपी महेश पिता मांगीलाल हरवाल निवासी रंभापुर आया व बुरी नीयत से हाथ पकड़ा, फरियादिया के चिल्लाने पर भाग गया। आरोपी आये दिन फरि0 के साथ छेडखानी करता है, जिससे परेशान होकर फरि0 ने स्कूल जाना बंद कर दिया  था। प्र्रकरण में थाना मेघनगर में अपराध क्रमांक 235/14, धारा 354 (घ) (1) भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

आकाशीय बिजली गिरने  से मौत

झाबूआ--सुखराम पिता शंभू भील, उम्र 45 वर्ष निवासी काजबी ने बताया कि मृतक वरसिंह पिता सोमला पारगी भील, उम्र 37 वर्ष निवासी कजबी अपने खेत में काम कर रहा था। अचानक आकाशीय बिजली गिरने से उसकी मृत्यु हो गयी। प्र्रकरण में थाना रायपुरिया में अपराध क्रमांक 48/14, धारा 174 जाफौ0 का कायम कर विवेचना में लिया गया।

मारपीट कर कि लूट 

झाबूआ---फरियादी विमलेश पिता रधुवर शरण कुशवाह, उम्र 30 वर्ष निवासी हरदुआ जिला सतना ने बताया कि वह ट्राला क्रमांक एमएच-04-ईएल-1681 को लेकर भोपाल जा रहा था कि पांच का नाका पर ट्राला पंचर हो गया, जिससे फरि0 नीचे उतरा तो अचनाक रोड किनारे से 3-4 अज्ञात बदमाश आये और उसके साथ मारपीट कर नगदी 10,500/-रूपये, गाडी का टेप, इन्टेक्स कंपनी का मोबाईल जिसमें 84638-76606 तथा टाटा डोकोमों 84608-11209 नम्बर की सिम लगी, भारत पम्प का एटीएम कार्ड, ड्राइविंग लाईसेंस तथा दो जोड कपडे लूट लिये। प्र्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में अप0क्र0 807/2014 धारा 394 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

मोटर सायकल सवारो लुटी चेन

झाबूआ--- फरियादिया श्यामाबाई पति मदनलाल चैहान, उम्र 45 वर्ष निवासी लाडली सोसायटी तेजपुर अहमदाबाद ने बताया कि वह अहमदाबाद से झाबुआ अपनी बहन पुष्पा के यहां आ रही थी। झाबुआ कोर्ट के सामने बस से उतरकर बहन पुष्पा के यहां पैदल-पैदल आ रही थी कि शिव मंदिर के सामने अज्ञात बदमाश पीछे से मो0सा0 लेकर आये व फरि0 के गले से सोने की चैन 02 तोला खींचकर भाग गये। प्र्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में अप0क्र0 808/2014, धारा 392 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया 

Viewing all articles
Browse latest Browse all 79216

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>