Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 79216

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (14 नवम्बर)

$
0
0
स्कूलो की माॅनिटरिंग के लिए दल गठित, जिला मुख्यालय पर दूरभाष से क्रास माॅनिटरिंग 

vidisha news
कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने जिले के सभी शासकीय स्कूलों में अध्यापन कार्य व्यवस्थित रूप से हर रोज क्रियान्वित हो रहे है कि नही की अद्यतन जानकारी प्राप्ति के लिए अधिकारियोें को निरीक्षण के दायित्व सौंपे है। जिला स्तर पर स्कूलों की क्रास माॅनिटरिंग के लिए पृथक से व्यवस्था सुनिश्चित की गई है जिसके तहत जिला मुख्यालय से दूरभाष के माध्यम से शैक्षणिक संस्थाओं के अध्यापको की माॅनिटरिंग की जा रही है वही विद्यार्थियों की उपस्थिति, मध्यान्ह भोजन इत्यादि के संबंध में भी सीधे संवाद कलेक्टर द्वारा कर जानकारियां हासिल की जा रही है। कलेक्टर के स्टेनो ने शुक्रवार को ग्राम मूडरागणेशपुर की प्राथमिक, माध्यमिक और हाई स्कूल के शिक्षकों से तथा लटेरी हाईस्कूल के प्राचार्य से, माध्यमिक शाला झिरनिया और प्राथमिक शाला झिरनिया के शिक्षकों से दूरभाष पर सम्पर्क कर शिक्षक, शिक्षिकाओं की उपस्थिति विषयवार, शिक्षकों की पदस्थापना संख्या, अध्ययनरत छात्र-छात्राओं की दर्ज संख्या, उपस्थिति संख्या इत्यादि की जानकारी प्राप्त की है। 

शोकाॅज नोटिस
कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने आज जिन स्कूलों में दूरभाष के माध्यम से माॅनिटरिंग की गई है उन स्कूलों के शिक्षकों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार जिन स्कूलों में दर्ज संख्या से कम बच्चे उपस्थित पाए जाने पर संबंधित स्कूल के शिक्षक, शिक्षिकाओं को कारण बताओ पत्र जारी करने के निर्देश दिए है।ग्राम मूडरा की माध्यमिक शाला में 29, प्राथमिक शाला में 11 और हाई स्कूल में 18 विद्यार्थी तथा लटेरी हाई स्कूल में 89 और माध्यमिक शाला झिरनिया में 20 अनुपस्थित पाए गए है।

पांच हजार का इनाम घोषित

पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी ने थाना नटेरन में दर्ज अपराध प्रकरण के फरार अज्ञात आरोपी की सूचना देने अथवा गिरफ्तार कराने वाले को पांच हजार रूपए की नगद राशि देने की घोषणा की है। ज्ञातव्य हो कि 25 अक्टूबर की रात्रि में हिनोतिया तिराहे से आगे झिरिया नदी के पास अज्ञात आरोपियों ने ट्रक क्रमांक एमपी-07एचबी-3828 को चार अज्ञात आरोपियों द्वारा रोककर ट्रक चालक से 24 हजार रूपए एवं दो मोबाइल की लूट की गई है। इन अज्ञात आरोपियों की जानकारी देने वालो के लिए इनाम की घोषणा की गई है। जानकारी देने वाला चाहे तो उसका गोपनीय रखा जाएगा। 

जन जागरण शिविर आज

अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के व्यक्तियों के उत्थान हेतु संचालित योजनाओं और उनके हको की जानकारी देने के उद्धेश्य से आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा बरईपुरा और लुंहागीपुरा की छात्रावास में जनजागृति शिविर का आयोजन किया गया है। आदिम जाति कल्याण विभाग के जिला संयोजक ने बताया कि 15 नवम्बर शनिवार को अनुसूचित जाति बालक उत्कृष्ट छात्रावास बरईपुरा में शाम चार बजे से और बालक अनुसूचित जाति छात्रावास लुंहागीपुरा में पांच बजे से जन जागृति शिविर का आयोजन किया गया है। उक्त शिविरों में अत्याचार निवारण अधिनियम, इन वर्गो के हितार्थ हेतु संचालित कल्याणकारी योजनाओं की भी जानकारी दी जाएगी। 

तीन प्रकरणों में आर्थिक मदद जारी

कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने हिट एण्ड रन के तीन प्रकरणो में आर्थिक मदद जारी कर दी है। डिप्टी कलेक्टर श्री राजीवनंदन श्रीवास्तव ने जारी आदेश का हवाला देते हुए बताया है कि सड़क दुर्घटना में सांची के श्री धर्मेन्द्र अहिरवार घायल हो जाने पर उन्हें साढे सात हजार रूपए की और हरीपुरा निवासी श्री लक्ष्मीनारायण की मृत्यु हो जाने पर मृतक की पत्नी श्रीमती ममता बाई को 15 हजार रूपए की इसी प्रकार नटेरन तहसील के ग्राम मेहमूदा के श्री हमीर की मृत्यु सड़क दुर्घटना में हो जाने के कारण मृतक की पत्नी श्रीमती मोहरबाई को भी 15 हजार रूपए की आर्थिक मदद जारी की गई है। 

Viewing all articles
Browse latest Browse all 79216

Trending Articles